आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब लेदर सूख जाता है या धूप के संपर्क में आता है तो उसमें क्रैक्स बन जाते हैं। लेदर में जो फाइबर्स होते हैं वे एक दूसरे को रब करके घिसते हैं। ऐसे ये डैमेज स्थायी होता है लेकिन आप एक अच्छा कंडीशनर यूज़ करके लेदर को फिर से नम बना सकते हैं और क्रैक्स को आसानी से छिपा सकते हैं। गहरे क्रैक्स को भरने या डाई से ट्रीट करने की ज़रूरत होती है ताकि वे लेदर के रंग के साथ ब्लेंड हो जाएँ। आप सही ट्रीटमेंट यूज़ करके अपने कीमती लेदर को दोबारा पहले जैसा अच्छा बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कंडीशनर यूज़ करके लेदर को दोबारा नम बनायें (Rehydrating Leather with a Conditioner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेदर को एक क्लीनर और माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछें: क्रैक्स को रिपेयर करने के लिए दुकान से एक लेदर क्लीनर खरीदकर सरफेस को तैयार करना सबसे अच्छा है। क्लीनर को माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर स्प्रे करें और उससे लेदर को पोंछकर उसके ऊपर से गंदगी हटायें। आप उसे लेदर की बनावट के अनुसार सही दिशा में रब करें ताकि क्रैक्स और गहरे न हों। [१]
    • अगर आपके पास एक कमर्शियल क्लीनर न हो तो आप एक माइल्ड साबुन को डिस्टिल्ड वॉटर के साथ 1:8 के अनुपात में मिलाकर यूज़ करें। इस काम के लिए आप बेबी सोप या लिक्विड डिश सोप या हैंड सोप यूज़ कर सकते हैं।
    • साबुन को हटाने के लिए थोड़ा सा पानी यूज़ करने से लेदर को नुकसान नहीं पहुंचेगा। आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ को गीला करें और फालतू पानी को निचोड़कर हटायें। फिर उससे लेदर को उसकी बनावट के अनुसार सही दिशा में रब करें।
  2. लेदर को छूकर देखें कि वह किस स्थिति में है। आमतौर पर जब लेदर सूख जाता है तो उसमें क्रैक्स बन जाते हैं। इसलिए हो सकता है कि आपका लेदर का आइटम 5 – 10 मिनट में सूख जाये। लेदर को जल्दी सुखाने के लिए आप उसे एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछें।
    • लेदर को छूकर पक्का करें कि उसकी सरफेस पूरी तरीके से सूख गयी है ताकि साबुन या क्लीनर के रह जाने की वजह से कंडीशनर को काम करने में परेशानी न हो।
  3. क्रैक्स पर एक स्ट्रौंग लेदर कंडीशनर अप्लाई करें: लेदर को दोबारा नम बनाने और बहाल करने वाले कंडीशनर की एक बॉटल चुनें। कंडीशनर की थोड़ी सी मात्रा को अपनी उंगली या एक स्पंज या कपड़े जैसे नरम अप्लाई करने के साधन पर डालें। फिर कंडीशनर को सीधे क्रैक्स पर अप्लाई करके रब करें ताकि फैब्रिक के छिद्र साफ हो जाएँ और कंडीशनर का ज्यादा गहराई तक असर हो सके।
    • आमतौर पर, जहाँ लेदर की चीजें बिकती हैं वहां लेदर के कंडीशनर भी मिलते हैं। आप उन्हें ऑनलाइन, किसी जनरल स्टोर से, या कुछ कपड़ों की दुकानों से खरीद सकते हैं।
    • लेदर क्लीनर को उसी समय सोख लेगा। ये उन आइटम्स के साथ होता है जो समय के साथ सूख जाते हैं। लेदर को नियमित रूप से कंडीशन करने से वह नरम और लचीला रहता है।
  4. जहाँ पर क्रैक्स हैं वहां पर थोड़ा और कंडीशनर अप्लाई करें और उसे स्मूद बनायें: कंडीशनर को अप्लाई करने के पैड या एप्लीकेटर पैड (applicator pad) पर काफी सारा कंडीशनर डालें। फिर उसे क्रैक्स और उनके आसपास की जगह पर रब करें। लेदर की बनावट के अनुसार सही दिशा में रब करते जाएँ। लेदर एक समान रंग का हो जायेगा और क्रैक्स छिप जायेंगे।
    • अगर आपने लेदर को काफी समय से कंडीशन न किया हो तो अब आप चाहें तो पूरे आइटम को कंडीशन कर सकते हैं। कंडीशन करने से अन्य जगहों पर नए क्रैक्स नहीं बनेंगे।
  5. लेदर को 2 घंटे तक यूँ ही रहने दें जब तक वह छूने में सूखा लगे: निर्माता के निर्देशों को चेक करके पता करें कि उसे कितनी देर तक सूखने देना चाहिए। लेदर को सारे कंडीशनर को सोखने के लिए काफी समय की ज़रूरत होगी। इंतज़ार करें, जब वह छूने में सूखा लगे उसके बाद ही आगे काम करें।
    • अगर आपके पास काफी समय हो तो लेदर को रात भर सूखने दें। यदि आप उसे ज्यादा समय के लिए छोड़ेंगे तो कंडीशनर को लेदर को दोबारा नम बनाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।
  6. उसके बाद भी अगर क्रैक्स दिखाई दें तो आप लेदर को दोबारा कंडीशन करें: आप कौन सा कंडीशनर यूज़ कर रहे हैं उसके अनुसार आपको लेदर को कई बार ट्रीट करने की ज़रूरत हो सकती है। आप एप्लीकेटर पैड पर थोड़ा और कंडीशनर फैलाएं और उसे क्रैक्स पर रब करें। लेदर को सूखने के लिए पर्याप्त समय देने के बाद अगले दिन सुबह फिर से चेक करें।
    • लेदर को कंडीशनर से ट्रीट करते जाएँ जब तक क्रैक्स हट जाएँ या लेदर कंडीशनर को सोखना बंद कर दे। अगर लेदर कंडीशनर को न सोख रहा हो और क्रैक्स अभी भी दिखाई दे रहे हों तो आप एक फिलर या डाई यूज़ करके देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्रैक्स को लेदर फिलर से सील करें (Sealing Cracks with a Leather Filler)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साबुन या लेदर क्लीनर यूज़ करके लेदर पर से जमी हुई गंदगी को हटायें: आप एक विशेष लेदर क्लीनर की बॉटल चुनें या एक माइल्ड सोप लें। बेबी सोप, माइल्ड डिश सोप और हैंड सोप लेदर पर सुरक्षित रूप से यूज़ करे जा सकते हैं। पक्का करें कि आप जो साबुन यूज़ करें वह चिकनाई या कठोर सतहों को साफ करने के लिए नहीं बना है। क्लीनर को एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर डालें और लेदर पर जो भी धूल या गंदगी हो उसे साफ करें। [२]
    • अगर आप साबुन यूज़ करें तो उसे पहले डिस्टिल्ड वॉटर में मिलाएं। फिर एक कपड़े को उस साबुन के पानी से हल्का सा गीला करें।
  2. अगर लेदर पर थोड़ी सी भी नमी होगी तो वह फिलर को क्रैक्स में ठीक से सेट नहीं होने देगी। लेदर को जल्दी सुखाने के लिए आप उसे एक साफ माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछें। क्रैक्स को ट्रीट करने से पहले लेदर को छूकर पक्का करें कि वह सूख गया है और उसके ऊपर से सब गंदगी हट गयी है। [३]
    • आप लेदर पर से बचे हुए साबुन को हटाने के लिए पानी यूज़ कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक हल्का सा गीला कपड़ा यूज़ करना चाहिए। अगर लेदर बहुत ज्यादा पानी के संपर्क में आता है तो समय के साथ खराब हो जाता है।
    • लेदर के आइटम को खुली हवा में रखें जहाँ उसे सीधी धूप न मिले। कठोर गर्मी और धूप से रंगे हुए लेदर को नुकसान पहुँचता है और उसका रंग फीका हो जाता है।
  3. एक 600-ग्रिट का सुपर फाइन सैंडपेपर लें और क्रैक्स को उससे रब करके स्मूद करें: क्रैक्स को ट्रीट करते समय हल्का सा दबाव डालें। उनको रब करके घिसते जाएँ जब तक लेदर छूने पर समान रूप से स्मूद लगे। फिर उसे एक सूखे माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछकर साफ करें। ध्यान रखें कि कपड़ा क्रैक्स में से सारी धूल को हटा दे ताकि आप उन्हें भर सकें। [४]
    • आप ज्यादा ऊँची ग्रिट के या अल्ट्रा फाइन (ultra fine) सैंडपेपर यूज़ कर सकते हैं लेकिन कठोर सैंडपेपर्स न यूज़ करें। कम ग्रिट वाले पेपर ज्यादा मोटे होते हैं। उन्हें यूज़ करने के बाद लेदर पर स्क्रैचिस दिखाई दे सकते हैं।
  4. एक पैलेट नाइफ (palette knife) से क्रैक्स पर लेदर फिलर फैलाएं: लेदर फिलर पेस्ट जैसे होते हैं जो छोटे कंटेनर्स में मिलते हैं। आप नाइफ से थोड़ा सा पेस्ट उठायें और क्रैक्स पर अप्लाई करें ताकि क्रैक्स पेस्ट की एक पतली परत से भर जाएँ। क्रैक्स पर थोड़ा और पेस्ट अप्लाई करें जब तक वे सब भरे हुए नज़र आयें। [५]
    • रंग मिलाने का चाकू या पैलेट नाइफ पतला होता है और उसकी धार ज्यादा तेज़ नहीं होती है इसलिए वह पेस्ट को फ़ैलाने के लिए सबसे अच्छा है। अगर आपके पास ऐसा नाइफ न हो तो आप कोई दूसरी चीज यूज़ करें जिसकी धार तेज़ न हो, जैसे कि एक क्रेडिट कार्ड। आप कोई भी तेज़ धार वाली चीज या चाकू न यूज़ करें। वे लेदर पर स्क्रैचिस बना सकते हैं।
    • आप लेदर फिलर को कुछ जनरल स्टोर्स से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अक्सर वे एक किट में बिकते हैं जिसमें एक सैंडिंग पैड और एप्लीकेटर नाइफ भी होता है।
  5. फिलर फ़ैलाने के बाद हो सकता है कि काफी पेस्ट क्रैक्स के बाहर रह जाये। आप नाइफ को एक साइड में झुकाएं और उसके किनारे को धीरे से लेदर पर मूव करें। ऐसा करने से, नाइफ बचे हुए पेस्ट को उठा लेगा। आप इस तरह पेस्ट को उठाते जाएँ जब तक क्रैक्स वाली जगहों के अलावा और किसी जगह पर पेस्ट न नज़र आये। [६]
    • आप चाहें तो फालतू फिलर को क्रैक्स में डालें, वापस उसके कंटेनर में रखें, या नाइफ को पानी से धोकर पेस्ट को हटायें।
  6. आप फिलर को खुली हवा में रखें ताकि वह जल्दी सूख सके। लेदर के आइटम को सुरक्षित रखने के लिए आप उसे एक ऐसी जगह पर रखें जहाँ वह सीधी धूप या तीव्र गरमाई के स्रोतों से दूर रहे। [७]
    • हीटर और ओवन जैसे गरमाई के स्रोतों के संपर्क में आने से लेदर सूख सकता है और उसमें नए क्रैक्स बन सकते हैं।
  7. क्रैक्स को स्मूद करने के लिए फिलर के जितने कोट्स की ज़रूरत हो उतने अप्लाई करें: सूखते समय फिलर सिकुड़ जाता है। इसलिए आपको उसका दूसरा कोट अप्लाई करने की ज़रूरत होगी। आप पैलेट नाइफ या किसी अन्य कम तेज़ धार वाली चीज से और फिलर फैलाएं। फालतू पेस्ट को नाइफ से उठायें और उस नए कोट को सूखने के लिए थोड़ा समय दें। जब लेदर रिपेयर हो जायेगा तो क्रैक्स दिखाई नहीं देंगे। [८]
    • क्रैक्स कितने गहरे हैं इसके अनुसार आपको फिलर के कई कोट अप्लाई करने की ज़रूरत हो सकती है। कुछ क्रैक्स के लिए आपको 5 कोट्स भी लगाने पड़ सकते हैं। आप ट्रीटमेंट को दोहराएं जब तक क्रैक्स ठीक से भर जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लेदर डाई यूज़ करके क्रैक्स को ब्लेंड करें (Blending Cracks with a Leather Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रैक्स को फिलर से ट्रीट करें ताकि रंग को ज्यादा अच्छे से ब्लेंड किया जा सके: आप चाहें तो फिलर को पहले न यूज़ करें और डाई या पेंट को सीधे लेदर पर अप्लाई करें। लगभग सभी क्रैक्स को इस तरह रिपेयर किया जा सकता है लेकिन उसके बाद भी क्रैक्स को आसानी से पहचाना जा सकता है। फिलर रंगहीन होता है इसलिए वह खराब क्रैक्स को ज्यादा अच्छे से और स्थायी रूप से छिपा देता है।
    • खासतौर से गहरे या देखने में गंदे लगने वाले क्रैक्स को पहले फिलर से भरें ताकि वे ज्यादा दिखाई न दें। [९]
  2. लेदर को 600-ग्रिट के सैंडपेपर से रब करें और पोंछकर साफ करें: क्रैक्स को स्मूद करके डाई के लिए तैयार करें। सैंडपेपर या सैंडिंग पैड को धीरे से लेदर पर दबाएं और लेदर की बनावट के अनुसार सही दिशा में रब करें। पक्का करें कि लेदर छूने में स्मूद है। धूल को एक साफ माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछें। [१०]
    • कपड़े से क्रैक्स में जो धूल हो उसे भी हटायें। अगर धूल होगी तो लेदर रंग को बराबर से नहीं सोख पायेगा।
  3. एक स्पंज से क्रैक्स पर लेदर डाई का एक पतला कोट अप्लाई करें: लेदर डाई कई रंग के होते हैं इसलिए आप एक ऐसे रंग का डाई चुनें जो आपके आइटम के रंग से मैच करता हो। एक स्पंज या एप्लीकेटर पैड पर डाई की थोड़ी मात्रा उंडेलें। फिर उसे क्रैक्स पर रब करें ताकि डाई उनके अंदर फैल जाये। [११]
    • आप ऑनलाइन या किसी क्राफ्ट और जनरल स्टोर से लेदर डाई खरीद सकते हैं। कभी-कभी वे किट्स में बिकते हैं और उनके साथ सैंडपेपर और एप्लीकेटर पैड भी मिलता है।
    • आप स्प्रे पेंट और लैकर थिनर यूज़ करके भी क्रैक्स को रंग सकते हैं। एक ऐसा स्प्रे पेंट खरीदें जो आपके लेदर के आइटम के रंग से मैच करता हो और जो लेदर पर यूज़ करने के लिए सेफ हो। एक कपड़े पर थोड़ा सा पेंट स्प्रे करें फिर उसके ऊपर लैकर उंडेलें। कपड़े को क्रैक्स पर रब करें ताकि वे रंग जाएँ। [१२]
  4. हेयर ड्रायर को हाई पर सेट करें और उससे डाई को 2 मिनट के लिए सुखाएं: हेयर ड्रायर को ऑन करें और डाई करी हुई जगहों पर सीधे पॉइंट करें। उसे क्रैक्स पर आगे-पीछे मूव करते रहें ताकि लेदर सूखे नहीं। जब आपका काम पूरा हो जायेगा तो डाई का कोट छूने में सूखा लगेगा। [१३]
    • अगर आपके पास हेयर ड्रायर न हो तो आप कोई अन्य गरमाई का स्रोत यूज़ कर सकते हैं, जैसे कि एक हीट गन। आपको सावधानी से काम करना चाहिए क्योंकि हीट गन से लेदर आसानी से जल सकता है। काम करते समय हीट गन को मूव करते रहें ताकि कोई भी जगह ज़रूरत से ज्यादा गरम न हो।
  5. क्रैक्स को ठीक से ब्लेंड करने के लिए डाई के जितने कोट्स की ज़रूरत हो उतने अप्लाई करें: आमतौर पर क्रैक्स को ठीक से रिपेयर करने के लिए 2 – 5 बार डाई से ट्रीट करने की ज़रूरत होती है। आप लेदर पर थोड़ा और डाई फैलाएं। इस बार थोड़े से डाई को सीधे क्रैक्स के अंदर अप्लाई करें फिर क्रैक्स के आसपास की जगहों को रब करके उनके रंग को ब्लेंड करें। [१४]
    • हर बार डाई को एक हेयर ड्रायर से सुखाएं। आप डाई अप्लाई करते रहें जब तक क्रैक्स बाकी लेदर के साथ ब्लेंड हो जाएँ और अलग से दिखाई न दें।
  6. डाई को सुरक्षित रखने के लिए क्रैक्स पर लेदर सीलर अप्लाई करें: सीलर को एक स्पंज या एप्लीकेटर पैड पर स्प्रे करें। फिर उसे क्रैक्स वाली जगहों पर रब करें। अगर ज़रूरत हो तो डाई को पूरी तरीके से ढकने के लिए एक दूसरा कोट अप्लाई करें। सीलर एक कंडीशनर जैसे काम करता है जो क्रैक्स वाली जगहों को दागों के बनने और डैमेज होने से बचाता है। [१५]
    • आप ऑनलाइन या अपने लोकल जनरल स्टोर से लेदर सीलर की एक बॉटल खरीद सकते हैं।
  7. सीलर को सेट करने के लिए उसे हेयर ड्रायर से 2 मिनट के लिए गरम करें: रिपेयर के काम को पूरा करने के लिए आखिरी बार हेयर ड्रायर को ऑन करें। उसको लेदर के पास पकड़ें और ट्रीट करी हुई जगह पर सीधे पॉइंट करें। उसे आगे-पीछे मूव करत रहें ताकि लेदर ज़रूरत से ज्यादा गरम न हो। जब लेदर छूने में सूखा लगे तो आप चेक करें कि वह नए लेदर जैसा दिखाई दे रहा है। [१६]

सलाह

  • लेदर को क्रैक होने से बचाने के लिए आप हर 3 महीने बाद उसके ऊपर एक लेदर कंडीशनर अप्लाई करें। जब लेदर सूखने लगता है तो उसमें क्रैक्स बनने लगते हैं। एक अच्छा कंडीशनर उसे डैमेज होने से रोकता है।
  • लेदर को सीधी धूप और गरमाई के स्रोतों से दूर रखें। गरमाई से लेदर सूख जाता है जिससे उसमें क्रैक्स बन जाते हैं। अगर आपके लेदर के आइटम्स अक्सर क्रैक हो जाते हैं तो हो सकता है कि ये गरमाई के संपर्क में आने के कारण हो रहा हो।
  • कटे और फटे हुए हिस्सों को लेदर ग्लू से सील करें। आप उस जगह पर ग्लू फैलाएं और फटे हुए हिस्से को नीचे दबाकर सही जगह पर फिट करें। उसके बाद आप फटे हुए हिस्से को फिलर या डाई से ट्रीट करके ब्लेंड कर सकते हैं।
  • नकली या फॉक्स लेदर को रिपेयर करने के लिए लेदर डाई या पेंट यूज़ करें।
  • अगर आपका लेदर का आइटम कीमती है या काफी ज्यादा डैमेज हो चुका है तो आप उसे किसी प्रोफेशनल के पास ले जाएँ। वे बड़े पैमाने पर रिपेयर कर सकते हैं और आइटम को सुरक्षित रखने के लिए नया फैब्रिक भी लगा सकते हैं।

चेतावनी

  • लेदर नाज़ुक होता है इसलिए कभी-कभी किसी ट्रीटमेंट से हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका कीमती लेदर खराब न हो तो आप पहले एक ट्रीटमेंट को लेदर की छिपी हुई जगह पर अप्लाई करके चेक करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कंडीशनर यूज़ करके लेदर को दोबारा नम बनायें

  • लेदर
  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ
  • पानी
  • लेदर क्लीनर या साबुन
  • लेदर कंडीशनर
  • एप्लीकेटर पैड, स्पंज, या कपड़ा

क्रैक्स को लेदर फिलर से सील करें

  • लेदर
  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ
  • पानी
  • लेदर क्लीनर या साबुन
  • लेदर फिलर
  • पैलेट नाइफ

लेदर डाई यूज़ करके क्रैक्स को ब्लेंड करें

  • कड़े क्रैक्स के लिए लेदर फिलर
  • लेदर डाई
  • कई स्पंज या एप्लीकेटर पैड्स
  • हेयर ड्रायर
  • लेदर सीलर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?