आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लंबे समय से अपनी खुशबू, सुंदरता के लिए पसंद आने वाला लेवेंडर तेल, चोट या खुजली वाली त्वचा को राहत पहुंचाने, नींद की कमी को दूर करने के लिए तथा एक बेहतर तेल मालिश के तेल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। [१] नीचे दिए गए लैवेंडर युक्त तेल और बाम बहुत अच्छे घरेलू उपाय साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये बनाने मे आसान तो होते ही है, साथ ही इन्हें लेवेंडर की मनचाही मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे की तुरंत उपयोग में लाया जाने वाला उत्पादन बन सकता है। आप चाहे तो लेवेंडर का एसेंशियल ऑयल भी बना सकते हैं (Make Lavender Oil), मगर ध्यान रहे कि इसे बनाने की प्रक्रिया जटिल हो सकती है और हो सकता है कि इतनी मुश्किल प्रक्रिया के बाद आपके पास बहुत कम मात्रा मे गाड़ा तेल आए, जिसकी वजह से आपको उसे प्रयोग मे लाने से पहले अन्य तेलों के साथ मिलाना पड़ सकता है। (Homemade Lavender Oil Kaise Banaye)

विधि 1
विधि 1 का 2:

लैवेंडर युक्त तेल बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेवेंडर के ताज़े फूलों की टहनियों को काट लें या सूखे फूलों को खरीद लें: लेवेंडर के फूलों को उसकी टहनियों के साथ काटे, जिसकी लंबाई 6 इंच (15 सेंटीमीटर) या उससे ज्यादा होनी चाहिए। लेवेंडर के फूल, पत्तियां तथा नाज़ुक टहनियों का उपयोग तेल बनाने में किया जाता है, और मोटे, लकड़ी जैसे दिखने वाले डंठल का उपयोग न करें। [२] [३] आप फूलों की कलिया तथा अच्छी महक वाली फूलों का भी इस्तेमाल तेल बनाने में कर सकते हैं। [४]
    • जरूरत से ज्यादा लेवेंडर तोड़ने की अगर आपको इच्छा हो रही है तो तोड़ लें। क्योंकि आपका बनाया तेल उतना तेज़ खुशबू वाला नहीं बनता जितना आपको चाहिए होता है, तब आपको थोड़े और लेवेंडर तोड़कर, उसके सूखने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वह आपके पास पहले से ही मौजूद होंगे।
  2. : अगर आप ताज़े लेवेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें पहले छाया में सुखाये, या उन्हें कपड़े में लपेटे ताकि उनकी सुगंध और ज्यादा तेज़ बनें और तेल बासी होने की संभावना कम रहें। लेवेंडर की टहनियों को उपर की तरफ रबर बैंड से बाँध लें और सूखें, गरमी वाली जगह पर उलटा लटकाए। धूप में सुखाने से लेवेंडर जल्दी सूख जाते है, परंतु उनमें उपस्थित खुशबूदार तेल नष्ट हो जाता है। ताज़े कटे लेवेंडर को पूरी तरह सूखने में दो सप्ताह लग सकते हैं। कुछ ड्रायर का उपयोग करके एक या तीन दिन में भी सूख जाते हैं, पर वह सूखते तो है पर कुरकुरे नहीं बनते; ऐसा करने से लेवेंडर के खराब होने की संभावना कम होती है पर पूरी तरह ख़त्म नहीं होती है। [५]
  3. Watermark wikiHow to लेवेंडर तेल बनाएँ
    साफ हाथों से धीरे-धीरे लेवेंडर को तोड़े। इसकी खुशबू को उभारने के लिए, साफ व भारी वस्तु से इसे अच्छे तरह मसल लें। अगर आप कलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें चाकू या अंगुलियों कि सहायता से खोल लें। और साफ जार मे रखें।
    • अपने हाथ और जार अच्छे से धो लें अगर वह गंदे हैं, और लेवेंडर को छूने से पहले उन्हें अच्छे से पोंछ लें। नहीं तो पानी का तेल के साथ मिल जाने से लेवेंडर का अर्क़ प्रभावित हो सकता है। [६]
  4. Watermark wikiHow to लेवेंडर तेल बनाएँ
    कोई भी बिना सुगंध वाले या थोड़ी सुगंध वाले तेल को जार में डालें। ध्यान रखें कि सारे लेवेंडर तेल में डुब जाएं और जार की ढक्कन से नीचे 1 या 2 इंच (1.25-2.5 सेंटीमीटर) तक की जगह लेवेंडर के फैलने के लिए छोड़ दें। [७] बादाम का तेल, जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल), या सूरजमुखी का तेल इस प्रक्रिया के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले तेल है, परंतु इन्हें इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सूंघ लें ताकि तेज़ खूशबू वाली बोतल का इस्तेमाल करने से लेवेंडर की खुशबू दब जाने से बचें।
  5. अगर आपके पास पर्याप्त समय है और अच्छी धूप खिली है, तो लेवेंडर वाले जार को धूप में रखें: जार को कसकर बंद कर दें और धूप में रख दें। अच्छी खुशबू आने में लगभग 48 घंटे लगेंगे और लेवेंडर से तेल निकलने में 3 से 6 सप्ताह का समय लग सकता है। अगर इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए आपके पास समय नहीं है या अच्छी धूप नहीं आ रही है तो आप अगले चरण की तरफ बढ़ें।
  6. अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है या तेज धूप उपलब्ध नहीं है तो तेल को सावधानीपूर्वक गरम करें: धूप में लेवेंडर को रखने वाली प्रक्रिया को शीघ्र बनाने का एक और अच्छा तरीका यह है कि, तेल और लेवेंडर वाले मिश्रण को 2-5 घंटे डबल बॅायलर या क्रॅाकपॅाट में गरम करें और तापमान को 100-120°F (38-49°C) के बीच स्थिर रखें। इस प्रक्रिया की सलाह तभी दी जाती है, जब आपके पास कुकिंग थर्मामीटर उपलब्ध है और तापमान नियंत्रण करने वाला, कम तापमान वाला इंडक्शन चूल्हा है, क्योंकि ज्यादा तापमान से तेल की खुशबू और उसकी शेल्फ लाइफ पर असर पड़ सकता है। [८]
  7. Watermark wikiHow to लेवेंडर तेल बनाएँ
    मलमल का कपड़ा या जाली को बाउल के ऊपर रखें और तेल एवं जड़ीबूटी के मिश्रण को उसमें डालें। मलमल के कपड़े या जाली में जमा हुए फूल और लेवेंडर के टुकड़ों को खाद में या बगीचे में डालें।
  8. Watermark wikiHow to लेवेंडर तेल बनाएँ
    अगर आप तेज़ खुशबू वाला तेल चाहते हैं, तो इस प्रक्रिया को दुबारा दोहराएँ: छाने हुए तेल को दुबारा से जार में डालें और नए सुखाये लेवेंडर को उनमें डाल दें। ऊपर बताए अनुसार, जार को धूप में रखें या तेल को कम तापमान में गरम करें ताकि उसमें तेज़ खुशबू आये। तेज़ सुगंधित तेल के लिए इस प्रक्रिया को आप 8 बार दोहरा सकते हैं। [९]
  9. विटामिन E की कुछ बूंदें तेल में मिलाएँ (इच्छानुसार): तेल बनाने की प्रक्रिया के अंत में विटामिन E की कुछ बूंदें तेल में मिलाएँ ताकि तेल की शेल्फ लाइफ लंबे समय तक बनी रहें। इसकी सलाह तभी दी जाती है जब आपके पास ऑयल स्टोर करने के लिए ठंडी और अंधेरी जगह नहीं है या अगर आप जो तेल इस्तेमाल कर रहें है वह पुराना हो चुका है या उसकी शेल्फ लाइफ कम हो चुकी है। विटामिन E की कुछ बूंदों को तेल मे मिलाए या फिर विटामिन E जेल कैप्सूल को काट कर उसे तेल मे डाल दें।
  10. मलमल के कपड़े को इकट्ठा करके जितना हो सके उतने तेल के मिश्रण को किसी कटोरे या नापने वाले कप के में निचोड़ लें। गहरे रंग की कांच या अपारदर्शी प्लास्टिक की बोतल या जार में जमा किए तेल को डाल दें, ताकि रोशनी से लेवेंडर तेल की खुशबू कम न हो। लेवेंडर युक्त तेल की शेल्फ लाइफ इस बात पर निर्भर करता है कि, किस प्रकार का और कितना ताजा तेल आप इस्तेमाल कर रहें है, परंतु अगर इस तेल को सूखे और अंधेरी जगह पर रखा जाए तो महीनों तक इसकी खुशबू बरकरार रहती है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लैवेंडर बाम या लेप बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले लेवेंडर युक्त तेल बनाने के लिए ऊपर दी गये निर्देशन का पालन करें: इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने से आप लेवेंडर युक्त तेल को लेप में बदल सकते हैं, जिसे त्वचा पर मलने से जलन और दर्द कम हो जाता है। [१०] लेप बनाने के लिए सर्वप्रथम ऊपर दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करके लेवेंडर युक्त तेल बनाएँ या जड़ीबूटी की दुकान से खरीदे।
  2. चाकू या कद्दुकस की मदद से बी-वैक्स (bee wax) को कद्दुकस करें: रोज़ इस्तेमाल होने वाले कद्दुकस के बदले अतिरिक्त, सस्ते कद्दुकस का उपयोग करें, क्योंकि कद्दुकस करने के बाद उसमें चिपके वैक्स को साफ़ करना मुश्किल होता है। कद्दुकस करने से पहले बी-वैक्स को नाप ले; 8 नाप तेल के लिए लगभग 1 नाप बी-वैक्स की जरूरत होती है। तेज़ बाम बनाने के लिए ज्यादा बी-वैक्स की जरूरत होती है तथा मुलायम लेप बनाने के लिए कम बी-वैक्स की जरूरत होती है। [११]
    • अगर आप बी-वैक्स को वज़न के हिसाब से खरीद रहे हैं तो वज़न को आयतन में परिवर्तन करने के लिए इन मूल्यांकन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लगभग निकट की मात्रा मिलती है: 1 आउंस बी-वैक्स = 1 तरल आउंस = 1/8 कप = 28 ग्राम। [१२]
  3. Watermark wikiHow to लेवेंडर तेल बनाएँ
    कद्दुकस किये गए बी-वैक्स को पैन में डालें। उसपर लेवेंडर युक्त तेल डालें। उसे धीमी आंच पर गरम करें जब तक दोनों मिलकर पिघल न जाएं। इसे पिघलने में लगभग 15 मिनट या उससे अधिक समय लग सकता है। लकड़ी के चम्मच से इसे समय समय पर हिलाते रहें या ऐसे कड़छी का उपयोग करें जिसपर अगर स्थायी रूप से वैक्स चिपक जाता है तब भी आपको उससे कोई फरक न पड़े।
  4. पिघलें बाम के मिश्रण को कांच या टिन के कंटेनर में डालें, डालने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह साफ़ सुधरा है। एअर टाइट ढक्कन से उसे बंद कर दें।
  5. 10 से 15 मिनट फ्रीज में रखने के बाद या 30 मिनट किसी ठंडे कमरे या सेलर में रखने के बाद बाम या लेप को जांच लें कि कितना सख्त बना है। अगर मिश्रण अभी भी तरल है या उंगली से निकालने में अधिक सख्त है, तो इसे फिर से पिघलाने की जरूरत पड़ सकती है। ज्यादा सख्त बनाने के लिए उसमें थोड़ा और बीज़वैक्स मिलाये या मुलायम बनाने के लिए थोड़ा और तेल मिलाये।
  6. बर्तन से बाम को निकालने के बाद, बर्तन में साबुन वाला पानी डालकर उबालें। पानी उबलने के बाद आंच बंद कर दें। उसे थोड़े समय के लिए ठंडा होने दें, फिर रबर के दस्ताने पहनकर बर्तन में चिपके वैक्स को घिस ले, ऐसा तब करें जब पानी काफी गरम हो। आंच बंद करने के बाद कड़छी या चम्मच को पानी में डालें ताकि उबलते वक्त वह खराब न हो जाएं। सख्त स्पाँज या स्क्रबिंग ब्रश का। इस्तेमाल करके बर्तन व कड़छी को अच्छे से घिसकर साफ़ करें।

सलाह

  • लैवेंडर को आप अन्य पौधों के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि बादाम, पुदीना, नींबू / नारंगी छिलके इत्यादि।
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल जिसमें पौधों की खुशबू होती है, इसे बनाने के लिए भाप का इस्तेमाल किया जाता है न कि फूलों से निकले तेल से।
  • लैवेंडर तेल की खुशबू को ढक्कन में लगे रबर या अन्य वस्तुओं से बचाने के लिए आप ढक्कन बंद करने से पहले, वैक्स पेपर की परत को जार व ढक्कन के बीच रख सकते हैं। [१३]

चेतावनी

  • स्टोव पर गरम करने के लिए रखें वैक्स और तेल पर ध्यान रखें। ज्यादा तापमान होने पर उसमें से धुंआ उठने की या वह जल जाने की संभावना होती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

लैवेंडर युक्त तेल:

  • लैवेंडर की कलिया, फूल, पत्तियां (या तीनों)
  • खुले मुँह वाला जार और कसकर बंद होने वाला ढक्कन
  • कोई भी अन्य तेल जिसमें तेज़ खुशबू न हो (पर्याप्त मात्रा में तेल जो लेवेंडर को भिगो दें)
  • धूप or डबल बॅायलर or क्रॅाकपॅाट
  • कटोरी
  • मलमल का कपड़ा या जाली
  • गहरे रंग की कांच की बोतल, कसकर बंद होने वाले ढक्कन या स्टॅापर के साथ

बाम:

  • लैवेंडर युक्त तेल
  • बीज़वैक्स
  • बर्तन या पैन
  • हिलाने के लिए लकड़ी का चम्मच या अन्य कड़छी
  • जार या टिन कंटेनर, कसकर बंद होने वाले ढक्कन के साथ

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,६९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?