PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

कुछ समय बाद सभी कंप्यूटर गंदे हो ही जाते हैं। मगर लैपटॉप जिस तरह हैंडल किए जाते हैं, उसके कारण उनको साफ़ करने की ज़रूरत अक्सर ही पड़ जाती है। विशेषकर, अगर आप अपने लैपटॉप के साथ अक्सर ही यात्रा करते हैं, तब तो आप उसे महीने में कम से कम एक बार तो साफ़ करना ही चाहेंगे। गंदगी और ग्राइम के, विशेषकर आपके स्क्रीन तथा कीज़ पर एकत्र हो जाने से, लैपटॉप की फ़ंक्शनिंग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हमेशा यह सुनिश्चित करिए कि उसकी सफ़ाई शुरू करने से पहले, आप अपने लैपटॉप को शटडाउन कर दें और उसको पावर स्त्रोत से डिस्कनेक्ट कर दें। अगर संभव हो, तब आपको उसकी बैटरी भी निकाल देनी चाहिए। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्क्रीन को वाइप करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सरफ़ेस डस्ट को माइक्रोफ़ाइबर के कपड़े से साफ़ करिए: कपड़े को फ़ोल्ड करिए और उसको अपने स्क्रीन पर चौड़ाई में जेंटली इधर से उधर, पूरा पोंछिए। आप चाहेंगे कि दूसरे हाथ से स्क्रीन को पीछे से सहारा दें ताकि सफ़ाई करते समय वह हिले डुले नहीं।
    • न तो स्क्रीन पर बहुत ज़ोर से दबाव डालिए और न ही ज़िद्दी धब्बों को छुड़ाने के लिए कहीं पर खुरचिए – आप अपने स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सरफ़ेस डस्ट को पोंछने के लिए हल्के-से-हल्के दबाव का इस्तेमाल करिए।
  2. गंदगी और ग्राइम को साफ़ करने के लिए भीगे हुये स्पंज का इस्तेमाल करिए: एक साफ़ स्पंज को गीला कर लीजिये, और उसके बाद उसको इतना निचोड़िए कि उसमें से पूरा पानी निकल जाये और वह लगभग पूरा सूख जाये। टैप के पानी की जगह शुद्ध किया हुआ या डिस्टिल्ड पानी का इस्तेमाल करिए, क्योंकि टैप का पानी इस्तेमाल करने से आपके स्क्रीन पर मिनरल्स के स्ट्रीक्स पड़ सकते हैं। हल्का दबाव डालते हुये, अपने स्क्रीन को जेंटली पोंछिए – उसे स्क्रब (scrub) मत करिए। [2]
    • आप पहले से भिगोये हुये क्लीनिंग वाइप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस यह सुनिश्चित करिए कि उसमें अमोनिया या ब्लीच जैसे कठोर क्लींज़िंग एजेंट न हों, क्योंकि उनसे आपके स्क्रीन को नुकसान हो सकता है।
    • टपक-टपक कर पानी आपके लैपटॉप के अंदर जा सकता है और उसके आंतरिक कम्पोनेंट्स को नुकसान भी पहुंचा सकता है, इसलिए यह सुनिश्चित करिए कि आपने सभी लिक्विड निचोड़ कर हटा दिया हो।
    • कुछ ख़ास ज़िद्दी स्पॉट्स के लिए, पानी में एक बूंद जेंटल डिश सोप डाल दीजिये। अगर आपके पास टचस्क्रीन है, तब यह पता करने के लिए कि फ़िनिश के लिए किस तरह के क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ओनर्स मैनुअल या मैनुफैक्चरर की वेबसाइट को कंसल्ट करिए।
  3. अधिक गंदे स्क्रीन्स के लिए स्क्रीन-क्लीनिंग किट ख़रीद लीजिये: आप स्क्रीन क्लीनिंग किट्स ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वाली दुकान से ख़रीद सकते हैं। इस तरह के किट्स में ऐसे क्लीनर होते हैं जो लैपटॉप स्क्रीन के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं और उनके साथ ही अपना माइक्रोफ़ाइबर का कपड़ा भी होता है। अगर आपके पास टचस्क्रीन हो, तब यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करिए कि क्या यह किट टचस्क्रीन के लिए भी सुरक्षित है। [3]
    • किसी भी लैपटॉप स्क्रीन पर, नियमित ग्लास क्लीनर्स का इस्तेमाल मत करिए, विशेषकर उनका, जिनमें अमोनिया होती है। उनसे आपके स्क्रीन को नुकसान हो सकता है।
  4. धब्बों को छुड़ाने के लिए सर्कुलर मोशन में पॉलिश करिए: जब आप सफ़ाई कर चुकें, तब अपना माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा लीजिये और उससे अपने स्क्रीन को सर्कुलर मोशन में पोंछिए। इससे, स्पंज द्वारा छोड़े हुये कोई भी स्ट्रीक्स या पार्टिकल्स जो वहाँ छूट गए होंगे, वहाँ से साफ़ हो जाएँगे। [4]
    • किसी भी टॉप कॉर्नर पर शुरू करिए और अपने स्क्रीन के टॉप पर टाइट सर्कल्स बनाते हुये आगे बढ़िए और पूरे स्क्रीन को कवर करिए, उसके बाद तब तक आगे से पीछे की ओर जाते-जाते, तब तक वैसा ही करते रहिए, जब तक आप बॉटम तक न पहुँच जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कीबोर्ड को साफ़ करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लैपटॉप को दोनों तरफ़ से मज़बूती से पकड़िए और फिर उसका स्क्रीन खोल कर उसे उलट दीजिये। मशीन को जेंटली शेक करिए जिससे उसमें फंसे हुये क्रंब्स (crumbs) और बड़े पार्टिकल निकल कर गिर जाएँ। आप शायद उसको एक बार एक ओर, और फिर दूसरी बार दूसरी ओर टिल्ट भी करना चाहेंगे, ताकि जो कचरा कीज़ के नीचे फंसा हो, वह निकल जाये। [5]
    • अगर आपने अपने लैपटॉप की बहुत दिनों से सफ़ाई न की हो, या आप नियमित रूप से अपना लैपटॉप इस्तेमाल करते समय खाते ही हैं, तब गंदगी सभी जगह फैलाने के स्थान पर बेहतर होगा कि आप अपने लैपटॉप को कूड़े के डिब्बे के ऊपर ले जा कर झाड़ें।
    • अगर आप पहले ही अपने स्क्रीन को साफ़ कर चुके हों, तब ऐसा करने के बाद शायद आप चाहेंगे कि अपने स्क्रीन को एक बार पुनः माइक्रोफ़ाइबर कपड़े से पोंछ दें। कीबोर्ड से निकली हुई धूल स्क्रीन पर जा कर जम सकती है।
  2. कीबोर्ड पर से लूज़ डस्ट तथा बालों को वैक्यूम से साफ़ कर दीजिये: अगर आपके पास छोटा और हाथ में पकड़ कर चलाने वाला वैक्यूम हो, तब अपने लैपटॉप को नुकसान पहुंचाए बिना कीबोर्ड पर से कचरा उठाने के लिए वैक्यूम के सबसे छोटे एटेचमेंट का इस्तेमाल करिए। कीबोर्ड की प्रत्येक रो पर धीरे-धीरे कीबोर्ड पर इधर से उधर ले जाइए, और उसके टॉप से बॉटम तक जाइए। [6]
    • आप कम्प्रेस्ड हवा के एक कैन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मगर, अगर आप ऐसा करते हैं, तब अपने कीबोर्ड को एक एंगल पर टिल्ट करिए ताकि आप डस्ट को कीबोर्ड फ़ोर्स करके निकाल दें। अगर आप कंप्रेस की हुई हवा को सीधे कीबोर्ड में ब्लो करेंगे, तब तो आप धूल और कचरे को कीबोर्ड के और भी अंदर की ओर धकेल देंगे। यह विशेषकर मैकबुक कीबोर्ड्स के लिए सत्य होता है क्योंकि वे मशीन के अंदर की ओर खुले होते हैं। [7]

    सलाह: अगर आप कम्प्रेस्ड हवा का इस्तेमाल करते हैं, तब अपने लैपटॉप को 75 डिग्री के कोण पर टिकाइए या उसे साइड में टेढ़ा कर दीजिये। इस तरह से आप धूल को वापस मशीन के अंदर धकेले बिना, कीज़ के नीचे से हवा को ब्लो कर सकते हैं।

  3. कीकैप्स से ग्राइम को निकालने के लिए पेंसिल इरेज़र का इस्तेमाल करिए: अगर आप कीज़ को एक एंगल से देखेंगे, तब आप अपनी उँगलियों से यह देख सकेंगे कि कीज़ पर कहाँ-कहाँ ग्राइम जम गई है। अपना पेंसिल इरेज़र लीजिये और इस जमाव से छुटकारा पाने के लिए जेंटली वहाँ पर रगड़िए। [8]
    • पेंसिल इरेज़र का इस्तेमाल कर चुकने के बाद, आप उस स्टबल (stubble) से छुटकारा पाने के लिए, जो इरेज़र के कारण वहाँ बचा हुआ होगा, शायद कीज़ पर एक बार फिर से वैक्यूम का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
  4. आप देख सकते हैं कि कीज़ के बीच में भी ग्राइम जमा हो गई होगी। रुई का फाहा इतना छोटा होता है कि वह इन एरियाज़ में भी सफ़ाई कर सकता है। अगर आपका कीबोर्ड कुछ अधिक ही ग्राइमी हो गया हो, तब रुई के फाहे को रबिंग अल्कोहल से भिगो लीजिये। [9]
    • यह ध्यान रखिएगा कि रुई का फाहा बहुत गीला न किया जाये। जब आप साफ़ करें तब उसे बहुत अधिक मत दबाइएगा – आप नहीं चाहेंगे कि अल्कोहल रिस कर कीज़ के नीचे आपकी मशीन में पहुँच जाये।
    • अल्कोहल में डूबा हुआ फाहा कीज़ के टॉप को साफ़ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, विशेषकर तब, जबकि उन पर चिपचिपी ग्राइम जमा हो गई हो और जिसे साफ़ करने के लिए इरेज़र वहाँ तक नहीं पहुँच पाया हो।
  5. माइक्रोफ़ाइबर के कपड़े का इस्तेमाल करिए और उसे या तो डिस्टिल्ड पानी से भिगोइए या पानी और रबिंग अल्कोहल को बराबर मात्रा में मिला कर बनाए हुये डिसइन्फ़ेक्टिंग मिश्रण से भिगोइए। कपड़े को अपने कीबोर्ड पर इस्तेमाल करने से पहले, उसको कस कर निचोड़िए और अतिरिक्त लिक्विड को निकाल दीजिये। कीज़ पर इसको हल्के से रगड़िए – उनको अंदर की ओर मत दबाइए। [10]
    • जब आप मामूली गीले कपड़े का इस्तेमाल कर चुकें, तब कीज़ को एक बार फिर बिलकुल सूखे कपड़े से पोंछिए ताकि उन पर से नमी पूरी तरह ग़ायब हो जाये।
  6. अगर आपको पता हो कि उनको वापस लगाया कैसे जा सकता है, तभी कीज़ को निकालिएगा: कीज़ के नीचे की ग्राइम को निकालने का एकमात्र तरीका शायद कीकैप्स को निकालना ही हो सकता है। यह शायद तभी सच होगा जबकि आपने अपने लैपटॉप को पहले कभी साफ़ न किया हो, या आप अक्सर ही अपना लैपटॉप इस्तेमाल करते समय खाते रहते हों। मगर, आपकी मशीन के डिज़ाइन के आधार पर कीकैप्स को निकालना और उनको वापस लगाना ट्रिकी हो सकता है। [11]
    • आप कीज़ को निकालने से पहले शायद उसकी पिक्चर लेना चाहेंगे, ताकि आपको यह रेफ़रेन्स रहे कि उनको वापस कहाँ लगाना है। जब एक बार सभी कीज़ निकल जाएंगी, तब आप ऑर्डर भूल सकते हैं, विशेषकर फ़ंक्शन कीज़ का ऑर्डर।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केस को चमकाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्यूरिफ़ाइड या डिस्टिल्ड पानी का और जेंटल डिश साबुन का इस्तेमाल करिए। आप बराबर मात्रा में रबिंग अल्कोहल तथा प्यूरिफ़ाइड पानी के मिश्रण का इस्तेमाल करिए। न तो अपने केस के लिए नियमित हाउसहोल्डर क्लीनर्स का इस्तेमाल करिएगा, और न ही ब्लीच या अमोनिया जैसे कठोर क्रिमिनल्स का इस्तेमाल करिएगा।
    • अगर आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर रहे हों, तब ध्यान रखिएगा कि वह लैपटॉप के स्क्रीन पर न पड़े। इससे स्क्रीन पर की हुई एंटी-ग्लेयर तथा स्क्रैच रेज़िस्टेंट कोटिंग को नुकसान पहुँच सकता है।
  2. एक साफ़ स्पंज लीजिये और उसको क्लींज़िंग क्लीजिंग सॉल्यूशन से भिगो लीजिये, उसके बाद उसे तब तक निचोड़िए जब तक वह बिल्कुल सूख न जाये। यह सुनिश्चित करिए कि उसमें से कुछ चुए नहीं, यहाँ तक कि निचोड़ने पर भी नहीं। स्पंज को जेंटली, लैपटॉप के बाहर की सतह पर रब (rub) करिए। [12]
    • आप अपने लैपटॉप के टचपैड की सफ़ाई के लिए भी उसी स्पंज तथा क्लींज़िंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करिए।
    • अंदर वाले पोर्ट्स या वेंट्स को स्पंज से मत साफ़ करिए – क्योंकि उससे आपके लैपटॉप के अंदर नमी जाने का और उसके कम्पोनेंट्स को नुकसान पहुँचने का जोखिम होता है।

    वेरिएशन: मिस्टर क्लीन मैजिक इरेज़र जैसे किसी मेलामाइम स्क्रब पैड का इस्तेमाल भी, आपके केस की सफ़ाई के लिए किया जा सकता है। इन पैड्स के साथ बहुत हल्के दबाव का इस्तेमाल करिए, चूंकि वे माइल्ड्ली एब्रेसिव (abrasive) होते हैं, और इनसे फ़िनिश पर खरोंचें पड़ सकती हैं। खासतौर पर इन पैड्स को, पहले ही पानी से गीला कर लेना चाहिए, मगर इनमें किसी अतिरिक्त क्लीनिंग सॉल्यूशन की ज़रूरत नहीं होती है।

  3. दरारों में फंसे चिपचिपे पदार्थ की सफ़ाई के लिए रुई के फाहे का इस्तेमाल करिए: अगर आपके लैपटॉप में सीम्स (seams) तथा दरारें हों, तब वहाँ पर गंदगी तथा ग्राइम इकट्ठा हो सकता है। क्लींज़िंग सॉल्यूशन में भिगोये हुये रुई के फाहे से इन छोटे एरियाज़ तक पहुंचा जा सकता है। [13]
    • जैसे स्पंज के साथ करते हैं, वैसे ही सुनिश्चित करिए कि रुई का फाहा भी बहुत गीला न हो। मशीन में नमी टपक कर न अंदर चली जाये, इसलिए बहुत हल्के दबाव का इस्तेमाल करिए।
  4. अगर ज़रूरी हो तब ग्राइम को टूथपिक से खोद कर साफ़ करिए: अगर बारीक दरारें, पोर्ट्स या वेंट्स गंदगी से भर कर बंद हो गए हों, तब टूथपिक का इस्तेमाल करके केस को जेंटली खुरच लीजिये और ग्राइम को निकाल दीजिये। टूथपिक को अंदर और बाहर के स्वीपिंग मोशन में मूव करिए, ताकि ग्राइम आपकी मशीन के और अंदर न घुस जाये। [14]
    • अपने केस की सरफ़ेस पर खरोंचें पड़ने से अवॉइड करने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल जेंटली करिएगा। उसकी नोक को सीधे नीचे की ओर रखने की जगह पर, उसे एक एंगल पर इस तरह होल्ड करिए, जैसे कि आप किसी पेंसिल को पकड़ते हैं।
  5. पोर्ट्स से कचरे को कम्प्रेस्ड हवा से ब्लो करके उड़ा दीजिये: कम्प्रेस्ड हवा के कैन को टेढ़ा करके पकड़िए ताकि वह सीधे उसी पोर्ट या वेंट में ब्लो हो सके जिसको आप क्लियर करना चाहते हैं। अपने लैपटॉप को घुमा-घुमा कर अनेक एंगल्स से ब्लो करिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपने उसे पूरी तरह साफ़ कर लिया है। [15]
    • कभी भी कम्प्रेस्ड हवा को डायरेक्टली पोर्ट या वेंट में ब्लो मत करिए। इससे कचरा ढीला हो जाएगा और वह आपकी मशीन के बहुत अंदर तक चला जाएगा, जहां पहुँच कर वह कम्पोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है।
  6. चिपचिपे रेज़िड्यू के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करिए: अगर आप पाते हैं कि आपके केस पर कुछ खास ही चिपचिपे या ग्राइमी स्पॉट्स हैं, जिनको जेंटल सफ़ाई से नहीं हटाया जा सकता है, तब रबिंग अल्कोहल में भिगोये हुये रुई के फाहे का डायरेक्टली उस स्पॉट के ऊपर इस्तेमाल करिए। यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि रुई का फाहा बहुत गीला न हो – क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि रबिंग अल्कोहल आपकी मशीन में बह कर न चला जाये। [16]
    • थोड़ा सा अधिक दबाव डाल कर, लगातार तब तक उसी जगह घिसिए जब तक कि स्पॉट ग़ायब न हो जाये।
    • अगर आपने अपने लैपटॉप केस पर स्टिकर्स लगा रखे होंगे, तब शायद आपको गू गौन (Goo Gone) जैसे ऑइल बेस्ड क्लींज़िंग उत्पादों से अधिक सफलता मिलेगी।
  7. जब आपका केस साफ़ हो जाये, तब माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा लीजिये और सर्कुलर मोशन करते हुये, उससे पूरे केस को पोंछिए। इससे अगर कोई नमी होगी या आपकी सफ़ाई के कारण केस की फ़िनिश पर कोई स्ट्रीक्स छूट गई होंगी तो वे भी हट जाएंगी। [17]
    • जब एक बार आपका लैपटॉप केस साफ़ हो जाये, तब हो सकता है कि आप ग्राइम के कुछ ऐसे स्पॉट्स देखें जो आपने पहले नहीं देखे हों। रबिंग अल्कोहल में भीगे हुये रुई के फाहे का इस्तेमाल करके इन आखिरी स्पॉट्स को साफ़ करिएगा।

सलाह

  • कीबोर्ड पर गंदगी और ग्राइम को कम करने के लिए लैपटॉप को छूने से पहले हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करिए। [18]

चेतावनी

  • कभी भी क्लीनर्स को अपने कंप्यूटर के किसी भी भाग पर डायरेक्ट्ली स्प्रे मत करिए। पहले कपड़े या स्पंज पर स्प्रे करिएगा, फिर उसका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर को जेंटली साफ़ करने के लिए करिए। [19]
  • नमी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एक साथ नहीं रह सकते हैं। अपना लैपटॉप साफ़ करने के बाद, सुनिश्चित करिए कि पावर स्त्रोत में प्लग करने और उसे ऑन करने से पहले उसका हर भाग पूरी तरह सूखा हो। [20]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हाथ में पकड़ने वाला वैक्युम
  • कंप्रेस की हुई हवा (ऑप्शनल)
  • माइक्रोफ़ाइबर का कपड़ा
  • साफ़ स्पंज
  • कॉटन फाहा/ कॉटन बॉल्स
  • पेंसिल इरेज़र
  • टूथपिक्स
  • डिश साबुन
  • रबिंग अल्कोहल
  • प्यूरिफ़ाइड पानी

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?