PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप उसकी रोज़ाना सफाई नहीं करेंगे तब आपके लैपटॉप का कीबोर्ड कुछ दिनों में बहुत गंदा हो सकता है। आपकी उँगलियों का तेल कीज़ (keys) के ऊपर चिकनाहट छोड़ सकता है, और खाने के सामान का चूरा, धूल मिट्टी, पालतू जानवरों के बाल वगैरह कीबोर्ड की दरारों में इकट्ठा हो सकते हैं। अगर आप अपने कीबोर्ड की सफ़ाई को ले कर चिंतित हैं, तब चिंता छोड़ दीजिये! उसे खुद साफ करना बहुत ही आसान है। सच तो यह है कि ऐसे भी कुछ तरीके हैं जिनसे कि अगर आपके कीबोर्ड पर कोई ड्रिंक (drink) गिर भी जाये, तब भी नुकसान कम से कम हो!

विधि 1
विधि 1 का 3:

कीबोर्ड की बेसिक सफ़ाई करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी सफ़ाई से पहले अपने लैपटॉप का प्लग निकाल दीजिये और उसे बंद कर दीजिये: हालांकि आप अपने लैपटॉप पर सीधे-सीधे कोई लिक्विड (liquid) तो नहीं ही डालेंगे, तब भी किसी भी प्रकार की नमी के अंदर जाने से कोई नुकसान न हो, इसलिए उसकी पावर ऑफ (power off) कर ही देनी चाहिए। पहले लैपटॉप को पावर ऑप्शंस मेनू (Power Options menu) से बंद करिए, उसके बाद पावर कॉर्ड (power cord) निकालिए। [१]
    • आपको शॉक (shock) से बचाने के अलावा, इससे यह लाभ भी होगा कि आप ग़लती से अपने बॉस को कोई उल्टा-सीधा मेल नहीं भेज देंगे!
  2. अपने लैपटॉप को उलटिए और धीमे-धीमे उसे पीछे से ठोकिए या हिलाइए: इससे कीबोर्ड की दरारों में फंसे कोई भी बड़े डस्ट बनीज़ (dust bunnies), खाने के सामान का चूरा, या और भी गंदगी हिल डुल जाएगी। पहले बड़े कूड़े को निकाल लेने के बाद, अधिक विस्तृत सफ़ाई करना आसान हो जाएगा। [२]

    सलाह: क्लीनअप को और आसान बनाने के लिए बेहतर होगा कि हिला डुला कर साफ करने से पहले, उसके नीचे एक तौलिया बिछा ली जाये।

  3. धूल निकालने के लिए कीज़ (keys) के बीच में कंप्रेस (compress) की हुई हवा मारिए: यह ध्यान रहे कि जब कैन (can) को हवा मारने के लिए इस्तेमाल किया जाये, तब उसमें स्ट्रॉ (straw) लगी हो। कीबोर्ड को एक ओर को टिल्ट (Tilt) करिए, और एक ओर से दूसरी ओर जाते हुये कीज़ के बीच में छोटे बर्स्ट्स (bursts) में हवा स्प्रे (spray) करिए। हवा के दबाव से कीज़ के बीच और नीचे अटकी हुई गंदगी निकाल जाएगी। [३]
    • आपको कम्प्रेस्ड एयर (compressed air) उन सभी दुकानों में मिल सकती हैं जहां घर और ऑफिस का सामान मिलता होगा।
    • कभी भी कैन को उल्टा करके कम्प्रेस्ड एयर को स्प्रे मत करिएगा क्योंकि इसके कारण प्रोपेलेंट (propellant) आपके कीबोर्ड पर गिर सकता है, जिससे उसके अंदर के पुर्ज़ों को नुकसान पहुँच सकता है।
    एक्सपर्ट टिप

    Filip Boksa

    क्लीनिंग गुरु, King of Maids
    फ़िलिप बोकसा, US में स्थित क्लीनिंग सर्विस King of Maids के CEO और फाउंडर हैं, जो अपने क्लाइंट्स और आर्गेनाइजेशंस को होम क्लीनिंग सर्विस उपलब्ध कराते हैं।
    Filip Boksa
    क्लीनिंग गुरु, King of Maids

    हमारे एक्सपर्ट अनुसार: लैपटॉप को डिसकनेक्ट करने के बाद, कीज़ पर कम्प्रेस्ड एयर द्वारा स्प्रे करना चाहिए जिससे उनमें फँसे कण बाहर निकल आयें। इसके बाद एक थोड़े गीले कपडे जिसमें से रोयें न निकलते हो, उसे लेकर कीज़ को हलके हाथ से साफ़ कर दें।

  4. कीज़ को गीले माइक्रोफ़ाइबर (microfiber) के कपड़े से पोंछ दीजिये: माइक्रोफ़ाइबर धूल को बहुत बढ़िया तरह से आकृष्ट कर लेता है, इसलिए उससे एक बार पोंछ देने से आपके कीबोर्ड पर जो गंदगी जमा हो गई होगी उसमें से कुछ तो साफ़ हो जाएगी। अगर ज़रूरी समझिए, तो कपड़े को थोड़ा गीला कर लीजिये, मगर कीज़ को उस कपड़े से पोंछने से पहले, कपड़े को अच्छी तरह से निचोड़ लीजिएगा, ताकि नमी, लैपटॉप के अंदर न चली जाए। [४]

    नोट: अगर आपके पास माइक्रोफ़ाइबर का कपड़ा न हो तब आप उसकी जगह लिंट (lint)-रहित कपड़ा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  5. ज़िद्दी मैल को आइसोप्रोपिल अल्कोहल (isopropyl alcohol) में भीगी हुई रुई से साफ़ करिए: चूंकि अल्कोहल का वाष्पीकरण जल्दी हो जाता है, इसलिए पानी की तुलना में लैपटॉप की सफ़ाई के लिए यह बेहतर विकल्प होता है। इसके अलावा, अल्कोहल आपकी उँगलियों द्वारा छोड़े गए तैलीय निशानों को भी भली भांति साफ़ करता है। बस इतना ध्यान रखिएगा कि अल्कोहल सदैव ही पहले रुई पर लगाया जाये और उसे कभी भी सीधे कीबोर्ड पर न डाला जाये। [५]

    कीज़ के बीच में सफ़ाई के लिए, आप रुई के गोले को अल्कोहल में भिगो सकते हैं, फिर उसे कीज़ के किनारे पर फिरा सकते हैं।

  6. कीज़ को डिसइन्फ़ेक्टिंग वाइप (disinfecting wipe) से पोंछ कर कीटाणुओं को नष्ट कर दीजिये: अगर आपको कीटाणुओं की चिंता है, जैसे कि आप अभी ज़ुकाम से उठे हों, या आप कंप्यूटर किसी और के साथ साझा कर रहे हों, तब आप डिसइन्फ़ेक्टिंग वाइप से कीज़ को पोंछ सकते हैं। मगर, जिन वाइप्स में ब्लीच (bleach) हो, उनका इस्तेमाल मत करिएगा, क्योंकि इनसे कीज़ की रक्षात्मक कोटिंग को नुकसान पहुँच सकता है। [६]

    सलाह: कभी भी लैपटॉप पर डिसइन्फ़ेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल मत करिएगा, चूंकि इनमें बहुत नमी होती है।

विधि 2
विधि 2 का 3:

कीज़ को निकालना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लैपटॉप के मॉडेल की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर लीजिये: लैपटॉप के कुछ मॉडेल्स में कीकैप्स (keycaps) आसानी से निकाले जा सकते हैं, जिससे आप कीज़ के नीचे की सतह तक पहुँच सकते हैं। मगर, कुछ लैपटॉप्स में कीकैप्स स्थाई रूप से अटैच्ड (attached) होते हैं। यह जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करिए कि किस प्रकार कीज़ को निकाला जा सकता है।
  2. कीज़ को केवल तभी निकालिए, जब आपको वास्तव में उनके नीचे सफ़ाई की ज़रूरत हो: चाहे वे निकाले जा सकने वाली ही क्यों न हों, कीकैप्स, अपनी जगह प्लास्टिक की छोटी टैब्स (tabs) की मदद से टिकी रहती हैं जो कि आसानी से टूट सकती हैं। अपने कीबोर्ड को नुकसान से बचाने के लिए, आपको अपनी कीज़ को निकालने से तब तक बचना चाहिए, जब तक कि कीबोर्ड कुछ अधिक ही गंदा न हो गया हो। [७]

    नोट: कीज़ के नीचे की सफ़ाई करने का एक बढ़िया समय तब है जब कि आपने या तो कुछ चिपचिपा उस पर गिरा दिया हो या उसके नीचे कुछ बड़ा चूरा अटका हुआ हो जो न तो हिलाने डुलाने से निकल रहा हो, और न ही कम्प्रेस्ड एयर से निकल रहा हो।

  3. इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वापस लगाते समय आपको पता रहेगा कि कौन सी की, कहाँ लगानी है! मान सकते हैं कि अक्षरों और नंबरों वाली कीज़ को याद रखना आसान होता है, मगर स्पेशल कैरेक्टर (special character) और फ़ंक्शन (function) कीज़ में उलझन हो सकती है। [८]
  4. टूल के किनारे को की के बॉटम के नीचे सरकाइए, और धीरे से ऊपर की ओर ढकेलिए। कीकैप आसानी से निकल आएगी। अगर नहीं निकलती है, तब ज़बरदस्ती मत करिए, वरना आप अपने कीबोर्ड को स्थाई रूप से नुकसान पहुंचा देंगे। [९]
    • यह ध्यान रखिएगा कि कीकैप्स को किसी छिछले बाउल में या किसी और बर्तन में रखा जाये ताकि ग़लती से आप उन्हें कहीं खो न दें।
    • आप किसी इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई स्टोर से ऐसी टूलकिट खरीद सकते हैं जिसमें ऐसे छोटे प्लास्टिक या धातु के टुकड़े होंगे, जो लैपटॉप की कीज़ के नीचे खिसकाने के लिए बिलकुल ठीक होंगे। अगर आपके पास यह सब नहीं हो, तब आप एक फ़्लैटहेड स्क्रूड्राइवर, या बटरनाइफ़ या अपने नाखून तक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. कीज़ के नीचे अल्कोहल में भीगे हुये माइक्रोफ़ाइबर के कपड़े या रुई के गोले का इस्तेमाल करिए: चूंकि कीकैप नहीं लगी होने की स्थिति में आपका लैपटॉप कुछ अधिक ही एक्सपोज़्ड (exposed) होगा, इसलिए ऐसे में, कीज़ के नीचे सफ़ाई के लिए किसी लिक्विड का इस्तेमाल मत ही करिएगा। अगर कुछ चिपचिपा गिर ही गया हो, तब रुई के गोले को रबिंग अल्कोहल में भिगोइए और सावधानी से उस स्पॉट (spot) पर पोंछ दीजिये। [१०]
  6. प्रत्येक कीकैप को अपनी जगह पर वापस लगाइए, मगर यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि उसके किनारे सही अलाइन्ड (aligned) हों। बॉटम एज (bottom edge) से शुरू करके, की को धीरे से तब तक दबाइए जब तक आपको ऐसा न लगे कि वह अपनी जगह ठीक से बैठ गई है।

    नोट: अगर दबाने पर की अपनी जगह वापस न जाये, तब शायद आपको यह जानने के लिए इन्सट्रक्शन मैनुअल पढ़ने की ज़रूरत है कि क्या कीज़ को रिप्लेस (replace) करने के लिए कुछ विशेष निर्देशों का पालन करना है।

विधि 3
विधि 3 का 3:

लिक्विड गिरने पर सफ़ाई

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लैपटॉप की पावर बंद करिए और तुरंत बैटरी निकाल लीजिये: पावर कॉर्ड तुरंत निकाल दीजिये और और पावर बटन को तब तक दबाये रखिए जब तक कि आपका लैपटॉप बंद न हो जाये। अगर लिक्विड आपके कंप्यूटर के अंदर के कलपुर्ज़ों को छू भी जाएगा, तो वे स्थाई रूप से बिगड़ जाएँगे। जल्दी-जल्दी काम करके आप अपने नुकसान को कम करने में मदद करेंगे। [११]
    • अगर लैपटॉप से धुआँ या भाप निकालने लगे या आप उसमें से बुलबुले निकलते हुये या कहीं पर उसे फूलता हुआ देखें, तब उसे मत छूइएगा। आप बुरी तरह जल सकते हैं या आपको बिजली का झटका भी लग सकता है। [१२]
    • आप चाहे लैपटॉप को सुखा भी लें, तब भी चाशनी, खटाई या अल्कोहल वाली ड्रिंक्स के अवशेष उसमें रह ही जाएँगे और हो सकता है कि भविष्य में वे आपके कीबोर्ड की काम करने क्षमता को प्रभावित करें।
  2. लैपटॉप को जितना अधिक खोल सकते हैं, उतना खोल कर, उल्टा करके, एक तौलिया या किसी अन्य शोषक मैटीरियल के ऊपर रख दीजिये। लैपटॉप को उलट कर रखने से आप गुरुत्वाकर्षण को, नमी को, मदरबोर्ड (motherboard) तथा अन्य इलेक्ट्रिकल पुर्ज़ों से दूर खींचने का मौका दे रहे हैं। [१३]
  3. जितना संभव हो उतना लिक्विड तो तुरंत सुखा लीजिये: अगर आपके आस-पास माइक्रोफ़ाइबर या लिंट रहित कपड़ा हो तो तब उसका इस्तेमाल करके लैपटॉप को सुखा लीजिये। मगर चूंकि आपको यह सब बहुत जल्दी करना है, इसलिए अगर ऐसा कुछ आस-पास नहीं भी है तो जो भी हाथ आ जाये, चाहे डिश टॉवल हो, पेपर टॉवल हो, या यहाँ तक कि कोई पुरानी टी-शर्त ही हो, उसे उठा लीजिये। जो भी लिक्विड, लैपटॉप पर सामने दिख रहा हो, उसे सुखा लीजिये। [१४]

    नोट: सामान्य टॉवल और पेपर टॉवल ऐसे नन्हें कण छोड़ जाते हैं जो कि आपके लैपटॉप में अटक जाते हैं, और इसीलिए लिंट-रहित और माइक्रोफ़ाइबर के कपड़ों को प्राथमिकता दी जाती है।

  4. अपने लैपटॉप को सूखने के लिए 1-2 दिन उल्टा ही रखा रहने दीजिये: इस काम में कोई जल्दी नहीं की जा सकती। चाहे लैपटॉप बाहर से सूखा ही क्यों न दिखे, उसके अंदर नमी फंसी हुई हो सकती है। सुरक्षा के लिहाज़ से, दोबारा इस्तेमाल करने से पहले, कीबोर्ड को सूखने के लिए कम से 24 घंटे का समय दीजिये। [१५]

    कीबोर्ड को हेयरड्रायर से सुखाने की कोशिश मत करिए, क्योंकि इससे धूल उड़ कर लैपटॉप के अंदर लिक्विड में जा सकती है। जिसके कारण आपके लैपटॉप में धूल इकट्ठी हो जाएगी और वह ठीक से काम नहीं कर पाएगा।

  5. अगर लिक्विड में चाशनी रही हो तब लैपटॉप को किसी पेशेवर के पास सफ़ाई के लिए ले जाइए: अगर आपसे उस पर थोड़ा सा पानी गिर गया हो, तब कोई बात नहीं है, मगर अगर ढेर सारा शर्बत उस पर गिर गया है और आपका लैपटॉप महंगा है, तब उसे किसी पेशेवर के पास, खोल कर, अंदर से सफ़ाई करवाने के लिए ले जाइए। पेशेवर सफ़ाई खर्चीली हो सकती है, मगर यदि आपने लैपटॉप में बहुत पैसा लगाया है, तब यह ख़र्च कोई बहुत अधिक नहीं लगेगा। [१६]
    • अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी है, तब शायद आप ख़ुद ही अपना लैपटॉप खोल कर उसकी सफ़ाई कर सकेंगे, मगर कुछ लैपटॉप्स को खोलने के लिए कुछ ख़ास टूल्स की ज़रूरत पड़ती है, जो कि शायद आपके पास नहीं होंगे।
  6. जब लैपटॉप पूरी तरह सूख जाये तब वापस बैटरी लगाइए और उसे चालू करिए: अब असलियत पता चलेगी। अगर अभी भी लैपटॉप बिलकुल न चले तो उसे सूखने के लिए 24 घंटे का समय और दीजिये। अगर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम बूट (boot) कर जाता है मगर कीबोर्ड काम नहीं करता है, तब आप कीबोर्ड बदल सकते हैं या यूएसबी कीबोर्ड लगा सकते हैं। [१७]

सलाह

  • कीबोर्ड की कीज़ के बीच से खाने का चूरा और धूल हटाने के लिए उस पर एक स्टिकी नोट (sticky note) फिरा कर देखिये।

चेतावनी

  • अपने लैपटॉप को साफ़ करने केलिए कभी भी कठोर रसायनों या एब्रेसिव मैटीरियल (abrasive material) का इस्तेमाल मत करिए, वरना आप उस कोटिंग (coating) को मिटा देंगे जिसके कारण आपकी कीज़ धूमिल नहीं पड़ती हैं।
  • अगर आप अपनी कीज़ को साफ़ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं, तब सदैव यह ध्यान रखिएगा कि पानी हमेशा कपड़े या साफ़ करने वाले टूल पर लगाया जाये, और कभी भी सीधे कीबोर्ड पर न डाला जाये।
  • सुरक्षित रहिए! अगर आपके लैपटॉप पर कोई लिक्विड गिर जाये और आपको दिखे कि कुछ जल रहा है या कुछ जलने की महक आए, या आपको लगे कि गरम हो रहा है, बस डिवाइस (device) से दूर हट जाइए। [१८]

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?