PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

लैमिनेटेड फ्लोर्स को स्क्रैच या ख़राब होने से बचाने के लिए रेगुलरली साफ़ करना जरुरी होता है लेकिन इसके लिए कठोर क्लीनजर इस्तेमाल करने से लैमिनेट पर स्ट्रीक्स बन सकती हैं या ये डैमेज हो सकते हैं | सूखे पोंछे से रेगुलरली जनरल क्लीनिंग करना चाहिए लेकिन ज्यादा अच्छी सफाई के लिए गर्म पानी या माइल्ड क्लीनजर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं | यहाँ लैमिनेट फ्लोर्स को साफ़ करने के कुछ बेहतरीन तरीके बताये गये हैं |

विधि 1
विधि 1 का 5:

जनरल क्लीनिंग

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर दिन की धूल-मिट्टी को हटाने के लिए फ्लोर की सरफेस को एक सूखे डस्ट मॉप से रेगुलरली साफ़ करें | [१]
    • भले ही लैमिनेट फ्लोर स्क्रैच-रेसिस्टेंट हो, फिर भी अगर इस पर काफी समय तक धूल-मिट्टी को जमने दिया जाए तो अतिरिक्त धूल, हेयर और डेब्रिस के कारण स्क्रैच बन सकते हैं | रेगुलरली झाड़ू लगाने से इस तरह के स्क्रैच बनने से रोका जा सकता है |
    • ड्राई डस्ट मॉप या सूखे पोंछे की बजाय आप एक सॉफ्ट ब्रश अटैचमेंट वाले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • स्टैण्डर्ड फ्लोर ब्रश का इस्तेमाल न करें | ब्रश के स्ट्रॉ जैसे कठोर ब्रिसल्स फ्लोर की सरफेस को डेमेज कर सकते हैं |
    • लैमिनेट फ्लोर के टाइल्स के डायरेक्शन के झाड़ू लगायें | ऐसा करने से लैमिनेट फ्लोर के पीसेज की दरारों के बीच में फंसा हुआ सारा कचरा निकल जाता है |
  2. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    किसी भी लिक्विड के गिरने या छलकने पर तुरंत एक कपडे या स्पंज से साफ़ करें |
    • किसी भी लिक्विड, यहाँ तक कि पानी को भी ज्यादा लम्बे समय तक फ्लोर पर पड़ा न रहने दें | लिक्विड लैमिनेट फ्लोर की प्रोटेक्टिव वियर लेयर को डैमेज कर सकता है या उन पर धब्बे बना सकता है |
    • एक सूखे कपडे से अतिरिक्त लिक्विड को सुखा लें |
    • बांकी बचे हुए लिक्विड को हटाने के लिए स्पॉट-क्लीनिंग करने से पहले कपडे या स्पंज को गीला कर लें |
    • स्पॉट को ड्राई, सॉफ्ट कपडे से सुखाएं | उस जगह को गीला न रहने दें |
विधि 2
विधि 2 का 5:

गर्म पानी

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी उबलता हुआ नहीं होना चाहिए लेकिन साधारण गुनगुने पानी से थोडा ज्यादा गर्म होना चाहिए |
    • प्रत्येक कुछ महीने में या फ्लोर का काफी चौड़ा हिस्सा गन्दा होने पर ही फ्लोर को धोना चाहिए |
    • गर्म पानी अधिकतर लैमिनेट फ्लोर को साफ़ करने के बेहतरीन तरीकों में गिना जाता है क्योंकि अगर इसे सही तरीके से किया जाए तो कोई स्ट्रीक्स नहीं दिखाई देंगी | इससे लैमिनेट की प्रोटेक्टिव कोटिंग के डैमेज होने की रिस्क भी कम होती है क्योंकि पानी सबसे माइल्डेस्ट क्लीनजर होता है |
  2. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    स्पंज मॉप को गर्म पानी में भिगोयें और फिर निचोड़ें जिससे यह हल्का सा गीला रह जाए |
    • आप ट्रेडिशनल-स्टाइल के मॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन स्पंज मॉप के सेचुरेशन लेवल को कण्ट्रोल करना काफी आसान होता है |
    • इस्तेमाल से पहले मॉप को अच्छी तरह से निचोड़ लेना चाहिए | अगर पानी फ्लोर पर भरा रहता है तो पानी से भी धब्बे या कीचड़ बन सकती है | इसीलिए लैमिनेट फ्लोर पर इस्तेमाल से पहले मॉप केवल हल्का सा गीला रहना चाहिए |
  3. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    [२] पूरी फ्लोर को कवर करते हुए पोंछा लगायें, शुरुआत सेंटर से करें और धीरे-धीरे पूरा एरिया कवर करें |
    • आप कमरे के एक कोने से दूसरे कोने तक भी पोंछा लगा सकते हैं | इस काम को करते समय केवल एक बात याद रखें कि कभी भी कमरे के बाहरी भाग से सेंटर की तरफ पोंछा न लगायें अन्यथा आपको कमरे को सूखने का समय देने के लिए पोंछा लगे हुए उसी गीले कमरे में से चलकर कर जाना पड़ेगा |
    • चूँकि मॉप हल्का सा गीला होता है इसलिए क्लीनिंग प्रोसेस के दौरान इसे कई बार फिर से भिगोकर निचोड़ना पड़ेगा |
  4. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    अगर लैमिनेट फ्लोर बुहत कम गीला हो तो हवा से सूखने दे सकते हैं | अन्यथा, एक साफ़, ड्राई माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछकर सुखाएं |
    • खुरदुरे कपडे को इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे फ्लोर पर स्क्रैच आ सकते है |
    • लम्बे समय तक लैमिनेट फ्लोर पर पानी भरा न रहने दें |
विधि 3
विधि 3 का 5:

विनेगर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक 940 से 1000 मिलीलीटर की स्प्रे बोतल में ¼ कप (60मिलीलीटर) वाइट विनेगर भरें | बोतल का बांकी हिस्सा सादा पानी से भरें और इसे अच्छी तरह से हिला लें | [३]
    • डायल्युटेड विनेगर ऐसे मौकों पर ख़ासतौर पर काम आता है जब लैमिनेट फ्लोर पर कीचड या अन्य ऐसी चीज़ों के धब्बों आ गये हों जिनके कारण फ्लोर फेड या डल हो जाता है |
    • प्योर फॉर्म में इस्तेमाल करने पर विनेगर काफी अब्रसिव (अपघर्षक) होता है इसलिए इसमे पानी मिलाना जरुरी होता है |
    • आप 4 लीटर गर्म पानी में डिश डिटर्जेंट की 3 पिचकारी या धार के साथ 1/3 कप (80 मिलीलीटर) विनेगर मिलकर एक सलूशन बनाकर विनेगर-बेस्ड सलूशन के समान ही एक सलूशन तैयार कर सकते हैं |
  2. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    इस सलूशन को लैमिनेट पर बहुत कम समय के लिए स्प्रे करें: विनेगर को फ्लोर में 1 फुट (30.5 सेंटीमीटर) के स्क्वायर से ज्यादा बड़े एरिया में स्प्रे न करें |
    • पूरे फ्लोर पर एक बार में ही विनेगर स्प्रे न करें | आपको इस सलूशन को फ्लोर से तुरंत साफ़ करना पड़ेगा अन्यथा पूरे फ्लोर पर एक साथ स्प्रे करने पर फ्लोर की प्रोटेक्टिव कोटिंग पर यह सलूशन जम जायेगा और इसे साफ़ करना मुश्किल हो जायेगा |
  3. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    एक गीले पोंछे या कपडे से सलूशन को पोंछकर साफ़ करें: फ्लोर पर विनेगर सलूशन को स्प्रे करने के तुरंत बाद एक गीले टेरी या स्पंज मॉप से पोंछकर साफ़ करें |
    • आप एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | किसी भी खुरदुरे पोंछे या कपडे का इस्तेमाल न करें |
    • इस्तेमाल से पहले ध्यान रखें कि पोंछा या कपड़ा अच्छी तरह से निचोड़ लिया गया हो | फ्लोर को पानी से गीला न करें अन्यथा लम्बे समय तक फ्लोर पर पानी बने रहने से फ्लोर खराब हो सकता है |
  4. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    अगर फ्लोर पर काफी सारा पानी रह गया हो तो एक ड्राई माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछकर सुखाएं |
    • अगर फ्लोर पर बहुत थोडा सा पानी रह गया हो तो लैमिनेट डैमेज होने की चिंता किये बगैर इसे हवा से सूखने दें |
विधि 4
विधि 4 का 5:

जेंटल सोप

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 4 लीटर गर्म पानी को एक बड़ी बाल्टी में भरें |
    • पानी उबलता हुआ नहीं होना चाहिए लेकिन गुनगुने पानी से थोडा ज्यादा गर्म होना चाहिए |
  2. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    गर्म पानी में 2 बड़ी चम्मच (30 मिलीलीटर) बेबी शैम्पू या माइल्ड लिक्विड डिश डिटर्जेंट मिलाकर हिलाएं | [४]
    • खुशबूदार या डाई वाले डिश डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनसे स्ट्रीक्स बनने की सम्भावना या लैमिनेट डैमेज होने की रिस्क ज्यादा होती है |
    • लैमिनेट फ्लोर पर इस्तेमाल करने के लिए बेबी शैम्पू काफी कोमल होता है लेकिन स्टैण्डर्ड एडल्ट शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |
    • पानी और साबुन को हाथों से अच्छी तरह से तब तक मिक्स करें जब तक साबुन घुले न और बुलबुले न बनने लगें |
    • ब्लीच या अन्य स्ट्रोंग क्लीनिंग केमिकल वाले अब्रसिव क्लीनर्स का इस्तेमाल न करें |
  3. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    एक टेरी या स्पंज मॉप को साबुन के सलूशन में भिगोयें | अब इसे अच्छी तरह से निचोड़ लें जिससे यह केवल हल्का सा गीला रहे |
    • अगर साफ़ किया जा रहा फ्लोर कीचड, साल्ट-कवर्ड स्नो बूट्स या अन्य संक्रामक चीज़ों से लथपथ हो तो साबुन का पानी एक बेहतरीन चॉइस होता है |
    • आप एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन मॉप ज्यादा ठीक होता है क्योंकि इससे आप फ्लोर के छोटे हिस्सों पर काम करने की बजाय पूरे फ्लोर को अच्छे से साफ़ कर पाएंगे |
    • ज्यादा पानी लैमिनेट फ्लोर को खराब कर सकता है इसलिए जरुरी है कि पोंछे को पानी से गीला रखने की बजाय तब तक निचोड़ें जब तक यह केवल हल्का सा गीला न रहे |
  4. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    कमरे की एक साइड से शुरुआत करते हुए धीरे-धीरे काम करते हुए दूसरी साइड तक ले जाएँ और पूरे फ्लोर को कवर करें |
    • आप सेंटर से स्टार्ट करके कमरे के आउटसाइड पेरिमीटर तक काम कर सकते हैं | काम करते हुए केवल एक चीज़ से बचना चाहिए कि कभी भी बाहर की ओर से शुरुआत करके कमरे के सेंटर में नहीं पोंछना चाहिए अन्यथा आपको हाल ही में पोंछे हुए गीले कमरे के बीच से चलकर बाहर जाना पड़ेगा |
    • पूरे फ्लोर को पोंछने के लिए जितनी बार जरूरत हो, उतना मॉप को फिर से गीला करें और फिर से निचोड़ें |
  5. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    अगर आप पानी की बहुत कम मात्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फ्लोर हव से ही जल्दी सूख जायेगा | अगर कमरे के दूसरी ओर तक पहुँचने तक फ्लोर हवा से सूखता हुआ न दिखाई दे तो इसे एक ड्राई माइक्रोफाइबर वाले क्लॉथ से अपने हाथों के इस्तेमाल से सुखाएं |
    • लैमिनेट पर लम्बे समय तक पानी भरा न रहने दें |
विधि 5
विधि 5 का 5:

परेशान करने वाले धब्बे हटायें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    [५] धब्बे पर थोडा सा विंडो क्लीनर स्प्रे करें और इसे तुरंत एक गर्म और हलके गीले कपडे से पोंछकर साफ़ करें |
    • नॉन-अब्रसिव माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें |
    • जितने जल्दी आप धब्बे को साफ़ करेंगे, उतना ही इसे हटाना आसान होगा |
  2. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    एक प्लास्टिक के चाकू से च्युइंग गम को कुरेदकर निकालें और बांकी बचे हुई हिस्से को सॉफ्ट, गीले कपडे से साफ़ कर दें |
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए कपडे को मिनरल स्पिरिट्स में भिगो लें |
    • मेटल नाइफ का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह बहुत कठोर होता है जिससे फ्लोर पर काफी स्क्रैच आ सकते हैं |
  3. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    सोडा, वाइन, क्रेयॉन मार्क्स या स्याही से धब्बों को गीले कपडे से पोंछकर साफ़ करें: इस तरह के धब्बे आमतौर पर किसी हलके गीले माइक्रोफाइबर क्लॉथ से आसानी से साफ़ किये जा सकते हैं |
    • वैक्सी क्रेयॉन मार्क्स को हटाने के लिए कपडे में मिनरल स्पिरिट्स लगाने की जरूरत हो सकती है |
    • जिद्दी स्याही के धब्बो को पूरी तरह से हटाने के लिए आपको कपडे में थोड़े से डिटर्जेंट या इंक रिमूवर की जरुरत हो सकती है | ध्यान रखें कि इनके इस्तेमाल के बाद उस जगह को फिर से साफ़ गर्म पानी में भीगे हुए कपडे से साफ़ करें |
  4. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    नेल पोलिश, शू पोलिश या टार के धब्बों को एसीटोन नेल पोलिश रिमूवर से साफ़ करें: एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ में थोडा सा नेल पोलिश रिमूवर लें और धब्बे गायब होने तक रगड़ें |
    • इसके बाद गर्म साफ़ पानी में भीगे हुए माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछकर साफ़ करें |
  5. हील मार्क्स और खरोंच के निशानों को पेन्सिल इरेज़र से हटायें: लैमिनेट से पूरी तरह से हटने तक इन मार्क्स पर इरेज़र को रगड़ते रहें |
  6. Watermark wikiHow to लैमिनेट फ्लोर्स की सफाई करें
    ग्रीज़ के धब्बों पर हार्ड होने तक आइस पैक या फ्रोजेन वेजिटेबल के पैकेज लगायें | अब एक प्लास्टिक किचन नाइफ की मदद से फ्रोजेन ग्रीज़ को कुरेदकर निकाल दें |
    • ग्रीज़ को मेटल के बर्तन से न कुरेदें |
    • बांकी बचे हुए हिस्से को थोड़े से विंडो क्लीनर को स्पॉट पर स्प्रे करके पोंछें और फिर साफ़ गीले कपडे से पोंछें |

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ
  • डस्ट मॉप या सॉफ्ट ब्रश अटैचमेंट के साथ वैक्यूम क्लीनर
  • 4 लीटर की बाल्टी
  • पानी
  • विनेगर
  • बेबी शैम्पू या माइल्ड डिश डिटर्जेंट
  • टेरी या स्पंज मॉप
  • विंडो क्लीनर
  • आइस पैक
  • प्लास्टिक नाइफ
  • नेल पोलिश रिमूवर
  • पेन्सिल इरेज़र
  • मिनरल स्पिरिट्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?