आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कोई अन्य विकल्प नहीं होने पर आप लॉक ड्रिलिंग की मदद से लॉक खोल सकते हैं। लॉक को ड्रिल करने पर लॉक प्लग ख़राब हो जाता है मगर इसकी क्रिया विधि सही रहती है। कार्य विधि की जांच और सही उपकरण की मदद से आप लॉक को खोलने में सफलता पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

शुरुआत करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    कुछ ट्यूबलर लॉक में मध्य पिन मौजूद रहता है जो की मजबूत स्टील से बना होता है। वहीं कुछ लॉक में बॉल बेअरिंग मौजूद होता है जिसकी वजह से आप ड्रिल नहीं कर पाएंगे। आप इसकी जांच किसी लोकल हार्डवेयर की दुकान से करवा सकते हैं।
    • आप मूल ट्यूबलर लॉक प्रयोग कर रहे हैं सुनिश्चित करें ताकि आप इसे खोल पायें और आपको कोई अन्य समस्याएं का सामना नहीं करना परे। लॉक में ड्रिल करने से पहले किसी प्रकार का अलार्म बंद कर दें।
  2. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    क्योंकि आप बहुत प्राथमिक विधि का प्रयोग कर रहे हैं, आपको ज्यादा सूक्ष्म औजार की जरूरत नहीं होगी। लॉक को ड्रिल करने के लिए आपको इन उपकरणों की जरूरत होगी।
    • बदलने योग्य तेज ड्रिल मशीन। लॉक की रचना को तोड़ने के लिए आपको मजबूत पॉवर ड्रिल की जरूरत होगी। इसे हाथ से तोडना काफी कठिन होगा।
    • बहुत नाप के ड्रिल बिट। ड्रिल करने से पहले आपको लॉक के मुताबिक बिट को ड्रिल में जोड़ना होगा। प्रयोग से पहले आप ये आजमा सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    आप इसे 8 इंच चौड़े बिट में प्रयोग कर सकते हैं। इतने नाप के बिट नहीं होने पर अपने परोसी से मांगे। लॉक की रचना के मुताबिक इसे पूरा तोड़ने के बजाय बस मध्य में ड्रिल करें।
  4. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    इससे आप निर्देशन के लिए पॉइंट चिह्नित कर सकते हैं। पॉइंट शियर लाइन के बिलकुल नीचे होनी चाहिए, जो की लॉक के अंदर और बाहर सिलिंडर को दो भाग में बांटता है। ऐसा करने से आप काफी आसानी से पिन ट्यूबलर को ड्रिल कर सकते हैं।
    • मध्य छेद या निर्देशन पॉइंट ढूंढने में परेशानी आने पर आप लॉक ड्रिल करने वाला टेम्पलेट खरीद सकते हैं। आपको बहुत सारे लॉक के टेम्पलेट नजदीकी लॉकस्मिथ या हार्डवेयर के दुकान से मिल जायेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लॉक को ड्रिल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    निर्देशन पॉइंट के मुताबिक लॉक सिलिंडर के मध्य में ड्रिल करें: ऐसा करने से लॉक पिन टूट जाता है जिसके कारण आप लॉक को खोल पाएंगे। ज्यादातर लॉक में 5 से 6 ट्यूबलर पिन होते हैं, मगर कुछ में 6 से ज्यादा भी हो सकते हैं।
    • आपको हर पिन के पास कुछ प्रतिरोध महसूस होगा, पिन कट जाने के बाद यह प्रतिरोध काम हो जाता है।
    • ड्रिल के बंध जाने पर उसे उलटा घुमा कर बाहर निकालें और मेटल के टुकड़े को ड्रिल से साफ़ करें। आप लॉक ड्रिलिंग के टेम्पलेट को नजदीकी लॉकस्मिथ या हार्डवेयर के दुकान से पा सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    ज्यादा तेजी से ड्रिल नहीं चलायें या फिर जोड़ नहीं डालें, ऐसा करने से ड्रिल बिट टूट सकता है या जाम भी हो सकता है। ड्रिल करने में समस्या आने पर, थोडा रुक जाएँ और ड्रिल हेड पर तेल या अन्य पदार्थ जैसे पानी लगायें। ऐसा करने से आपको ड्रिल करने में आसानी होगी।
    • ड्रिल करते समय स्तर को एक सामान रखें। गलत कोण पर ड्रिल करने से लॉक ख़राब हो सकता है।
  3. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    छोटे बिट से शुरुआत करने के बाद, एक स्तर आगे बढे और 1/4-इंच (6.5mm) या इससे ज्यादा बड़े ड्रिल का प्रयोग करें। इससे आप अन्य पिन को काफी आसानी से तोड़ पायेंगे।
  4. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    समतल स्क्रूड्राइवर के बाहरी छोर को लॉक में डालें: स्क्रूड्राइवर को अंदर डालकर चाभी के जैसे ही लॉक में घुमाएँ। सही ड्रिल करने पर, आप आसानी से इसे घुमा पाएंगे और मौजूद चाभी की मदद से इसे खोल पाएंगे। अगर लॉक नहीं खुले, तो नीचे दिए गए प्रकिया का पालन करें।
  5. Watermark wikiHow to लॉक में ड्रिल करें
    कुछ लॉक ज्यादा पेचीदा हो सकता है, ऐसा महसूस होने पर पूरा लॉक को ड्रिल करें। बड़े बिट जैसे 3/4 inch (19 mm) का प्रयोग करें या फिर विशेष रूप से बनाये गए ट्यूबलर लॉक बिट का प्रयोग करें। ट्यूबलर लॉक में ज्यादातर 3.75 इंच (9.53 cm) या फिर दरवाजे में ड्रिल करने योग्य छेद करें।
    • पूरी यंत रचना तक ड्रिल करें: ऐसा करने से लॉक ख़राब हो जायेगा।

सलाह

  • ड्रिल बिट या लॉक को ड्रिलिंग करते समय नहीं छूएँ क्योंकि ड्रिल की प्रकिया के बाद ये काफी गरम हो जाता है। उड़ने वाले मेटल से बचने के लिए सुरक्षा गूगल्स की प्रयोग करें।

चेतावनी

  • दिए गए विधि अपने घर में प्रयोग करने या घुसने के लिए बताये गए हैं। किसी अन्य के घर में घुसना क़ानूनी गुनाह होता है और आप इसके लिए जेल भी जा सकते हैं।

आपको जरुरत होगी

  • ड्रिल
  • ड्रिल बिट
  • चौड़े और समतल स्क्रूड्राइवर
  • ग्लोव
  • सुरक्षा ग्लोव
  • हथौड़ी
  • केंदीय पंच

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?