आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
इस विकीहाउ आर्टिकल में आप सीखेंगे की किस तरह सीमित लोगों की फेसबुक प्रोफाइल को बिना लॉग-इन किए देखा जाए। आप यह भी जान सकते हैं कि निर्धारित यूजर का फेसबुक अकाउंट एक्टिव है या नहीं, लेकिन आप उसकी पूरी प्रोफाइल जैसे उसका फोटो, पोस्टिंग हिस्ट्री और दूसरी जानकारी बिना लॉगिन करें नहीं देख सकते।
चरण
-
सबसे पहले अपने कंप्यूटर से फेसबुक के होम पेज पर जाएं: यह पेज आपको इस https://www.facebook.com/ लिंक पर मिल जाएगा। आप आपके मोबाइल में पीपुल्स सर्च बार (People's search bar) का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
-
नीचे स्क्रॉल करें और People लिंक पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको साइन अप पेज के नीचे नीले रंग के लिंक वाले ग्रुप में मिल जाएगा।
-
अब सर्च बार पर क्लिक करें: यह सफेद रंग का सर्च बार आपको पेज के दाएं तरफ नजर आ जाएगा, जिस पर "Search for people" लिखा हुआ होता है।
-
यूजर का फर्स्ट नेम और लास्ट नेम टाइप करें: इस बात का ध्यान रखें कि नाम में कोई गलती न हो। अगर आप निर्धारित व्यक्ति का पूरा नाम टाइप करके सर्च कर चुके हैं, तो नाम में बदलाव करके देखें। जैसे "संजुल" नामक व्यक्ति अपना अकाउंट "संजू" के नाम से भी बना सकता है।
- आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे कोड को टाइप करके यह भी वेरीफाई करना पड़ सकता है कि आप स्पाम बॉट (spam bot) नही हैं।
-
अब Search बटन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको सर्च बार के दाएं तरफ नज़र आ जाएगा। ऐसा करने से आपके द्वारा टाइप किए गए नाम से मैच करने वाली सारी फेसबुक प्रोफाइल आपके सामने आ जाएंगी।
-
सर्च रिजल्ट को देखें: अगर आपको निर्धारित व्यक्ति की प्रोफाइल अब भी नजर नहीं आ रही है, तो आपको गूगल सर्च पर भी सर्च कर सकते हैं।
- अगर आपको यहां पर उसकी प्रोफाइल नज़र आ जाए, तो आप उस पर क्लिक नहीं कर पाएंगे। लेकिन आप इससे यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि निर्धारित व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट मौजूद है।
-
अपने ब्राउज़र के यूआरएल (URL) बार पर क्लिक करें: यह ब्राउजर पेज के ऊपर मौजूद सफेद रंग का बार (bar) होता है, जिसके अंदर अक्सर कुछ टेक्स्ट लिखा हुआ होता है। बहुत सी बार जो यूजर्स फेसबुक सर्च में नजर नहीं आ पाते, वह आपको गूगल सर्च में नजर आ जाएंगे।
-
अब यूआरएल (URL) में site:facebook.com "First Last" टाइप करें: यहां पर आपको "First" की जगह पर यूजर का नाम और "Last" की जगह पर यूज़र का उपनाम टाइप करना होगा। [१] X रिसर्च सोर्स
- उदाहरण के तौर पर, आप किसी निर्धारित व्यक्ति का नाम, इस तरह site:facebook.com "Old MacDonald" से सर्च कर सकते हैं।
-
अब मैक कंप्यूटर के लिए ⏎ Return और (PC) के लिए ↵ Enter डबाएं: ऐसा करने से आप निर्धारित व्यक्ति को सर्च कर सकेंगे।
-
सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें: ऐसा करने से आप यूज़र की प्रोफाइल का सीमित जायजा ले सकते हैं।आमतौर पर यहां पर आप यूजर के प्रोफाइल की इमेज और उसका नाम देख सकते हैं।
- आप जिस प्रोफाइल को सर्च कर रहे हैं, वह फेसबुक पर किसी निर्धारित व्यक्ति का है। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए आप चाहें तो इमेज सर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
सिलेक्ट की गई प्रोफाइल को देखें: अगर सिलेक्ट की गई व्यक्ति की प्रोफाइल सर्च इंजन में नजर आ रही है, तो आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर, उसका नाम और दूसरी जानकारी जो उसने पब्लिक कर रखी है देख सकते हैं।
सलाह
- आप चाहें तो आपके म्यूच्यूअल फ्रेंड से निर्धारित व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल दिखाने का आग्रह कर सकते हैं।
- कई बार इस काम के लिए, फेक ईमेल आईडी से फेक फेसबुक अकाउंट बनाना सबसे कारगर रहता है। निर्धारित व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल देख कर आप इस फेक फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
चेतावनी
- अगर निर्धारित फेसबुक यूजर ने सेटिंग्स में अपनी प्रोफाइल को सर्च इंजन्स से हाइड (hide) कर रखा है, तो आप उसके अकाउंट को गूगल सर्च या पीपुल फाइंडर (People Finder) पर सर्च नहीं कर पाएंगे।
- ज्यादातर फेसबुक यूजर्स सेटिंग्स में बदलाव करके अपनी जानकारी सिर्फ अपने फेसबुक फ्रेंड्स से ही साझा करते हैं। ऐसी स्थिति में भी आप उनकी प्रोफाइल पिक्चर को नहीं देख पाएंगे।