आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि लॉजिटेक के वायरलेस माउस को विंडोज या मैक से कनेक्ट कैसे करना है। आप एक स्टैंडर्ड वायरलेस माउस को माउस के साथ आए यूएसबी रिसीवर का उपयोग करके कनेक्ट कर सकते हैं और आप ब्लूटूथ माउस को कंप्यूटर की सेटिंग्स का उपयोग करके कनेक्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वायरलेस रिसीवर के साथ पेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऑन/ऑफ स्विच माउस के नीचे होता है
  2. वायरलेस रिसीवर एक छोटा यूएसबी डिवाइस है जिसे आप अपने पीसी या मैक पर किसी भी खुले यूएसबी पोर्ट में प्लग कर सकते हैं।

    सलाह: डेस्कटॉप कंप्यूटर पर यूएसबी पोर्ट आमतौर पर कंप्यूटर टॉवर के पीछे होते हैं, जबकि लैपटॉप कंप्यूटर पर यूएसबी पोर्ट आमतौर पर साइड में होते हैं।

  3. कनेक्ट बटन वायरलेस माउस के नीचे है। कनेक्ट बटन को दबाने के लिए आपको पेपरक्लिप या पतली चीज का उपयोग करना पड़ सकता है। जब वायरलेस माउस रिसीवर से कनेक्ट होता है, तो आप इसे अपने पीसी या मैक पर उपयोग कर पाएंगे।
    • कुछ लॉजिटेक वायरलेस माउस मॉडल में नीचे की तरफ एक चैनल बटन होता है। यदि आपके वायरलेस माउस में चैनल बटन है, तो वायरलेस रिसीवर के साथ पेयर करने से पहले चैनल सेलेक्ट करने के लिए चैनल बटन दबाएं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर ब्लूटूथ माउस को पेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें: यह सेटिंग मेनू में दूसरा ऑप्शन है। यह आइकन आईपोड और एक कीबोर्ड जैसा दिखता है।
  2. पर क्लिक करें: यह सेटिंग मेनू में डिवाइस मेनू के टॉप पर है। अगर आपको मेनू के टॉप पर यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो बाएं तरफ साइडबार में "Bluetooth or other devices" पर क्लिक करें। आपको सभी उपलब्ध ब्लूटूथ डिवाइस दिखेंगी।
  3. ऑन/ऑफ स्विच माउस के नीचे होता है।
  4. कनेक्ट बटन वायरलेस माउस के नीचे है। कनेक्ट बटन को दबाने के लिए आपको पेपरक्लिप या पतली चीज का उपयोग करना पड़ सकता है।
    • कुछ लॉजिटेक वायरलेस माउस मॉडल में नीचे की तरफ एक चैनल बटन होता है। यदि आपके वायरलेस माउस में चैनल बटन है, तो वायरलेस रिसीवर के साथ पेयर करने से पहले चैनल सेलेक्ट करने के लिए चैनल बटन दबाएं।
  5. आपका वायरलेस माउस मिल जाने के बाद, आपके लॉजिटेक वायरलेस माउस का नाम आपके पीसी के ब्लूटूथ या अन्य डिवाइस मेनू में दिखाई देगा। इसे देखने के बाद क्लिक करें। आपका वायरलेस माउस ब्लूटूथ या अन्य डिवाइस मेनू में सूचीबद्ध होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर ब्लूटूथ माउस को पेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें: यह ब्लूटूथ मेनू के बॉटम में है। आपको अपने मैक से जुडी हुई सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी।
  2. ऑन/ऑफ स्विच माउस के नीचे होता है।
  3. कनेक्ट बटन वायरलेस माउस के नीचे है। कनेक्ट बटन को दबाने के लिए आपको पेपरक्लिप या पतली चीज का उपयोग करना पड़ सकता है।
    • कुछ लॉजिटेक वायरलेस माउस मॉडल में नीचे की तरफ एक चैनल बटन होता है। यदि आपके वायरलेस माउस में चैनल बटन है, तो ब्लूटूथ के साथ पेयर करने से पहले चैनल सेलेक्ट करने के लिए चैनल बटन दबाएं।
  4. जब आपका मैक वायरलेस माउस को दिखाता है, तो यह आपके मैक पर ब्लूटूथ डिवाइस में सूचीबद्ध होगा। इसमें से "Connect" बटन पर क्लिक करें। यह एक बार जोड़े जाने पर आपके मैक पर ब्लूटूथ डिवाइसों की सूची में "Connected" कहेगा।

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?