PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि वर्चुअलबॉक्स का यूज करके कंप्यूटर में उबंटू लिनक्स (Ubuntu Linux) को कैसे इंस्टॉल करना है। वर्चुअलबॉक्स एक प्रोग्राम है जो आपको अपने कंप्यूटर के मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम को चेंज किए बिना आपको एक ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने देता है।

भाग 1
भाग 1 का 4:

उबंटू डाउनलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में https://www.ubuntu.com/download/desktop पर जाएँ। आप यहाँ उबंटू डिस्क इमेज (ISO फाइल भी कहते हैं) को डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. उबंटू के लेटेस्ट वर्जन के लिए नीचे स्क्रॉल करें: आपको वह पेज के बॉटम पर मिलेगा।
  3. को क्लिक करें: यह आपके सेलेक्ट किए उबंटू के वर्जन की दाईं तरफ हरा बटन है। यह आपको सपोर्ट पेज पर ले जाता है।
  4. यह लिंक पेज के निचले-बाएँ कोने में है।
  5. सुनिश्चित करें कि उबंटू डाउनलोड होना शुरू हो जाता है: उबंटू ISO की डाउनलोडिंग तुरंत शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन अगर नहीं होती है, तो आप पेज के टॉप पर download now लिंक को क्लिक कर सकते हैं। जब तक उबंटू ISO डाउनलोड होता है, तब तक वर्चुअलबॉक्स में अपनी वर्चुअल मशीन सेट करने के लिए आपके पास काफी समय होता है।
भाग 2
भाग 2 का 4:

एक वर्चुअल मशीन क्रिएट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने अभी तक वर्चुअलबॉक्स (VirtualBox) इंस्टॉल नहीं किया है, तो वर्चुअलबॉक्स इंस्टॉल करें : अगर आपने पहले से अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर वर्चुअलबॉक्स इंस्टॉल नहीं किया है, तो आगे बढ़ने से पहले आपको उसे इंस्टॉल करना होगा।
  2. वर्चुअलबॉक्स ऐप आइकन को डबल-क्लिक करें (या मैक में एक बार क्लिक करें)।
  3. को क्लिक करें: यह वर्चुअलबॉक्स विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में एक नीला बैज है। इससे एक पॉप-अप मेनू ओपन हो जाता है।
  4. अपनी वर्चुअल मशीन का जो नाम (जैसे, Ubuntu ) आप चाहते हैं पॉप-अप मेनू के टॉप पर "Name" टेक्स्ट फील्ड में टाइप करें।
  5. "Type" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में Linux को क्लिक करें।
  6. आपके Linux को "Type" की वैल्यू सेट करने से उबंटू बाई डिफ़ॉल्ट सेलेक्ट हो जाना चाहिए, लेकिन अगर नहीं होता है, तो आगे बढ़ने से पहले "Version" ड्रॉप-डाउन मेनू को क्लिक करें और Ubuntu (64-bit) को क्लिक करें।
  7. को क्लिक करें: यह मेनू के बॉटम पर है।
  8. अपनी उबंटू वर्चुअल मशीन के लिए वर्चुअलबॉक्स की अवेलेबल RAM की अमाउंट को घटाने या बढ़ाने के लिए स्लाइडर को बाएँ या दाएँ क्लिक और ड्रैग करें।
    • आपके इस पेज पर जाने पर RAM की आइडियल अमाउंट ऑटोमेटिकली सेलेक्ट हो जाएगी।
    • स्लाइडर के लाल सेक्शन तक RAM को न बढ़ाएँ; स्लाइडर को हरे में रखने की कोशिश करें।
  9. को क्लिक करें: यह मेनू बॉटम पर है।
  10. अपनी वर्चुअल मशीन की वर्चुअल हार्ड ड्राइव क्रिएट करें: वर्चुअल हार्ड ड्राइव आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव स्पेस का वह सेक्शन है जो आपकी वर्चुअल मशीन की फाइल्स और प्रोग्राम्स को स्टोर करने के लिए यूज होगा:
    • Create को क्लिक करें।
    • Next को क्लिक करें।
    • Next को क्लिक करें।
    • यूज करने के लिए स्पेस की एक अमाउंट सेलेक्ट करें।
    • Create को क्लिक करें।
  11. सुनिश्चित करें कि आपकी उबंटू फाइल की डाउनलोडिंग हो चुकी है: उबंटू ISO की डाउनलोडिंग ख़त्म हो जाने के बाद, आप उसे वर्चुअलबॉक्स पर इंस्टॉल करके आगे बढ़ सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 4:

उबंटू इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह वर्चुअलबॉक्स विंडो की बाईं तरफ है। इससे एक मेनू ओपन हो जाएगा।
  2. यह आइकन मेनू की निचली-दाईं तरफ है। एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आप उबंटू ISO को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  3. जिसमें उबंटू ISO फाइल डाउनलोड (जैसे, Desktop ) की थी उस फोल्डर पर जाएँ, फिर ISO फाइल को सिलेक्ट करने के लिए उसे क्लिक करें।
  4. को क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएँ कोने में है। इससे वर्चुअलबॉक्स में उबंटू ISO फाइल ओपन हो जाती है।
  5. को क्लिक करें: यह ऑप्शन मेनू के बॉटम पर है। उबंटू रन होने लगेगा।
  6. को क्लिक करें: यह वर्चुअलबॉक्स विंडो की दाईं तरफ है।
  7. यह उबंटू को रन करने के लिए आवश्यक सभी चीजों को इंस्टॉल करना सुनिश्चित कर देगा।
  8. को क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ कोने में है।
  9. यह अजीब लग सकता है, लेकिन चिंता न करें—आपके कंप्यूटर से कुछ भी इरेज नहीं होगा।
  10. को क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ कोने में है।
  11. इससे कन्फर्म हो जाता है कि आप समझ चुके हैं कि वर्चुअल मशीन की वर्चुअल ड्राइव "erase" हो जाएगी (वैसे भी उसमें कुछ भी नहीं है) और उबंटू इंस्टॉलेशन की प्रोसेस शुरू हो जाती है।
भाग 4
भाग 4 का 4:

उबंटू को सेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैप पर आपकी पोजीशन वाले सेक्शन को क्लिक करें।
  2. को क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ कोने में है।
  3. विंडो की ऊपरी-दाईं तरफ पर्सन के आकार के आइकन को क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर एक कीबोर्ड लाने के लिए "Screen Keyboard" स्विच को क्लिक करें। चूँकि उबंटू को आपके कीबोर्ड के साथ काम करने के लिए ड्राइवर्स को इंस्टॉल करना होगा, इसलिए उसके फुल्ली इंस्टॉल होने तक आप अपने कीबोर्ड को यूज नहीं कर पाएँगे।
  4. यह विंडो के टॉप पर "Your name" टेक्स्ट बॉक्स में करें।
    • एक नाम डालने से आपकी वर्चुअल मशीन के लिए एक कंप्यूटर नेम भी क्रिएट हो जाएगा, लेकिन आप अपने खुद के कंप्यूटर नेम को "Your computer's name" बॉक्स में टाइप करके भी उसे क्रिएट कर सकते हैं।
  5. "Pick a username" टेक्स्ट बॉक्स में, जो यूजरनेम आप यूज करना चाहते हैं उसे टाइप करें।
  6. "Choose a password" टेक्स्ट बॉक्स में अपना प्रिफर्ड पासवर्ड टाइप करें, फिर उसे "Confirm your password" टेक्स्ट बॉक्स में दोबारा टाइप करें।
  7. को क्लिक करें: यह पेज के बॉटम पर है।
    • अगर आवश्यक हो तो आप पहले "Confirm your password" टेक्स्ट फील्ड के नीचे लॉग इन ऑप्शन्श को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  8. आपके कंप्यूटर की स्पीड के अनुसार इस प्रोसेस में कुछ मिनट से आधे घंटे तक का समय लग सकता है।
    • आपको इंस्टॉलेशन प्रोसेस के समय कुछ भी करना नहीं होगा।
  9. आपको Restart Now दिख जाने के बाद: विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में (विंडोज) या विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में (मैक) Exit बटन को क्लिक करें, "Power off the machine" बॉक्स को चेक करें, OK क्लिक करें, और फिर वर्चुअल मशीन के नाम को डबल-क्लिक करें।
  10. अपनी वर्चुअल मशीन ऑन हो जाने के बाद, अपने नाम को सेलेक्ट करें, फिर अपना पासवर्ड डालें और Sign In को क्लिक करें। उबंटू आपके डेस्कटॉप को ऐसे लोड करेगा जैसे कि आप एक अलग कंप्यूटर यूज कर रहे थे।

सलाह

  • आप अपनी वर्चुअल मशीन पर प्रोग्राम्स और ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे आपकी वर्चुअल मशीन अपनी वर्चुअल हार्ड ड्राइव की स्पेस की अमाउंट को पार न कर जाए।

चेतावनी

  • वर्चुअलबॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का धीरे-धीरे रन करना नॉर्मल है क्योंकि आप एक कंप्यूटर हार्डवेयर की क्षमता पर दो अलग-अलग सिस्टम को ऑपरेट कर रहे हैं।
  • सुनिश्चित कर लें कि आपकी हार्ड डिस्क में वर्चुअल हार्ड डिस्क क्रिएट करने के लिए पर्याप्त स्पेस है। उदाहरण के लिए, अगर वर्चुअलबॉक्स कहता है कि आपको 8GB की वर्चुअल हार्ड डिस्क की आवश्यकता है, तो सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर पर 8GB से ज्यादा फ्री स्पेस है।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
Excel में शीट्स को लिंक करें
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
Microsoft Office को PC या Mac पर एक्टिवेट करें
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में एक ग्राफ डालें
Microsoft Office इन्स्टाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?