आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आजकल हाथ से पेंट करे हुए वाइन और मार्टिनी ग्लासिस इस्तेमाल करने का फैशन है! उसे स्वयं पेंट करना संभव (और काफी आसान) है। आप वाइन ग्लासिस पर पेंट करके अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए अनुपम, विशेष और सस्ते उपहार बनायें, या उन्हें पेंट करके अपने किचन में सजाएं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

गिलास को तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अंदर बंद करके रखने पर भी ग्लास पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है। इसलिए आप चाहें एक नया ग्लास इस्तेमाल करें या अपनी पसंद का एक पुराना ग्लास लें, दोनों को साबुन के पानी में अच्छी तरह धोएं। उसे साफ चमकना चाहिए।
    • उसे सूख जाने दें। गीले गिलास पर पेंट न करें।
  2. Watermark wikiHow to वाइन ग्लासिस (Wine Glasses) पेंट करें
    रबिंग ऐलकोहल और एक पेपर टॉवल से वाइन या मार्टिनी ग्लास की सतह को साफ करें: तेल, गंदगी, साबुन, या उँगलियों के निशान हटायें। उनसे आपका पेंट वर्क गंदा हो सकता है। रबिंग ऐलकोहल मलने के बाद ग्लास को 7-10 मिनट सूखने दें।
    • मान लीजिये आपके पास रबिंग ऐलकोहल नहीं है तो आप वाइट विनेगर इस्तेमाल करें। उसमें भी रबिंग एल्कोहल के समान सफाई करने के गुण होते हैं।
  3. Watermark wikiHow to वाइन ग्लासिस (Wine Glasses) पेंट करें
    गिलास के ऊपर के हिस्से में करीब 1 इंच (2 cm) तक पेंट न करें। कुछ पेंट विषैले होते हैं और उन्हें मुँह में नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके होंठो पर लगी हुई ड्रिंक पेंट पर लगेगी तो वह खराब हो जायेगा।
    • सुनिश्चित करें कि टेप बराबर से लगा है। यदि ऐसा न हो तो उसे ठीक करें। इसके लिए मास्किंग या पेंटर्स टेप सबसे अच्छा है आप उसे आसानी से निकालकर ठीक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने गिलास पर डिज़ाइन बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक कागज़ या टिश्यू पेपर पर अपना पैटर्न ड्रॉ करके उसे ग्लास के अंदर (चिपकाकर या अन्य किसी तरह से रोककर) रख सकते हैं। फिर उस पैटर्न पर पेंट कर सकते हैं। इस काम के लिए एक टिश्यू पेपर ज्यादा अच्छा है क्योंकि उसे मोड़ना ज्यादा आसान है।
    • जरुरी नहीं है कि आप कोई ऐसा डिज़ाइन बनायें जिसके लिए एक स्केच की आवश्यकता हो। ज्यामितीय या ज्यॉमेट्रिकल और अमूर्त या ऐब्स्ट्रैक्ट पैटर्न्स भी सुंदर लगते हैं। आप चाहें तो गिलास के बाहर टेप लगाकर पैटर्न बनायें, फिर उसके चारोंओर पेंट करें। स्टेम और बेस को भी इसी प्रकार पेंट कर सकते हैं!
  2. Watermark wikiHow to वाइन ग्लासिस (Wine Glasses) पेंट करें
    इस काम के लिए अनेक उत्पाद उपलब्ध हैं, और कहाँ से शुरू करें, यह तय करना मुश्किल हो सकता है। अपना डिज़ाइन स्केच करें और गिलास के अंदर चिपकाएं, ये सबसे सरल तरीका है। इसके अलावा आपके पास ये विकल्प हैं:
    • अपने स्केच को गिलास के अंदर रखें और उसके ऊपर से एक मोजा या रज़ाई की पैडिंग जैसी कोई चीज भरें। उस नरम चीज की वजह से वह सही जगह पर ठीक से रुका रहेगा।
    • पास के क्राफ्ट सप्लाई स्टोर से स्वयं चिपकने वाली स्टेंसिल खरीदें: आजकल स्टीकर्स जैसी स्टेंसिल मिलती हैं। आप उनको अपने गिलास पर लगाकर आसानी से पेंट कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to वाइन ग्लासिस (Wine Glasses) पेंट करें
    एक फाइन पॉइंट शार्पी (या मार्कर जो पोंछने से मिटे नहीं) से गिलास पर एक डिज़ाइन स्केच करें। मान लीजिए आपको अपना बनाया हुआ डिज़ाइन न पसंद आये, तो आप एक क्यू टिप या रुई के गोले को रबिंग एल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर से भिगोयें और मार्कर या पेंट को "मिटायें"।
    • सम्भवतः ये आउटलाइन दिखाई देगी। अगर आप "वन स्ट्रोक" विधि से काम करना चाहते हैं, [१] तो गिलास पर सीधे स्केच न करें, नीचे रखे हुए स्केच पर पेंट करें।
  4. स्टेंसिल्स के समान, पेंट्स खरीदने के सेक्शन में जाकर भी आपको असंख्य पेंट्स में से चयन करना मुश्किल हो सकता है। आप कुछ प्रकार के पेंट्स में से चुन सकते हैं पर उनमें ज्यादा अंतर नहीं है। सब से मन को लुभाने वाली सुंदर पेंटिंग बनेगी। आप प्रचलित मूड और टेस्ट या रूचि के अनुसार चुन सकते हैं।
    • एनामेल्स (जैसे फोक आर्ट या मार्था स्टीवॉर्ट) पानी पर आधारित होते हैं और विशेष रूप से गिलास पेंटिंग के लिए होते हैं। [२] यदि उनको पक्का या क्योर कर दिया जाये तो वे डिशवॉशर में धोये जा सकते हैं (पर माइक्रोवेव में नहीं रख सकते हैं) -- पर कुछ एनामेल्स के लिए प्राइमर और ऊपर का कोट लगाना चाहिए (जैसे पर्मएनामेल), इसलिए उसके लेबल को देखें। [३]
    • ऐक्रेलिक्स भी अच्छा काम करते हैं। पर ये आम तौर से पेंट की क्वालिटी पर निर्भर करता है -- उनमें से कुछ ऐसे हैं जो धोने से निकल जाते हैं। ऐक्रेलिक पेंट इस्तेमाल करने के बाद उसके ऊपर एक अच्छी क्वालिटी का वार्निश स्प्रे करें (स्पार्क्ली या चमकदार मिलते हैं!) ताकि पेंट ग्लास पर पक्का हो जाये। [४]
      • ग्लास पेंटिंग के लिए खास ऐक्रेलिक्स बनाये जाते हैं। अगर आपको ऐक्रेलिक्स पसंद हैं तो ग्लास पर पेंट करने के लिए इस प्रकार के ऐक्रेलिक्स इस्तेमाल करें।
    • आप चाहें कोई भी पेंट इस्तेमाल करें, पेंट करने के बाद आपको उसे हवा या गरमाई से सुखाना पड़ेगा। आम तौर पर बेक करे हुए ग्लास (जिनको गरमाई से सुखाते हैं) ज्यादा दिन चलते हैं। [३]
    • मज़ेदार बात यह है कि आपके पास पारदर्शी (जिनमें से रोशनी पास कर सकती है), अपारदर्शी (रोशनी पास नहीं कर सकती है), और फ्रॉस्टेड पेंट्स चुनने का विकल्प है। आपको तय करना है।
    • उन लोगों ने औपचारिक रूप से सब कुछ सोच रखा है -- ग्लास पेंट मार्कर्स भी मिलते हैं। वे बेक हो जाते हैं इसलिए बिगिनर्स भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं। [३]
  5. ये कोई बताने की बात नहीं है, पर अपने प्रिय स्वेटर या दादी माँ की महोगनी की मेज़ पर से पेंट हटाने में मज़ा नहीं आता है। इसलिए पहले अपने कपड़े बदलें और सतह को पेंट से सुरक्षित रखने के लिए उसे अखबार या वैक्स पेपर (मोमी कागज़) से ढकें। डॉग को बाहर ले जाएँ।
    • काम करते समय सब खिड़कियाँ खुली रखें ताकि कमरे में पेंट की धूम न भरे!
  6. Watermark wikiHow to वाइन ग्लासिस (Wine Glasses) पेंट करें
    कैनवस पेंटिंग की विधियों के समान ग्लास पर पेंट करने की भी अनेक विधियाँ हैं। आप अपनी पसंद से पेंट करें। प्रेरणा देने के लिए यहाँ पर कुछ संकेत दिए गये हैं:
    • गिलास पर ऊपर से नीचे पेंट उँडेलकर मार्बलाइज़्ड गिलास (marbleized glass) बनायें। गिलास को नियमित रूप से घुमाते जाएँ और उसके ऊपर एक पतली सम परत उँडेलें। अपनी पसंद से बारी बारी रंग डालें। इसके लिए लिक्विड फिल पेंट्स सबसे अच्छे हैं। [५]
      • एक सॉलिड पेंटेड गिलास बनाने के लिए सिर्फ एक रंग इस्तेमाल करें और पूरी तरह ढक जाने तक गिलास पर रंग उँडेलें।
    • स्ट्राइप्स बनाने के लिए टेप इस्तेमाल करें। स्ट्राइप्स के बीच में पेंट करके टेप हटायें; पेंट सूखने के बाद अगर आप टेप हटायेंगे तो पेंट चिप हो सकता है। अगर स्ट्राइप्स में कोई ऊँचे नीचे हिस्से हों तो उनको अपने क्राफ्ट नाइफ से चिप करें और रेखा को सीधा करें।
    • पोल्का डॉट्स बनायें। डॉट्स बनाने के लिए आपके पेंट ब्रश के पीछे का हिस्सा अच्छा है। नहीं तो आप एक डॉबर या स्पाउन्सर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस काम को ठीक से करने के लिए अपने उपकरण को सीधा नीचे रखें और सीधा ऊपर वापस ले जाएँ। उसे टेढ़ा न करें।
    • स्पंज इस्तेमाल करें: आप एक डिश स्पंज या एक स्पंज ब्रश से पेंट लगाकर (dab of paint) रुचिकर, परतदार डिज़ाइन्स बना सकते हैं। पर इसके लिए थोड़ी निपुणता की आवश्यकता है।
    • रंगों को एक दूसरे के ऊपर लगाकर शेडिंग और हाईलाइटिंग बनायें।
    • स्टेम और बेस को न भूलें! अभी आपके "कैनवस" का दूसरा आधा हिस्सा बाकी है (अगर आप वाइन गिलास इस्तेमाल कर रहे हैं)। बेस या नीचे के हिस्से को पेंट करके वह-है-या-नहीं-है का लुक दें।
      • अगर आप सोच रहे हैं कि कौन सा ब्रश लें, तो कोई सा भी लें, वे सब करीब करीब एक से होते हैं। अगर आप कोई उत्सुक पेंटर हैं तो अलग बात है। बालों के अनुसार, सिंथेटिक बालों वाले ब्रश ज्यादा स्ट्रोकी, और नेचुरल बालों वाले बराबर या स्मूथ और पूरी पिक्चर पेंट करेंगे। [३]
  7. Watermark wikiHow to वाइन ग्लासिस (Wine Glasses) पेंट करें
    अगर पेंटिंग में सुधार करना हो तो नेल पॉलिश रिमूवर से पेंट हटायें: रेसिन पर आधारित पेंट्स बेक करने से पहले बहुत कच्चे होते हैं। आप उन्हें गर्म पानी से भी हटा सकते हैं। [३] अगर पेंट निकालना जरुरी है तो उसे जल्दी निकालें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेंट को सेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट को गरमाई से सेट करने से पहले गिलास को कम से कम 24 घंटे सूखने दें। ग्लासिस को एक नरम सतह, जैसे तहा हुआ टी टॉवल, पर उलटा करके रखें और सूखने दें। उन्हें किचन या बाथरूम से दूर रखें जहाँ हो सकता है कि नमी की वजह से वे ठीक से न सूखें।
    • अगर आप उसे हवा से सुखा रहे हैं, तो उसे सुखाने के लिए तीन हफ्तों तक छोड़ने की आवश्यकता हो सकती है। पेंट के लेबल पर दिए गये निर्देशों का पालन करें। [२]
  2. मान लीजिये आपने बेक करके सेट करने वाला पेंट चुना है, तो अब उसे बेक करने का समय आ गया है। यह प्रक्रिया सीधी है और आपका ग्लास नहीं पिघलेगा!
    • एक कुकी शीट में एल्युमीनम फॉयल बिछाएं।
    • अवन को 180० C (350० F) पर सेट करें। इसके लिए अवन को पहले से गर्म करने की जरूरत नहीं है। गिलास को ठंडे अवन में रखेंगे -- इससे गरमाई धीरे धीरे बढ़ेगी। अगर गिलास को गर्म अवन में रखेंगे तो वह टूट सकता है।
    • ग्लासिस को तुरंत फॉयल लगी हुई शीट पर रखकर अवन में रखें।
    • एक टाइमर को 30 मिनट्स के लिए सेट करें। गरमाई को 20 मिनट बाद ऑफ करें, पर गिलास को 10 मिनट और अंदर रहने दें। इस प्रकार 30 मिनट पूरे होने के बाद ग्लासिस को निकालें।
      • या अपने पेंट्स के लेबल पर, उत्पादक द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुसार काम करें (ये आइटम को धोने योग्य बनाने के लिए करते हैं)।
  3. आपके ग्लासिस बर्थडेज़ और अन्य अवसरों पर देने के लिए उचित होंगे। इसलिए आप उन्हें कैंडी, कन्फेटी, या बर्थडे हॉर्न्स, आदि से भर सकते हैं। वे इस्तेमाल करने और घर ले जाने के पीसिस जैसे बहुत अच्छे हैं।
    • आप चाहें तो गिलास के नीचे अपना या पाने वाले का नाम लिख सकते हैं। जरा सा ग्लू लगाकर उसके ऊपर एक बो चिपकाएं। आपका सुंदर उपहार तैयार है जिसे रैप करने की भी जरूरत नहीं है!

सलाह

  • अगर आप गिलास पेंट करना सीख रहे हैं तो आप 'लर्न द आर्ट ऑफ़ ग्लास पेंटिंग' (Learn the Art of Glass Painting) और 'पेंट अ स्मूथ फिनिश्ड इफ़ेक्ट ऑन ग्लास' (Paint a Smooth Finished Effect on Glass) पढ़ें।
  • कमरे की खिड़कियाँ खोलें और हवा को आने जाने दें! पेंट की गंध सुखकर नहीं होगी।
  • पेंट्स इस्तेमाल करते समय हमेशा उत्पादक के निर्देशों का पालन करें। ज्यादातर सब पेंट करने की बोतलों पर यह सलाह दी रहती कि गिलास की रिम और पेंट के बीच में 1 इंच (2 cm) जगह छोड़नी चाहिए।

चेतावनी

  • पेंट की बोतल पर दिए गये निर्देशों का पालन करें। करीब करीब सब पेंट की बोतलें आर्टिस्ट को गिलास की रिम और पेंट की सतह के बीच में छोड़ने की मिनिमम जगह बताती हैं। ये एक सुरक्षा का पूर्वोपाय है जिसका जरुर पालन करना चाहिए।
  • सावधान रहें - कुछ ग्लास के पेंट्स के पीछे चेतावनी लिखी रहती है, जैसे "इस उत्पाद में एक रसायन है जो कैलिफ़ोर्निया में बर्थ डिफेक्ट्स और अन्य रिप्रोडक्टिव हानि पहुँचाने के लिए जाना हुआ है"। अगर आपको इस बात की चिंता हो तो आप कुछ और ग्लास के पेंट्स देखें जो "नॉन टॉक्सिक" माने जाते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक वाइन या मार्टिनी गिलास
  • स्केच करने के लिए कागज़ और पेन
  • अखबार / वाक्स्पपेर या मोमी कागज़ (सतह को सुरक्षित रखने के लिए)
  • रबिंग ऐलकोहल
  • पेपर टॉवल्स
  • क्यू-टिप्स
  • पेंट (एनामेल्स, ऐक्रेलिक्स, आदि)
  • वार्निश, ऊपर या नीचे के कोट्स (किस प्रकार का पेंट है उसके अनुसार)
  • पेंट थिनर (इच्छानुसार)
  • पेंट ब्रश, स्पंज, आदि
  • अवन
  • फॉयल से ढकी हुई कुकी शीट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?