आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने वाई-फाई राउटर की रेंज को इसकी पूरी, दिखाई गई क्षमता तक बढ़ाना सिखाएगी। अपने राउटर की पहुंच को अधिकतम स्पेस तक बढ़ाने के लिए बाहर के डिवाइस, जैसे कि रेंज एक्सटेंडर (Range Extender) का यूज किए बिना आमतौर पर ऐसा कर पाना संभव नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सामान्य सलाह का यूज करना (Using General Tips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकतर कमर्शियली उपलब्ध राउटर 100 feet (30.5 m) और 150 feet (45.7 m) के बीच पहुँच सकते हैं। आपके राउटर की पैकेजिंग और मैनुअल की रेंज के बारे में एक स्पेसिफिक नंबर लिखा होना चाहिए। [१]
    • यदि आपको यह लगता हैं कि आपके राउटर की अधिकतम रेंज के अंदर आइटम अच्छी तरह से अपना सिग्नल रिसीव नहीं कर रहे हैं, तो अपने राउटर के आउटपुट को बढ़ाने के लिए इस तरीके के स्टेप्स को फॉलो करें।
    • यदि वो सारे आइटम, जिन पर आप अपने राउटर के सिग्नल को रिसीव करना चाहते हैं और वो इस अधिकतम रेंज से बाहर हैं, तो आपको या तो उन्हें करीब ले जाने की या रेंज एक्सटेंडर का यूज करने की जरूरत होगी।
  2. फर्नीचर, कैबिनेट डोर, दीवार और अप्लायन्स के जैसे फ़िज़िकल रुकावट सभी आपके राउटर के सिग्नल को खराब कर सकते हैं। यदि आप अपने राउटर के पूरे सिग्नल का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको इसे ऐसी पोजिशन देना होगा, ताकि सिग्नल किसी भी तरह की फ़िज़िकल ओब्जेक्ट्स द्वारा बाधित न हो।
    • जाहिर है, दीवार और फ्लोर जैसी चीजों को आपके राउटर के लिए मूव नहीं किया जा सकता है - आपको जहां तक संभव हो, वहां रुकावटों को मूव करने या एडजस्ट करने की जरूरत होगी।
  3. सबसे अच्छे परफॉर्मेंस के लिए अपने राउटर को रखें: जबकि आपके इंटरनेट केबल का लोकेशन आपके राउटर के सामान्य लोकेशन को तय करेगा, लेकिन कुछ चीजें हैं, जिन्हें करके आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके राउटर की रेंज पर ध्यान दिया गया है:
    • अपने राउटर को एक सेंटर लोकेशन में जितना संभव हो सके उतनी ऊंचाई पर रखें।
    • अगर दोनों अलग-अलग हों, तो अपने राउटर को मॉडेम से कई फीट दूर रखें।
    • राउटर और आपके मेन इंटरनेट से जुड़े आइटम (जैसे, एक कंप्यूटर) के बीच एक सीधी कनैक्टिविटी रखने की कोशिश करें।
  4. देखें कहीं आपके सिग्नल में कोई इंटरफेरेंस (interference) या रुकावट तो नहीं है: चूँकि आपका राउटर उसी वायरलेस चैनल (2.4 GHz) को दूसरे वायरलैस आइटम की तरह यूज करता है, इसलिए आपके राउटर का सिग्नल वायरलेस राउटर्स से कमजोर या बाधित हो सकता है, जो आपके राउटर और आपके इंटरनेट से जुड़े आइटम (जैसे, एक कंप्यूटर) के बीच में रहता है। नीचे दिए अनुसार में से किसी भी आइटम को बंद या मूव करने की कोशिश करें:
    • कॉर्डलेस फोन
    • माइक्रोवेव ओवन
    • बेबी मॉनिटर
    • सिक्योरिटी अलार्म
    • टेलिविजन रिमोट कंट्रोल
    • ऑटोमेटिक गैरेज डोर ओपेनर
  5. सुनिश्चित करें कि आपका राउटर 2.4 GHz चैनल का यूज कर रहा है: कई राउटर "डुयल-बैंड (dual-band)" है, जिसका मतलब है कि वे सामान्य 2.4 GHz चैनल को और कम-सामान्य 5 GHz वाले चैनल, दोनों को सपोर्ट करते हैं। यदि आपका राउटर एक डुअल-बैंड मॉडल है, तो सुनिश्चित करें कि आप अधिकतम रेंज के लिए 2.4 GHz वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हैं।
    • आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के वाई-फाई मेनू के अंदर से उचित वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं। 2.4 GHz चैनल आमतौर पर आपके वाई-फाई नेटवर्क के नाम को डिस्प्ले करेगा, जबकि 5 GHz चैनल के नाम के बाद "5 GHz" या "Media" होगा।
    • जबकि 5 GHz चैनल अक्सर अधिक साइज़ वाले डाउनलोड और तेज़, बिना किसी बाधा के इंटरनेट रन करने देता है, लेकिन इसकी रेंज 2.4 GHz चैनल की रेंज के आधे और एक-तिहाई के बीच होती है।
  6. भले ही ये भरोसे लायक नहीं होते, लेकिन आप अपने राउटर की रेंज को एक डायरैक्शन में एक सेकंड में बढ़ाने के लिए एल्यूमीनियम का यूज कर सकते हैं।

    नोट: ध्यान रखें कि ये आपके राउटर की रेंज को अपोजिट डाइरैक्शन में सीमित कर देगा।

  7. अपने पुराने राउटर को अपग्रेड करें: यदि आपके पास तीन या चार साल पुराना राउटर है, तो इसके परफॉर्मेंस में लगातार कमी आएगी; इसको वापस से रिपेयर कर के या एक्सट्रा हार्डवेयर लगाकर भी कोई हल नहीं निकल सकता है। एक नया, अप-टू-डेट राउटर खरीदना इस मामले में सबसे अच्छा हल हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक रेंज एक्सटेंडर का यूज करना (Using a Range Extender)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर ठीक उसी तरह करते हैं, जैसा कि उनके नाम का मतलब है: वे आपके राउटर का सिग्नल लेते हैं और इसे रिपीट करते हैं, ताकि आप अपने राउटर या आपके इंटरनेट से जुड़े आइटम को मूव किए बिना नेटवर्क से कनेक्ट कर सकें। स्टोर और ऑनलाइन दोनों में एक्सटेंडर के अनगिनत मॉडल उपलब्ध हैं, इसलिए केवल जिनका रिव्यू बहुत ही अच्छा है और प्राइस भी सही हो, उनमें से किसी एक को चुनें।
    • आप एक अच्छे वाई-फाई एक्सटेंडर पर 2500 रुपये और 7500 रुपये के बीच खर्च करने की उम्मीद कर सकते हैं।
    • अधिकतर वाई-फाई एक्सटेंडर कई राउटर मॉडल के साथ काम करेंगे, अगर संभव हो, तो उसी कंपनी से खरीदें जिसने आपका राउटर बनाया है।
  2. समझें कि वाई-फाई एक्सटेंडर अलग-अलग तरह के होते हैं: हालांकि, दिए गए इन्सट्रक्शन लगभग सभी तरह के वाई-फाई एक्सटेंडर की सेटअप प्रोसैस के लिए समान रहेंगे, लेकिन अपने राउटर के साथ एक्सटेंडर की सेटअप पर स्पेसिफिक इन्सट्रक्शन के लिए अपने वाई-फाई एक्सटेंडर के मैनुअल को चेक कर लें।
  3. अपने राउटर के एक ही जैसे कमरे में रहते हुए अपनी रेंज एक्सटेंडर को सेट करना सबसे अच्छा है, इसलिए अपने राउटर के 20 फीट के दायरे में अपनी रेंज एक्सटेंडर में प्लग करने के लिए एक जगह खोजने की कोशिश करें। [२]
    • यदि आपका एक्सटेंडर वायरलेस है, तो इसे चालू करें और फिर इसे और इसके अगले स्टेप को स्किप करें।
  4. अपने एक्सटेंडर को दीवार के आउटलेट से एक्सटेंडर के प्लग के द्वारा अटैच करें। यदि एक्सटेंडर में कोई लाइट है, तो आपको उन्हें चालू करना चाहिए।
  5. WPS (वाई-फाई प्रोटेक्ट सेटअप) बटन एक्सटेंडर के सामने या किनारे पर होना चाहिए, हालांकि आपको इसे खोजने के लिए अपने एक्सटेंडर के डॉक्युमेंट को चेक करने की जरूरत हो सकती है।
  6. आपको आमतौर पर राउटर के पीछे या नीचे WPS बटन मिलेगा। यह आपके एक्सटेंडर को राउटर से कनेक्ट करेगा। [३]
    • यदि आपके राउटर में WPS बटन नहीं है, तो आपको वाई-फाई एक्सटेंडर के मैनुअल को बिना WPS के सेटअप करने के इन्सट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
  7. एक बार जब आपकी रेंज एक्सटेंडर आपके राउटर से कनेक्ट हो गई है, तो अपने राउटर और जिस कमरे में आप अपने वाई-फाई सिग्नल को बढ़ाना चाहते हैं, उसके बीच एक दीवार आउटलेट का पता लगाएं, फिर एक्सटेंडर में प्लग करें।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी रेंज एक्सटेंडर किसी दूसरे वायरलेस आइटम (जैसे, माइक्रोवेव) के पास नहीं है।
    • आपकी रेंज एक्सटेंडर को फर्श के पास एक आउटलेट में प्लग करने की सबसे अधिक संभावना होगी, जो इसकी रेंज को लिमिट में रखेगा। आप एक्सटेंशन केबल का यूज करके इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।
    • हालाँकि कुछ मॉडर्न रेंज एक्सटेंडर आपकी इंटरनेट स्पीड को नुकसान नहीं पहुँचाते हैं, लेकिन कई आपकी इंटरनेट स्पीड को आधे से भी कम कर देंगे।
  8. अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट का यूज करते हुए, वाई-फाई मेनू में अपने राउटर के वाई-फाई नेटवर्क नाम को सिलैक्ट करें - यह अब रेंज एक्सटेंडर के द्वारा उपलब्ध होना चाहिए - और कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड एंटर करें।

सलाह

  • कुछ वाई-फाई हार्डवेयर कंपनियां "मेश (mesh)" नेटवर्क आइटम को प्रॉड्यूस करती हैं, जो वास्तव में दो या दो से अधिक छोटे साइज़ के वायरलेस राउटर के नेटवर्क हैं, जो आप अपने पूरे घर में रख सकते हैं। जबकि एक्सपेंसिव होने पर, यह जाल की तरह पूरे घर में फैला हुए नेटवर्क सभी जगह पर एक जैसा कवरेज प्रोवाइड करता है और डैड ज़ोन में जाने से रोकता है।
  • पुराने और ट्रेडिशनल घरों में लकड़ी के स्टड से बनाई गई दीवारें होती हैं, जबकि ऑफिस बिल्डिंग, मॉल और कॉन्डोमिनियम में नए कन्स्ट्रकशन अक्सर दीवार में मेटल के स्टड के साथ किए जाते हैं। मेटल स्टड की वजह से एक राउटर सिग्नल का कवरेज बहुत ही खराब हो सकता हैं, इसलिए अपने सिग्नल का सोल्यूशंस करते समय अपनी बिल्डिंग किस तरह से बनी है, इसे जरूर कन्सिडर करें।

चेतावनी

  • वायरलेस सिग्नल के बारे में अपने देश के प्रोसैस को फॉलो किए बिना, अपने राउटर के सिग्नल को बढ़ावा देने के बदले में फीस ली जा सकती है। आप जो कर रहे हैं वह कानूनी है, यह सुनिश्चित करने के लिए अपने एरिया के नियमों को चेक करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?