PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

कई बार स्पाइवेयर को हटाने के लिए, या किसी समस्या के निवारण और निदान के लिए, आपको विंडोज़ को सेफ मोड में स्टार्ट करना होता है। यद्यपि, सेफ मोड में ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए, सिर्फ कुछ ही विशेष फाइल और प्रोग्राम, जिनकी जरूरत होती है, लोड होते हैं। इस तरह से आपको वायरस को हटाने में, खराब ड्राइवर्स को बदलने में और कुछ अन्य डायग्नोस्टिक टास्क करने में मदद होती है, जिन्हें हम नार्मल मोड में नहीं कर पाते। अपने विंडोज़ के किसी विशेष वर्जन को सेफ मोड में स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए हुए चरणों का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Windows 8

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर को सेफ मोड में बूट करने के लिए तैयार करें: यह चरण केवल तभी काम करेगा, जब आपका कंप्यूटर विंडोज़ को सामान्य रूप से एक्सेस करने के काबिल होगा। यदि आप विंडोज़ एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो अगले चरण पर ध्यान दें। [१]
  2. यदि आप विन्डोज़ पर सही तरीके साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो इस विधि का इस्तेमाल करें। Shift की को दबाकर रखें और पॉवर मेनू से रीस्टार्ट पर क्लिक करें। यह कंप्यूटर के रिबूट होने के बाद स्टार्टअप सेटिंग को खोलेगा। [२]
  3. एक बार आप स्टार्टअप सेटिंग मेनू पर पहुँच जाएँ, नीचे की ओर स्क्रॉल करें और लिस्ट में से Safe Mode with Networking को चुनें। यदि आपको लगता है, कि नेटवर्किंग इंटरफ़ेस ही परेशानी खड़ी कर रहा है, तो फिर आप बिना इसके भी सेफ मोड स्टार्ट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Windows XP, Vista, 7

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. F8 की को तब तक दबाते रहें, जब तक कि निर्माता लोगो दिखाई ना देने लगे। यह Windows Advanced Options Menu खोलेगा। [३]
    • यदि आप बहुत जल्दी से F8 बटन को दबाने लगते हैं, तो कुछ कंप्यूटर एक "keyboard error" मेसेज दिखाना शुरू कर देते हैं। इसका समाधान करने के लिए, कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और एक बार फिर कोशिश करें।
    • यदि आपको विंडोज़ लोगों दिखता है, तो इसका मतलब कि आपने बहुत जल्दी F8 बटन दबाना शुरू कर दिया था। अब आपको रिबूट करके एक बार फिर से कोशिश करना पड़ेगी।
  2. आप रेगुलर Safe Mode, Safe Mode with Networking, और Safe Mode with Command Prompt विकल्प को चुन सकते हैं।
  3. आपका कंप्यूटर सेफ मोड में स्टार्ट होने लगेगा। अब आप जब अगली बार अपने कंप्यूटर को बूट करेंगे, तो यह सामान्य रूप से बूट होगा।
  4. अपने कंप्यूटर को सेफ मोड में बूट करने के लिए तैयार करें: यह चरण केवल तभी काम करेगा, जब आपका कंप्यूटर विंडोज़ को सामान्य रूप से एक्सेस करने के काबिल होगा। यदि आप विंडोज़ एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो अगले चरण पर ध्यान दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज़ एक मल्टी बूट सिस्टम के हिस्से की तरह

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह विधि उन कंप्यूटर्स के लिए है, जिन में बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम्स इंस्टाल होते हैं। जब बूट लोडर मेनू (मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट) दिखाई दे, तो फिर एरो बटन का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से विंडोज़ वर्जन को चुनें। [४]
    • यदि आपके पास विंडोज़ के बहुत सारे वर्जन इंस्टाल हैं, और आप किसी पुराने वर्जन पर सेफ मोड में जाना चाहते हैं, तो “Earlier Version of Windows” को चुनें।
  2. अब आपके सामने Windows Advanced Options मेनू दिखाई देगा।
    • यदि विंडोज़ लोगो दिखाई देता है, तो आपको कंप्यूटर रीस्टार्ट कर एक बार फिर से प्रयास करना होगा।
  3. सेफ मोड के बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे। अपने हिसाब से विकल्प को चुनें और फिर एंटर को दबाएँ।

सलाह

  • बहुत सारे कंप्यूटर में जब OS लोड नहीं हुआ होता है, तो इसे रीस्टार्ट करने के लिए Ctrl+Alt+Del बटन्स का इस्तेमाल करें।
  • यदि आपका कंप्यूटर MSCONFIG कमांड नहीं खोल रहा है, तो, "run" को एक एडमिन यूजर की तरह रन करने की कोशिश करें।

चेतावनी

  • यदि आप जो कर रहे हैं, उसको लेकर आश्वस्त नहीं हैं, तो फिर इसे किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से कराने की कोशिश करें।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,९७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?