आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको अपने विंडोज (Windows) कंप्यूटर पर macOS High Sierra रन करना सिखाएगा। ऐसा करने के लिए, आपको यूनिबीस्ट (Unibeast) नाम के एक एप को इन्स्टाल करना होगा। आपको एक मैक (Mac) पर, साथ ही एक सपोर्टेड विंडोज कंप्यूटर पर और एक हार्ड ड्राइव पर भी एक्सेस करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 8:

इन्स्टाल करने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. macOS High Sierra को रन करने के लिए आपके विंडोज कंप्यूटर में एक Intel i5 या i7 प्रोसेसर होना, साथ ही दो गीगाबाइट्स रैम (RAM) होना जरूरी है। इन स्पेसिफिकेशन्स को चेक करने के लिए:
  2. System Information मेन्यू में "BIOS Mode" हैडिंग के सामने "UEFI" या "BIOS" देखने के लिए चेक करें। इस इन्फोर्मेशन को बाद में यूज करने के लिए अपने ध्यान में रखें।
    • इस पॉइंट के बाद आप System Information से बाहर आ सकते हैं।
  3. दो तरह के कंप्यूटर होते हैं: एक 32-bit और दूसरा 64-bit का macOS को इन्स्टाल करने के लिए आपके कंप्यूटर का एक 64-bit ऑपरेशन को सपोर्ट करने लायक होना चाहिए।
  4. आपके पास में मैक के रीसेंट मॉडल पर एक्सेस होने की पुष्टि कर लें: यूज होने वाले मैक को macOS High Sierra डाउनलोड करने के लायक होना चाहिए।
    • अगर आपका मैक macOS High Sierra रन नहीं कर सकता, तो फिर आपको उस मैक का यूज करना चाहिए, जो ऐसा कर सके।
  5. macOS High Sierra को अपने विंडोज कंप्यूटर पर इन्स्टाल करने के लिए, आपको इन हार्डवेयर की जरूरत होगी: [१]
    • यूएसबी ड्राइव (USB drive) - एक ऐसी फ्लैश ड्राइव लेकर आएँ, जो कम से कम 16 गीगाबाइट्स तक होल्ड कर सकती हो।
    • ब्लैंक हार्ड ड्राइव (Blank hard drive) - एक ऐसी एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव लेकर आएँ, जो कम से कम 100 गीगाबाइट्स (यही वो जगह है, जहां आप आपके मैकओएस की चीजों को इन्स्टाल करेंगे, इसलिए ज्यादा स्पेस रखना बेहतर होता है) तक होल्ड कर सकती हो।
    • USB-C एडाप्टर - अगर आप एक ऐसे मैक पर काम कर रहे हैं, जो ट्रेडीशनल यूएसबी पोर्ट्स को सपोर्ट नहीं कर सकता है, तो आपको USB-C-to-USB-3.0 एडाप्टर की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 8:

यूनिबीस्ट (Unibeast) डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.tonymacx86.com/ पर जाएँ। आपके द्वारा इसे मैक पर किए जाने की पुष्टि कर लें, क्योंकि अगर आप इसे विंडोज कंप्यूटर पर करते हैं और उसे मैक पर ट्रांसफर करते हैं, तो फोल्डर गलत एप को डाउनलोड कर देगा।
  2. क्लिक करें: ये पेज के अपर-राइट साइड में होगा। पेज में सबसे ऊपर एक मेन्यू नजर आएगा।
  3. "Email address" फील्ड में ऐसा करें। बस इस ईमेल एड्रेस के उस एड्रेस होने की पुष्टि कर लें, जिसे आसानी से एक्सेस किया जा सके—बाद में आपको इसी ईमेल एड्रेस पर लॉगिन और वेरिफ़ाई करने की जरूरत पड़ेगी।
  4. ये मेन्यू में नीचे ही कहीं नजर आएगा।
  5. क्लिक करें: ऐसा करने से आप Create an Account पेज पर पहुँच जाते हैं।
  6. इन फील्ड्स को भरें:
    • Name — आप जिस नाम को अपने अकाउंट के लिए यूज करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।
    • Password — वो पासवर्ड एंटर करें, जिसे आप लॉगिन के लिए यूज करना चाहते हैं।
    • Confirm Password — आपके द्वारा पहले एंटर किए हुए पासवर्ड को रिपीट करें।
    • Date of Birth — अपने जन्म के मंथ, डे और इयर को सिलेक्ट करें।
    • Location — अपनी कंट्री के नेम को टाइप करें।
  7. ये पेज में नीचे ही मौजूद होगा।
  8. क्लिक करें: ये बटन पेज में नीचे ही मौजूद होगी। ऐसा करते ही आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा और आपके द्वारा दिए हुए ईमेल एड्रेस पर एक कन्फर्मेशन ईमेल चली जाएगी।
  9. आपके द्वारा अपने अकाउंट के लिए सिलेक्ट किए हुए ईमेल एड्रेस पर जाएँ। आपको इनबॉक्स खोलने के लिए, शायद पहले अपने ईमेल एड्रेस और ईमेल अकाउंट के पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
  10. "tonymacx86.com" से आए हुए ईमेल को खोलने के लिए, उसे क्लिक करें।
  11. ईमेल के बीच में "Confirm Account" टेक्स्ट के नीचे मौजूद लिंक को क्लिक करें। ये आपको वापस यूनिबीस्ट डाउनलोड साइट पर ले जाएगा।
  12. टैब को डबल-क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर, टैब्स की रो (लाइन) के राइट साइड में मौजूद होगा। डाउनलोड्स पेज खुल जाएगा।
    • अगर आप ड्रॉप-डाउन मेन्यू को सामने पाते हैं, तो फिर एक बार फिर से Downloads टैब को क्लिक कर दें।
  13. आपके द्वारा यूनिबीस्ट के उसी वर्जन को चुने जाने की पुष्टि कर लें, जिसके सामने सबसे ज्यादा नंबर्स दिए हुए हैं।
    • उदाहरण के लिए, May 2018 में हाल ही में रिलीज हुए यूनिबीस्ट का वर्जन 8.3.2 है।
  14. क्लिक करें: ये पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद होगा। ऐसा करते ही यूनिबीस्ट आपके मैक पर डाउनलोड हो जाएगा।
  15. ये प्रोग्राम, जो यूनिबीस्ट के जैसी साइट पर ही होस्ट होता है, ये आपको ड्राइवर्स इन्स्टाल करने देता है, ताकि आप आपके पीसी के स्पीकर्स, इन्टरनेट और ऐसी ही दूसरी अपनी कंप्यूटर की चीजों का यूज कर सकें:
    • एक बार फिर से Downloads टैब को क्लिक करें।
    • Multibeast - High Sierra 10.2.0 क्लिक करें।
    • पेज के अपर-राइट साइड कॉर्नर में मौजूद Download Now क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 8:

macOS High Sierra इन्स्टालर को डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप स्टोर एप आइकॉन, जो ब्लू कलर पर एक व्हाइट बना हुआ नजर आता है, ये आपके मैक के डॉक (Dock) में ही होगा।
  2. ये एप स्टोर विंडो के अपर-राइट साइड में मौजूद होगा।
  3. सर्च बार में high sierra टाइप करें, फिर Return प्रैस करें।
  4. क्लिक करें: ये High Sierra आइकॉन के राइट साइड में मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपके मैक पर इन्स्टालर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  5. जैसे ही ये खुल जाती है, फिर आपको इसे फौरन ही बंद करना होगा। [२]
  6. ऐसा करने से इन्स्टालर विंडो बंद हो जाएगी।
  7. फाइंडर (Finder) को खोलें: अपने मैक के डॉक में मौजूद एक ब्लू फेस जैसे दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  8. फोल्डर क्लिक करें: ये फाइंडर विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा।
  9. इन्स्टालर को "Install macOS High Sierra" नाम से या इसी तरह के किसी और नाम से जाना जाता है और इस पर माउंटेन की चोटियों की एक इमेज बनी होगी। जब तक इन्स्टालर Applications फोल्डर में रहता है, आप आगे बढ़ सकते हैं।
    • अगर इन्स्टालर वहाँ पर नहीं है, तब फिर से High Sierra डाउनलोड करना शुरू कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

अपनी यूएसबी ड्राइव को फ़ारमैट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक 16-गीगाबाइट मिनिमम फ्लैश ड्राइव है, जिसे आप अपने कंप्यूटर पर macOS High Sierra इन्स्टाल करने के लिए यूज करेंगे।
    • अगर आपके मैक पर ट्रेडीशनल यूएसबी पोर्ट्स नहीं हैं, तो पहले एक USB-C to USB-3.0 एडाप्टर अटेच कर लें।
  2. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक करें। एक सर्च बार खुल जाएगा।
  3. ये आपके मैक को Disk Utility एप के लिए सर्च करेगा।
  4. क्लिक करें: ये स्पॉटलाइट सर्च बार के नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही Disk Utility खुल जाएगी।
  5. विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में मौजूद यूएसबी ड्राइव के नाम को क्लिक करें।
  6. टैब क्लिक करें: ये विंडो में ऊपर ही मौजूद होगा। एक पॉप-अप बॉक्स सामने आएगा।
  7. आप इसे पॉप-अप बॉक्स के मिडिल में पाएंगे। इसे क्लिक करते ही ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  8. क्लिक करें: ये आपके यूएसबी ड्राइव फ़ाइल सिस्टम को आपके मैक पर सेट कर देगा।
  9. ये "Format" ड्रॉप-डाउन बॉक्स के नीचे होगा।
  10. क्लिक करें: ये ऑप्शन "Format" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा।
  11. क्लिक करें: ऐसा करते ही आपकी यूएसबी ड्राइव आपके मैक फ़ाइल सिस्टम में रिफ़ारमैट हो जाएगी।
  12. अब आप अपनी इन्स्टालेशन ड्राइव को तैयार करना शुरू कर सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

यूनिबीस्ट इन्स्टालेशन टूल (Unibeast Installation Tool) तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अनजिप करने और उसे खोलने के लिए यूनिबीस्ट फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
  2. Unibeast PKG फ़ाइल को खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
  3. ऐसा करते ही यूनिबीस्ट सेटअप विंडो खुल जाएगी।
    • अगर आपका मैक अभी macOS Sierra या हायर रन कर रहा है, तो फिर आगे बढ़ने से पहले आपको यूनिबीस्ट इन्स्टालेशन को वेरिफ़ाई करना होगा।
  4. ये यूनिबीस्ट सेटअप विंडो के पहले चार पेजेस के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद होगा।
  5. ये विंडो के टॉप में मौजूद होगा।
  6. अपनी यूएसबी ड्राइव को सिलेक्ट करें, फिर Continue क्लिक करें: सिलेक्ट करने के लिए यूएसबी ड्राइव के नेम को क्लिक करें।
  7. सिलेक्ट करें, फिर Continue क्लिक करें: आप को पेज के बीच में High Sierra नजर आएगा।
  8. आपके विंडोज कंप्यूटर में एक UEFI- या एक BIOS-टाइप का मदरबोर्ड है, के हिसाब से आपकी चॉइस बदलती रह सकती हैं:
    • UEFI UEFI Boot Mode क्लिक करें, फिर Continue क्लिक करें।
    • BIOS Legacy Boot Mode क्लिक करें, फिर Continue क्लिक करें।
  9. जरूरत पड़ने पर एक ग्राफिक्स कार्ड ऑप्शन सिलेक्ट करें, फिर Continue क्लिक करें: अपनी प्रिफर्ड ग्राफिक्स कार्ड सेटिंग्स के लिए Inject [card name] के सामने के बॉक्स को चेक करें।
    • अगर आपका ग्राफिक्स कार्ड बाय डिफ़ाल्ट macOS High Sierra को सपोर्ट करता है, तो इस स्टेप को स्किप कर दें।
  10. क्लिक करें: ये पेज के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपको आपके मैक के पासवर्ड को एंटर करने का बोला जाएगा।
  11. आपके द्वारा अपने मैक पर लॉगिन करने के लिए यूज किए जाने वाले पासवर्ड को टाइप करें।
  12. क्लिक करें: ऐसा करते ही यूएसबी ड्राइव पर यूनिबीस्ट इन्स्टाल होना शुरू हो जाएगा। एक बार इन्स्टालेशन प्रोसेस के खत्म होने के बाद, आपकी यूएसबी ड्राइव, आपके पीसी पर macOS High Sierra इन्स्टाल करने के लिए तैयार हो जाएगी। यूनिबीस्ट के इन्स्टालेशन के खत्म होते वक़्त, आपको आपके कंप्यूटर के बूट ऑर्डर (boot order) को बदलना होगा।
विधि 6
विधि 6 का 8:

विंडोज के बूट ऑर्डर को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज कंप्यूटर से किसी भी यूएसबी आइटम्स को निकाल दें: आपके पास में और किसी यूएसबी ड्राइव के न होने की पुष्टि कर लें।
  2. अपने कंप्यूटर के BIOS या UEFI सेटिंग्स पेज को एंटर करें: ये प्रोसेस कंप्यूटर के हिसाब से बदलती रहती है, लेकिन आपको अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा और फिर कंप्यूटर के स्टार्ट होते हुए, फौरन बार-बार, लगातार एक की (जैसे कि, Del ) प्रैस करना होगा।
  3. ये सेक्शन आमतौर पर BIOS के मेन पेज में ही होता है, हालांकि आपको "Boot" या "Advanced" टैब के ऊपर नेविगेट करने के लिए एरो की यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
    • "Boot Order" सेक्शन BIOS से BIOS बदलता रहता है। अगर आप आपके BIOS के "Boot Order" पेज को नहीं देख पा रहे हैं, तो अपने मदरबोर्ड के मैन्युअल में देखें या फिर अपने खास BIOS पेज के लिए इन्सट्रक्शन पाने के लिए ऑनलाइन अपने कंप्यूटर मॉडल को देखें।
  4. सिलेक्ट करें: ब्लिंकिंग बार को नीचे Removable Devices तक लेकर जाने के लिए एरो की का यूज करें।
    • कुछ पेजेस में, इस सेक्शन को USB Devices या इसी तरह का कुछ (जैसे कि, Peripherals ) कहा जाता है।
  5. अपनी चुनी हुई लोकेशन को लिस्ट में टॉप पर मूव कर दें: आमतौर पर आप तब तक + की (key) को, आपके द्वारा चाही हुई बूट लोकेशन के साथ प्रैस करते रहेंगे, जब तक कि ये "Boot Order" लिस्ट में सबसे ऊपर न पहुँच जाए।
    • आप चाहें तो लेजेंड (legend), जो कि आमतौर पर राइट साइड में या BIOS पेज के नीचे मौजूद होता है, में से आपके द्वारा यूज की जाने वाली की को चेक कर सकते हैं।
  6. पेज के राइट साइड में, लेजेंड में मौजूद की को देखें, जिसे आप सेव करने के लिए और बाहर निकलने के लिए प्रैस करने वाले हैं, फिर उसे प्रैस कर दें। ऐसा करते ही आपके विंडोज की प्रायोरिटी शिफ्ट हो जाएगी, ताकि जैसे ही आप आपकी इन्स्टालेशन यूएसबी ड्राइव को इसमें लगाएंगे, तब ये बूट पॉइंट की तरह सेट हो जाएगी।
    • इस चॉइस को कंफर्म करने के लिए आपको एक और दूसरी की प्रैस करना होगी।
विधि 7
विधि 7 का 8:

अपने पीसी पर मैकओएस इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूएसबी ड्राइव के फोल्डर को खोलें, फिर मल्टीबीस्ट फ़ाइल को फोल्डर में ड्रैग करके ले जाएँ। आपको बाद में मल्टीबीस्ट को यूज करना होगा, इसलिए इसे फ्लैश ड्राइव में रखना, इसे बाद में यूज करना बेहद आसान बना देगा।
  2. यूनिबीस्ट यूएसबी ड्राइव को अपने मैक से इजेक्ट कर दें: फाइंडर खोलें, फिर फाइंडर विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद यूएसबी ड्राइव के नाम के राइट में मौजूद {keypress|Eject}} आइकॉन को क्लिक करें। ऐसा करने के बाद, आप आपकी यूएसबी ड्राइव को निकाल सकते हैं।
    • ऐसा करने से पहले आपको यूनिबीस्ट इन्स्टालेशन के पूरे होने की पुष्टि करना होगी।
  3. अपने विंडोज कंप्यूटर की पावर बटन को तब तक प्रैस और होल्ड करके रखें, जब तक कि आपका कंप्यूटर पूरी तरह से शट डाउन न हो जाए। ये कंप्यूटर के डिस्प्ले बंद होने के एक से दो सेकंड्स के बाद हुआ करता है।
  4. अपने कंप्यूटर पर दोनों यूएसबी ड्राइव को और ब्लैंक हार्ड ड्राइव को प्लग करें: इन दोनों को ही आपके कंप्यूटर कर यूएसबी पोर्ट्स पर फिट आना चाहिए।
  5. कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए पावर बटन प्रैस करें। जब कंप्यूटर के बूट होने का मौका आए, तब इसे आपकी प्लग-इन की हुई यूएसबी ड्राइव को बूट करने के प्लेस की तरह चुनना चाहिए।
  6. पूछे जाने पर अपनी यूएसबी ड्राइव को चुनें, फिर Enter प्रैस करें: ऐसा करते ही मैकओएस इन्स्टालेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
  7. ऐसा करते ही आप इन्स्टालर के अगले पेज पर पहुँच जाएंगे।
  8. ये पेज के बॉटम-राइट कॉर्नर में होगा।
  9. आप इसे स्क्रीन में सबसे ऊपर देखेंगे।
  10. मेन्यू आइटम को क्लिक करें: ये मेन्यू आइटम स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट साइड पर मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा। [३]
  11. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा।
  12. पेज के लेफ्ट साइड पर मौजूद ब्लैंक हार्ड ड्राइव नेम को क्लिक करें।
  13. टैब क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर ही मौजूद होगा।
  14. इन फील्ड्स को चेंज करें:
    • Format — ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर Mac OS X Extended (Journaled) क्लिक करें
    • Scheme — ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर GUID Partition Map क्लिक करें
  15. क्लिक करें: ऐसा करते ही मैकओएस के फ़ाइल सिस्टम के लिए, आपकी ब्लैंक हार्ड ड्राइव रिफ़ारमैट हो जाएगी।
  16. पूछे जाने पर Done क्लिक करें, फिर Disk Utility विंडो को क्लोज कर दें: अब आप हार्ड ड्राइव पर macOS High Sierra इन्स्टाल करना शुरू कर देंगे।
  17. ब्लैंक हार्ड ड्राइव के नेम को क्लिक करें, फिर Continue क्लिक करें: ये दोनों ही हार्ड ड्राइव को एक इन्स्टालेशन पॉइंट की तरह सिलेक्ट करेंगे और macOS High Sierra इन्स्टाल करना शुरू कर देंगे।
  18. इस प्रोसेस में 15 मिनट्स का वक़्त लगता है।
  19. आपको आपका नाम, एक पासवर्ड, प्रिफर की जाने वाली लेंग्वेज, आपकी लोकेशन और भी ऐसी ही स्पेसिफिक इन्फोर्मेशन एंटर करने का बोला जाएगा। एक बार जब आप इस प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हैं, मैकओएस का सॉफ्टवेयर पूरी तरह से आपके विंडोज कंप्यूटर पर सेट अप हो जाएगा।
विधि 8
विधि 8 का 8:

मल्टीबीस्ट (Multibeast) के साथ ड्राइवर्स को एनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फाइंडर खोलें, फिर उस फ्लैश ड्राइव के नाम को क्लिक करें, जिससे आपने macOS High Sierra को इन्स्टाल किया है। ऐसा करने से फाइंडर में फ्लैश ड्राइव की विंडो खुल जाएगी।
  2. ऐसा करने से मल्टीबीस्ट विंडो खुल जाएगी।
  3. टैब क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होगा।
  4. अगर आपने यूनिबीस्ट टूल क्रिएशन के दौरान अपने मदरबोर्ड के लिए UEFI बूट मोड को चुना है, तो "Clover UEFI Boot Mode" बॉक्स को चेक कर दें। या अगर आपने legacy बूट मोड को चुना है, तो "Clover Legacy Boot Mode" बॉक्स को चेक कर दें।
  5. टैब क्लिक करें: आप इस ऑप्शन को विंडो में सबसे ऊपर पाएंगे।
  6. क्लिक करें: ये विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा।
  7. विंडो के बीच में मौजूद मौजूदा ऑडियो आइटम्स की हैडिंग को क्लिक करें, फिर अपने कंप्यूटर के ऑडियो प्रोवाइडर के नाम के सामने मौजूद बॉक्स को चेक कर दें।
  8. क्लिक करें: ये ऑप्शन विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा।
  9. आप इसे विंडो के टॉप में ही पाएंगे।
  10. क्लिक करें: ये विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा।
  11. अपने इन्टरनेट कार्ड के नेम को क्लिक करें, फिर ड्राइवर के नेम के सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें।
  12. टैब को क्लिक करें: विंडो के टॉप में मौजूद होगा।
  13. अपने कंप्यूटर के ग्राफिक्स कार्ड नेम के सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें, फिर अपने ग्राफिक्स कार्ड के मैन्युफ़ेक्चरर के लिए "Fixup" बॉक्स को चेक कर दें।
    • उदाहरण के लिए, एक NVIDIA कार्ड के लिए ड्राइवर्स इन्स्टाल करने के लिए, आपको "NVIDIA Web Drivers Boot Flag" बॉक्स और "NVIDIA Graphics Fixup" बॉक्स दोनों को ही चेक करना होगा।
    • "Inject" ऑप्शन को खाली ही रहने दें।
  14. क्लिक करें: ये विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा।
  15. आपके कंप्यूटर को सबसे ज्यादा करीब से रिसेम्बल करने वाले मैक को चुनें: मैक के टाइप (जैसे कि, iMac ) की हैडिंग को क्लिक करें, जो आपके कंप्यूटर को रिसेम्बल करता है, फिर आपके कंप्यूटर के ग्राफिक्स कार्ड सेटिंग्स को यूज करने वाले मैक के टाइप के सामने मौजूद बॉक्स को चेक कर दें।
  16. टैब को क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  17. विंडो के राइट साइड में मौजूद "Select Install Drive" बॉक्स को क्लिक करें, फिर सामने आने वाली ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने मैकओएस के नेम को क्लिक करें।
  18. एक बार आप इस प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हैं, फिर आप मैकओएस पीसी को बहुत कम मुश्किलों के साथ यूज कर सकेंगे:
    • बॉटम-राइट कॉर्नर में Install को क्लिक करें।
    • पूछे जाने पर Agree क्लिक करें।
    • पूछे जाने पर अपने मैक के पासवर्ड को एंटर करें।
    • Install Helper क्लिक करें।

सलाह

  • अगर आप अपने विंडोज कंप्यूटर पर मैकओएस को एंजॉय करते हैं, तो फिर एप्पल के साथ कम्फ़र्टेबल होने के लिए एक मैक खरीदने के बारे में सोचें।
  • विंडोज कम्प्यूटर्स, जिन पर मैकओएस इन्स्टाल होता है, उन्हें "हैकिंटोशेस (Hackintoshes)" कहा जाता है।
  • मैकओएस में वाई-फ़ाई या आपके कंप्यूटर पर साउंड जैसी यूटिलिटीज़ को रन करने के लिए प्रोपर ड्राइवर्स नहीं होते हैं, यही वो वजह है, जिसके लिए आपको मल्टीबीस्ट (Multibeast) की जरूरत पड़ती ही।
  • मैक को आमतौर पर वीडियो एडिटिंग जैसे प्रोफेशनल चीजों के लिए यूज किया जाता है। COD (Call of Duty) जैसे ‘3D games’ की तरह गेम्स उम्मीद के मुताबिक स्मूदली काम नहीं करेंगे।

चेतावनी

  • इसे केवल तभी करें, जब आपके पास में रैम (RAM) की भरपूर मात्रा इन्स्टाल हो।
  • विंडोज पर मैकओएस इन्स्टाल करना, एप्पल एंड यूजर लाइसेन्स एग्रीमेंट (Apple End User License Agreement) का उल्लंघन करते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?