आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप अपने पीसी पर एक फ्लैश ड्राइव से लिनक्स इन्स्टाल करना चाहते हैं या फिर केवल लिनक्स के एक पोर्टेबल वर्जन में बूट करना चाहते हैं, आप विंडोज 10 में आसानी से एक बूट होने योग्य लिनक्स यूएसबी फ्लैश ड्राइव तैयार कर सकते हैं। इस गाइड में आपको अपनी खुद की लिनक्स यूएसबी ड्राइव तैयार करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का तरीका, ड्राइव को बूट होने योग्य कैसे बनाया जाए और अपने पीसी को अपनी हार्ड ड्राइव की बजाय फ्लैश ड्राइव से बूट करने का तरीका बताया गया है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक बूट होने योग्य लिनक्स फ्लैश ड्राइव तैयार करना (Creating a Bootable Linux Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उबुंटू की (या आपके पसंद के लिनक्स फ्लेवर की) एक ISO इमेज डाउनलोड करें: यूएसबी ड्राइव से लिनक्स में बूट करने के लिए, आपको एक फ़ाइल डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी, जिसमें लिनक्स इन्स्टालेशन मीडिया की एक "इमेज" मौजूद हो। आप इन्स्टाल करने के लिए लिनक्स के किसी भी फ्लेवर के लिए ISO डाउनलोड कर सकते हैं, जिनमें Debian और Linux Mint शामिल हैं, और एक बूट होने योग्य यूएसबी ड्राइव बनाने की प्रोसेस लगभग समान होती है।
    • उबुंटू के एक ISO को डाउनलोड करने के लिए, https://ubuntu.com/download/desktop पर जाएँ और लेटेस्ट स्टेबल वर्जन के सामने Download लिंक पर क्लिक करें। अगर आप लिनक्स को इन्स्टाल किए बिना एक बार उसे आजमाना चाहते हैं, तो ऐसे में उबुंटू एक अच्छा ऑप्शन होता है—जब आप फ्लैश ड्राइव से बूट हो जाते हैं, फिर आपको इन्स्टाल करने के पहले आजमाने के ऑप्शन को चुनने मिल जाएगा। [१]
    • Debian ISO डाउनलोड करने के लिए, https://www.debian.org/download पर जाएँ। डाउनलोड ऑटोमेटिकली शुरू हो जाएगा।
    • आप Linux Mint ISO को https://linuxmint.com/download.php से पा सकते हैं। आप जिस वर्जन को इन्स्टाल करना चाहते हैं, उसके सामने Download बटन को क्लिक करें।
    • अगर आप लिनक्स को अपनी हार्ड ड्राइव पर इन्स्टाल किए बिना यूज करना चाहते हैं, तो Puppy Linux ट्राई करें, जो आपको सीधे एक फंक्शनल लिनक्स डेस्कटॉप पर बूट करने की सुविधा देता है। [२] Puppy Linux ISO को आप https://puppylinux.com/index.html#download से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. Rufus एक फ्री सॉफ्टवेयर है, जो आपको एक ISO इमेज से बूट होने योग्य ड्राइव बनाने की सुविधा देता है। [३] https://rufus.ie पर जाएँ और इन्स्टालर डाउनलोड करने के लिए पेज में नीचे की तरफ मौजूद "Download" के अंतर्गत Rufus लिंक को क्लिक करें।
    • जब डाउनलोड पूरा हो जाए, फिर "rufus" से शुरू होने वाली और "exe" के साथ खत्म होने वाली फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, और इन्स्टाल करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • जब Rufus इन्स्टाल हो जाए, फिर आप इसे अपने विंडोज मेनू में पाएंगे। यदि इन्स्टाल होने के बाद ये ऑटोमेटिकली स्टार्ट नहीं होता, तो आप खुद Rufus लॉन्च करें।
  3. अपनी यूएसबी फ्लैश ड्राइव को उपलब्ध यूएसबी पोर्ट में इन्सर्ट करें: आपको एक खाली यूएसबी ड्राइव यूज करने की जरूरत होगी, क्योंकि ड्राइव में मौजूद सब-कुछ डिलीट हो जाएगा। अगर जरूरत हो, तो आगे बढ़ने से पहले ड्राइव को बैकअप कर लें।
  4. Rufus ओपन करें और Rufus में अपनी यूएसबी फ्लैश ड्राइव को सिलेक्ट करें: अगर आपके पीसी से मल्टीपल एक्सटर्नल ड्राइव कनैक्ट हैं, तो हो सकता है कि Rufus एक गलत ड्राइव सिलेक्ट कर ले। अगर ये सही ड्राइव नहीं है, तो "Device" मेनू में सही ड्राइव पर क्लिक करें।
  5. ये Device सिलेक्टर के ठीक नीचे होता है। ये Rufus को ड्राइव को बूट होने योग्य बनाने का कहता है। [४]
    • "Partition scheme" और "Target system" के लिए डिफ़ाल्ट ऑप्शन ऑटोमेटिकली भर जाएंगे, और आपको उन्हें बदलने की जरूरत नहीं है।
  6. बटन क्लिक करें और आपके द्वारा डाउनलोड किए ISO को चुनें: ये बटन "Boot selection" मेनू के दाएँ तरफ होती है। ISO फ़ाइल आपको अपने डिफ़ाल्ट डाउनलोड फोल्डर में मिल जाना चाहिए, जो आमतौर पर Downloads नाम का फोल्डर होता है।
  7. बाकी के पैरामीटर को वैसे ही रहने दें और START क्लिक करें: ये फ्लैश ड्राइव के लिए ISO इमेज राइट करने की प्रोसेस को शुरू कर देता है।
    • यदि Rufus आप से, ISO को राइट करने के लिए एडिशनल फाइल्स डाउनलोड करने के लिए कहता है, तो आगे बढ़ने के लिए Yes क्लिक करें। [५]
  8. "ISOHybrid image detected" विंडो के दिखने पर ये ऑप्शन भी दिखाई देगा। इसका मतलब केवल ये है कि आप जरूरत के अनुसार उसी ISO को एक बूट होने योग्य डीवीडी पर या एक यूएसबी ड्राइव पर यूज कर सकते हैं।
  9. अपनी बूट होने योग्य यूएसबी ड्राइव बनाने के लिए OK क्लिक करें: इसमें ड्राइव पर मौजूद डेटा को इरेज़ करना और ड्राइव को बूट होने योग्य बनाने के लिए जरूरी फाइल्स को कॉपी करना शामिल है। प्रोसेस शुरू होते ही आपको विंडो में सबसे नीचे एक Status बार दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
    • जब ड्राइव तैयार हो जाएगी, तब स्टेटस बार पर "READY" लिखा होगा। इस समय पर, आपके पास में एक बूट होने योग्य लिनक्स यूएसबी ड्राइव तैयार होगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लिनक्स में बूट होना (Booting into Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूएसबी ड्राइव को जोड़कर अपने पीसी को रीबूट करें: अगर आपने अपने पीसी को पहले से यूएसबी से बूट होने के लिए सेट किया है, तो आपका कंप्यूटर तुरंत चालू होते ही लिनक्स से बूट होने लग जाएगा।
    • यदि आपका पीसी वापिस विंडोज 10 पर बूट होने लग जाता है, तो इस मेथड के साथ आगे बढ़ें।
    • स्टेप 5 तक छोड़ दें। नहीं तो आपके BIOS में एंटर होने के स्टेप्स आपके मदरबोर्ड के अनुसार अलग होने वाले हैं—आप आपके पीसी के स्टार्ट होते ही एक की (key) को प्रैस करेंगे, जो आमतौर पर F2 , F10 या Del बटन होती हैं। अपनी बटन को पाने के लिए अपने पीसी के मॉडल और "BIOS setup key" के लिए सर्च करें। वैकल्पिक रूप से, विंडोज 10 से BIOS में बूट होने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को आजमाकर देखें:
    • सेटिंग्स ओपन करने के लिए Windows key + i दबाएँ।
    • Update & Security क्लिक करें।
    • बाएँ पैनल में Recovery क्लिक करें।
    • "Advanced startup" के अंतर्गत Restart now क्लिक करें।
    • "Choose an option" स्क्रीन पर Troubleshoot क्लिक करें।
    • UEFI Firmware Settings क्लिक करें और Restart क्लिक करें। पीसी BIOS या UEFI में बूट हो जाएगा।
  2. जब कंप्यूटर BIOS में बूट हो जाए, फिर Boot, Boot Order, या Boot Options नाम के एक मेनू की तलाश करें। इसे पाने के लिए आपको Advanced, System, Storage, या Configuration नाम के मेनू में एंटर होना होगा। आपको बूट डिवाइस की लिस्ट, जैसे कि "Hard Drive" और "Removable Device" को क्रम में तलाश करना है।
  3. यूएसबी ड्राइव या "Removable Storage" को बूट ऑर्डर में सबसे पहले सेट करें: आपको ऑप्शन की लिस्ट को सामने लाने के लिए "1st boot device" या इसी तरह के किसी दूसरे आइटम को सिलेक्ट करना होगा। यहाँ पर मकसद है कि अपनी यूएसबी ड्राइव या रिमूवेबल मीडिया को लिस्ट में फर्स्ट आइटम बना दें, ताकि आपका पीसी उन्हीं डिवाइसेस से बूट हो, जो उस पर कनैक्ट हैं।
  4. आमतौर पर आप F10 बटन को दबाकर या Save & Exit नाम के ऑप्शन को सिलेक्ट करके कर पाएंगे। सेव होने के बाद, आपका पीसी रीबूट होगा।
  5. जब आपका पीसी फ्लैश ड्राइव से बूट होता है, आप से कुछ रीज़नल और कीबोर्ड सेटिंग्स को चुनने के लिए कहा जाएगा। अगर आपने एक Ubuntu ड्राइव तैयार की है, तो आप Ubuntu के लाइव वर्जन को यूज करने के लिए Try Ubuntu without installing चुन सकते हैं या उसे अपनी हार्ड ड्राइव पर इन्स्टाल कर सकते हैं। आप लिनक्स के किस वर्जन को इन्स्टाल करना चाहते हैं, उसके अनुसार, बचे हुए स्टेप्स आसान होंगे—शुरुआत करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • अगर आप Puppy Linux इन्स्टाल कर रहे हैं, तो आप बिना इन्स्टाल किए तुरंत फंक्शनल लिनक्स डेस्कटॉप में बूट कर पाएंगे।

सलाह

  • कभी भी जब रीबूट के दौरान आपके पीसी से फ्लैश ड्राइव जुड़ी होगी, आपका पीसी आपकी हार्ड ड्राइव से बूट होने की बजाय, पहले उससे बूट करने की कोशिश करेगा। अगर आप अगली बार रीबूट करते समय यूएसबी ड्राइव से बूट नहीं करना चाहते, तो रीबूट करने से पहले ड्राइव को हटा दें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?