PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप Windows 7 इन्स्टॉल कर रहे हैं? जरूरी नहीं है कि इसे करने के लिए आपको एक प्रोफेशनल ही होना चाहिए या फिर किसी कन्फ़्यूजिंग मैनुअल की मदद लेना होगी। विंडोज 7 को आप एक डिस्क से या फ्लैश ड्राइव से इन्स्टॉल कर सकते हैं। आप विंडोज के पुराने वर्जन से भी Windows 7 अपग्रेड कर सकते हैं। एक क्लीन इन्स्टॉल करना आपके कंप्यूटर से सारे डेटा को हटा देगा और विंडोज 7 को ऐसे इन्स्टॉल करेगा, जैसे ये एक नया कंप्यूटर है। अपग्रेड करना आपके सारे डेटा को बनाए रखेगा और विंडोज के पिछले वर्जन के अंदर विंडोज 7 को रिप्लेस कर देगा। आपको एक विंडोज 7 की (Windows 7 product key) की जरूरत होगी या 30 दिन के अंदर Windows खरीदना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज 7 इन्स्टॉलेशन डिस्क का इस्तेमाल करना (Using a Windows 7 installation Disk)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्स्टॉलेशन प्रोसेस आपकी हार्ड ड्राइव में मौजूद सारे डेटा को डिलीट कर देगी। इसलिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टॉल करने से पहले जरूरी है कि आप उन सभी फाइल्स का बैकअप तैयार कर लें, जिन्हें आप रखना चाहते हैं। आप किसी दूसरी हार्ड ड्राइव पर, एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर, एक फ्लैश ड्राइव पर या Google Drive, या Dropbox जैसी एक क्लाउड-बेस्ड सर्विस पर अपनी फाइल्स को बैकअप कर सकते हैं।
  2. अपने कंप्यूटर पर पॉवर बटन दबाएँ और फिर पॉवर ऑप्शन मेनू में Restart क्लिक करें।
  3. आपके कंप्यूटर के मॉडल और ब्रांड के आधार पर, अपने कंप्यूटर को पॉवर देने के तुरंत बाद इनमें से किसी एक बटन को दबाने पर आपका कंप्यूटर सिस्टम BIOS में पहुँच जाएगा।
    • कुछ कंप्यूटर स्टार्ट होने पर बताते हैं कि BIOS में एंटर होने के लिए कौन सी बटन दबाना चाहिए।
  4. आपके BIOS के ऑप्शन मेनू शायद यहाँ बताए लोकेशन या नाम से अलग हो सकते हैं, लेकिन अगर आप इसके लिए सर्च करते हैं, तो आप इसे पता कर सकते हैं।
    • यदि आप बूट ऑप्शन मेनू को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो अपने BIOS (संभावित रूप से BIOS मेनू में होगा) के लिए ऑनलाइन सर्च करके भी आप इसे पा सकते हैं।
  5. ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव को अपने कंप्यूटर की फर्स्ट बूट डिवाइस की तरह सिलेक्ट करें: भले ये तरीका कंप्यूटर के अनुसार अलग होगा, बूट ऑप्शन मेनू आमतौर ओर एक मूव होने वाली डिवाइस के नाम वाला एक मेनू होता है, जहां आपको अपनी सीडी, डीवीडी या ब्लू-रे ड्राइव को पहली बूट डिवाइस की तरह सेट करना चाहिए। ये उन डिवाइस की एक लिस्ट भी हो सकती है, जिन्हें आप बूट होने के क्रम में सेट कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर रुक जाते हैं, तो मदद के लिए एक मैनुअल या फिर इन्टरनेट पर देखें।
  6. विंडोज 7 इन्स्टॉलेशन डिस्क को डिस्क ड्राइव में डालें: अपनी सीडी, डीवीडी, ब्लू रे ड्राइव पर बटन दबाएँ। फिर विंडोज 7 इन्स्टॉलेशन डिस्क को डिस्क ट्रे में रखें और उसे वापिस ड्राइव में अंदर डाल दें।
  7. अपने कॉन्फ़िगरेशन को सेव करने के लिए स्क्रीन पर दर्शाई जाने वाली बटन को दबाएँ या BIOS मेनू से सेव ऑप्शन चुनें।
  8. या तो अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम में शट-डाउन ऑप्शन चुनकर अपने कंप्यूटर को बंद करें या जब तक कंप्यूटर बंद न हो जाए, तब तक पॉवर बटन को दबाकर रखें।
  9. डिस्क को डिस्क ड्राइव में डालने के बाद, अपने कंप्यूटर को चालू करें। जब कंप्यूटर स्टार्ट हो, तब यदि आप से पूछा जाता है कि आप किसी कुंजी को दबाकर डिस्क से बूट करना चाहते हैं, तो एक कुंजी दबाएँ। आपके डिस्क से स्टार्ट करने का चुनने के बाद, विंडोज सेटअप लोड होना शुरू हो जाएगा।
    • यदि आप से डिस्क से बूट करने का नहीं पूछा जाता है, तो आपने शायद कुछ गलत कर दिया है। पिछले स्टेप्स को वापिस ट्राई करें और सुनिश्चित करें कि आपने BIOS बूट मेनू में एक सही ड्राइव को सिलेक्ट किया है।
  10. जब Windows Setup लोड होता है, आपके सामने एक विंडो आएगी। अपनी मनचाही भाषा, कीबोर्ड टाइप और टाइम/करन्सी फ़ारमैट चुनने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू यूज करें, फिर निचले-दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  11. बटन क्लिक करें: ये स्क्रीन के सेंटर में मौजूद एक नीली बटन है।
  12. Microsoft Software License Terms को पढ़ें। फिर I accept the license terms के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें और निचले-दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  13. इन्स्टॉलेशन सिलेक्ट करें: ये ऑप्शन आपको विंडोज 7 का क्लीन इन्स्टॉल करने की अनुमति देता है। ये इन्स्टॉलेशन ड्राइव पर मौजूद आपकी सारी फाइल्स को इरेज़ कर देगा।
    • यदि आप अपनी सारी फाइल्स को इरेज़ नहीं होने देना चाहते हैं, तो फिर Upgrade को सिलेक्ट करें। इस ऑप्शन के लिए एक मौजूदा विंडोज इन्स्टॉलेशन की जरूरत होती है। आप विंडोज के एक एडिशन से दूसरे में अपग्रेड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास में Windows Vista Home Basic Edition है, आप इसे केवल Windows 7 Home Basic Edition पर ही अपग्रेड कर सकते हैं। आप इसे Windows 7 Home Premium पर अपग्रेड नहीं कर सकेंगे।
  14. एक हार्ड ड्राइव और पार्टिशन सिलेक्ट करें, जिस पर आप विंडोज इन्स्टॉल करना चाहते हैं: हार्ड ड्राइव आपके कंप्यूटर का एक फिजिकल पार्ट है, जिसमें डेटा स्टोर होता है और पार्टिशन हार्ड ड्राइव को अलग-अलग सेक्शन में "डिवाइड" कर देता है। हार्ड ड्राइव या पार्टिशन, जिस पर आप विंडोज 7 इन्स्टॉल करना चाहते हैं, को क्लिक करें।
    • यदि हार्ड ड्राइव पर डेटा है, तो आपको ड्राइव को डिलीट या फ़ारमैट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को यूज करना होगा। एक बात का ख्याल रखें कि ये डिस्क से सारे डेटा को हमेशा के लिए इरेज़ कर देगा।
      • हार्ड ड्राइव की लिस्ट से हार्ड ड्राइव को सिलेक्ट करें।
      • Drive options (advanced) क्लिक करें।
      • ड्राइव ऑप्शन से Delete या Format क्लिक करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर अभी तक कोई पार्टिशन नहीं है, तो विंडोज को इन्स्टॉल करने के लिए एक तैयार करें।
      • हार्ड ड्राइव की लिस्ट से हार्ड ड्राइव को सिलेक्ट करें।
      • Drive options (advanced) क्लिक करें।
      • ड्राइव ऑप्शन से New सिलेक्ट करें।
      • साइज सिलेक्ट करें और OK क्लिक करें।
  15. अपनी मनचाही हार्ड ड्राइव और पार्टिशन पर विंडोज इन्स्टॉल करें: जब आप तय कर लें कि विंडोज को कहाँ पर इन्स्टॉल करना है, उसे सिलेक्ट करें और Next क्लिक करें। विंडोज इन्स्टॉल होना शुरू हो जाएगा। आपका कंप्यूटर शायद इन्स्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान कई बार स्टार्ट और रिस्टार्ट हो सकता है। [१]
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज 7 पर अपग्रेड करना (Upgrading to Windows 7)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर को नॉर्मली अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम में बूट करें।
  2. एक बार चेक करें कि आपका कंप्यूटर विंडोज 7 के साथ में कंपेटिबल है: Windows 7 Upgrade Advisor आपके कंप्यूटर को स्कैन करके बताता है कि आप उसे Windows 7 पर अपग्रेड कर सकते हैं या नहीं।
    • विंडोज 7 में अपग्रेड करने के लिए, आपको विंडोज के उसी एडिशन के साथ अपग्रेड करने की जरूरत होगी। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास वर्तमान में आपके कंप्यूटर पर विंडोज विस्टा होम एडिशन स्थापित है, तो आप केवल विंडोज 7 के होम एडिशन में अपग्रेड कर पाएंगे। आप विंडोज विस्टा हो को प्रीमियम संस्करण में।विंडोज 7 प्रोफेशनल में नहीं अपग्रेड कर पाएंगे।
  3. अपने कंप्यूटर को विंडोज 7 इंस्टॉलेशन के लिए तैयार करें: विंडोज इंस्टॉलेशन के लिए अपने कंप्यूटर को तैयार करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें:
    • आपकी सभी फाइल का बैकअप लें। अच्छा होगा कि आप उन सभी फाइल्स का पहले बैकअप तैयार कर लें, जिन्हें आप रखना चाहते हैं, ताकि अपग्रेड के दौरान कुछ गड़बड़ होने पर आप उन्हें वापिस पा सकें। आप अपने एक दूसरी हार्ड ड्राइव, एक्सटर्नल ड्राइव, USB ड्राइव या Google ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स जैसी क्लाउड सर्विस का उपयोग करके अपनी सारी फाइल्स का बैकअप ले सकते हैं।
    • वायरस और मैलवेयर के लिए अपने कंप्यूटर को स्कैन करें। मैलवेयर विंडोज़ को आपके सिस्टम पर ठीक से इंस्टॉल होने से रोक सकते हैं।
    • वर्तमान में आपके कंप्यूटर पर मौजूद किसी भी एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर को डिसेबल या अनइंस्टॉल कर दें, क्योंकि यह विंडोज इन्स्टॉलेशन में प्रतिकूल रूप से हस्तक्षेप कर सकता है।
    • अपग्रेड प्रक्रिया को तेज करने के लिए अनावश्यक प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करें। विंडोज 7 इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आप उन्हें फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
    • Windows Update के साथ विंडोज अपडेट करें।
    • अपग्रेड को तेज करने के कुछ गैर-जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दें।
    • अपनी हार्ड ड्राइव का बैकअप लें, ताकि इन्स्टॉलेशन के फेल होने पर आप आपकी फाइल्स के खोने की संभावना से बच जाएँ। (वैकल्पिक)
  4. अपनी सीडी/डीवीडी ड्राइव की ट्रे को इजेक्ट करें और विंडोज इन्स्टॉलेशन डिस्क को डिस्क ड्राइव में डालें और फिर उसे बंद करें।
  5. बाई डिफ़ाल्ट, ये निचले बाएँ कोने में विंडोज लोगो के साथ एक आइकॉन होता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप मेथड 1 में बताए तरीके से अपने कंप्यूटर को डिस्क से बूट कर सकते हैं और इन्स्टॉलेशन स्क्रीन से Update सिलेक्ट कर सकते हैं।
  6. क्लिक करें: ये आपके कंप्यूटर की सारी ड्राइव को डिस्प्ले कर देता है।
    • यदि आप विंडोज के नए वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, Windows Explorer क्लिक करें। इसका एक आइकॉन होता है, जो ब्लू क्लिप के साथ एक फोल्डर की तरह दिखता है। फिर This PC या अपने कंप्यूटर के नेम को क्लिक करें।
  7. इन्स्टॉलेशन डिस्क वाली डिस्क ड्राइव पर डबल क्लिक करें: ये डिस्क के कंटेन्ट को डिस्प्ले करता है। सेटअप को स्टार्ट होने दें।
  8. क्लिक करें: ये विंडोज 7 इन्स्टॉलेशन प्रोग्राम को लॉन्च कर देता है।
  9. क्लिक करें: ये स्क्रीन के सेंटर में मौजूद एक ब्लू बटन है।
  10. डिसाइड करें कि Windows Setup के लिए किसी अपडेट को इन्स्टॉल करना है या नहीं: ज्ञात विंडोज सेटअप मुद्दों को ठीक करने के लिए अपडेट बनाए जाते हैं, और इसलिए उन्हें इन्स्टॉल करने से संपूर्ण विंडोज 7 इंस्टॉलेशन प्रक्रिया आसान और अधिक स्थिर हो जाएगी। अपडेट करने के लिए, Go Online to get the latest updates for installation (recommended) क्लिक करें। अपडेट से बचने के लिए Do not get the latest updates for installation क्लिक करें।
  11. Microsoft Software License Terms को पढ़ें। फिर I accept the license terms के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें और निचले-दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  12. ऑप्शन को सिलेक्ट करें: ये मेनू में पहला ऑप्शन होता है। ये आपकी कंपेटिबिलिटी को चेक करता है और विंडोज 7 इन्स्टॉल करता है। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

फ्लैश ड्राइव या एक्सटर्नल ड्राइव का इस्तेमाल करके इन्स्टॉल करना (Installing Using a Flash Drive or External Drive)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. USB डिवाइस को सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए किसी एक फ्री USB पोर्ट का उपयोग करें। यदि आपने USB स्टिक का उपयोग करना चुना है, तो इसमें कम से कम 4 GB डिस्क स्पेस होना चाहिए।
  2. Windows ISO फ़ाइल कॉपी करने से पहले सुनिश्चित करें कि फ्लैश ड्राइव पर और कोई दूसरी फ़ाइल नहीं है।
  3. एक ISO फ़ाइल सीडी, डीवीडी या ब्लू-रे ड्राइव से रॉ डेटा होती है। इसे डिस्क इमेज की तरह भी जाना जाता है। नोट: इस डाउनलोड में शायद थोड़ा समय लग सकता है, जो आपकी इन्टरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है।
    • डाउनलोड लिंक की एक लिस्ट यहाँ उपलब्ध है।
    • अगर वैबसाइट के लिए लिंक काम नहीं करती है, तो लिंक की एक लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  4. इस लिंक से Windows 7 USB/DVD Download Tool डाउनलोड और इन्स्टॉल करें: इस टूल का इस्तेमाल Windows 7 ISO फ़ाइल को USB फ्लैश ड्राइव पर कॉपी करने के लिए किया जाएगा।
  5. "en-US.exe" फ़ाइल के डाउनलोड होने के बाद उस पर डबल-क्लिक करें। फिर प्रोग्राम को इन्स्टॉल करने के लिए Install क्लिक करें। स्क्रीन पर आने वाले इन्स्टॉलेशन विज़ार्ड में मौजूद इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  6. खोलें: जब Windows 7 USB/DVD Download Tool डाउनलोड हो जाता है, तब इस प्रोग्राम को Windows Start मेनू से खोलें। [३]
  7. Windows 7 USB/DVD Download Tool की स्क्रीन की Choose ISO file पर Browse क्लिक करें और फिर Windows 7 ISO फ़ाइल की सेव लोकेशन तक नेविगेट करें और उसे सिलेक्ट करने के लिए उस पर क्लिक करें। फिर आगे बढ़ने के लिए Next क्लिक करें।
  8. क्लिक करें: ये "Choose Media type:" स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में एक नीली बटन होती है।
  9. यूएसबी फ्लैश ड्राइव सिलेक्ट करें और Begin Copying क्लिक करें: जिस ड्राइव में आप ISO फ़ाइल को कॉपी करना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए "Step 3 of 4" स्क्रीन पर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें और फिर "Begin Copying" लिखी बटन को क्लिक करें।
    • यदि आपको Not Enough Free Space लिखी एक एरर दिखाई देती है, Erase USB Device बटन क्लिक करें, जो ड्राइव पर मौजूद सभी फाइल्स को इरेज़ कर देगा। ध्यान रखें कि ऐसा करने से फ्लैश ड्राइव पर मौजूद सभी फाइल्स इरेज़ हो जाएंगी।
  10. अपने कंप्यूटर पर पॉवर बटन को दबाएँ और फिर पॉवर ऑप्शन मेनू में Restart क्लिक करें।
  11. आपके कंप्यूटर के मॉडल और ब्रांड के आधार पर, अपने कंप्यूटर को पॉवर देने के तुरंत बाद इनमें से किसी एक बटन को दबाने पर आपका कंप्यूटर सिस्टम BIOS में पहुँच जाएगा।
    • कुछ कंप्यूटर स्टार्ट होने पर बताते हैं कि BIOS में एंटर होने के लिए कौन सी बटन दबाना चाहिए।
  12. आपके BIOS के ऑप्शन मेनू शायद यहाँ बताए लोकेशन या नाम से अलग हो सकते हैं, लेकिन अगर आप इसके लिए सर्च करते हैं, तो आप इसे पता कर सकते हैं।
    • यदि आप बूट ऑप्शन मेनू को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो अपने BIOS (संभावित रूप से BIOS मेनू में होगा) के लिए ऑनलाइन सर्च करके भी आप इसे पा सकते हैं।
  13. अपने कंप्यूटर की फर्स्ट बूट डिवाइस के तौर पर "USB Drive" या "Removable drives" चुनें: भले ये तरीका अलग-अलग कंप्यूटर के लिए अलग हो सकता है, बूट ऑप्शन मेनू आमतौर ओर एक मूव होने वाली डिवाइस के नाम वाला एक मेनू होता है, जहां आपको अपनी सीडी, डीवीडी या ब्लू-रे ड्राइव को पहली बूट डिवाइस की तरह सेट करना चाहिए। ये उन डिवाइस की एक लिस्ट भी हो सकती है, जिन्हें आप बूट होने के क्रम में सेट कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर रुक जाते हैं, तो मदद के लिए एक मैनुअल या फिर इन्टरनेट पर देखें।
  14. अपने कंप्यूटर से यूएसबी ड्राइव को एक फ्री USB पोर्ट पर कनेक्ट रखकर अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करें। जब आपका कंप्यूटर स्टार्ट हो, तब यदि आप से पूछा जाता है कि आप किसी कुंजी को दबाकर डिस्क से बूट करना चाहते हैं, तो एक कुंजी दबाएँ। आपके डिस्क से स्टार्ट करने का चुनने के बाद, विंडोज सेटअप लोड होना शुरू हो जाएगा।
  15. जब Windows Setup लोड होता है, आपके सामने एक विंडो आएगी। अपनी मनचाही भाषा, कीबोर्ड टाइप और टाइम/करन्सी फ़ारमैट चुनने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू यूज करें, फिर निचले-दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  16. बटन क्लिक करें: ये स्क्रीन के सेंटर में मौजूद एक नीली बटन है।
  17. Microsoft Software License Terms को पढ़ें। फिर I accept the license terms के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें और निचले-दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  18. इन्स्टॉलेशन सिलेक्ट करें: ये ऑप्शन आपको विंडोज 7 का क्लीन इन्स्टॉल करने की अनुमति देता है। ये इन्स्टॉलेशन ड्राइव पर मौजूद आपकी सारी फाइल्स को इरेज़ कर देगा।
    • यदि आप अपनी सारी फाइल्स को इरेज़ नहीं होने देना चाहते हैं, तो फिर Upgrade को सिलेक्ट करें। इस ऑप्शन के लिए एक मौजूदा विंडोज इन्स्टॉलेशन की जरूरत होती है।
  19. तय करें आप कौन सी हार्ड ड्राइव और पार्टिशन पर विंडोज इन्स्टॉल करना चाहते हैं: हार्ड ड्राइव आपके कंप्यूटर का एक फिजिकल पार्ट है, जिसमें डेटा स्टोर होता है और पार्टिशन हार्ड ड्राइव को अलग-अलग सेक्शन में "डिवाइड" कर देता है।
    • यदि हार्ड ड्राइव पर डेटा है, तो डेटा को डिलीट कर दें या फ़ारमैट कर दें। एक बात का ख्याल रखें कि ये डिस्क से सारे डेटा को हमेशा के लिए इरेज़ कर देगा।
      • हार्ड ड्राइव की लिस्ट से हार्ड ड्राइव को सिलेक्ट करें।
      • Drive options (advanced) क्लिक करें।
      • ड्राइव ऑप्शन से Format क्लिक करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर अभी तक कोई पार्टिशन नहीं है, तो विंडोज को इन्स्टॉल करने के लिए एक तैयार करें।
      • हार्ड ड्राइव की लिस्ट से हार्ड ड्राइव को सिलेक्ट करें।
      • Drive options (advanced) क्लिक करें।
      • ड्राइव ऑप्शन से New सिलेक्ट करें।
      • साइज सिलेक्ट करें और OK क्लिक करें।
  20. अपनी मनचाही हार्ड ड्राइव और पार्टिशन पर विंडोज इन्स्टॉल करें: जब आप तय कर लें कि विंडोज को कहाँ पर इन्स्टॉल करना है, उसे सिलेक्ट करें और Next क्लिक करें। विंडोज इन्स्टॉल होना शुरू हो जाएगा। आपका कंप्यूटर शायद इन्स्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान कई बार स्टार्ट और रिस्टार्ट हो सकता है।
  21. विंडोज के इन्स्टॉल होने के बाद, यूएसबी ड्राइव को निकाल दें।
  22. विंडोज 7 के इन्स्टॉल होने और यूएसबी ड्राइव को निकालने के बाद अपने कंप्यूटर को रीबूट करें और उसे नॉर्मल तरीके से बूट होने दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

विंडोज इन्स्टॉलेशन के बाद सेटअप करना (Setting Up Windows Post-Installation)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना यूजरनेम और कंप्यूटर का नेम टाइप करें और Next क्लिक करें: विंडोज 7 को इन्स्टॉल करने के बाद पहली बार जब आप अपना कंप्यूटर चालू करते हैं, तो आपको प्रारंभिक सिस्टम सेटअप करने की आवश्यकता होगी।
  2. यदि आप एक पासवर्ड नहीं रखना चाहते हैं, तो टेक्स्ट बॉक्स को खाली छोड़ दें और फिर Next क्लिक करें। ये वो पासवर्ड है, जिसकी आपको आपके अकाउंट के साथ विंडोज पर साइन इन करने के लिए जरूरत पड़ेगी।
  3. अपनी प्रॉडक्ट की (product key) एंटर करें और फिर Next क्लिक करें: यदि आपने डिस्क खरीदी है, तो आपकी प्रॉडक्ट की आपकी विंडोज 7 डिस्क के केस पर मौजूद होगी। अपनी प्रॉडक्ट की एंटर करने से बचने के लिए, केवल Next क्लिक करें, लेकिन विंडोज 30 दिनों के ट्रायल पर चलता रहेगा और इस 30 दिन के ट्रायल के पूरे होने के बाद आपको एक की एंटर करना पड़ेगी।
  4. आप "Use recommended settings", "Install important updates only", या "Ask me later" सिलेक्ट कर सकते हैं।
    • Use recommended settings Microsoft द्वारा रिकमेंडेड अपडेट और सिक्यूरिटी सेटिंग्स सेट करता है।
    • Install important updates only आपके कंप्यूटर को केवल जरूरी अपडेट इन्स्टॉल करने के लिए कॉन्फ़िगर करता है।
    • Ask me later आपके फैसला लेने तक आपकी सिक्यूरिटी को डिसेबल करता है।
  5. अपना टाइम ज़ोन सिलेक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू यूज करें और फिर आज की डेट और मौजूदा समय को सिलेक्ट करने के लिए कैलेंडर और क्लॉक इस्तेमाल करें।
  6. जब आपका कंप्यूटर नेटवर्क से कनेक्ट होता है, विंडोज आपके डेस्कटॉप को सेटअप करने की प्रोसेस को पूरा करेगा।
    • अगर आपका कंप्यूटर आपके अपने पर्सनल नेटवर्क से कनेक्ट है, तो Home network चुनें।
    • अगर आप अपने ऑफिस के नेटवर्क से जुड़े हैं, तो Work network चुनें।
    • अगर आप रेस्तरां और शॉप के जैसे किसी पब्लिक नेटवर्क से जुड़े हैं, तो Public network चुनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

Windows 7 सिस्टम आवश्यकताएँ

  • 1 गीगाहर्ट्ज (GHz) या इससे तेज 32-बिट (x86) या 64-बिट (x64) प्रोसेसर
  • 1 गीगाबाइट (GB) RAM (32-बिट) या 2 GB RAM (64-बिट)
  • 16 GB उपलब्ध हार्ड डिस्क स्पेस (32-बिट) या 20 GB (64-बिट)
  • WDDM 1.0 या इससे हाइ ड्राईवर के साथ DirectX 9 ग्राफिक्स डिवाइस

आवश्यक रिसोर्स

डिस्क इन्स्टॉलेशन

  • Windows 7 सेटअप डिस्क
  • डिस्क ड्राइव
  • कंपेटिबल कंप्यूटर

USB इन्स्टॉलेशन क्लीन इन्स्टॉलेशन

  • USB ड्राइव (कम से कम 4 GB साइज)
  • इन्टरनेट कनैक्शन (ISO और USB एक्सट्रेक्शन सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए)
  • यूएसबी ड्राइव की फाइल्स को एक्सट्रेक्ट करने के लिए एक कंप्यूटर
  • USB पोर्ट्स
  • कंपेटिबल कंप्यूटर

अपग्रेड इन्स्टॉलेशन

  • विंडोक का एक मौजूदा इन्स्टॉलेशन (Windows XP या Vista रिकमेंडेड)
  • USB ड्राइव (कम से कम 4 GB साइज)
  • इन्टरनेट कनैक्शन (ISO और USB एक्सट्रेक्शन सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए)
  • यूएसबी ड्राइव की फाइल्स को एक्सट्रेक्ट करने के लिए एक कंप्यूटर
  • USB पोर्ट्स
  • कंपेटिबल कंप्यूटर

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,३०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?