PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

विंडोज 7 को हर 6 से 12 महीने में रिइंस्टॉल करना, कभी रिइंस्टॉल न करने की तुलना में आपके कंप्यूटर को अच्छे से चलाए रखता है। जिन लोगों को कंप्यूटर की ज़्यादा जानकारी या तकनीकी प्रेमी नहीं हैं, उनको विंडोज 7 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को रिइंस्टॉल करना एक कठिन काम लग सकता है। अच्छी बात यह है कि, विंडोज के पुराने वर्जन्स की तुलना में इस प्रॉसेस को काफ़ी आसान बनाया गया है, जिसकी वजह से गड़बड़ होने का रिस्क बहुत कम है। विंडोज 7 को आसानी से रिपेयर या रिइंस्टॉल कैसे करना है इसके लिए पढ़ते रहें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्टार्टअप रिपेयर (Startup Repair) करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कम्प्लीट रिइंस्टॉल करने से पहले, पता करें कि क्या आपकी प्रॉब्लम स्टार्टअप रिपेयर से ठीक हो सकती है। यह आपके ऑपरेटिंग सिस्टम की करप्ट हो गई फाइल्स को रिप्लेस कर देगा। स्टार्टअप रिपेयर का सबसे कॉमन यूज विंडोज लोड सीक्वेंस को ठीक करना होता है।
    • अगर आपका कंप्यूटर विंडोज को लोड नहीं कर पाता है, तो स्टार्टअप रिपेयर आपकी बूट प्रोसेस को ठीक कर सकता है और विंडोज को फिर से लोड होने देता है।
  2. सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर सीडी से बूट होने के लिए सेट है। ऐसा करने के लिए, अपने कंप्यूटर के स्टार्ट होने के तुरंत बाद बायोस (BIOS) में जाएँ। आपको दबाने के लिए बटन मैन्युफैक्चर के लोगो के नीचे दिखेंगे। सबसे कॉमन बटन F2, F10, F12, और Del होते हैं।
  3. स्क्रीन पर “Press any key to boot from CD or DVD…” मैसेज आने पर कोई भी बटन दबाएँ। यह आपको विंडोज सेट अप में ले जाएगा। फाइल्स कुछ देर में लोड हो जाएंगी, और फिर आपके लैंग्वेज और टाइम प्रेफरेंसेस को पूछने वाली एक स्क्रीन आएगी। यह सब पहले से ठीक से सेट होना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें।
  4. यह ऑप्शन स्क्रीन के बॉटम में बाएं तरफ एक बड़े “Install now” बटन के नीचे होता है। “Repair your computer” पर क्लिक करने पर आपको सिस्टम रिकवरी ऑप्शंस में ले जाएगा।
  5. स्टार्टअप रिपेयर टूल आपकी विंडोज फाइल्स में एरर को सर्च करना शुरू कर देगा। इसको मिली एरर के अनुसार, यह समाधान दे सकता है या उन्हें ऑटोमेटिकली रिपेयर कर सकता है।
  6. एक बार रिपेयर कंप्लीट होने पर, विंडोज को नॉर्मली स्टार्ट करने के लिए Finish बटन पर क्लिक करें। अगर स्टार्टअप रिपेयर को कोई एरर नहीं दिखी, तो आपको यह स्क्रीन नहीं आएगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सिस्टम रिस्टोर (System Restore) करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज बूट होगी या नहीं होगी इसके अनुसार, आपके पास सिस्टम रिस्टोर टूल को पाने के दो अलग तरीके होते हैं।
  2. आप अपने द्वारा बनाए गए रिस्टोर पॉंइंट्स, ऑटमैटिकली शेडयूल किए गए रिस्टोर पॉंइंट्स और किसी ख़ास प्रोग्राम और विंडोज़ अपडेट को इंस्टॉल करते समय बने रिस्टोर पॉंइंट्स को चुन सकते हैं। आप केवल यहाँ लिस्ट में दिए गए रिस्टोर पॉंइंट से अपने कंप्यूटर को रिस्टोर कर सकते हैं।
  3. फाइनल कन्फर्मेशन के लिए Yes पर क्लिक करें। आपका सिस्टम रिस्टोर प्रोसेस को शुरू कर देगा। आपका कंप्यूटर इस प्रोसेस के दौरान ऑटोमेटिकली स्टार्ट होगा। रिस्टोर में कई मिनट लग सकते हैं। रिस्टोर के पूरा होने के बाद जब आप विंडोज में लॉगिन करते हैं, तो आपको प्रोसेस के सफलतापूर्वक कंप्लीट होने वाला मैसेज दिखेगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक क्लीन इंस्टॉल (Clean Install) करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो यह प्रोसेस सुरक्षित है और क्रिटिकल एरर होने के बहुत कम चांस हैं, लेकिन अपने सिस्टम में बड़े चेंजेस जैसे कि रिइंस्टॉलेशन करने से पहले महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप बनाना हमेशा एक स्मार्ट आईडिया होता है। महत्वपूर्ण डाटा को एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, एक्सटर्नल फ्लैश ड्राइव पर कॉपी करें, या उन्हें एक डीवीडी पर बर्न करें।
  2. अपने इंस्टॉलेशन के लिए जरूरी चीजों को इकट्ठा करें: आपकी विंडोज 7 प्रोडक्ट की बहुत महत्वपूर्ण है। यह सीडी के साथ आए केस पर मिल सकती है या आपके कंप्यूटर पर अटैच हो सकती है। अपने कंप्यूटर पर चल रहे सभी प्रोग्राम की लिस्ट बनाएं जिन्हें आप रखना चाहते हैं ताकि रिइंस्टॉलेशन के बाद आप उन्हें फिर से इंस्टॉल कर सके।
  3. डिस्क को कंप्यूटर में डालें और अपने कंप्यूटर को रिबूट करें। सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर CD/DVD से बूट होने के लिए सेट है। आप इस गाइड के पहले सेक्शन के स्टेप 2 को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।
  4. आपको कुछ प्रेफरेंसेस जैसे कि लैंग्वेज ऑप्शन डालने के लिए कहा जाएगा, और आपको विंडोज 7 लाइसेंस की शर्तों से सहमत होने के लिए पूछा जाएगा। अगर आप लाइसेंस एग्रीमेंट को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो आप विंडोज 7 इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।
  5. बूटिंग प्रोसेस के बाद, आपको Upgradeया Customइंस्टॉलेशन की चॉइस दिखेगी। Custom installationऑप्शन को सेलेक्ट करें क्योंकि आप एक क्लीन रीइंस्टॉलेशन के लिए अपनी हार्ड ड्राइव को वाइप करेंगे।
  6. डेस्टिनेशन ड्राइव को फॉर्मेट करें और इसमें इंस्टॉल करें: एक ड्राइव को फॉर्मेट करने पर इसका सारा डाटा हट जाएगा और इसे इंस्टॉलेशन के लिए सूटेबल बना देगा। हालांकि फॉर्मेट करना जरूरी नहीं है, लेकिन रीइंस्टॉल करने पर सिस्टम की किसी भी प्रॉब्लम से बचने के लिए इसकी सलाह दी जाती है। आमतौर पर, विंडोज 7 C: ड्राइव में इंस्टॉल होगी। आपके सिस्टम के अनुसार विंडोज 7 को इंस्टॉल करने में 30 से 120 मिनट लग सकते हैं।
  7. फाइनल जानकारी डालने के बाद इंस्टॉलेशन को पूरा करें: इंस्टॉलेशन पूरा होने पर, आपको अपने कंप्यूटर को एक नाम देने के लिए और एक इनिशियल यूजर अकाउंट बनाने के लिए बोला जाएगा। अधिकांश यूजर्स के लिए, डिफॉल्ट नेम काफी रहेगा। अपना यूजर अकाउंट बनाने के बाद, आप अपनी हाल ही में इंस्टॉल किए गए विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम में लॉग इन कर सकते हैं।
  8. अपने बैकअप किए गए डेटा और प्रोग्राम को रिस्टोर करें: अगर आपने कुछ बैकअप किया था, तो अब फाइल्स को वापस अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करने का समय है। अगर आपने प्रोग्राम की लिस्ट बनाई थी जिन्हें आप रखना चाहेंगे, तो उनको डाउनलोड और इंस्टॉल करने का समय है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

रिकवरी कॉन्सोल (Recovery Console) यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप विंडोज 7 को क्लीन इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बिल्ट-इन रिपेयरिंग टूल्स को ट्राई कर सकते हैं: बूट प्रॉसेस के दौरान बार-बार F8 दबाने पर आप अपने विंडोज इंस्टॉलेशन में बने रिकवरी कॉन्सोल को ऐक्सेस कर पाएँगे।
    • ध्यान रखें: विंडोज 7 के सभी वर्जन में यह फीचर नहीं होता है, लेकिन यह ट्रबलशूटिंग के लिए एक अच्छा चेकिंग पॉंइंट है।
    • आप रिकवरी कॉन्सोल से अपने कमांड प्रॉम्प्ट को ऐक्सेस करने की कोशिश करके अपने PC की उन प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं जिन्हें नोर्मल तरीकों से ठीक नहीं किया जा सका था। इस केस में हम MBR (Master Boot Record) ठीक करने वाले हैं।
  2. बूट प्रोसेस के दौरान F8 को दबाकर रिकवरी कॉन्सोल को बूट करें: बूटिंग के दौरान अपने कीस्ट्रोक को रेजिस्टर करना सुनिश्चित करने के लिए इसे बार-बार दबाएँ।
  3. पर Enter दबाएँ।
  4. में नीले हाईलाइट टेक्स्ट पर क्लिक करें
    • bootrec /rebuildbcd
    • Enter दबाएँ।
    • bootrec /fixmbr
    • Enter दबाएँ।
    • bootrec /fixboot
    • Enter दबाएँ।
    • होने वाली किसी भी MBR प्रॉब्लम को इससे ठीक हो जाना चाहिए। फिर से, विंडोज 7 के सभी वर्ज़न्स और वेरीएशन में यह शामिल नहीं होता है।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
एक पीसी पर मॉनिटर 1 और 2 में स्विच करें
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
अपनी Windows 7 की प्रॉडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,४७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?