आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप Start मेनू को ओपन करके → Shut Down के आगे वाले एरो या तीर पर क्लिक करके → Restart पर क्लिक करके विंडोज 7 पर एक बेसिक रिबूट परफोर्म कर सकते हैं। यदि आपको आगे के इशू को ट्रबलशूट करने की जरूरत होती है, तो एडवांस स्टार्टअप ऑप्शन तक एक्सेस करने के लिए रिबूट करते समय F8 को होल्ड करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज 7 को रीस्टार्ट करना (Restarting Windows 7)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के लोअर लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
    • आप बिना माउस के इस मेनू को ओपन करने के लिए Win की को भी हिट कर सकते हैं।
  2. के दाएं तरफ Shut Down पर क्लिक करें।
    • आप Right Arrow की को दो बार दबाए बिना माउस के बिना भी इस मेनू Enter , फिर Enter को ओपन कर सकते हैं।
  3. पर क्लिक करें: आपका कंप्यूटर सामान्य रूप से रीबूट होगा। [१]
    • आप R को हिट कर सकते हैं, जबकि मेनू बिना माउस के इस ऑप्शन को सिलैक्ट करने के लिए ओपन होता है।
    • यदि ऐसी प्रोसैस चल रही हैं, जो विंडोज (Windows) को रिबूट करने से रोक रही हैं, तो Restart Anyway पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एडवांस स्टार्टअप का इस्तेमाल कर रीस्टार्ट करना (Restarting Using Advanced Startup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर (Computer) से किसी भी ऑप्टिकल मीडिया को रिमूव कर दें: इसमें फ्लॉपी डिस्क (floppy discs), सीडी (CD), डीवीडी (DVD) शामिल होती हैं।
    • इसमें एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या थंब ड्राइव भी शामिल हो सकते हैं, यदि आपका कंप्यूटर उनसे बूट करने के लिए सेट है।
  2. आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट भी कर सकते हैं।
  3. यदि आप रिबूट कर रहे हैं, तो इस स्टेप को छोड़ा जा सकता है।
  4. जब कंप्यूटर रीस्टार्ट होता है, तो F8 को दबाकर और होल्ड करके रखें।
    • यह आपको “Advanced Boot Options” स्क्रीन को ले जाएगा।
  5. एरो की का इस्तेमाल करके एक बूट ऑप्शन को सिलैक्ट करें: आप नीचे दिए अनुसार ऑप्शन में से कुछ कॉम्बिनेशन को देख सकते हैं: [२]
    • Safe Mode with Networking : सेफ मोड एक डायग्नोस्टिक मोड होता है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम को रन करने के लिए जरूरी ड्राइवर और कोर सॉफ्टवेयर (इस केस में बेसिक नेटवर्क सॉफ्टवेयर सहित) को छोड़कर सभी सॉफ्टवेयर को बंद कर देता है।
    • Safe Mode with Command Prompt : यह आपको ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के बजाय सेफ मोड में कमांड प्रॉम्प्ट विंडो देता है। आमतौर पर यह मोड एडवांस यूजर्स के लिए होता है।
    • Enable Boot Logging : यह ऑप्शन एक फाइल बनाता है, ntbtlog.txt, जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को बूट करते समय इशू के ट्रबलशूट में मदद करने के लिए किया जा सकता है। यह भी एडवांस यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
    • Enable low-resolution video (640×480) : यह आपके वीडियो ड्राइवर का इस्तेमाल करते हुए और कम रिज़ॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट सेटिंग्स के साथ विंडोज़ को स्टार्ट करता है। यह आपकी प्रदर्शन सेटिंग्स या ग्राफिक्स हार्डवेयर के साथ इशू के ट्रबलशूट करने में आपकी सहायता कर सकता है।
    • Last Known Good Configuration (advanced) : यदि आपको अपने ओएस (OS) में बूट करने में ट्रबल हो रही है या एंवायरमेंट को स्टेबल बनाए रखा है, तो यह आखिरी रजिस्ट्री और ड्राइवर कॉन्फ़िगरेशन के साथ विंडोज को स्टार्ट करेगा, जो सक्सेसफुली बूट हुआ था।
    • Debugging Mode : यह एडवांस डायग्नोस्टिक और आईटी प्रॉफेशनल के लिए लॉगिंग के साथ इशू ट्रबलशूट मोड में विंडोज को स्टार्ट करता है।
    • Disable automatic restart on system failure : यदि एरर की वजह से विंडोज फ़ेल हो जाता है (उदाहरण के लिए, ब्लू स्क्रीन एरर), तो यह ऑटोमेटिकली रीस्टार्ट होने से विंडोज को रोकता है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि विंडोज एक लूप में उलझ गया है, जहां OS फ़ेल हो जाता है, रीस्टार्ट होता है, फिर बार-बार फ़ेल होता है।
    • Disable Driver Signature Enforcement : यह विंडोज का इस्तेमाल करते समय गलत साइन वाले ड्राइवर्स को इन्स्टाल करने देगा। यदि आप इस्तेमाल कर रहे थर्ड पार्टी के ड्राइवर्स के सोर्स पर ट्रस्ट करते हैं, तो ही इसका इस्तेमाल करें।
    • Start Windows Normally । यह विंडोज को बिना किसी स्पेशल मोडिफिकेशन के स्टार्ट कर देगा।
  6. को हिट करें: कंप्यूटर सिलैक्टेड मोडिफिकेशन के साथ विंडोज 7 में बूट होगा।

सलाह

  • यदि आपका कंप्यूटर फ़्रोजन हो गया है या बूट करने में फ़ेल हो गया है, तो आप कुछ सेकंड के लिए Power बटन दबाकर कंप्यूटर को रीसेट कर सकते हैं। यह पावर को कट कर देगा और फोर्स से शटडाउन करेगा - आप फिर Power बटन को दबाकर सामान्य रूप से बूट कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?