आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विग्स मज़ेदार होते हैं और कभी-कभी ये जरूरी एसेसरीज़ भी होते हैं। फिर चाहे आपके लिए विग को लगाना जरूरी हो या आप इसे सिर्फ अपनी स्टाइल को रोचक बनाने के लिए लगाना चाहते हों, विग को इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो सकता है। अपने विग को अधिक से अधिक नेचुरल और असली जैसा बनाने के लिए, आपको इस गाइड में बताए गए कुछ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने बालों और सिर को तैयार करना (Prepping Your Hair and Head)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विग के अधिकतर ये तीन प्रकार होते हैं: फुल लेस (the full lace), पार्शियल लेस (the partial) या फ्रंट लेस (front lace) और नॉन लेस (non-lace) विग। तीन विशेष मटेरियल भी हैं जिनसे उन्हें बनाया जा सकता है, जो कि मनुष्यों के बाल, जानवरों के बाल और सिंथेटिक बाल हैं। प्रत्येक प्रकार के विग के अपने फायदे और नुकसान होते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने लिए उसी विग को खरीदें जो आपके लिए सबसे अच्छा हो।
    • फुल लेस विग को लेस मैश कैप (lace mesh cap) के साथ बनाया जाता है और बालों को इसमें सिल दिया जाता है। इससे आपको एक नेचुरल दिखने वाली हेयरलाइन मिलती है, जिसे अक्सर मनुष्य या जानवरों के बालों से बनाया जाता है और इसे स्टाइल करना भी आसान होता है क्योंकि इसे कहीं पर भी अलग किया जा सकता है। जब आप इसे पहनते हैं, तो यह अधिक आरामदायक महसूस होती है क्योंकि इसमें हवा ठीक से आती है। इसका नुकसान यह है कि ये विग अक्सर दूसरे प्रकार के विगों की तुलना में बहुत अधिक महंगे हो सकते हैं। [१] ये आसानी से खराब भी हो सकते हैं, क्योंकि ये अधिक टिकाऊ कपड़े से नहीं बने होते हैं।
    • फ्रंट या पार्शियल लेस विग में लेस मैश को चारों तरफ के बजाय सामने की तरफ बनाया जाता है। इससे आपको अपने माथे पर एक नेचुरल दिखने वाली हेयरलाइन मिलती है, लेकिन आपके सिर के मुख्य भाग के आसपास यह अधिक टिकाऊ मटेरियल से बना होता है। ये विग मनुष्य, घोड़े, ब्राजीलियन (Brazilian) या सिंथेटिक जैसे किसी भी मटेरियल से बने हो सकते हैं और फुल लेस विग से सस्ते भी होते हैं। इसका नुकसान यह है, कि ये विग फुल लेस विग की तरह नेचुरल नहीं दिखते हैं और जिस तरह से विग बनाया जाता है, उसकी वजह से इन्हें स्टाइल करना मुश्किल हो सकता है।
    • नॉन-लेस विग को नायलॉन मैश जैसे मटेरियल पर बनाया जाता है। ये विग किसी भी प्रकार के बालों के मटेरियल से बनाए जा सकते हैं, अधिक टिकाऊ होते हैं और दूसरे विग की तुलना में बहुत सस्ते होते हैं। इनका नुकसान यह है, कि ये विग दूसरे विगों की तरह असली नहीं दिखते हैं और फुल लेस विग की तरह आसानी से हेयरलाइन के साथ मिक्स नहीं होते हैं। [२]
  2. आपको अपने बालों को ठीक करने की ज़रूरत होती है, ताकि आपके विग को लगाने के बाद यह उभार या अलग-अलग दिखने वाली जगहें न बनाएँ। चाहे आपके बाल लंबे हों या छोटे, आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत होती है कि आपके सभी नेचुरल बाल आपकी हेयरलाइन से पीछे की तरफ लटके हों, ताकि वे विग के नीचे से दिखाई न दें।
    • यदि आपके बाल लंबे हैं, तो आप बालों को दो भागों में बाँट सकते हैं और अपने सिर के पीछे दोनों भागों को क्रॉस करते हुए उन्हें मोड़ सकते हैं। बॉबी पिन की मदद से उन्हें ऊपर और नीचे तरफ से जोड़ दें।
    • अगर आपके बाल लंबे और घने हैं, तो आप 1 इंच या 2.5 cm छोटे ट्विस्ट कर्ल कर सकते हैं और उन्हें अपने बालों के चारों तरफ पिन कर सकते हैं। अपने बालों के एक 1 इंच या 2.5 cm चौड़े हिस्से को पकड़ें और सिरे को अपनी फोरफिंगर के चारों तरफ लपेटते हुए इसे मोड़ें। अपने बालों के साथ एक 1 इंच या 2.5 cm चौड़ा घेरा बनाते हुए, स्ट्रैंड को अपने सिर की तरफ कर्ल करें। जब आपके सारे बाल कर्ल में आ जाएं, तो इसे दो बॉबी पिन से पिन करें, जिससे कर्ल के ऊपर एक X बन जाए। अपने पूरे बालों के लिए, ऐसा ही करें। यह आपको एक स्मूद सरफेस देगा जिस पर आप अपने विग को लगा सकते हैं।
    • बहुत छोटे बालों को केवल कंघी करके, हेयरलाइन से दूर पिन किया जा सकता है। आप अपने बालों को अपनी हेयरलाइन से दूर रखने के लिए एक खिंचाव वाले कपड़े के हेडबैंड या इसी तरह की किसी चीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [३]
  3. Watermark wikiHow to विग लगाएँ (Apply a Wig)
    एल्कोहल के घोल में डूबे हुए कॉटन पैड से अपने हेयरलाइन के आसपास की स्किन को पोंछ लें। यह आपकी त्वचा से किसी भी अतिरिक्त तेल और गंदगी को निकाल देता है, जिससे ग्लू या एढेसिव टेप आपकी स्किन पर बेहतर तरीके से चिपक जाएगा। इसके बाद, अपने स्कैल्प के आसपास के भागों में एक स्कैल्प प्रोटेक्टर को लगाएं, जो कि स्प्रे, जैल और क्रीम हो सकता है। यह इस सेंसिटिव स्किन को ग्लू या एढेसिव टेप से होने वाली जलन और नुकसान से बचाएगा।
    • हालांकि, अगर आपके बाल नहीं हैं और आपने पिछले स्टेप को छोड़ दिया है, तो भी अपनी स्किन को तैयार करना सुनिश्चित करें।
  4. आप या तो नेट विग कैप या स्किन-टोन्ड नायलॉन विग कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट कैप में थोड़ी अधिक हवा आ सकती है, जबकि स्किन टोन्ड कैप आपके विग के नीचे आपके स्कैल्प के रंग से मैच होती है। इसे लगाने के लिए, कैप को अपने सिर पर धीरे से फैलाएं और इसे अपनी हेयरलाइन के साथ पूरी तरह से लाइन करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी बाल इसके नीचे हैं। बाहरी किनारों के चारों तरफ कुछ बॉबी पिन के साथ इसे सुरक्षित करें।
    • चाहे आपके बाल लंबे हों या छोटे, आपको अपने विग के नीचे एक विग कैप का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। यदि आपके बाल नहीं हैं, तो यह स्टेप वैकल्पिक है। यह विग को फिसलने से बचा सकता है, लेकिन बालों के एरिया को स्मूद बनाने में मदद करने के लिए यह जरूरी नहीं है। [४]
  5. Watermark wikiHow to विग लगाएँ (Apply a Wig)
    विग ग्लू को लगाने के लिए, एक छोटे मेकअप ब्रश को ग्लू में डुबोएं और अपनी हेयरलाइन के चारों तरफ इसकी एक पतली परत को लगाएं। इसे सूखने दें। इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं। जब ग्लू पतला और गीला होने के बजाय चिपचिपा और थोड़ा गाढ़ा होता है, तो आपको पता चल जाएगा कि अब यह तैयार हो चुका है। एढेसिव टेप को लगाने के लिए, अपनी हेयर लाइन के साथ डबल साइड वाली स्ट्रिप्स को धीरे से रखें और इसे आपकी स्किन पर सुरक्षित करें। टेप की हर स्ट्रिप के बीच एक छोटी सी जगह को छोड़ दें। यह सुनिश्चित करेगा, कि पसीना आने पर नमी बाहर निकल जाएगी और यह टेप वाले पूरे हिस्से में नहीं रुकेगी। आपको टेप को सूखने नहीं देना है।
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि विग और विग कैप फिसले नहीं, कैप के किनारे पर ग्लू या थोड़े से टेप को लगाएं। यह विग, कैप और आपकी स्किन को एक साथ चिपकाकर रखेगा, जिससे यह अधिक मजबूत हो जाएगा।
    • आप इन दो तरीकों के कॉम्बिनेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है।
    • आपको अपनी पूरी स्कैल्प लाइन पर ग्लू या टेप को लगाने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अपने माथे के सामने तरफ और अपने टेंपल्स (temples) या कनपटी पर थोड़ा सा लगाना सुनिश्चित करें। विग के नेचुरल दिखने के लिए ये जरूरी भाग हैं। फिर आप किसी ऐसे दूसरे भाग को भी चुन सकते हैं, जहां आपको लगता है कि इसकी जरूरत है और वहां पर आप एढेसिव को रख सकते हैं। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

विग को लगाना (Applying the Wig)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे पहले कि आप विग को लगा सकें, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि विग के बाल ग्लू या एढेसिव टेप में नहीं फंसेंगे। विग के सभी बालों की एक पोनीटेल बनाना सुनिश्चित करें। या, अगर विग के बाल छोटे हैं, तो बालों को पीछे की तरफ किनारे के सबसे करीब क्लिप करें।
    • यदि आप एक फुल या हाफ लेस विग के साथ काम कर रहे हैं, तो लेस को अपने हेयरलाइन से मैच करने के लिए काट लें। सुनिश्चित करें, कि आप लेस को बहुत अधिक नहीं काटते हैं और विग की नेचुरल हेयरलाइन को नहीं बिगाड़ते हैं। किनारे पर थोड़ा सा छोड़ दें, ताकि इसे आपके सिर पर चिपकाने पर यह नेचुरल दिख सके।
    • अभी अपने विग को स्टाइल करने की चिंता न करें। लगाने की प्रोसेस के दौरान यह गड़बड़ हो जाएगा। लेकिन, विग को लगाने के बाद आप इसे स्टाइल कर सकेंगे।
  2. Watermark wikiHow to विग लगाएँ (Apply a Wig)
    अपनी उंगली को विग की उस जगह पर पकड़ें जो आपके माथे के सेंटर में होगा। इसे अपने सिर के ऊपर रखें और अपनी उंगली को अपने माथे के सेंटर पर रखते हुए, धीरे से इसे अपने स्कैल्प पर रखें। इसके बाद, बाकी के विग को धीरे से अपने सिर के ऊपर खींच लें। सुनिश्चित करें, कि आप किनारों को जितना हो सके एढेसिव से उतना दूर रखें, ताकि आपके तैयार होने से पहले यह चिपक न जाए। [६]
    • बहुत अधिक झुकें नहीं और अपने विग को उल्टा न रखें। यह आपके विग को बैलेंस नहीं कर पाएगा और आपके तैयार होने से पहले बालों के कुछ हिस्सों को चिपकने वाले मटेरियल से चिपका सकता है।
    • यदि आप पहली बार विग को लगा रहे हैं, तो घर छोड़ने से पहले विग को एडजस्ट होने के लिए पर्याप्त समय दें। इसे परफेक्ट बनाने के लिए प्रेक्टिस की जरूरत हो सकती है।
  3. Watermark wikiHow to विग लगाएँ (Apply a Wig)
    आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एढेसिव के टाइप के बावजूद, आपको विग को अपने सिर पर सुरक्षित करने की जरूरत होगी। जब आपका विग वहाँ पर आ जाये, जहां आप इसे रखना चाहते हैं, तो विग के सामने वाले किनारों को धीरे से दबाने के लिए एक बारीक दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। यदि आप एक लेस विग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि लेस वाले एरिया आपके सिर के ऊपर स्मूद हैं, जिससे एक नेचुरल हेयरलाइन बनती है। अपने विग के आगे वाले आधे भाग के सुरक्षित होने के बाद, इसके सेट होने के लिए 15 मिनट इंतजार करें। फिर, पीछे के हिस्से पर सामने वाले के जैसे ही स्टेप्स को फॉलो करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि विग सुरक्षित है, स्टाइल करने से पहले 15 मिनट और इंतजार करें।
    • आपको अपना विग अधिक सुरक्षित महसूस हो इसके लिए, आप बॉबी पिन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉबी पिन को अपने विग के ऊपर से, अपनी विग कैप और नीचे के बालों में फँसाते हुए लगाएँ। यह सुनिश्चित करने के लिए, कि वे दिखाई न दें उन्हें बीच की तरफ लगाएँ। [७]
    • विग को जगह पर लगाने के बाद, चैक करें कि क्या विग के नीचे कोई ग्लू दिखाई दे रहा है। अगर आपको ग्लू दिखता है, तो एल्कोहल के घोल में डूबे हुए कॉटन पैड से उस जगह को धीरे से रगड़ कर साफ करें।
    • अगर आप पहली कोशिश में ही अपने विग को सही जगह पर नहीं लगा पाते हैं, तो इसे अपनी स्किन से अलग करने के लिए उसके चारों तरफ एल्कोहल के घोल में डूबे हुए क्यू-टिप को धीरे से चलाएं। अपने विग को सही जगह पर रखें और फिर से लगाएं। [८]
  4. एक बार जब आपका विग पूरी तरह से सुरक्षित हो जाए, तो आप अपने बालों को अपनी इच्छानुसार स्टाइल कर सकते हैं। आप जितना चाहें उतनी मज़ेदार और मुश्किल स्टाइल को आजमा सकते हैं। विग को आपकी पसंद के अनुसार ब्रेड (braid), कर्ल या डेकोरेट किया जा सकता है। यदि आपके पास सिंथेटिक विग है, तो स्ट्रैंड्स ( strands) को गर्म करने से बचें क्योंकि वे पिघल सकते हैं या खराब हो सकते हैं। [९] [१०]
    • आप अपने विग को लगाने से पहले, इसे ऐसी स्टाइल में काट सकते हैं जो आपके चेहरे पर फिट हो। यह विग को ज्यादा आपके जैसा महसूस कराएगा और यह आपके सिर पर अधिक नेचुरल दिखाई देगा।
    • याद रखें, कि कम हमेशा बेहतर होता है: चाहे आपका विग मनुष्यों के बाल, जानवरों के बाल या सिंथेटिक मटेरियल से बना हो, बहुत अधिक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह आपके विग पर बचा रह सकता है

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बॉबी पिन/हेयर क्लिप्स
  • विग कैप
  • स्कैल्प प्रोटेक्टर
  • विग ग्लू या विग एढेसिव टेप
  • मेकअप ब्रश
  • विग
  • महीन दांतों वाली कंघी
  • सजाने की चीजें (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?