आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप से अपने विनाइल के फर्श पर तेल या ग्रीस गिर जाता है या फिर उस पर तेल के दाग जम चुके हैं, तो आप शायद अब अपने फर्श को नुकसान पहुंचाए बिना इसे साफ करने के तरीके के बारे में सोच रहे होंगे। अच्छी बात ये है कि विनाइल काफी मजबूत मटेरियल होता है और ज़्यादातर चिकनाई को साफ करने के लिए आपको बस जरा से साबुन और पानी की जरूरत पड़ती है। इस गाइड में, विनाइल फर्श से ऑयल या ग्रीस के निशान हटाने के कुछ अलग-अलग तरीके बताए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 11:

किसी चीज के गिरते ही उसे तुरंत पोंछें (Wipe up fresh spills right away)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तुरंत कदम उठाना निशान पड़ने से रोकने में मदद करेगा: यदि आप से किसी भी तरह की फर्श की साथ पर तेल गिर जाता है, तो उसके जमने तक का इंतज़ार न करें। एक पेपर टॉवल या स्पंज लें और अतिरिक्त तेल सोखने के लिए उसे यूज करें। यदि आप स्पंज यूज करते हैं, तो काम होने के बाद उसे कचरे में फेंक दें, ताकि ग्रीस ड्रेन में पहुँच पाए। [1]
विधि 2
विधि 2 का 11:

एरिया को पानी और माइल्ड डिश सोप से साफ करें (Clean the area with water and mild dish soap)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहे किसी भी तरह के फर्श को साफ करें, जब आप तेल को साफ करते हैं, तब साबुन और पानी का इस्तेमाल करना सबसे अच्छी शुरुआत होता है। एक भाग माइल्ड डिश सोप को 10 भाग पानी में मिलाएँ और मिश्रण में एक नरम कपड़ा या स्पंज भिगोएँ। ग्रीस या ऑयल को साफ करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें। काम होने पर बचे रह गए अवशेषों को पानी से धोकर हटा दें। [2]
    • कठोर डिटर्जेंट इस्तेमाल करने से बचें, जो आपके फर्श को नुकसान पहुंचा सकता है या अपने पीछे भद्दे अवशेष छोड़ सकता है। [3]
    • ये किसी भी तरह के चिकने दागों पर, साथ में ताजे गिरे तेल पर काम करेगा। हालांकि, अगर ग्रीस पहले से ही ठोस हो गया है या विनाइल में सोख चुका है, तो आपको अमोनिया या मिनरल स्पिरिट्स जैसे किसी स्ट्रॉंग प्रॉडक्ट की जरूरत पड़ेगी।
विधि 3
विधि 3 का 11:

ज्यादा फैले भाग को कॉर्न फ्लोर से सोखें (Soak up big spills with corn flour)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप से बहुत ज्यादा तेल गिर गया है, तो सबसे पहले उस भाग पर थोड़ा कॉर्नस्टार्च, कॉर्न फ्लोर या बेकिंग सोडा डालें। ज्यादा से ज्यादा तेल को सोखने के लिए उसे कम से कम 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर, उस जगह को एक साफ पेपर टॉवल से पोंछ लें। [4]
    • आप चाहें तो कॉर्न फ्लोर को कुछ घंटे के लिए छोड़ने के बाद एक झाड़ू से भी दाग को साफ कर सकते हैं। [5]
विधि 4
विधि 4 का 11:

विनेगर, केस्टाइल सोप और बेकिंग सोडा से ग्रीस को हटाएँ (Bust grease with vinegar, castile soap, and baking soda)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 कप (240 mL) डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर, 1⁄8 छोटा चम्मच (0.62 mL) केस्टाइल सोप, 1 छोटा चम्मच (14 g) बेकिंग सोडा और 3 कप (0.71 L) गुनगुना पानी मिलाएँ। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें। मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाकर मिक्स करें, फिर उसे ऑयल या ग्रीस के दाग पर स्प्रे करें। उसे करीब 10 मिनट के लिए सोखने दें, फिर उस एरिया को एक कपड़े या सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से स्क्रब करें। [6]
    • विनेगर, बेकिंग सोडा और जेंटल सोप, ये भी विनाइल फर्श के लिए सुरक्षित होते हैं। [7]
    • काम करने के बाद दाग को साफ पानी से धोएँ।
विधि 5
विधि 5 का 11:

तेल के जिद्दी दागों पर अमोनिया यूज करें (Try ammonia on tough oil stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साथ ही ये फर्श पर कोई भी धारी या अवशेष भी नहीं छोड़ेगा। [8] सबसे पहले साग वाले एरिया को माइल्ड डिश सोप और पानी से साफ करें। उस भाग को धोएँ और अच्छी तरह से सुखाएँ। एक चम्मच (15 mL) अमोनिया को तकरीबन एक लीटर गुनगुने पानी के साथ मिलाएँ और उसे दाग पर डालें। केवल दाग वाले एरिया को कवर करने लायक पर्याप्त मात्रा ही इस्तेमाल करें। इसे 10 मिनट के लिए लगे रहने दें, फिर आराम से सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश से उस जगह को स्क्रब करें। उस जगह को साफ पानी से धोएँ। [9]
    • अमोनिया को कभी भी ब्लीच के साथ या अन्य घरेलू क्लीनर के साथ न मिलाएँ! ऐसा करने से जहरीली गैस बन सकती हैं।
    • अमोनिया की वजह से कभी-कभी विनाइल फर्श में दरार पड़ सकती हैं, इसलिए इसे बहुत सावधानी के साथ इस्तेमाल करें और केवल छोटे एरिया को ही इससे साफ करें। [10] यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि फर्श पर इसका कैसा असर पड़ेगा, तो अमोनिया के घोल को पहले एक छिपे हुए हिस्से पर टेस्ट कर लें।
विधि 6
विधि 6 का 11:

जमे हुए ग्रीस पर WD-40 स्प्रे करें (Spray WD-40 on set-in grease)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस पॉवरफुल डिग्रीजर को जरा सा दाग के ऊपर स्प्रे करें, फिर एक पेपर टॉवल या सॉफ्ट कपड़े से आराम से घिसकर उसे हटाएँ। जब आपका काम हो जाए, फिर बचे हुए अवशेषों को एक कप या 250 ml एप्पल साइडर विनेगर और 4 लीटर गरम पानी के मिश्रण से साफ करें। [11]
विधि 7
विधि 7 का 11:

चिकने मेकअप के निशानों के लिए रबिंग अल्कोहल यूज करें (Use rubbing alcohol for greasy makeup stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अल्कोहल ऑयली लिपस्टिक के दागों के लिए बहुत अच्छा होता है: ये एक अच्छा जनरल पर्पस डिग्रीजर भी है। [12] एक सॉफ्ट कपड़े पर थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल डालें और उससे फर्श पर मौजूद ऑयली मार्क या दागों को मजबूती से रगड़ें। [13] उस एरिया को साफ पानी से धोएँ और काम होने के बाद उसे पोंछकर सुखाएँ। [14]
    • अधिकांश क्लीनिंग एक्सपर्ट्स इस बात को मानते हैं कि विनाइल फर्श पर कम मात्रा में अल्कोहल का इस्तेमाल सुरक्षित रूप से किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि अल्कोहल कुछ तरह की विनाइल फर्श की सतह की फिनिश को नुकसान पहुंचा दे।अपने फर्श के दागों को साफ करने के लिए अल्कोहल को यूज करने से पहले उसे एक छिपी हुई जगह पर यूज करके देखें।
विधि 8
विधि 8 का 11:

चिकने या वेक्स वाले दागों को मिनरल स्पिरिट्स से साफ करें (Clean greasy or waxy stains with mineral spirits)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस क्लीनर को व्हाइट स्पिरिट या मिनरल टर्पेंटाइन (mineral turpentine) भी कहा जाता है: मिनरल स्पिरिट विनाइल फ्लोर के लिए सुरक्षित होते हैं और ये कई तरह के दागों को हटा सकते हैं। [15] साथ ही ये ऑयल और ग्रीस को काटकर निकलने में भी अच्छे होते हैं। [16] एक सॉफ्ट कपड़े में जरा सा मिनरल स्पिरिट लें और जब तक कि दाग निकल नहीं जाता तब उस कपड़े से उस एरिया को आराम से रगड़ें।
    • जब आपका काम हो जाए, फिर एरिया को साफ करने के लिए एक गीले कपड़ा और कुछ बूंदें माइल्ड डिश सोप की इस्तेमाल करें। [17]
विधि 9
विधि 9 का 11:

भद्दे पड़े दागों को ब्लीच से साफ करें (Lift discolored stains with bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ दाग ग्रीस के निकलने के बाद भी लगे रह सकते हैं: अगर आप से स्पघेटी सॉस के जैसी कोई चीज आपके फर्श पर गिर जाती है, तो आपको ग्रीस के साथ इस डिस्कलरेशन को हटाने के लिए भी किसी चीज की जरूरत पड़ेगी। ऑयल को साफ करने के लिए गिरी हुई चीज को साफ करने और घोल (जैसे कि डिश सोप) यूज करने के बाद उस एरिया को अच्छी तरह से धोएँ और सुखाएँ। एक भाग ब्लीच को 4 भाग पानी के साथ मिक्स करें, इस घोल में एक कपड़ा डुबोएँ और गीले कपड़े को एक घंटे के लिए दाग के ऊपर रखे रहने दें। काम होने के बाद उस एरिया को साफ पानी से धोएँ। [18]
    • ब्लीच और अमोनिया को कभी भी एक साथ मिक्स न करें, क्योंकि इनसे बहुत जहरीली गैस बनेगी। यदि आपने उस एरिया में और कोई क्लीनर इस्तेमाल किया है, तो ब्लीच यूज करने से पहले उन्हें धोकर हटा दें।
    • कुछ क्लीनिंग एक्सपर्ट और फ्लोरिंग प्रोफेशनल्स चेतावनी देते हैं कि बहुत ज्यादा ब्लीच विनाइल फर्श को खराब कर सकता है। इस संभावित क्षति को कम करने के लिए ब्लीच को यूज करने से पहले हमेशा उसे पतला करें और किसी छिपी हुई जगह पर टेस्ट करके सुनिश्चित करें कि ये आपके फर्श पर दाग नहीं छोड़ता या उसके रंग को नहीं खराब करता है।
विधि 10
विधि 10 का 11:

स्पिरिट सॉल्वेन्ट फ्लोर वेक्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें (Steer clear of spirit solvent floor waxes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये फ्लोर ट्रीटमेंट विनाइल को नुकसान पहुंचा सकते हैं: स्पिरिट सॉल्वेन्ट वेक्स चिकने विनाइल फ्लोर के लिए एक अच्छा विकल्प लग सकते हैं। इन प्रॉडक्ट को आपके फर्श को एक आकर्षक चमक देने के साथ, ऑयल और ग्रीस को तोड़ने के लिए बनाया जाता है। लेकिन, ये वेक्स विनाइल पर यूज करने के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं। यदि आप अपने विनाइल फ्लोर को किसी वेक्स-आधारित क्लीनर से साफ करना चाहते हैं, तो उसमें स्पिरिट सॉल्वेन्ट के न होने की पुष्टि के लिए लेबल को चेक कर लें। [19]
    • कुछ फ्लोर वेक्स विनाइल के फर्श पर यूज करने के लिए सुरक्षित होते हैं। वॉटर-इमल्शन वेक्स, या फिर विनाइल, पीवीसी या “resilient flooring” पर यूज करने के लिए बने वेक्स की तलाश करें।
    • कुछ स्पिरिट सॉल्वेन्ट, जैसे कि मिनरल स्पिरिट छोटे-मोटे सफाई के काम के लिए अकेले ही काफी होते हैं। हालांकि, ये फ्लोर वेक्स के जैसे कुछ देर के लिए लगे रहने वाले प्रॉडक्ट में विनाइल के लिए नुकसानदेह होते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 11:

अपने फर्श को कुरेदने से या फिर अपघर्षक क्लीनर यूज करने से बचें (Avoid scraping your floor or using abrasive cleaners)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई भी बहुत ज्यादा अपघर्षक चीज आपके फर्श को स्क्रेच कर सकती है: अगर आप विनाइल पर तेल के दागों को घिस रहे हैं, तो फिर केवल एक सॉफ्ट कपड़े, स्पंज या सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश का ही इस्तेमाल करें। स्टील वूल, हार्ड ब्रिसल ब्रश या अब्रेसिव लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल कभी न करें। [20]
    • कुछ वैबसाइट बटर नाइफ या चम्मच की किनार से ऑयली या ग्रीसी दागों को घिसने की सलाह देती हैं। हालांकि, अपने फर्श को किसी मेटल टूल से कुरेदने की वजह से उस पर नुकसान पहुंचेगा। यदि आपको चिपचिपे अवशेषों को ढीला करना है, तो उस स्पॉट को एक नरम नायलॉन ब्रश से घिसकर देखें। [21]
    • कुछ केमिकल क्लीनर्स भी आपके फर्श के लिए कठोर हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ विनाइल फ्लोरिंग मेनूफेक्चर अपने फर्श पर एसीटोन इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं। जब भी मन में शक हो, तब सुरक्षित उपाय पता करने के लिए किसी मेनूफेक्चर या और किसी फ्लोरिंग एक्सपर्ट से बात करें।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?