आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वेबसाइट का ट्रैफिक बढाने के बहुत सारे सृजनात्मक तरीके हैं। जब तक आप अच्छे, असली लेख लिखते रहेंगे, आपके वेबसाइट के ट्रैफिक में सहज इजाफा भी होता रहेगा। अगर आप इसमें स्वयं मदद करना चाहते हैं तो, यहाँ बहुत सी चीजे है जिन्हें करके आप खुद ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

लेख लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शीर्षक (title) पहली वह चीज है जिन्हें पाठक देखते हैं, और शीर्षक ही इकलौती चीज है जो साझा किये गए लेखो में वे सर्वप्रथम देखते हैं। आपका शीर्षक पाठको पर प्रभाव डालता है और उन्हें आकर्षित करता हैं। एक अच्छा शीर्षक पाठको की संख्या बढ़ा सकता हैं, अगर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया जाये।
  2. लेखो की गुणवत्ता सर्च इंजिन के परिणाम में बेहतर स्थान दिलाती हैं। सुनिश्चित करेंं कि आपका लेख पाठको की जरूरत को पूरा करता है, और उन्हें वो सारी जरुरी जानकारी एक ही जगह पर मिलती हैं जिनकी उन्हें जरूरत हैं। यह वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने का सबसे प्रभावशाली तरीका हैं; लोगो को वह जानकारी उपलब्ध करवाऍ जो उन्हें और कही नहीं मिल सकती, या कम से कम, इतनी अच्छी गुणवत्ता में तो नहीं मिलेगी जो आप प्रदान कर रहे हैं। [१]
    • ऐसे लेख लिखे जो मददकार और काम में आने लायक हैं: सामान्य रूप से दूसरी वेबसाइट की जानकारी को मिला कर उन्हें अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर देने से ट्रैफिक नहीं आएगा। आपको अपने पाठको के लिए वह जानकारी उपलब्ध करानी होगी जिनकी मदद से वो अपने लक्ष्य तक पहुँच सके, अपनी मुसीबत सुलझा सके, उनका मनोरंजन हो, अच्छी गुणवत्ता के समाचार मिले, या केवल अच्छे से हंस सके।
    • विषय सूची उत्पादक (content generators) के इस्तेमाल से बचे: एक समय में यह अनुभवहीन वेब उद्योग का काफी आनंददायक काम था, लेकिन अब यह मददगार नहीं रहा। अपने स्वयं के समूह की क्रियात्मकता को ऑनलाइन करना ही फायदेमंद हैं।
    • कभी भी दूसरी वेबसाइट से कॉपी पेस्ट नहीं करें: गूगल (Google),याहू (Yahoo), एमएसएन (MSN) इसके लिए आजकल बहुत एहतियाती हैं। यह कॉपी किये हुए नकली लेखो को पकड़ लेते है, और उन लेखों को सर्च रैंकिंग (search ranking) में सबसे नीचे धकेल देते हैं।
  3. अच्छी वेबसाइट किसी विशेष विषय या पाठकों को चुनती है और फिर उनमे विशेषज्ञ बनती हैं। आप चाहेंगे कि पाठक आपकी वेबसाइट पर पहले आये। इसके लिए या तो आप अपनी रूचि के अनुसार वेबसाइट बनाये , अथवा बाजार को ध्यान से देखे और ऐसा विषय खोजे जो सर्वाधिक चलन में है और उसे अपनी विशेषता बनाये।
  4. सोशल मीडिया पर साझा करने योग्य लेख ही सरताज है। आपका लेख आसानी से साझा करने लायक होना चाहिए ताकि आपके पाठक इसे आसानी से सब जगह फैला सके। यह अच्छे शीर्षक और रोचक छवि का मिश्रण है, जो आकर्षक परिणाम देता हैं। यह सब मिलकर एक लेख को परिपूर्ण बनाते हैं जिसे लोग अपने फेसबुक, ट्विटर (Twitter), और दूसरे सोशल मीडिया पर साझा कर सके। [२]
    • सूची वाले लेख साझा करने के मामले में सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत लोकप्रिय है। वेबसाइट जैसे बजफीड और मेशेबल (Buzzfeed and Mashable) ने सूची वाले शीर्षकों का काफी अच्छा इस्तेमाल किया है, जैसे " कुछ करने के 10 तरीके.." , "21 सर्वश्रेष्ठ..."। यह पाठको की नजरो में जल्दी आ जाते हैं, और यह पाठको के अल्पकालीन ध्यान खींचने के मामले लिए शानदार तरह से काम करता हैं।
  5. आपके लेख बड़े, विस्तृत होने चाहिए साथ ही छोटे और मुद्दे पर आधारित ही होने चाहिए। विषय को खुद ही लेख का आकार निर्धारित करने दे; किसी सामान्य बिंदु की निंदा करने मे ज्यादा समय व्यतीत नहीं करेंं, ज्यादा संक्षिप्त भी नही लिखे जहाँ विस्तारपूर्वक लिखने की जरूरत हो। खोज के मुताबित औसतन 1600 शब्द होने ही चाहिए, वही आप उसे बड़ा भी लिख सकते हैं।
  6. आपका ब्लॉग ज्यादा सफल होगा अगर इसमें नियमित रूप से लेख आते रहे। प्रतिसप्ताह 6 लेख लिखने का लक्ष्य बनाये। जो कुछ भी विषय आप चुने, एक दिनचर्या बनाये और जितना हो सकता हैं उसका पालन करें।
    • इसे नवीनतम बनाये रखें: पाठको के दुबारा आने के लिए, यह जरुरी हैं कि आप अपनी वेबसाइट को लगातार अपडेट करते रहे, खासकर अपने वेबसाइट के ज्यादा देखे जाने वाले भाग पर ध्यान देवें। अगर संभव हो तो नए लेखो को हर कुछ दिनों में जोड़ते रहे; कम से कम, हर सप्ताह।
    • बाह्य स्त्रोतो से लेख लिखवाये: अगर आपको खुद लेख लिखना अच्छा नहीं लग रहा, या आपका समूह कुशल लेख नहीं लिख रहा, इस वक्त पर आप किसी बाहर के व्यक्ति या लेखक से भी लेख लिखवा सकते सकते हैं। यह लेख की लंबाई, लेख विशेषज्ञता और गुणवत्ता की मांग पर निर्भर करता हैं, लेखन की कीमत कम से कम 35₹ प्रति लेख से शुरू होती हैं। आप स्वयं भी लिखने से नहीं झिझके बहरहाल आपके व्यापार, अभिरुचि, क्लब को आपसे बेहतर और कौन जान सकता हैं और उसके बारे में सही सही विवरण प्रस्तुत कर सकता हैं कि क्या कुछ बताया जाना चाहिए।
  7. आपके लेख के टैग्स (Tag), वर्णन, और मेटाडेटा (metadata) सर्च इंजिन के परिणाम को प्रभावित करता हैं। साथ ही यह लोगो को उनके पसंद के लेख खोजने में भी मदद करता हैं।
    • एक पूर्ण तरह से काम करने वाली सफल वेबसाइट होने के लिए, आपको सुनिश्चित करना होगा कि टैग्स सही जगह पर है और आपके लिंक सही से काम कर रहे हैं। साथ ही आपको एक साईट मैप फ़ाइल गूगल को भेजनी होगी जिससे वह आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च इंजिन में जोड़ सके।
    • संकेतशब्दों (keywords) का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करें: यह सर्च इंजिन ऑप्टीमाइजेशन (search engine optimization or SEO) कहलाता है और यह लोगो को आपकी वेबसाइट खोजने में मदद करता हैं जब वे वेब पर खोज कर रहे होते हैं। सुनिश्चित करेंं कि की-वर्ड्स (keywords) वाक्यो में सहज रूप से आये हैं और जब आप अच्छे शब्दों के लिए दिमाग पर जोर दे रहे है तो, "पूछे" कि कौनसे शब्द हैं जो हर उम्र के लोग इस्तेमाल करते है खासकर जब वे आपके तरह की वेबसाइट खोजते हैं।
    • की-वर्ड्स ना केवल शीर्षक और पृष्ठ के नाम में आते हैं लेकिन यह "मेटा टैग्स" में भी होते हैं। "मेटा टैग्स" सॉफ्टवेयर के कोड होते है जो वेबसाइट के दर्शक नहीं देख पाते है, लेकिन सर्च इंजिन देख पाते हैं।
    • की-वर्ड्स ज्यादा नहीं लिखे: की-वर्ड्स में बहुत सारी चीजे आपकी वेबसाइट को सर्च परिणामो में काफी नीचे कर देगी। साथ ही, ध्यान रहे संकेत शब्दों को ग्राफिक्स में नहीं लिखे; सर्च इंजिन ग्राफिक्स नहीं पढ़ सकते हैं।
  8. 8
    अच्छे लिंक बनाये: लिंक बनाना वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह एक प्रक्रिया है जो आपकी वेबसाइट के एक पृष्ठ को दूसरे से जोड़ती हैं। यह सहज ही हो जायेगा जब आप अपने विषय को गुणवत्तापूर्ण लिखेंगे, लेकिन कुछ चीजे है जो आपको खुद से लिंक बनाने में मदद करेंगी:
    • दूसरी वेबसाइट से लिंक लेना जो वेबसाइट आपके विषय से काफी मिलती जुलती है यह आपके लिए बहुत सारा ट्रैफिक ला सकती हैं। लिंक दोनों तरफ के लिए होते है क्योंकि आपको भी उन्हें लिंक उपलब्ध करवाना होगा, और कमतर गुणवत्ता की वेबसाइट से खुद को जोड़ने से आपके पाठको की विश्वसनीयता कम हो सकती हैं। केवल उन्ही वेबसाइट से खुद की वेबसाइट को जोड़े जो आपके विषय के बारे में काफी अच्छी है, और आपके पाठको को इससे असल में मदद मिल सकती हैं।
    • सम्बंधित ब्लॉग और फोरम से जुड़े: आपके विषय से सम्बंधित समूहों को खोजे और वहाँ अपनी यूजर प्रोफाइल बनाये। अपनी प्रोफाइल की जानकारी में अपनी वेबसाइट का पता लिखे और उस समूह में अच्छी गुणवत्ता के लेख लिखे। इससे लोग आपकी प्रोफाइल पर आएंगे और वहाँ से लोग आपकी वेबसाइट का पता देख कर आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक में इजाफा करेंगे।
    • आपके विषय से सम्बंधित कंपनियों से संपर्क करेंं: किसी कम्पनी को आपके कैसे-करेंं लेख से, ब्लॉग लेख से जोड़ना जो उनके उत्पाद से सम्बंधित हैं, यह आपके वेबसाइट के ट्रैफिक को प्रभावी तरह से बढ़ा सकता है। आपके विषय से सम्बंधित कंपनियो को जोड़ने की कोशिश करेंं।
    • एक आरएसएस फीड (RSS feed) तैयार करें। एक आरएसएस फीड आपके लेखो को दूसरे विभिन्न जगहों से जुड़ने में आसानी से मदद करता हैं। आपके आरएसएस फीड को निर्देशिका में जोड़ने से आपके लिंक को काफी बढ़ावा मिलेगा।
  9. आपके ही वेबसाइट पर पुराने लेखो को जोड़े। आपके द्वारा पहले से लिखे हुए लेखो को नए लेखो के साथ सम्बंधित लेख सूची बनाकर जोड़ना सुनिश्चित करेंं। यह नए पाठको को आपके पुराने रोचक लेखो को खोजने में मदद करेगा, और उन्हें आपकी वेबसाइट पर रोके रखने में मदद करेगा।
    • पुराने लेखो में नए लेखो को जोड़े। अगर आपने कोई लेख लिखा है जो पहले लिखे लेख से मिलता जुलता है, तो आप पुराने लेख पर वापिस जाकर वह नए लेख को सम्बंधित लेख सूची में जोड़े।
  10. एक सुनियोजित वेबसाइट पाठको के लिए काफी मददगार होती हैं, और उन्हें बेहतर विकल्प देती है। और साथ ही इससे आपके पुराने लेखो को ज्यादा पाठक दिलाने में मदद मिलती हैं।
  11. मुफ्त चीजे किसे पसन्द नहीं?! ऑनलाइन मुफ्त जानकारी देना बहुत सामान्य है और यह आपके वेबसाइट पर आने वालो को ज्यादा सुलिखित और ज्ञानवर्धक परिचयात्मक जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार करेगा। ऐसी मुफ़्त जानकारी देने के बारे में विचार करेंं:
    • अपने विज्ञापनों के साथ ई-किताब मुहैया करवाना: अपने दर्शको को जानकारी आगे बाँटने की अनुमति दें। यह आपके विज्ञापनों की पहुँच तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ आपके वेबसाइट की दर्शक संख्या में भी इजाफा करेगा।
    • मुफ्त ऑनलाइन कक्षायें और सेमिनार का आयोजन करना: यह आपकी वेबसाइट के बातचीत कक्ष ( chat-room) में भी नियोजित की जा सकती हैं। जानकारी के सीधे प्रसारण का विचार बहुत सारे लोगो को आपकी वेबसाइट पर आने के लिए लुभाएगा। इससे आप उस विषय के विशेषज्ञ के रूप में जाने जायेंगे।
    • दर्शको को प्रतियोगिताओं में मुफ्त शामिल करना: जीतने का पुरस्कार पाठको के लिए रोचक या कामगार होना चाहिए। बहुत से पाठक जो आपके प्रतियोगिता के परिणाम की जानने के लिए वेबसाइट पर बार बार आएंगे।
    • आपकी वेबसाइट के दर्शको को मुफ्त सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवाये जैसे फ्रीवेयर, शेयरवेयर, डेमो इत्यादि: साथ ही आप अपने वेबसाइट के कुछ भाग को मुफ्त सॉफ्टवेयर निर्देशिका के रूप में भी बदल सकते है। अगर आपने सॉफ्टवेयर बना लिया है, उसमे अपने विज्ञापन जोड़े और अपने पाठको को वह सॉफ्टवेयर दुसरों को बांटने की अनुमति भी दे।
    • विशेष समूहों पर ध्यान दे जिन्हें मुफ़्त कक्षाओ के लिए आपकी वेबसाइट पर आने के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है - वरिष्ठ नागरिक, व्यस्त कर्मचारी इत्यादि। उन लोगो के लिए यह आसान और लुभावना बनाएगा।
    • वेबसाइट की ओर से मुफ्त ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना: उदाहरण के लिए, यह सर्च इंजिन का प्रपत्र (form), कॉपीराइटिंग, प्रूफरीडिंग इत्यादि हो सकता हैं। ये सेवाएं और सहायता आपके चयनित दर्शको के लिए काफी मददगार हो सकती हैं।
    • अपने वेबसाइट के पाठको को मुफ्त परामर्श दे: आप अपनी जानकारीयो को ई-मेल अथवा फोन के जरिये मुफ्त में भी दे सकते है। लोग इसकी महत्ता को समझेंगे, परामर्श शुल्क बहुत महंगा भी हो सकता हैं।
    • मुफ़्त शुरुआती पैकेज प्रदान करना जो सीमित समय के लिए हो: ग्राहकों को आपके ऑनलाइन उत्पाद की कार्यप्रणाली को समझने के लिए उपयुक्त समय दे जिससे वो इसके लगातार इस्तेमाल के लिए खरीदने के लिए पसंद कर सके।
    • मुफ्त सीडी, डीवीडी इत्यादि भेजना: जिनमे शुरुआती पैकेज हो और अतिरिक्त जानकारी दिखाई गयी हो यह आपके ग्राहकों को वेबसाइट पर वापिस आने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
    • मुफ़्त स्क्रीनसेवर या व्यापार कार्ड के लिए टेम्पलेट, टेम्पलेट, कार्ड, लिखने के कागज इत्यादि: वह कुछ जो ग्राहक प्रिंट करके ले सके।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपकी साईट को बढ़ावा देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पाठको को शामिल होने के लिए पूछे। अगर आपके पाठको को यह लगता है की वेबसाइट का मालिक उनमे रूचि ले रहा है, तो वो आपकी वेबसाइट पर लगातार आना पसन्द करेंगे। अभियान में शामिल करने के लिए उन्हें प्रतिक्रियाएँ लिखने को कह सकते हैं, टिप्पणियॉ लिखने, या किसी साईट पर जाने का कह सकते हैं।
  2. टिप्पणियां पाठको से जुड़े रहने का बहुत शानदार तरीका हैं। अपने लेखो पर आये आई अच्छी टिप्पणियों का जवाब दे, और टिप्पणी क्षेत्र का इस्तेमाल सवाल पूछने के लिए करेंं। प्रतिदिन कुछ मिनट के समय में आप अपने अच्छे विचारो वाली टिप्पणियॉ का जवाब दे सकते है और यह आपके वेबसाइट के लिए शानदार कार्य करेगा।
  3. दूसरी वेबसाइट और ब्लॉग का अनुसरण करें या उनसे वार्तालाप करेंं: आपके समान विषय वाले ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। उनके लेखो पर टिप्पणियां लिखे और उनके समूह से बात करेंं। अपने वेबसाइट की बड़ाइयां नहीं करेंं, लेकिन उन्हें अपने तरीके से आपकी वेबसाइट तक पहुँचने दे।
  4. दूसरे ब्लॉग पर अतिथि लेख लिखे और दूसरे ब्लॉग लिखने वालो को अपनी साईट पर लिखने के लिए निमंत्रित करेंं: समान विषयो के ब्लॉग में अतिथि लेख ज्यादा ट्रैफिक दिलाने में मदद करता हैं, और आपको पाठक दिलाता है जो सामान्य तौर पर आपको अपनी वेबसाइट पर नहीं मिलते। आप आगन्तुक लेखो को उनके वेबसाइट पते के साथ प्रकाशित करने की अनुमति दे, और अपने लेखो को उनके वेबसाइट पर लिखे।
  5. फोरम आपके वेबसाइट के लिए एक समूह की तरह काम करेगा जहाँ वे वेबसाइट और उसके अलावा बातो पर चर्चा कर सकते हैं। सक्रिय फोरम सर्च में ज्यादा दिखाई देते हैं।
    • जैसे जैसे आपकी साईट बढ़ोतरी करेंंगी, आपको अपने फोरम के लिए अतिरिक्त मॉडरेटर (moderator) की जरूरत महसूस होगी। अगर कोई समूह भेदभाव या जहर उगलने का कार्य करता है तो यह आपके ट्रैफिक पर बहुत बुरा असर करेगा। एक अच्छी मॉडरेटर नीति ऑनलाइन समुहो के लिए बहुत आवश्यक हैं।
  6. लिंक का इस्तेमाल करने के अलावा भी आपको वेबसाइट के दर्शक बढ़ाने के और भी कई तरीके इस्तेमाल करने चाहिए। यहाँ पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं।
    • अगर आपके पास खर्च करने के लिए धन है, तो आप पे पर क्लिक (pay per click) के बारे में सोच सकते हैं। बड़े सर्च इंजिन जैसे गूगल, याहू, माइक्रोसॉफ्ट विज्ञापन पैकेज उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन पहले जाँच लें कि आपको कितना खर्च करना है जिससे आप उसपर नियंत्रण रख सके।
    • इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से परे जाये और स्थानीय प्रिंट माध्यम का चुनाव करें। स्थानीय अखबार, व्यापार ब्रोचर (brochure), पत्रिकाएँ, देशव्यापी प्रकाशन, माली-ड्राप साहित्य (mail-drop literature) में विज्ञापन करें। और सार्वकालिक पसंदीदा को नहीं भूले, अच्छा पुराना पीले पृष्ठ"yellow pages"™ का भी इस्तेमाल करें।
    • छोटे व्यापार कार्डस कैफे में छोड़े, बस स्टॉप पर रखे, बैठकों इत्यादि में आदान प्रदान करें।
    • स्थानीय क्लबो जैसे लाइब्रेरी और सोशल स्थानों का इस्तेमाल बिना आय की वेबसाइट के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए करें।
    • खुद सबसे बात करें। सबसे अपनी वेबसाइट के बारे में कहे, अपने व्यापार कार्ड को सड़क पर आने जाने वालो को बांटे, और आगे बढ़ते हुए आपको गुरिल्ला विपणन कार्यक्रम (guerrilla marketing program) भी चलाना चाहेंगे!
    • अपनी कार का इस्तेमाल करेंं, खासकर यदि आपकी वेबसाइट क्षेत्र- विशेष है (जैसे स्थानीय आयोजनों के बारे में जानकारी देना, स्थानीय सेवाएं मुहैया करवाना)। आप अपनी कार पर विज्ञापन भी लगवा सकते हैं और अपनी कार को चलते फिरते विज्ञापन में बदल सकते है, जो आपके वेबसाइट के लिए असल में ट्रैफिक लाएगी!
विधि 3
विधि 3 का 4:

सोशल मीडिया

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सोशल मीडिया (social media) का उपयोग अपनी पहुँच का दायरा बढ़ाने के लिए करें: सोशल मीडिया बहुत ज्यादा जरुरी है, और सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति आपके दर्शको की संख्या में बहुत इजाफा कर सकती है। लुभावने लेखो के जरिये आप बहुत कम समय में बहुत सारे अच्छे अनुसरणकर्ता (followers) प्राप्त कर लेंगे। दूसरे यूजर के साथ जो आपके साथ लेन देन करते है, उनके साथ अपने लेख साँझा करेंं और उन्हें फॉलो करें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल आप अपने व्यापार, वेबसाइट को बढ़ाने और आपकी मांग के अनुसार विभिन्न तरीको से कर सकते हैं। [३]
  2. फेसबुक आपकी साईट या व्यापार के लिए एक पृष्ठ बनाने की इजाजत देता हैं। इससे आप अपने नए लेख फेसबुक अनुसरणकर्ताओ के साथ तेजी से साँझा कर सकते हैं, और साथ ही समान तरह के लेख भी साँझा कर सकते हैं। एक फेसबुक पृष्ठ का इस्तेमाल लाखो लोगो के सामने अपनी वेबसाइट के प्रचार के लिए भी कर सकते हैं।
  3. अपनी वेबसाइट या स्वयं के लिए ट्विटर खाता बनाये, आपके नए प्रकाशित लेखो के शीर्षक और लिंक को ट्विटर पर साँझा करें। बहुत सारे ब्लॉगिंग पैकेज आपको यह स्वचालित करने की सुविधा देते है। सुनिश्चित करें कि आपका ट्विटर फीड आपकी वेबसाइट से जुड़ा हुआ हैं।
  4. टम्बलर एक ब्लॉगिंग सेवा है जो आपके वेब लेखो के लिंक को आसानी से साँझा करने की सेवा उपलब्ध करवाती हैं। टम्बलर (tumblr) का इस्तेमाल अपने लेखो और सम्बंधित लेखो के लिंक साँझा करने के लिए करें।
  5. गूगल+, यह गूगल की सोशल मीडिया सेवा है, और अन्य की तरह ही यह भी, आपके प्रकाशित लेखो के लिंक को आसानी से साँझा करने की सुविधा प्रदान करता हैं। गूगल+ पर बहुत सारे यूजर है, जहाँ सभी गूगल उपयोगकर्ता गूगल+ चला सकते हैं, हालाँकि इनका कुछ प्रतिशत भाग ही असल में इसका इस्तेमाल करते हैं।
  6. पिंटेरेस्ट एक इमेज-आधारित सोशल मीडिया साईट हैं। इसकी शुरुआत क्राफ्टिंग (crafting) और रेसिपी (recipe) सेवा के साथ हुई थी, लेकिन जल्द ही इन्होंने बहुत से विभागों में अपनी सेवा के दायरे को बढ़ा लिया। सुनिश्चित करें कि अगर आप पिंटेरेस्ट पर कुछ पिन करने जा रहे है तो आपके प्रकाशित लेखो में साफ अच्छी इमेजेज होनी चाहिए।
  7. इंस्ताग्राम (Instagram) पर अपनी कम्पनी या वेबसाइट का खाता बनाये और अपने विषय से सम्बंधित कुछ फोटोस लें। सुनिश्चित करें कि आप हैशटैग का इस्तेमाल अपने फोटोस पर वेबसाइट के विज्ञापन करने के लिए करने के लिए कर रहे हैं, और आपकी प्रोफाइल में वेबसाइट का लिंक जोड़ना ना भूलें।
  8. अपने लेखो को रेडिट (Reddit) और डीग (Digg) पर प्रकाशित करें: रेडिट (Reddit) और डीग (Digg) दोनों पर बहुत सारे सक्रिय यूसर्स के समूह हैं। अपने लेख वहाँ प्रकाशित करने करने के परिणामस्वरूप आपके वेबसाइट को बहुत सारा अच्छा ट्रैफिक मिल सकता हैं, यह तब तक कार्य करेगा जब तक आप सही स्थान पर लेख प्रकाशित कर रहे जो, और प्रकाशन के नियमानुसार कार्य करते रहेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ध्यान आकर्षित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी साईट देखने में आसान नहीं है तो आप दर्शको को ज्यादा समय तक रोक नहीं पाएंगे। सुनिश्चित करें कि आपकी डिज़ाइन आपके विषय पर अच्छी लग रही है, और यह काफी हद तक आधुनिक भी है जो आपके दर्शको को देखने में आकर्षक लगे और वे आसानी से वेबसाइट के अपने पसंदीदा भाग पर पहुँच सके।
  2. आपकी वेबसाइट में सुधार के लिए, अपने पृष्ठों में संतुलन बनाएँ क्योंकि जब यूजर एक वेबसाइट पर जाता हैं, उनका ध्यान सर्वप्रथम ऊपरी दायें कोने पर जाता हैं और फिर वे बायीं तरफ आते हैं। वेब यूजर का मुख्य ध्यान पृष्ठों पर लिखी बातो पर होता हैं, ना कि फोटोस और ग्राफिक्स पर। यही वह जगह है जहाँ संतुलन अपनी जगह लेता हैं। [४]
    • संतुलन ना केवल आपके पृष्ठों को दिखने में ज्यादा आकर्षक बनाता है, बल्कि यह आपके पृष्ठों को पढ़ने में आसान बनाता है और चीजे ढूंढने को आसान बनाता हैं। एक अच्छी चीज आपके पृष्ठों की चीजो को आसानी से चलाता हैं।
  3. अगर आप अपनी वेबसाइट पर दिखने वाली अनचाही चीजो को हटाते है, तो इससे केवल महत्वपूर्ण चीजे लोगो को दिखेगी। आपको कुछ खाली सफ़ेद जगह भी वेबसाइट के पृष्ठों पर रखनी चाहिए यह दिखने में काफी आरामदायक होता हैं, साथ ही आसानी से कही जाने में मदद करता हैं।
    • स्वस्छ बेकग्राउंड का इस्तेमाल करें, बेकग्राउंड की बनावट और रंग वेबसाइट की संपूर्ण क्षमता को प्रभावित करता हैं। बहुत ज्यादा डिज़ाइन और ग्राफिक्स एकाग्रता को कम कर सकते हैं। अगर आप बेकग्राउंड पर एक रंग इस्तेमाल करने वाले है, तो आपको यह सुनश्चित कर लेना चाहिए कि बेकग्राउंड के रंग और लिखावट के रंगो में महत्वपूर्ण अंतर हैं। चमकदार और गहरे रंगो के इस्तेमाल में सावधान रहें जैसे लाल और पीला। ये रंग देखने की क्षमता को प्रभावित करते है और इन्हें देखने से अल्पकालीन थकान महसूस होती हैं यह खास कर ज्यादा शारीरिक या मानसिक कार्य करने वाले पाठको के साथ होता हैं, और पाठक लिखे हुए शब्दों से अपनी एकाग्रता खो देता हैं।
  4. अगर आप अपनी वेबसाइट पर फोटोग्राफ्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, सुनिश्चित करें कि वे उच्च-गुणवत्ता के हैं। इसका मतलब यह भी है कि आपको एक अच्छे कैमरे के लिए निवेश करना चाहिए अगर आप खुद के लिए फोटोस लेना चाहते हैं।
  5. आसान नेविगेशन के लिए आपको लिंक का एक टूलबार बनाना चाहिए जो आसान नेविगेशन में मदद करें और उसे सही जगह पर लगाये। वेब यूसर्स टूलबार को ज्यादातर पृष्ठ में सबसे ऊपर या नीचे बायीं तरफ देखते हैं। अपने होमपेज को जोड़ना ना भूलें यह ज्यादातर भुला दिया जाता हैं लेकिन अपने दर्शको को होमपेज पर भेजना भी उतना ही महत्वपूर्ण हैं।
  6. अगर आप ज्यादा कलात्मक प्रवृति के नहीं है, आप अपनी वेबसाइट को पेशेवर दिखाने के लिए कमीशन आर्ट की सहायता भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी सी रकम अदा करनी होगी, लेकिन इससे आपके साईट पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा।
  7. ये बहुत ज्यादा साझा किये जाते हैं, और सोशल मीडिया से भी ज्यादा प्रभावी हैं। आपको बहुत सी ऑनलाइन साईट मिलेगी जो कि आपके डेटा और टेम्पलेट चयन के चयन के आधार पर आधारित इन्फोग्राफिक्स बना सकती हैं।
  8. पाठको के साथ आपके विचार और दृष्टिकोण साझा करने का यह लोकप्रिय तरीका हैं। वे आपके पोडकास्ट सुन सकते हैं, और आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं।
  9. एक यूट्यूब चैनल बनाये और उसे अपनी वेबसाइट से जोड़े: अगर आपको वेबसाइट के लिए वीडियो की जरूरत पड़ती हैं, एक यूट्यूब चैनल को अपने को अपनी वेबसाइट से जोड़ने के बारे में विचार करें। आप अपने ब्लॉग पर भी यूट्यूब वीडियो जोड़ सकते है और यूट्यूब देखने वालो को अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉग पर भेज सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब चैनल से कुछ अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं।

चेतावनी

  • उन ट्रैफिक विक्रेताओ से सावधान रहें जो प्रतिघंटे हजारों हिट्स का वादा करते हैं। वे असल में यह करते है कि वे आपके पते (URL) को प्रोक्सी की सूची के साथ एक प्रोग्राम में करते हैं। और उस प्रोग्राम को कुछ घंटो के लिए चलाते हैं। ऐसा लगता है मानो कोई आपकी वेबसाइट पर हैं क्योंकि आपकी वेबसाइट का लोग (log) हजारों अलग अलग आईपी (IP) से विसिटर्स दर्शाता है। वास्तव में यह होता हैं कि आपकी वेबसाइट से हजारों प्रॉक्सी जुड़ रही होती हैं, लेकिन असल में कोई आपकी वेबसाइट नहीं देख रहा होता हैं। यह पैसो की बर्बादी हैं।
  • वेबसाइट जनरेटर और इंटरनेट की चालो में ना फंसे। ये सारी "ब्लैक हैट" चाले कुछ समय के लिए ही काम करती हैं। जबकि आपको अपने व्यवसाय को लंबे समय तक के लिए तैयार करना हैं।
  • स्पैम नहीं करेंं: आपकी विश्वसनीयता आपके जानने से पहले ही खत्म हो जायेगी, और साथ ही आपका ट्रैफिक भी चला जायेगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?