आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
इस विकीहाउ में आप सीखेंगे कि कैसे वेबसाइट का URL पता करें। URL वेबसाइट का एड्रेस (Address) होता है, जिसको आप अपने वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में देख सकते हैं। आप लिंक पर राइट (Right) क्लिक करके और वहां से उसका एड्रेस कॉपी करके भी URL पता कर सकते हैं।
-
वेब ब्राउज़र में https://www.google.com पर जाएं: आपके वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में https://www.google.com टाइप करके गूगल (Google) के होम पेज पर जाएं।
-
वेबसाइट का नाम टाइप करें: गूगल के Logo (लोगो) के नीचे बॉक्स में क्लिक करके वेबसाइट का नाम टाइप करें।
-
फिर ↵ Enter दबाएं: इससे आपकी वेबसाइट सर्च हो जाएगी और आपके सर्च से मिलती हुई वेबसाइट्स की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
-
लिंक पर राइट क्लिक करें: लिंक नीले रंग के अक्षरों वाला टेक्स्ट होता है, जिसपर क्लिक करने से वेबसाइट खुलती है। लिंक पर राइट क्लिक करने से एक पॉप-अप (Popup) मेन्यू लिंक के साइड में खुल जाएगा।
-
अब Copy Link Address पर क्लिक करें: ऐसा करने से क्लिप बोर्ड में लिंक कॉपी हो जाती है। आप इस तरह से इंटरनेट पर किसी भी लिंक को कॉपी कर सकते हैं।
- अगर आप मैजिक माउस (Magic Mouse) या Mac में ट्रैक पैड (Track Pad) का उपयोग कर रहे हैं, तो आप दो उंगलियों से इस पर क्लिक करके राइट क्लिक का काम ले सकते हैं।
-
टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) खोलें: आप किसी भी टेक्स्ट एडिटर का उपयोग कर सकते हैं। आप विंडोज़ (Windows) में Notepad का उपयोग कर सकते हैं और Mac में TextEdit का उपयोग कर सकते हैं।
- विंडोज़ (Windows) में नोट-पैड (Notepad) खोलने के लिए, विंडो के सबसे नीचे दाएं तरफ स्थित स्टार्ट आइकन पर क्लिक करें। फिर Notepad टाइप करें, इसके बाद Notepad पर क्लिक करें। यह एक नीले रंग के आइकन वाला एप होता है।
- Mac में TextEdit खोलने के लिए, फ़ाइंडर (Finder) पर क्लिक करना होगा। यह स्माइली (Smiley) चेहरे के साथ एक नीले और सफेद छवि वाला ऐप होता है। फिर " Applications " पर क्लिक करें और उसके बाद TextEdit पर क्लिक करें। यह एक पेन और पेपर के आइकन वाला एप होता है।
-
Text Editor के अंदर खाली जगह पर राइट क्लिक करें: ऐसा करने से स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू उभर आएगा।
-
अब Paste पर क्लिक करें: इससे टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) के अन्दर URL पेस्ट हो जाएगा। [१] X रिसर्च सोर्स
- URL निकालने का दूसरा तरीका यह है कि वेबसाइट खोलने के बाद अपने वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार पर क्लिक करें। आपके वेब ब्राउज़र में एड्रेस बार सबसे ऊपर Windows टैब के नीचे होता है। कुछ वेब ब्राउज़र में पूरा URL देखने के लिए URL की लिंक पर क्लिक करना पड़ता है।