आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपको ऑनलाइन एक ऐसा पेज मिला है, जिसे आप निश्चित रूप से अपने कंप्यूटर पर रखना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कैसे करें? ये विकिहाउ गाइड आपको किसी वेब पेज को एक टेक्स्ट या पिक्चर की तरह कॉपी करना सिखाएगी। (Web Page Screen Kaise Copy Karen)

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक पीडीएफ़ की तरह सेव करना (Saving as a PDF)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस वेब पेज को कॉपी करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: ऐसा आप मैक या विंडोज पर, क्रोम, सफारी और फ़ायरफ़ॉक्स के जैसे किसी वेब ब्राउज़र पर कर सकते हैं।
    • ये निश्चित रूप से किसी वेब पेज की कॉपी पाने का एक सबसे आसान तरीका है। आप ब्राउज़र को पूरे पेज को कॉपी करने का कमांड दे रहे हैं, लेकिन आप इसे एक पीडीएफ़ के रूप में सेव करेंगे।
  2. (Windows) या Cmd + P (Mac) दबाएँ: ये कीबोर्ड शॉर्टकट आपके वेब ब्राउज़र को मौजूदा पेज को प्रिंट करने के लिए कहता है।
  3. आप आपके द्वारा सेव किए जा रहे पेज के नंबर में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं (अगर आपको जिस इन्फोर्मेशन की जरूरत है, वो पहले पेज पर है, तो आपको अन्य पेज को सेव करने की जरूरत नहीं है)।
  4. क्लिक करें: जब आप ऐसा करते हैं, तब वेब पेज आपके कंप्यूटर पर एक पीडीएफ़ में कॉपी हो जाएगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

टेक्स्ट की तरह कॉपी करना (Copying as Text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको Google Docs, Pages, या Word के जैसे किसी ऐसे प्रोग्राम की जरूरत पड़ेगी, जो टेक्स्ट को, साथ में इमेज को भी स्वीकार करता है।
  2. आप जिस वेब पेज को कॉपी करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: ऐसा आप मैक या विंडोज पर, क्रोम, सफारी और फ़ायरफ़ॉक्स के जैसे किसी वेब ब्राउज़र पर कर सकते हैं।
  3. (Windows) या Cmd + A (Mac) दबाएँ: ये कीबोर्ड शॉर्टकट पेज पर मौजूद सभी चीजों को सिलेक्ट कर देगा।
    • अगर आपके सामने एक ऐसा खास एरिया है, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं, तो टेक्स्ट सिलेक्ट करने के लिए अपने माउस का इस्तेमाल करें और ड्रैग करें।
  4. कई मॉडर्न कंप्यूटर आपको एक्टिव विंडो पर स्विच करने के लिए Alt + Tab दबाने की सुविधा देते हैं।
  5. (Windows) या Cmd + V (Mac) दबाएँ: ये कीबोर्ड शॉर्टकट आपके द्वारा कॉपी की गई सभी चीजों को आपके खुले हुए वर्ड प्रोसेसर (जैसे कि Word, Docs, या Pages) में पेस्ट कर देगा।
  6. आपको अपने पेस्ट किए टेक्स्ट में टेक्स्ट और इमेज दोनों दिखाई देना चाहिए और आप इस डॉक्यूमेंट को बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं। [२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक इमेज की तरह सेव करना (Copying as an Image)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस वेब पेज को कॉपी करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: ऐसा आप मैक या विंडोज पर, क्रोम, सफारी और फ़ायरफ़ॉक्स के जैसे किसी वेब ब्राउज़र पर कर सकते हैं।
  2. इसके लिए कीबोर्ड शॉर्टकट, आप जो करना चाहते हैं और आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके अनुसार अलग होगा।
    • अगर आप मैक यूज कर रहे हैं, तो Cmd + Shift + 3 दबाएँ और स्क्रीनशॉट नई फ़ाइल में (यदि आपने लोकेशन को चेंज नहीं किया है, तो ये आपके डेस्कटॉप पर सेव होगा) सेव हो जाएगा। आप जो इन्फोर्मेशन को रखना चाहते हैं, उसे कैप्चर करने के लिए आपको वैबसाइट पर नीचे तक स्क्रॉल करना होगा और कुछ और भी स्क्रीनशॉट लेने होंगे।
    • अगर आप Windows 10 यूज कर रहे हैं, तो Win + Prt Scr दबाएँ और स्क्रीनशॉट एक नई फ़ाइल में सेव हो जाएगा (यदि आपने लोकेशन चेंज नहीं की है, तो ये File Explorer में Screenshots फोल्डर होगा)। आप वैबसाइट पर से जितनी इन्फोर्मेशन को रखना चाहते हैं, उसे कैप्चर करने के लिए आपको वैबसाइट पर नीचे तक स्क्रॉल करना होगा और कुछ और भी स्क्रीनशॉट लेने होंगे।

सलाह

  • ऐसे कई सारे एक्सटैन्शन या एडऑन भी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने वेब ब्राउज़र के लिए पा सकते हैं, जो आपको पूरे वेब पेज का एक बार में स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देता हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?