आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी वॉशिंग मशीन ठीक तरह से ड्रेन नहीं हो रही है, तो आपको उसे रिपेयर करने की कोशिश करने से पहले खुद से उसे ड्रेन करना होगा। ऐसा करने से पहले आपको खुद को चोट से और किसी बड़ी घटना से बचाने के लिए पहले से प्लान करना होगा कि आप क्या करने वाले हैं। अगर आपके पास में एक फ्रंट-लोडिंग मशीन है, तो आपको उसके फ्रंट-एंड पर मौजूद फिल्टर के जरिए पानी को ड्रेन करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपकी मशीन टॉप-लोडिंग है, तो आप पीछे मौजूद ड्रेन होज को खोल सकते हैं और उसी से बाल्टी को भर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सेफ एनवायरनमेंट तैयार करना (Creating a Safe Environment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसमें शामिल मेथड्स निष्पक्ष रूप से स्टैंडर्ड हैं और इन्हें आमतौर पर लगभग सभी प्रकार के वॉशर के ऊपर काम करना चाहिए। इसके बाद भी, मैनुफेक्चरर और/या मॉडल के लिए मौजूद खास डाइरैक्शन या सलाह के लिए अपने मैनुअल को निकालें और उस पर दिए इससे जुड़े सेक्शन को पढ़ें। उसके टेबल ऑफ कंटेन्ट या इंडेक्स में इस तरह के सब्जेक्ट्स को चेक करें:
    • ड्रेनेज इशू और ट्रबलशूटिंग (Drainage issues and troubleshooting)
    • ड्रेन होज और/या फिल्टर को डिस्कनेक्ट करना और दोबारा कनेक्ट करना (Disconnecting and reconnecting drain hoses and/or filters)
  2. अपने वॉशर को ड्रेन करना हर जगह पानी के फैलने वाला एक आउट-ऑफ-कंट्रोल होने वाला एक काम नहीं है, लेकिन फिर भी अपनी ओर से पूरी सेफ़्टी का ध्यान रखें। अगर आपका वॉशर पॉवर आउटलेट से जुड़ा है, तो उसे निकाल लें। अगर ये आपके इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर हार्डवायर्ड है, तो उचित सर्किट ब्रेकर को स्विच ऑफ कर दें। गलती से आप से किसी तरह की लापरवाही होने के मामले से बचने के लिए बिजली का झटका लगने के अपने रिस्क को कम कर लें। [१]
    • ठीक ऐसा ही आसपास मौजूद किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिकल डिवाइस के लिए भी करें।
  3. फिर से, इस काम में बहुत ज्यादा गंदगी नहीं फैलना चाहिए, लेकिन फिर भी बहुत थोड़े से भी पानी के बहने को लेकर तैयार रहें। इसके पहले कि आप शुरुआत करें, कुछ टॉवल को अपने साथ में तैयार रख लें। गलती से आप से फर्श पर या और कहीं पर पानी गिरने की लापरवाही होने के मामले में उसे आसानी से साफ करने के लिए टॉवल को अपनी पहुँच में तैयार रखें। [२]
    • एक फ्रंट लोडिंग मशीन को ड्रेन करना, एक टॉप-लोडिंग मशीन को ड्रेन करने के मुक़ाबले काफी गंदगी फैलने वाला काम होता है, इसलिए अगर अगर आपके पास में भी यही मॉडल है, तो ज्यादा गंदगी फैलने की उम्मीद रखें।
    • टॉवल के अलावा, आप आपके वॉशर के आसपास के फर्श पर एक टार्प, ड्रॉपक्लॉथ या इसी तरह के किसी मटेरियल को भी बिछा सकते हैं।
  4. ये शायद एक बिना दिमाग वाली बात जैसा लग सकता है, लेकिन असल में शुरुआत करने के पहले ये पता होना कि आप पानी को किस तरह से डिस्पोज़ करेंगे, आपके लिए ये पूरी प्रोसेस आसान बन जाएगी। अगर आपके लौंड्री रूम में फर्श में एक ड्रेन है, तो उसे ही यूज करें। अगर आपका वॉशर बाथरूम में है और एक ऐसा ड्रेनेज होज है, जो पहुँच से दूर है, तो अपने बाथटब या शॉवर स्टाल का इस्तेमाल करें। नहीं तो, पानी को सिंक या टब में या फिर अपने घर में कहीं पर भी ट्रांसफर करने के लिए तैयार रखने के लिए एक बाल्टी या डिश रखें। [३]
    • इस बात का ध्यान रखें कि आपके वॉशर से यूज्ड वॉटर को आमतौर पर "ग्रे वॉटर" की तरह देखा जाता है। हो सकता है कि आपके लोकल, स्टेट या फेडरल के ग्रे वॉटर को डिस्पोज़ करने के कुछ नियम हों। इसका मतलब कि आप शायद इस पानी को सीधे बाहर नहीं फेंक सकेंगे।
    • अगर आपने एक बाल्टी या डिश का यूज किया है, तो एक ऐसे एरिया को चुनें, जिसे आपको वॉशर और आपके द्वारा चुने हुए ड्रेन के बीच में क्रॉस करने की जरूरत हो। आप चाहें तो फर्श पर मौजूद दूसरी पानी से खराब होने वाली चीजों को बीच में कभी पानी के बहने की गलती के मामले से बचाने के लिए उन्हें अलग करके रख सकते हैं।
  5. अगर आपने लास्ट लोड के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल किया है, तो आगे बढ़ें और इस स्टेप को छोड़ दें। हालांकि, अगर आपने गरम पानी ही यूज किया है, तो उसे ड्रेन करने की कोशिश करने से पहले उसे ठंडा हो जाने दें। खुद को गरम पानी से झुलसाकर चीजों को और बदतर न बनाएँ। [४]
    • ये खासतौर से फ्रंट-लोडिंग मशीन के जरूरी होता है। इनके साथ में, आप डोर को खोलकर और पानी को टेस्ट करके नहीं देख सकते हैं और साथ ही, ड्रेन करना शुरू करते हुए आपका हाथ भी निश्चित रूप से गीले हो जाएंगे।
    • पानी को ठंडा करके सेफ टेम्परेचर पर पहुंचाने में इसमें कितना टाइम लगेगा, ये आपकी सेटिंग्स और आपकी मशीन के अनुसार अलग रहेगा। एक सावधानी के रूप में, अपना काम शुरू करने के पहले सेफ़्टी ग्लव्स पहनें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ्रंट-लोडिंग मशीन को ड्रेन करना (Draining a Front-Loading Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी मशीन के सामने के निचले भाग पर देखें। ड्रेनेज फिल्टर को कवर करने वाले एक छोटे पैनल की तलाश करें। आजकल के ज़्यादातर पैनल को कब्जे या हिन्ज से जोड़ा जाता है और टूल्स के बिना बड़े आराम से निकाला जा सकता है, लेकिन अगर आपके पैनल को जगह पर स्क्रू से जोड़ा गया है, तो एक उचित स्क्रूड्राईवर की तलाश करें। हालांकि: [५]
    • पैनल को अभी न निकालें। अभी के लिए, केवल उसकी लोकेशन को नोट कर लें।
  2. अगर ऐसा करना आपके लिए सेफ है, तो मशीन के सामने के भाग को उठाएँ: आपकी मशीन के बहुत निचले भाग के साथ में ड्रेनेज फिल्टर को नोट करें, जिसका मतलब कि आपको उसमें से निकलने वाले पानी को इकट्ठा करने के लिए एक बहुत उथली सी डिश को इस्तेमाल करना होगा। लाइफ को आसान बनाने के लिए, मशीन को दीवार से इतना काफी सामने खींच लें, ताकि आप उसे जरा सा पीछे झुका सकें। सामने के ऐसरे को फर्श से कुछ इंच ऊपर उठाएँ। सामने के कोनों के नीचे कुछ ईंट या सॉलिड ब्लॉक लगा दें, ताकि जब आप काम करें, तब ये अपनी जगह पर बने रह सकें और आप एक गहरी डिश का इस्तेमाल कर सकें। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि: [६]
    • वॉशर अपने आप में ही काफी वजनदार होता है और अंदर मौजूद पानी इसे और भी ज्यादा भारी बना देता है। अगर हो सके, तो इस स्टेप को आसान बनाने के लिए किसी पार्टनर से इसमें आपकी मदद करने का बोलें।
    • अगर आपको नहीं लगता कि आप ऐसा कर सकते हैं, तो फिर अपने पार्टनर के साथ मिलकर भी अपनी मशीन को उठाने की कोशिश बिलकुल भी न करें। स्टेप को छोड़ने का मतलब कि आपको आपके ड्रेन तक और ड्रेन से कई चक्कर लगाने होंगे। यह भले ही आपके लिए एक दर्द की बात हो सकती है, लेकिन ये खुद को असल में चोट पहुंचाने से तो बेहतर ही है।
  3. अपने ड्रेनेज फिल्टर से पैनल को अनस्क्रू या अनहिन्ज करें। फर्श पर इसके ठीक नीचे एक टॉवल बिछाएँ। फिर, आपकी मशीन के डिजाइन के अनुसार:
    • अगर पैनल के पीछे कोई फनल या इसी तरह की कोई दूसरी डिवाइस शामिल नहीं है, तो फिल्टर के ठीक नीचे एक उथली डिश, बाउल या कोई दूसरा कंटेनर रखें। [७]
    • अगर मशीन से पानी को दूर लेकर जाने के लिए एक फनल या इसी तरह की कोई दूसरी डिवाइस है, तो उसे एक्सटैंड करें और अपनी डिश को उसके नीचे सेट कर दें। [८]
  4. जैसे ही आपकी टॉवल और डिश अपनी जगह पर आ जाएँ, फिर ड्रेनेज फिल्टर को बड़े आराम से अनस्क्रू करना शुरू करें। जैसे ही ये इतना खुल जाए कि उसमें से पानी मैनेजेबल धार के साथ में निकलना शुरू हो जाए, फिर अनस्क्रू करना बंद कर दें। डिश को अपनी पूरी केपेसिटी तक भर जाने दें, फिर फिल्टर को फिर से स्क्रू के जरिए बंद करें। ड्रेन हुए पानी को हटा दें, फिर जब तक कि मशीन का सारा पानी नहीं खाली हो जाता, तब तक इसे दोहराएँ। [९]
    • फिल्टर को पूरा अनस्क्रू न करें। ऐसा करने से आपकी डिश की पानी को समाने की क्षमता से ज्यादा पानी निकल जाएगा और आप अपनी मशीन को एक बार में पूरा खाली कर देंगे। साथ ही लगातार पानी के बहने की वजह से आपके लिए बाद में फिल्टर को उसकी जगह पर फिर से लगाना और उसे सील करके बंद करना भी मुश्किल बन जाएगा।
  5. अगर आपने अपनी मशीन के सामने के भाग को ईंट के ऊपर ऊंचा उठाया है, तो एक बात का ध्यान रखें कि पानी का ड्रेन होना बंद होने के बाद भी मशीन में अभी भी अंदर थोड़ा पानी बचा होगा। सुनिश्चित करें कि फिल्टर टाइट सील हैं, फिर ईंट को निकालें और मशीन को वापस फर्श पर सेट करें। अब मशीन को ठीक पहले की तरह, फिर से जरूरत पड़ने पर उथली डिश का इस्तेमाल करके ड्रेन करना बंद करें। [१०]
    • अपनी मशीन को पीछे की ओर झुकाने और सामने के भाग को ईंट पर उठाने की वजह से अंदर का पानी ग्रेविटी की वजह से पीछे पहुँच जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टॉप-लोडिंग मशीन को खाली करना (Emptying a Top-Loading Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपने फर्श पर स्क्रेच पड़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो मशीन के सामने के सिरे को उठाएँ, ताकि आपका पार्टनर उसके नीचे एक ड्रॉपक्लॉथ, ब्लैंकेट या इसी तरह के दूसरे मटेरियल को बिछा सके। फिर अगर हो सके, तो ठीक ऐसा ही पीछे के लिए भी करें। जब आप रेडी हो जाएँ, आराम से मशीन को दीवार से दूर खींच लें। जैसे ही आप पीछे के ड्रेन होज तक पहुँच जाएँ, रुक जाएँ। बहुत ज्यादा भी दूर तक न जाएँ कि आओ किसी भी होज को दीवार से जोर से खींचकर निकाल दें। [११]
    • अगर आपकी मशीन को हिलाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, तो लिड को ओपन कर दें। अपनी बाल्टी में पानी को निकालने के लिए एक पिचर या इसी तरह के दूसरे बड़े बर्तन का इस्तेमाल करें। इस तरह से आप से जितना हो सके, उतना या फिर इतना पानी निकाल लें, कि आपकी मशीन हिलाने के लायक हल्की हो जाए।
    • अगर आप खुद से काम कर रहे हैं और मशीन से जितना हो सकता था, उतना पानी निकाल लेने के बाद भी मशीन हैवी लग रही है, तो किसी से इसमें आपकी मदद करने का पूछें।
  2. ड्रेन होज जहां पर आपकी दीवार के अंदर के ड्रेनेज पाइप से मिलता है, उसे वहाँ से हटा दें। ध्यान रखें कि आपको उसके होज को जितना हो सके, उतना मशीन से ऊंचा करके रखना है। पाइप को नीचे करने के लिए आपके तैयार होने से पहले ही ग्रेविटी की वजह से पानी के बाहर निकलने की उम्मीद रखें। [१२]
    • चाहे आपने मशीन के अंदर के ड्रम से पानी निकाल भी लिया हो, लेकिन तब भी आपको ऐसा करने की जरूरत पड़ेगी ही। इसके नीचे अभी भी थोड़ा पानी रहेगा, जिस तक आप मशीन के ऊपर से नहीं पहुँच सकेंगे। [१३]
  3. बाल्टी को फर्श पर रखने के पहले ही होज के खुले सिरे को बाल्टी में डालकर पानी को बाहर निकलने से रोकें। जब होज नीचे जाता है, पानी अपने आप ही बाहर आना शुरू हो जाता है, इसलिए अपनी बाल्टी के पानी के लेवल के बढ़ने के ऊपर नजर रखें। जब ये आपकी इच्छा के अनुसार भरपूर भर जाए, फ़्लो को रोकने के लिए बस होज के खुले सिरे को मशीन के ऊपर उठा लें। बाल्टी को ड्रेन करें और तब तक रिपीट करें, जब तक कि जरा भी पानी बाहर निकलना बंद न हो जाए। [१४]
    • भले ही आपके मन में सबसे बड़ी बाल्टी को यूज करने और उसे पूरा ऊपर तक भरने का ख्याल आ सकता है, लेकिन फिर भी उस दूरी को न भूलें, जहां तक आपको इसे उठाकर ले जाना है। केवल उतना ही पानी लें, जितने को आप आराम से साइड्स से गिराए बिना उठाकर ले जा सकें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप आराम से होज के ओपन सिरे को फ्लोर ड्रेन के ऊपर या उसके नजदीक मौजूद बाथटब पर रख सकते हैं।
  4. अपनी मशीन को पूरी तरह से ड्रेन करने के लिए, होज को फर्श के लेवल पर नीचे करें। आपकी बाल्टी या बाथटब की रिम इसके लिए शायद बहुत ऊंची होगी, इसलिए एक छोटे जग या बॉटल का यूज करें। उसे साइड पर रखें और उसके माउथ को होज के खुले सिरे से कवर करें। बॉटल के भरने पर उसे खाली करें और आपका काम पूरा होने तक इसे रिपीट करें। [१५]
    • अगर होज का खुला सिरा बॉटल के माउथ से बड़ा है, तो पानी को फैलने से रोकने के लिए एक फनल यूज करने की कोशिश करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

सभी मेथड के लिए लिए

  • ऑनर्स मैनुअल
  • टॉवल और/या इसी तरह के मटेरियल
  • सेफ़्टी ग्लव्स (अगर लास्ट लोड में गरम पानी का इस्तेमाल किया गया है)

फ्रंट-लोडिंग मशीन

  • स्क्रूड्राईवर (कुछ मॉडल के लिए)
  • उथली डिश या बाउल
  • 2 ईंट या इसी तरह के दूसरे मटेरियल (ऑप्शनल)

टॉप-लोडिंग मशीन

  • बाल्टी
  • एक छोटी बॉटल
  • पिचर या इसी तरह का दूसरा कंटेनर (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?