आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

संगमरमर (marble) एक खूबसूरत पत्थर होता है जिसे काउंटरटॉप, फर्श, और फर्नीचर पर एक्सेंट्स (accents) के लिए, आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह लाईमस्टोन है, जो मेटामौरफॉस (metamorphose) हो कर, प्राकृतिक एलिमेंट्स के साथ मिल गया है, जिससे वह अपेक्षाकृत सॉफ्ट मटिरियल बन गया है, जिस पर रंगो और पैटर्न की एक रेंज में, नसें (veins) हैं। संगमरमर पर, आसानी से दाग, खरोंच, पड़ जाते हैं और वह डल (dull) पड़ जाते हैं, इसलिए यह जरूरी है, की अगर आप उसको लंबे समय तक रखना चाहते हैं, तो आपको मालूम हो की उसका ख्याल कैसे रखें। बेसिक रख रखाव, धब्बे हटाना, और संगमरमर को पॉलिश हुआ दिखाने की जानकारी पाने के लिए, आगे पढ़ें।

भाग 1
भाग 1 का 3:

संगमरमर का रख रखाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धार-दार ओब्जेक्ट्स को सीधे संगमरमर पर ना रखें। अगर आपके यहाँ संगमरमर की फर्श है, तो कुर्सी और मेज के पैरों के नीचे पैडिंग इस्तेमाल करें। संगमरमर काउंटरटॉप को ग्लासेस और उपकरणों से बचाने के लिए, कोस्टर और मैट्स का प्रयोग करे।
  2. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    संगमरमर पर बहुत जल्दी धब्बे पड़ते हैं, विशेषकर अगर द्रव्य (liquid) को बिना छुए, लंबे समय तक रहने दिया जाता है। [१] ऑरेंज जूस, वाइन, और कॉफी को छलक़ने के बाद, जितना जल्दी हो सके, साफ करें।
    • तेज पिग्मेंट वाले अन्य मटिरियल, जैसे जीरा (cumin), करी पाउडर, कॉफी ग्राउंडड्स, और पत्तीदार हरी चीजों को जल्दी से हटा देना चाहिए, अगर वह गिरती हैं। [२]
  3. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    गर्दा (dust) और संगमरमर काउंटरटॉप और फर्श पर छोटी स्पिल को साफ करने के लिए, एक मुलायम कपड़ा और गरम पानी का इस्तेमाल करें। घिसे नहीं, क्योंकि इससे संगमरमर पर खरोंच आ सकती है। कपड़े को सतह के ऊपर से ले जाएँ, उन धब्बों पर एक गोलाकार मोशन में घुमाते हुए, जहां थोड़े अधिक प्रेसर की जरूरत है।
  4. पानी को संगमरमर के काउंटरटॉप और फर्श पर सूखने के लिए मत छोड़ें, क्योंकि इससे दाग पड़ सकते हैं। दूसरा, सूखा, मुलायम कपड़े से सतह को सुखाएँ, जब वह साफ हो गए हों।
  5. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    गहरी सफाई के लिए, एक प्राकृतिक, मुलायम साबुन या मार्बल क्लीनर का इस्तेमाल करें: अगर काउंटरटॉप या फर्श पर धूल या टुकड़े इकठ्ठा हो गए हों, तो एक मुलायम डिश साबुन को गरम पानी में घोलें और एक मुलायम कपड़े से अपनी संगमरमर की सतहों को साफ कर दें।
    • संगमरमर पर कभी सिरके का इस्तेमाल ना करें: सिरका कई सतहों के लिए, एक अच्छा प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट है, परंतु क्योंकि यह एसिडिक होता है, तो वह संगमरमर को करोड (corrode) कर सकता है। [३]
    • हल्के रंग के संगमरमर के लिए, हाइड्रोजन पेरोक्साइड (hydrogen peroxide), नैचुरल क्लीनर की तरह से एक अच्छी पसंद है।
  6. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    साबर का कपड़ा, एक मुलायम फ़ैब्रिक से बना होता है, जिसे आप अपने संगमरमर को, एक ही समय पर, सुखाने और चमकाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह आपके संगमरमर को चमकाने का सबसे नरम तरीका है।
    • व्यावसायिक मार्बल पॉलिश भी अच्छा काम करती हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करें की वह वास्तव में संगमरमर पर इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है, ना की ग्रेनाइट या अन्य प्रकार के पत्थर के लिए। संगमरमर की विशेष प्रॉपर्टीस होती हैं जिन्हें कुछ विशिष्ट केमिकल से नुकसान हो सकता है।
भाग 2
भाग 2 का 3:

धब्बों को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    बेकिंग सोडा और पानी को एक गाढ़े पेस्ट की तरह मिलाएँ। संगमरमर पर धब्बे वाले स्थान पर खूब लगाएँ। उस एरिया को प्लास्टिक रैप (wrap) से कवर करें और उसे इसी तरह चौबीस-घंटे तक रहने दें। [४]
    • इसी तरीके से, आप आटे और किसी नॉन-एब्रेसिव डिश साबुन से भी पुलटिस बना सकते हैं। [५]
  2. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    प्लास्टिक रैप को हटाएँ और एक गीले कपड़े से पुलटिस को साफ कर दें। अगर उस एरिया में अभी भी धब्बा है, तो प्रोसैस को दोबारा करें।
  3. थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड धब्बे वाली जगह पर डालें। प्लास्टिक रैप से कवर करें और चौबीस-घंटे के लिए वैसे ही रहने दें। प्लास्टिक रैप उठाएँ और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को गीले कपड़े से पोंछ दें। अगर जरूरी हो, तो दोबारा करें।
    • अगर आपका संगमरमर गाढ़े रंग का है, तो इस तरीके से सावधान रहें, क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड संगमरमर का रंग हल्का कर सकता है। [६]
  4. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    ग्रीस के धब्बों पर कॉर्न स्टार्च का प्रयोग करें: ग्रीस के धब्बे के ऊपर थोड़ा कॉर्न स्टार्च छिड़कें और उसे ग्रीस को सोखने के लिए, करीब बीस मिनट तक ऐसे ही रहने दें। कॉर्न स्टार्च को एक गीले कपड़े से पोंछ दें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

खरोंच हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गरम पानी और मुलायम कपड़े का प्रयोग करते हुए, खरोंच को हल्के से रगड़ें। हल्की खरोंचों को इस तरीके से मिट जाना चाहिए, और यह खरोंच को निकालने का सबसे नरम तरीका है।
    • अगर आप चाहें तो, ज्यादा घर्षण (friction) पैदा करने के लिए, गरम पानी में मुलायम डिश सोप मिलाएँ। जब आप काम पूरा कर लें, तो साबुन के पानी को पोंछना और सतह को सुखाना याद रखें।
  2. Watermark wikiHow to संगमरमर साफ करें
    गहरी खरोंचों के लिए, उस एरिया को हल्के से पतले-दाने वाले रेगमाल से रगड़ने की कोशिश करें। मोटे-दाने (coarse-grain) वाले रेगमाल का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह संगमरमर में महीन छेद (divots) बना सकता है।
  3. अगर पहले के तरीकों से खरोंच नहीं मिटती है, तो किसी प्रॉफेश्नल मार्बल क्लीनर से संपर्क करें: उनके पास इंडस्ट्रियल उपकरण होंगे जो संगमरमर को बिना नुकसान पहुंचाए, उनमे से खरोंच निकालने के लिए डिज़ाइन करे गए होंगे।

टिप्स

  • अपने संगमरमर के फर्श और काउंटरटॉप को धब्बों और खरोंच से बचाने के लिए, उसको सीलेंट से कवर करने पर विचार करें। यह तरीका महंगा है, और किसी प्रॉफेश्नल द्वारा ही किया जाना चाहिए, लेकिन यह आपको अपने संगमरमर को लंबे समय तक साफ रखने में सहायता कर सकता है।
  • संगमरमर पर किसी भी प्रकार के क्लीनर को लगाने से पहले, किसी छुपे कोने में एक स्पॉट चेक करें, यह सुनिश्चित करने के लिए की वह पदार्थ आपकी सतह पर दाग तो नहीं छोड़ता है।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • साबर (chamois)
  • हल्का डिश साबुन
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड (ऑप्शनल)
  • बेकिंग सोडा (ऑप्शनल)
  • कॉर्न स्टार्च (ऑप्शनल)
  • घरेलू अमोनिया (ऑप्शनल)
  • स्टोन सोप स्पेशल (रख रखाव)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,९९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?