आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नए सफ़ेद जूते साफ़, स्टाइलिश और चमकीले दिखते हैं, लेकिन रोज़ इस्तेमाल करने पर वह मैले हो जाते हैं। जूतों को नए जैसा बनाए रखने के लिए आपको इन्हें अक्सर साफ़ करना पड़ेगा। जूतों के फैब्रिक को सुरक्षित रखने के लिए इन्हें हाथों से साफ़ करना सबसे उचित है, लेकिन बेहतर नतीजों के लिए आप अनेक क्लिनिंग सलुशन (Cleaning Solution) जैसे साबुन का पानी, बेकिंग सोडा, ब्लीच, और टूथपेस्ट को आज़मा सकते हैं। जब जूते साफ़ हो जाएंगे तो, वह नए जैसे दिखाई देंगे!

विधि 1
विधि 1 का 4:

साबुन और पानी से जूते रगड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 कप (240 मिलीलीटर) गुनगुने पानी में बर्तन धोने वाला साबुन मिलाएं: कोई भी बर्तन धोने वाला लिक्विड़ सोप (liquid dish soap) आपके जूतों को साफ़ करने के लिए उपयोगी है। लगभग 1 छोटा चम्मच (4.9 मिलीलीटर) साबुन को पानी में मिलाएं ताकि वह थोड़ा झागदार होकर साफ़ दिखाई दें। घोल को टूथब्रश से हिलाएं ताकि वह अच्छे से घुल जाएं। [१]
    • साबुन और पानी सारे जूतों पर, यहां तक की सफ़ेद चमड़े के जूतों पर भी अच्छे से कार्य करता है।
    • अगर आप बर्तन धोने वाला साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो साबुन को 1/2 कप (120 मिलीलीटर) सफ़ेद विनेगर (White vinegar) से बदल सकते हैं। [२]
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    जूते के तलवे (Sole) और रबर वाले भाग को मैजिक इरेज़र से साफ़ करें: मैजिक इरेज़र को साबुन वाले पानी में डुबोएं और उसे निचोड़ दें। जूतों के चमड़े, रबर या प्लास्टिक से बने हिस्से को मैजिक इरेज़र से आगे पीछे घुमाते हुए पोंछें। जूतों से सारे घिसने के निशान और दाग निकलने तक मैजिक इरेज़र से पोंछते रहें। [३]
    • मैजिक इरेज़र आपके स्थानीय डिपार्टमेंटल स्टोर के क्लिंनिंग सेक्शन में मिल सकता है।
  3. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    ब्रिसल्स को गिला करने के लिए टूथब्रश के सिरे को पानी में डुबाएं। जूते की सतह के जिद्दी दाग वाले स्थान पर ब्रिसल को गोलाकार घुमाते हुए रगड़े। अधिक दबाव देकर रगड़े ताकि साबुन का घोल जूते के फैब्रिक के अंदर तक अवशोषित हो जाएं। [४]
    • इस कार्य के लिए इस्तेमाल किया गया ब्रश बाथरूम के बाहर रखें ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

    सुझाव: अगर जूते के सफ़ेद फीते भी मैले है तो, उन्हें जूतों से बाहर निकाल लें और टूथब्रश की मदद से अलग से धो लें।

  4. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    तौलिए की मदद से अतिरिक्त पानी को हल्के हाथों से पोंछ लें: जूते से साबुन वाला पानी और मैल निकालने के लिए कपड़े के तौलिए या पेपर नैपकिन का उपयोग करें। जूते के अन्य हिस्सों पर उसी गीले तौलिए से साफ़ न करें, क्योंकि तौलिए पर लगी गंदगी जूते के पूरे फैब्रिक में लग सकती है। [५]
    • तौलिए से जूतों को पूरी तरह सुखाने का प्रयत्न न करें। उसमें से केवल अतिरिक्त साबुन वाला पानी निकालें।
  5. टॉवल की मदद से जूतों से अतिरिक्त पानी निकालने के बाद, उन्हें अपने घर के अच्छी हवादार जगह पर सूखने के लिए रख दें ताकि वह पूरी तरह से सूख जाएं। जूतों को कम से कम 2-3 घंटों के लिए सूखने दें, फिर उन्हें पहनें। [६]
    • जहाँ तक हो सके, जूतों को रात के समय साफ़ करें ताकि वह सुबह तक अच्छे से सूख जाएं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ब्लीच से जूते साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 भाग ब्लीच को 5 भाग पानी में मिलाकर पतला घोल बना लें: घर के एक हवादार जगह को चुनें, और एक छोटे कंटेनर में ब्लीच और पानी को मिला लें। ध्यान रहें ब्लीच को अधिक मात्रा में इस्तेमाल न करें, अन्यथा आपके जूते हल्के पीले रंग के दिख सकते हैं। [७]
    • सफ़ेद कैनवास के जूतों पर ब्लीच सबसे असरदार है।
    • अपनी त्वचा को ब्लीच की जलन से बचाने के लिए नाइट्राइल ग्लोव्ज़ (Nitrile Gloves) पहनना न भूलें।
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    टूथब्रश की मदद से छोटे-छोटे हिस्से से दाग निकालें: ब्लीच के घोल में टूथब्रश डुबाएं और अपने जूते रगड़ना शुरू करें। थोड़ा दबाव देकर जूतों के अधिक मिट्टी और जिद्दी दाग वाली जगह को सबसे पहले रगड़े। आपको जूतों से मैल निकलता हुआ साफ़ दिखाई देगा। [८]
    • जूते के फैब्रिक से सफ़ाई शुरू करते हुए जूते के अन्य हिस्से जैसे तलवे (Soles) की तरफ बढ़े।
  3. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    एक नम तौलिए से जूते पर लगे ब्लीच के घोल को पोंछ लें: एक मुलायम माइक्रोफाइबर टॉवल को साफ़ गरम पानी में भिगोए और अच्छे से निचोड़ लें ताकि वह नम हो जाएं। अपने जूते पोंछते समय तौलिए पर हल्का दबाव देते रहें। [९]
    • अगर चाहे तो आप जूते से पतावा (Insole) निकाल कर जूते को नल के नीचे धो सकते हैं।
  4. दुबारा जूतों को पहनने से पहले उन्हें 5-6 घंटों तक एक हवादार कमरे में सूखने दें। अगर आप जूतों को पूरी तरह से सुखाना चाहते हैं तो, जूतों को रात भर हवादार जगह पर रख दें। [१०]
    • जूतों को तेज़ी से सुखाने के लिए पंखे का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

बेकिंग सोडा इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    बेंकिग सोडा, विनेगर, और गरम पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें: एक कटोरे में 1 बड़ा चम्मच (15 मिलीलीटर) गरम पानी, 1बड़ा चम्मच 15 (मिलीलीटर) सफ़ेद विनेगर, और 1 बड़ा चम्मच (14 ग्राम) बेकिंग सोडा लें। एक गाढ़ा पेस्ट मिलने तक इस मिश्रण को हिलाते रहें। बेकिंग सोडा और विनेगर में रासायनिक प्रतिक्रिया होने से बुलबुलों के साथ गैस निकलेगी। [११]
    • बेकिंग सोड़ा कैनवास, जालीदार या फैब्रिक के जूते साफ़ करने में सबसे असरदार साबित होता है।
    • अगर पेस्ट पतला बन गया है तो, आप उसमें एक अतिरिक्त छोटा चम्मच (5 ग्राम) बेकिंग सोडा मिलाएं।
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    टूथब्रश की मदद से पूरे जूते पर बेंकिग सोडा का पेस्ट लगाएं: टूथब्रश के सिरे को पेस्ट में डुबाएं और अपने जूते की फैब्रिक पर लगाएं। ब्रिसल्स पर थोड़ा दबाव देकर पेस्ट लगाएं ताकि जूते का फैब्रिक पेस्ट को अवशोषित कर सकें। जूते की संपूर्ण बाहरी सतह को बेकिंग सोडा पेस्ट से पोत दें। [१२]
    • पेस्ट लगाने के बाद अपने टूथब्रश को अच्छे से धो लें ताकि ब्रिसल पर लगा हुआ पेस्ट सूख न जाएं।
  3. जूतों को बाहर धूप में रख दें ताकि उसपर लगा पेस्ट सूखकर सख्त हो जाए। पेस्ट को तब तक सूखने दें जब तक नाखून से खरोंचने पर पेस्ट निकल जाएं। [१३]
    • अगर आप जूतों को बाहर रखने में असमर्थ है तो, उन्हें घर के अंदर ऐसे कमरे में सूखने के लिए रखें जहाँ खिड़की से अच्छी धूप या हवा आती हो।
  4. दोनों जूतों को एक दूसरे पर खटखटाएं और शुष्क टूथब्रश से सूखा हुआ पेस्ट निकाल लें: दोनों जूतों के तलवों को एक दूसरे पर घर के बाहर खटखटाएँ ताकि सूखा हुआ पेस्ट निकलकर जमीन पर गिर जाए। इसके बावजूद अगर सूखा पेस्ट रह गया है तो जूते साफ़ होने तक शुष्क टूथब्रश से रगड़े। [१४]
    • अगर आप इस कार्य को घर के बाहर करने में असमर्थ हैं तो, घर के अंदर ही नीचे एक शीट बिछाकर जूतों से पेस्ट निकालें, ताकि सारी सूखा हुआ पेस्ट शीट पर ही गिर जाएं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

टूथपेस्ट से दाग निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    अपने जूतों को नम कपड़े से पोंछ लें ताकि वह गीले हो जाए: माइक्रोफाइबर कपड़े या टॉवल के एक छोर को गीला करें और हल्के हाथों से जूतों को पोंछ लें। आपके जूते सिर्फ नम होने चाहिए न कि पूर्णतः गीले, नहीं तो टूथपेस्ट लगाते ही झाग बन जाएगा।
    • टूथपेस्ट को स्नीकर्स, फैब्रिक, या जालीदार जूतों पर आज़माने की कोशिश करें।
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    मटर के दाने जितना टूथपेस्ट टूथब्रश पर लें और अपने जूते पर रगड़े: थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट लें और सीधे जूते के उस हिस्से पर लगाएं जहाँ सबसे जिद्दी दाग हैं। टूथपेस्ट को पूरी सतह पर पतली परत में फैला दें और टूथब्रश को गोल घुमाते हुए रगड़ते जाएं। टूथपेस्ट को जूते के फैब्रिक पर अच्छे से रगड़े और 10 मिनट लिए अलग से रख दें।
    • ध्यान रहें बिना जेल वाला सफेद टूथपेस्ट ही इस्तेमाल करें। दूसरे रंग के टूथपेस्ट आपके जूतों पर दाग छोड़ सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to सफ़ेद जूते साफ़ करें
    पहले इस्तेमाल किए गए गीले कपड़े से अपने जूतों से टूथपेस्ट पोंछ लें। ध्यान रहें सारा टूथपेस्ट अच्छे से पोंछ लें ताकि उसका कोई निशान न रह जाएं।
  4. पंखे की हवा में या हवादार कमरे में जूतों को पूरी तरह से सूखने के लिए रख दें। जब आपके जूते सूख जाएंगे, तो वह पहले जितने उजले नहीं दिखेंगे।
    • जूतों को जल्दी सुखाने के लिए उन्हें बाहर धूप में रखें।

सलाह

  • जैसे ही जूते के किसी हिस्से पर दाग दिखाई देगा तुरंत उन्हें साफ कर दें। ऐसा करने से दाग कड़े और जिद्दी नहीं बनेंगे। [१५]
  • खास तरह के सफ़ाई निर्देशन के लिए जूते के जीभ (Tongue) के नीचे लगे टैग को अवश्य पढ़े।
  • जहां जूते मैले होने की आशंका अधिक होती है, जैसे रेस्तरां, बार, या ट्रेकिंग के दौरान सफ़ेद जूते पहनना टालें।

चेतावनी

  • जूतों को वाशिंग मशीन में न धोएं क्योंकि इससे जूते का फैब्रिक खराब होकर जल्दी फट जाते हैं। [१६]

Things You’ll Need

साबुन और पानी से जूते रगड़ने के लिए

  • छोटा कटोरा
  • बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप
  • गुनगुना पानी
  • मैजिक इरेज़र
  • टूथब्रश
  • टॉवल

ब्लीच से जूते साफ़ करने के लिए

  • ब्लीच
  • पानी
  • कटोरा
  • टूथब्रश
  • टॉवल
  • पंखा (वैकल्पिक)

बेकिंग सोडा इस्तेमाल करने के लिए

  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • गरम पानी
  • कटोरा
  • टूथब्रश

टूथपेस्ट से दाग निकालने के लिए

  • गीला कपड़ा
  • सफ़ेद जेल-रहित टूथपेस्ट
  • टूथब्रश

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

सफेद जूतों को हाथों से साफ करने के लिए, पहले उन्हें एक मजबूत ब्रिसल वाले ब्रश की मदद से साबुन वाले गुनगुने पानी में स्क्रब करें। फिर जूते की सोल्स को और उसमें मौजूद किसी भी रबर पीस को मैजिक इरेज़र से पोंछ लें। फिर, साबुन के अवशेष हटाने के लिए जूतों को एक साफ कपड़े से पोंछ लें। आखिर में, उन्हें हवा में सुखाने के लिए किसी अच्छी हवादार जगह पर रख दें। अगर आपके जूते केन्वस, मैश या कपड़े के हैं, तो उन्हें बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर से भी साफ किया जा सकता है। सबसे पहले, बेकिंग सोडा, व्हाइट विनेगर और गरम पानी को एक बराबर मात्रा में मिला लें। फिर, एक टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को अपने जूते पर लगाएँ। आखिर में, पेस्ट को पोंछकर साफ करने से पहले उसे 3 से 4 घंटे के लिए सूखने दें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,८९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?