PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

समानान्तर या पैरलर पार्किंग (Parallel parking) मुश्किल लग सकती है, मगर थोड़ी सी प्रैक्टिस से आप इसे जल्दी ही कर सकेंगे। शुरू करने से पहले, अपनी गाड़ी से थोड़ी बड़ी जगह ढूंढ लीजिये। सुनिश्चित करिए कि जगह लीगल हो और जब आप उस जगह के सामने गाड़ी खड़ी करें, तब सिग्नल करने के लिए फ़्लैशर्स का इस्तेमाल करिए। रिवर्स में डालिए और धीरे धीरे पीछे जाना शुरू करिए। साथ ही, अपने स्टीयरिंग व्हील के टॉप को जगह की ओर दबाइए ताकि आपकी गाड़ी 45 डिग्री के कोण पर आ जाये। स्टीयरिंग व्हील को दूसरी ओर घुमा कर सीधा करें और अपनी गाड़ी को कर्ब के समानान्तर कर दीजिये। वापस ड्राइव पर आइये और गाड़ी को जगह के सेंटर में ले जाने के लिए आगे बढ़ाइए। (Parallel parking kaise kare)

विधि 1
विधि 1 का 3:

पार्किंग के लिए जगह चुनना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    ऐसी जगह खोजिए जहां पर बिना किसी दूसरी गाड़ी से टकराए बिना आप अपनी गाड़ी लगा सकें। जब आप कुछ बेहतर समानान्तर पार्किंग करने लगेंगे, आप और टाइट (tight) जगहों में भी पार्क कर सकेंगे, मगर शायद आप ऐसी जगहों से शुरू करना चाहेंगे जहां कम से कम छह फीट (दो मीटर) अतिरिक्त जगह हो। जगह कम से कम आपकी गाड़ी से तीन फ़ीट (एक मीटर) अधिक जगह तो हो ही। [१]
    • अगर आपने पहले कभी समानान्तर पार्किंग न की हो, तब प्लास्टिक बिन्स या कोन्स को पार्किंग लॉट में लाने पर विचार करिए और उनके बीच में समानान्तर पार्किंग का अभ्यास करिए।
  2. सुनिश्चित करिए कि वह एक सुरक्षित, वैध पार्किंग की जगह हो: उस क्षेत्र में पार्किंग रेगुलेशनों का संकेत देने वाले संकेतों को देखिये। ध्यान रहे कि आप किसी फ़ायर हाइड्राण्ट या ऐसी जगह के सामने न पार्क करें जिसे ब्लॉक करना मना हो। उस स्पॉट के लिए टाइम लिमिट को भी नोट कर लें।
    • सुनिश्चित करिए कि किसी भी गाड़ी के सिरों से बाहर को कुछ भी न निकला हुआ हो, जैसे कि ट्रेलर हिच। अगर ऐसा हो, तब सुनिश्चित कर लीजिये कि उसको ध्यान में रखते हुये उस जगह में फिट होने की पर्याप्त जगह है।
    • जगह के बगल में कर्ब (curb) की ऊँचाई पर ध्यान दीजिये। अगर वह कुछ खास ऊंचा हो, तब आप ध्यान रखिए कि पीछे करने में उससे टकरा न जाएँ।
  3. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    पीछे जाते समय सिग्नल दीजिये और खुद को उचित तरह से पोजीशन कीजिये: अपने रियर व्यू मिरर में देखिये कि आपके ठीक पीछे कोई है तो नहीं। यह दिखाने के लिए कि आप रुकने वाले हैं, धीरे से ब्रेक लगाइए। मुड़ने वाला सिग्नल दीजिये और पार्क करने वाली जगह के आगे वाली गाड़ी के बगल में खड़े हो जाइए। गाड़ियों के बीच की आदर्श दूरी लगभग दो फ़ीट (60 सेमी) होती है। [२]
    • जब आप पार्क करने की कोशिश कर रहे हैं तब यदि आपके पीछे कोई गाड़ी आ जाये, जहां हैं वही खड़े रहिए और सिग्नल देते रहिए। अपनी खिड़की खोलिए और दूसरे ड्राइवर को इशारा करिए कि अगर ज़रूरी हो तो घूमकर चला जाए।
    • जगह जितनी टाइट होगी आपको उस गाड़ी के उतना नज़दीक हो कर खड़ा होना पड़ेगा। जैसे कि, अगर आपके पास काम करने के लिए लगभग केवल एक मीटर की जगह हो तब आपको अपनी गाड़ी, अपने आगे वाली गाड़ी से लगभग एक फ़ूट (30 सेमी) दूर खड़ा करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

जगह पर मैनुवर करना (Maneuvering)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    अगर जगह कम हो या आपने बहुत बार समानान्तर पार्किंग नहीं करनी है, तब गाड़ी के बाहर से, किसी और की, स्पॉट पर गाड़ी लगाने में मदद लेना उचित होगा। अगर कोई सवारी साथ में हो, तब उनसे कहिए कि बाहर जा कर आपको निर्देश दें। [३]
    • अपनी सवारी से कहिए कि हाथ के इशारे से, आपकी गाड़ी और दूसरी गाड़ी, जिसके पास आप जा रहे हैं, के बीच की दूरी दिखाता रहे। यह बोल कर दिये गए निर्देशों से अधिक सही होगा।
    • अपने साइड मिरर को नीचे की ओर झुकाइए ताकि आपको कर्ब दिखता रहे। हालांकि यह ज़रूरी नहीं है, मगर इससे मदद मिल सकती है।
  2. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    अपनी गाड़ी रिवर्स करिए। सुनिश्चित करिए कि आपके पीछे सड़क खाली हो। पीछे को मुड़ कर जगह देखिये। जब आपकी सीट का पिछवाड़ा पीछे वाली गाड़ी की ओर हो, अपने स्टीयरिंग व्हील को जल्दी से ईवेनली (evenly) उस जगह की तरफ़ घुमाइए ताकि जब गाड़ी स्पॉट पर घुसे तब 45 डिग्री के कोण पर हो। [४]
    • सैद्धान्तिक रूप से, स्टीयरिंग व्हील को उस दिशा में घुमाने की कल्पना करिए जिस दिशा में आप अपनी कार का पिछवाड़ा ले जाना चाहते हों।
    • अपनी गाड़ी के सामने वाले भाग को स्पॉट पर जल्दी मत घुमाइए, वरना आप सामने वाली गाड़ी से टकरा या खरोंच सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    उसी कोण पर जाते रहिए जब तक कि पिछला पहिया कर्ब से लगभग 1 फ़ूट (30 सेमी) दूर रह जाये। आपकी गाड़ी का पिछवाड़ा तब भी उस गाड़ी से कुछ फ़ीट दूर होना चाहिए जो पार्किंग की जगह में आपके पीछे खड़ी हो। [५]
    • अगर आपका पिछला टायर कर्ब पर लगे, तब शायद आप बहुत दूर चले गए हैं। बस वापस ड्राइव पर जाइए, आगे बढ़िए, और फिर कोशिश करिए।
  4. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    पीछे की ओर जाते समय, जब आपकी गाड़ी का पिछवाड़ा अंदर को आ चुके तब स्टीयरिंग व्हील को वापस सड़क की ओर मोड़िए। जब आपकी गाड़ी के आगे वाला बम्पर, सामने वाली गाड़ी के पीछे वाले बम्पर के निकट आ जाए। यह अंतिम मैनुवर गाड़ी को जगह पर लगाता है और साथ ही साथ सीधा करता है। [६]
    • व्हील को दूसरी ओर घूमाना शुरू करने के लिए एक अच्छा इंडिकेटर यह है कि सामने वाली गाड़ी की लाइसेन्स प्लेट आपके विंडशील्ड के केंद्र में हो।
    • और कम जगहों में, आपको स्टीयरिंग व्हील की दिशा बदलने की शुरुआत और भी जल्दी ही करनी चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जगह पर अपनी गाड़ी को पोज़ीशन करिए

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to समानान्तर पार्किंग करें
    जब आप सफलतापूर्वक गाड़ी को जगह पर लगा दें, तब शायद आपको उसे फिर से पोज़ीशन करना होगा ताकि वह कर्ब के समानान्तर हो जाये और दोनों दिशाओं की गाड़ियों के ठीक बीच में आ जाये। अगर अभी भी पीछे जगह हो, तब तक पीछे करते रहिए जब तक कि आप पीछे वाली गाड़ी से लगभग छूने न लगें। आगे बढ़ते समय, ड्राइव पर शिफ्ट करिए और थोड़ा सा कर्ब की ओर मोड़िए। [७]
  2. जितना ही वह स्पॉट टाइट होगा, पोज़ीशन करना उतना ही चुनौतीपूर्ण होगा, और आपका सामने वाला हिस्सा शायद कर्ब से आपकी इच्छा से अधिक दूर होगा। इसके इलाज के लिए, गाड़ी को आगे पीछे करते हुये कर्ब की ओर मोड़ते रहिए। हर बार, जब आप आगे को बढ़ें तब स्टीयरिंग व्हील को पूरी तरह कर्ब की ओर मोड़िए, और पीछे करते समय सीधा करिए। [८] [९]
    • आवश्यक हो तो दोहराइए: जब आप आगे को बढ़ेंगे, तब सामने वाला हिस्सा कस के कर्ब की तरफ़ मोड़ने से, सामने वाला हिस्सा अपने आप जगह में आ जाएगा।
    • अगर आप सामान्य साइज़ के स्पॉट में कर्ब से बहुत दूर हैं, तब आगे बढ़ना और फिर से कोशिश करना आसान होगा।
  3. अगर आप पहली कोशिश में स्पॉट में नहीं आ पाएँ, चिंता मत करिए। सिग्नल दीजिये और सामने वाली गाड़ी के बगल में फिर से निकल कर आइये।
  4. गाड़ी से बाहर निकलने से पहले, विशेषकर सड़क की ओर, यह देखने के लिए ध्यान दीजिये कि कोई और गाड़ी या साइकल चालक न आ रहा हो। हर समय साइकल चालकों से सावधान रहना महत्वपूर्ण है, और खास तौर पर समानान्तर पार्किंग जगहों पर जहां साइकल चालकों का जोखिम हो, क्योंकि आपका दरवाज़ा शायद साइकलिंग लेन में खुलता हो।
    • कर्ब की ओर, ध्यान रखिए कि कर्ब से या किसी और चीज़ से दरवाजे पर खरोंच न लगे
    • जब सवारियाँ गाड़ी में हों और और दरवाज़ा पूरा न खुल पाये, तब गाड़ी पर लौटते समय इसका ध्यान रखिए। हो सकता है कि जब गाड़ी खाली हो तब दरवाज़ा पूरा खुल जाये, मगर लोगों के आ जाने के बाद उनके वज़न से फिर कर्ब से लड़ने लगे।

सलाह

  • रियर व्यू या बैक अप कैमरे से समानान्तर पार्किंग में मदद मिल सकती है। अगर आपकी कार में यह नहीं हो तब खुद ही रियर व्यू कैमरा इनस्टाल करने के बारे में सोचिए।

चेतावनी

  • जब संदेह हो, तब सुरक्षित रहना अच्छा है। अपने पीछे या आगे वाली गाड़ी से लड़ने का जोखिम मत लीजिये। अगर ट्राफिक परिस्थितियों में संभव हो, तब संदेह होने की स्थिति में गाड़ी को पार्क में डालिए और बाहर जा कर देखिये कि कितनी जगह बची है।
  • जब आप व्हील को घुमा रहे हों, तब गाड़ी को चलता हुआ होना चाहिए, भले ही आप आगे पीछे को बस इंच इंच भर ही क्यों न जा रहे हों। इससे आपके स्टीयरिंग भागों पर स्ट्रेस बचता है।
  • अगर आपके फ़ैन्सी व्हील्स या हबकैप्स हों, ख़ासकर नैरो (narrow) "लो-प्रोफाइल" टायर, तब कर्ब के बहुत निकट जाने से बचिए।
  • कुछ सेकंडों से अधिक, व्हील को एक्सट्रीम कंडीशन पर होल्ड किए रखने से पावर स्टीयरिंग सिस्टम पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

वीडियो

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
कार चलाएं (Drive a Car)
कार के विंडशील्ड से फॉग (fog) हटाएँ
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
गियर रेशियो (ratio) पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार की फटी हुई सीट को रिपेयर करें (Repair a Tear in a Car Seat)
इंजन के कार्बोरेटर में मौजूद एयर फ्यूल मिक्स्चर स्क्रू को एडजस्ट करें (Adjust an Air Fuel Mixture Screw)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
साइकिल पर से जंग हटायें (Remove Rust from a Bike)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपनी कार को पेरेलल पार्क करने के लिए, सबसे पहले अपनी कार को ओपन पार्किंग स्पॉट में रखी कार के ठीक सामने ले आएँ। आपकी कार और दूसरी कार के बीच में करीब 2 से 3 फीट या ½ से 1 मीटर की जगह छोड़ दें। ब्लिंकर या पार्किंग लाइट चालू रखें, ताकि दूसरे ड्राइवर्स को पता रहे कि आप पेरेलल पार्किंग कर रहे हैं। फिर, जब तक कि आपकी कार का बीच का हिस्सा दूसरी कार के पिछले बम्पर के सामने न आ जाए, तब तक कार को रिवर्स करते जाएँ। फिर, स्टीयरिंग व्हील को पूरा पार्किंग स्लॉट तक घुमा दें और फिर धीरे-धीरे तब तक एक 45-डिग्री के एंगल पर रिवर्स करें, जब तक कि आपको आपके पीछे पार्क हुई कार की हैडलाइट्स आपके ड्राईवर के साइड वाले मिरर में न दिखने लग जाएँ। जब आप पार्किंग स्पॉट में रिवर्स कर रहे हों, तब धीरे-धीरे आपके व्हील को सीधा करते जाएँ। फाइनली, जैसे ही आपकी कार पार्किंग स्लॉट के पेरेलल आ जाए, गाड़ी को रिवर्स करना बंद कर दें। आपको पार्किंग स्पॉट के अनुसार आपके कार के एंगल को ठीक करने के लिए आपके गाड़ी के व्हील को थोड़ा दाईं तरफ करना और गाड़ी को सामने की तरफ ड्राइव करना पड़ेगा। फाइनली, अपनी कार और किनार के बीच में हमेशा 12 से 18 इंच या 30 से 45 cm की जगह छोड़ना न भूलें। अगर आप किसी टाइट पार्किंग स्पेस में आपकी गाड़ी को एडजस्ट करने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?