आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

श्रेड (shred) करा हुआ सलाद पत्ता और पत्तागोभी को मेक्सिकन व्यंजनों के साथ, कोलस्लॉ (coleslaw) के आधार के रूप में और रेस्टोरेंट के अनेक विशेष व्यंजनों में इस्तेमाल करते हैं। घर में सलाद पत्ता और पत्तागोभी को आदर्श रूप से बारीक श्रेड करना मुश्किल नहीं है। उसे हाथ से, एक ग्रेटर से या एक ब्लेंडर से श्रेड करना सीखने के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सलाद पत्ता और पत्तागोभी को हाथ से श्रेड करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सलाद पत्ता या पत्तागोभी के ऊपर के हिस्से से शुरू करें: सलाद पत्ता को बहुत से व्यंजनों के साथ (जैसे एनकिलाडास) या उनके ऊपर डालकर (जैसे टोस्टाडास) परोसते हैं। हरी पत्तागोभी बहुत से स्लॉ (slaw) सलादों का आधार होती है।
  2. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    सलाद पत्ता और पत्तागोभी की बाहर की पत्तियाँ अकसर खराब हो जाती हैं। आप जैसे जैसे अंदर की ओर जायेंगे अंदर का ताज़ा हिस्सा नज़र आयेगा।
  3. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    मोटे डंठल को देखें और चपटी साइड को कटिंग बोर्ड की ओर रखें।
  4. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    सलाद पत्ता के डंठल के ऊपर के हिस्से को सीधे नीचे कटिंग बोर्ड पर पटकें: आप सोच सकते है कि कटिंग बोर्ड पर एक कील है और सलाद पत्ता का डंठल एक हथौड़ा है जिससे आप उसे ठोक रहे हैं। उसे करीब उतना ही जोर से मारें। इससे डंठल टूट जायेगा और बाहर निकल आयेगा। उसे बाहर खींचें और कम्पोस्ट में फेंक दें।
    • यह विधि पत्तागोभी के लिए इतनी अच्छी नहीं है। इसलिए पहले आप डंठल से ऊपर तक पत्तागोभी को आधा काटें। फिर बीच के मोटे हिस्से में से डंठल की बहिरेखा पर काटकर डंठल को हटायें।
  5. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    उसे पलटें और खड़ा हुआ या वर्टिकली (vertically) आधा काटें।
  6. उसे हलका सा (करीब 5० कोण बनाते हुए) लेफ्ट की ओर टेढ़ा करें।
  7. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    सिर्फ खड़ा हुआ काटें और धीरे धीरे घुमाते जाएँ जबतक पूरा कट जाये। अगर आप लम्बी पट्टियाँ या स्ट्रिप्स नहीं काटना चाहते हैं तो ढेर को लेटा हुआ या हॉरिजॉन्टली (horizontally) आधा काटें। आप चाहें तो चपटी साइड को काटने की सतह पर रखकर अपनी पसंद की मोटी स्ट्रिप्स काट सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सलाद पत्ता और पत्तागोभी को एक ग्रेटर से श्रेड करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    ताज़े सलाद पत्ता या पत्तागोभी के बाहर की पत्तियाँ हटायें: यह पक्का कर लें कि कोई भी चोट लगे हुए या खराब हिस्से न रह जाएँ।
  2. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    सलाद पत्ता या पत्तागोभी को चार हिस्सों में काटें।
  3. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    एक बड़े कटोरे में एक चीज़ (cheese) ग्रेटर या वेजिटेबल ग्रेटर खड़ा करें: इस प्रकार श्रेड करा हुआ सलाद पत्ता या पत्तागोभी सीधे कटोरे में गिरेगा।
  4. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    सलाद पत्ता या पत्तागोभी को ग्रेटर पर ऊपर नीचे ले जाएँ: सलाद पत्ता या पत्ता गोभी के बारीक टुकड़े गिरने लगेंगे।
  5. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    इस प्रकार करते जाएँ जबतक सलाद पत्ता या पत्ता गोभी श्रेड हो जाये: अगले टुकड़े को लें और इस प्रकार करते जाएँ जबतक आपके पास एक बड़ा ढेर बन जाये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सलाद पत्ता और पत्तागोभी को एक ब्लेंडर से श्रेड करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    ताज़े सलाद पत्ता या पत्तागोभी के बाहर की पत्तियाँ हटायें: यह पक्का कर लें कि कोई भी चोट लगे हुए या खराब हिस्से न रह जाएँ।
  2. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    सलाद पत्ता या पत्तागोभी को चार हिस्सों में काटें।
  3. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    एक चौथाई हिस्से को ब्लेंडर में डालें।
  4. ब्लेंडर को एक एक बार कुछ सेकंड्स के लिए पल्स करें: देखें कि सलाद पत्ता या पत्तागोभी कितना बारीक कटा है।
  5. कुछ रेस्टोरेंट्स में उनको बहुत बारीक श्रेड करके परोसते हैं; आप उनको ब्लेंड करें जबतक वे देखने में ठीक लगें। अत्यधिक ब्लेंड न करें नहीं तो वे गूदा बन जायेंगे।
  6. Watermark wikiHow to सलाद पत्ता और पत्तागोभी को रेस्टोरेंट के स्टाइल से काटें
    श्रेड करा हुआ सलाद पत्ता या पत्तागोभी को ब्लेंडर में से निकालें: उसे एक कटोरे में रखें।
  7. एक बार में एक चौथाई सलाद पत्ता या पत्तागोभी श्रेड करें।

सलाह

  • चाकू को तेज़ रखें ताकि वह फिसले नहीं और उससे आपकी उँगली न कटे।

चेतावनी

  • संभालकर काम करें ताकि आपका हाथ न कटे। अपने हाथ के बहुत करीब न काटें और अगर आपको आदत नहीं है तो बहुत जल्दी काटने की कोशिश न करें।
  • कोशिश करके स्टीक नाइफ (steak knife) न इस्तेमाल करें। उससे ज्यादा बारीक काटना संभव नहीं है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सलाद पत्ता / पत्तागोभी
  • एक तेज़ चाकू
  • एक कटिंग बोर्ड
  • एक ग्रेटर
  • एक ब्लेंडर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?