PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

सस्पेंडर्स (suspenders) को ब्रेसेज भी कहा जाता है, यह बेल्ट से ज्यादा सपोर्ट देते हैं और यह एकदम यथार्थ और व्यावसायिक एसेसरी है | वैसे तो इन्हें पहनना काफी आसान होता है, लेकिन आपको अपने लिए सही साइज और सही स्टाइल का चुनाव करना होगा | आप सस्पेंडर्स को सुबह ही अपने पेंट के आगे और पीछे तरफ अटेच कर लें | अपने आउटफिट से मैच करते हुये सस्पेंडर्स चुनें जिससे यह आपको फैशनेबल और अनोखा लुक देंगे !

विधि 1
विधि 1 का 4:

सस्पेंडर्स पहनना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ट्राउजर के पीछे तरफ सस्पेंडर्स को बांध लें: ट्राउजर पहनने के पहले ही उसके पीछे तरफ सस्पेंडर्स को सही जगह पर फिट कर दें | ट्राउजर के बीच में सस्पेंडर्स को सीध मिलाकर लगा दें | सस्पेंडर्स को बटन या क्लिप के द्वारा कपड़े में ही अटेच करें, बेल्ट के लूप्स में नहीं | [१]
    • x-बैक वाले सस्पेंडर्स को अपनी स्पाइन और साइड्स के बीच में आधे तक क्रॉस कर के बाँधें |
    • y-बैक वाले सस्पेंडर्स को अपने बेल्ट के अंदर वाले लूप्स के ऊपर और वेस्टबैंड के बीच में बाँधें |
  2. आप अपने ट्राउजर को जितना ऊपर कर सकते हैं कर लें, क्योंकि आपने बेल्ट नहीं पहना है | अब पैंट को अपनी जगह पर सुरक्षित करने के लिए उसे बटन या जिप से बांध दें | हाई वेस्ट वाले पैंट सस्पेंडर्स के लिए ज्यादा सही होते हैं क्योंकि यह आपके पेट पर भी अच्छे से फिट हो जाते हैं, खिसकते नहीं हैं | [२]
  3. सस्पेंडर्स के साथ बेल्ट पहनना जरूरी नहीं है | और वैसे भी सस्पेंडर्स के साथ बेल्ट पहनना अशिष्ट लगता है, इसलिए आप जब भी इन्हें पहनना चाहें तो किसी एक को ही पहनें | [३]
  4. सस्पेंडर्स की स्ट्रेप्स को अपने कंधों के ऊपर लाएँ | x-बैक सस्पेंडर्स आपके पीछे तरफ क्रिस-क्रॉस के शेप में आएंगे | y-बैक सस्पेंडर्स आपके वेस्टबैंड के सेंटर से शुरू होकर बीच तक आते-आते दो स्ट्रेप्स में बंट जाते हैं | स्ट्रेप्स को सही जगह पर अच्छी तरह से फिट करने का ध्यान रखें, वे सही और सीधी हों और आपके बैक साइड में सेंटर में आयें |
    • सस्पेंडर्स बहुत ज्यादा नीचे पहनने से वे आपके कंधों पर से खिसकते रहेंगे, इसलिए स्ट्रेप्स को अच्छी तरह से सेट कर लें |
  5. आप चाहे कोई भी स्टाइल पहन रहे हों x-बैक या फिर y-बैक, आपके सस्पेंडर्स की दोनों स्ट्रेप्स एकदम सीधी आना चाहिए | आपकी स्ट्रेप्स के बीच में पीछे की अपेक्षा आगे कम दूरी होना चाहिए | आपके सस्पेंडर्स यदि अपनी जगह से खिसक नहीं रहे या मुड़ नहीं रहे हैं तो इसका अर्थ यह है की आपने सस्पेंडर्स सही लगाए हैं | [४]
  6. आपने जैसे पीछे साइड की स्ट्रेप्स को अटेच किया है उसी तरह ट्राउजर के आगे साइड सस्पेंडर्स को बटन या क्लेस्प द्वारा अटेच कर लें | क्लिप आपके ट्राउजर के वेस्टबैंड में डायरेक्ट अटेच हो जाती हैं जबकि बटन वाले सस्पेंडर्स को वेस्टबैंड के बटन से अटेच किया जाता है |
  7. कई प्रकार के सस्पेंडर्स एडजस्टेबल होते हैं जिससे यदि वे आपकी फिटिंग के नहीं होते तो आप उनको एडजस्ट कर पाएंगे | अपने सस्पेंडर्स में बकल को ढूँढे वे या तो आपके पीछे तरफ वाली स्ट्रेप्स में या फिर आगे तरफ की स्ट्रेप्स में बिल्कुल बॉटम में दिये होते हैं | आफ्नै सही फिटिंग के अनुसार आप बकल के द्वारा स्ट्रेप्स की लंबाई को कम कर लें या बढ़ा लें |
    • जो सस्पेंडर्स इलास्टिक वाले होते हैं या एक साइज की फिटिंग वाले होते हैं वे दोनों ही एडजस्टेबल होते हैं |
    • लेदर और हैंडक्रॉफ्ट से बने सस्पेंडर्स एडजस्टेबल नहीं होते |
विधि 2
विधि 2 का 4:

सस्पेंडर्स खरीदें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सही फिटिंग के सस्पेंडर्स खरीदने के लिए सबसे अच्छा है की आप उस शॉप पर जाएँ जहाँ सस्पेंडर्स बिकते हैं | शॉप कीपर से सस्पेंडर्स को ट्राइ करने की अनुमति लें | वहाँ के एम्पलॉई आपको सस्पेंडर्स पहनने में आपकी मदद करेंगे और सही फिटिंग के सस्पेंडर्स भी देंगे | आप सस्पेंडर्स को डिपार्टमेंट स्टोर से भी खरीद सकते हैं या ऑनलायन भी इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं | [५]
    • सस्पेंडर्स का साइज लंबाई पर आधारित होता है | 42 इंच (110 सेमी) लंबे सस्पेंडर्स किसी 5 से 5.75 फीट (1.52 से 1.75 मी) के बीच लंबाई वाले वयस्क के लिए फिट होते हैं |
    • सस्पेंडर्स लगभग 36 इंच (91सेमी) छोटे से लेकर 52 इंच (130 सेमी) तक लंबाई वाले भी मिल जाते हैं | आपको यदि इस साइज के अलावा किसी और साइज के सस्पेंडर्स चाहिए हों तो आप ऑनलायन रिटेलर से कहें, वे आपको सही साइज के सस्पेंडर्स उपलब्ध कराएंगे |
    • सस्पेंडर्स की मोटाई लगभग 1.25 से 1.5 इंच (3.2-3.8 सेमी) तक रहती है | कम लंबाई वाले सस्पेंडर्स पहनने से ज्यादा फेशनेबल लगते हैं, लेकिन लंबे सस्पेंडर्स ज्यादा सपोर्ट देते हैं |
  2. ये सस्पेंडर्स आपकी पीठ पर x का शेप बनाते हैं | इसकी स्ट्रेप्स दोनों तरफ क्रॉस के शेप में फैल जाती हैं जिससे ये आपके ट्राउजर को ज्यादा सपोर्ट देती हैं | आमतौर पर ज्यादा काम काज करते समय यह आपको काफी आराम देते हैं | बहुत से पैंट्स में साइड बटन नहीं होते इसलिए अधिकतर यह सस्पेंडर्स क्लिप्स द्वारा अटेच किए जाते हैं | [६]
    • आप अपने पैंट में टेलर से बटन भी लगवा सकते हैं जिससे आपको x-बैक सस्पेंडर्स में क्लिप नहीं लगानी पड़ेगी |
  3. y-बैक सस्पेंडर्स आपके पीछे साइड y का शेप बनाते हैं, जो आपकी पैंट की वेस्टबैंड के बीच में एक स्ट्रेप द्वारा जुड़े रहते हैं | इस कारण ये x-बैक सस्पेंडर्स के मुक़ाबले थोड़े कमजोर होते हैं, इसलिए आप इन्हें खरीदते समय इनकी अच्छी गुणवत्ता का ध्यान रखें | इस प्रकार के सस्पेंडर्स अक्सर व्यावसायिक या फार्मल कार्यों में पहने जाते हैं | [७]
  4. सस्पेंडर्स को पैंट में बिना बटन के, केवल क्लिप द्वारा जोड़ें: आप अपने पैंट में डायरेक्ट क्लिप से सस्पेंडर्स को जोड़कर पहनते हैं तो ये हमेशा ही पहनने और उतारने में काफी आसान होगा | हालांकि यह किसी भी मौके पर पहनने में अच्छे लगते हैं पर बहुत से लोगों का मानना है की इस प्रकार के सस्पेंडर्स जरा कम प्रोफेशनल और कम क्लासी दिखते हैं | इसलिए फॉर्मल जगहों पर इन्हें नहीं पहनें | [८]
    • कुछ समय बाद क्लिप आपके ट्राउजर के कपड़े को खराब भी कर सकते हैं |
  5. क्लिप वाले सस्पेंडर्स के मुक़ाबले बटन वाले सस्पेंडर्स ज्यादा अच्छा लुक देते हैं | हालांकि आपको अपनी पैंट के वेस्टबैंड में अंदर की साइड इन्हें अटेच करना पड़ता है | इसलिए आप इन्हें बटन वाले पैंट्स के साथ पहनें या पैंट्स में बटन सिलवाएं | [९]
    • y-बैक सस्पेंडर्स में आपको अपनी पैंट के पीछे साइड वेस्टबैंड के बीच में दो बटन की जरूरत होगी | x-बैक सस्पेंडर्स में आपको वेस्टबैंड में पीछे तरफ के लिए दोनों साइड दो-दो बटन, यानि कुल चार बटन की जरूरत होगी | दोनों टाइप्स में सामने की तरफ चार बटन की जरूरत होगी |
    • जब आप पैंट में बटन लगवाएँ, तो वेस्टबैंड के अंदर साइड में सस्पेंडर्स की स्ट्रेप्स को लटकाकर अंदाजा लगा लें और उस जगह पर निशान लगा दें जहाँ बटन लगाना हैं |
विधि 3
विधि 3 का 4:

पुरुषों के लिए सस्पेंडर्स स्टाइल

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कपड़ों के साथ कोंबिनेशन बनाकर सस्पेंडर्स पहनें: अपने आउटफिट के अनुसार जँचते हुये सस्पेंडर्स पहनने से आपको एक बढ़िया फैशनेबल लुक मिलेगा | आप इन्हें अपनी पसंद अनुसार अपने शूज, पैंट या जैकेट से मैच कर के पहनें | [१०]
  2. सस्पेंडर्स को अपनी जैकेट के अंदर रखने से यह क्लासी और फॉर्मल लुक देंगे: जब आप किसी खास मौके पर या अपने किसी काम पर जाने के सस्पेंडर्स पहनते हैं, तब उन्हें अच्छी तरह से अपने सूट की जैकेट के नीचे दबाकर पहनें | इन्हें आप बटन वाली शर्ट, सूट जैकेट, सूट पैंट और लोफ़र्स के साथ पहनें |
    • पुराने समय में सस्पेंडर्स पहने हुये दिखना थोड़ा भद्दा मानते थे | लेकिन आजकल ऐसा नहीं है पर फॉर्मल जगहों पर आज भी इन्हें प्रदर्शित करना शोभनीय नहीं होता |
  3. सेमी-प्रोफेशनल लुक के लिए सस्पेंडर्स को कॉलर वाली शर्ट के साथ पहनें: सस्पेंडर्स को बिना सूट और जैकेट के केवल शर्ट के ऊपर पहनें | सामान्यतः स्ट्रिप्स वाले या सीरसकर (seersucker) सस्पेंडर्स ज्यादा चलन में हैं, लेकिन इनमें दूसरे कलर और प्रिंट्स वाले सस्पेंडर्स भी लोग पहनते हैं | आप इन्हें लोगों के बीच में आराम से पहन सकते हैं और ऐसा नहीं लगेगा की आपने कुछ अतिरिक्त ही पहना हो | [११]
    • सस्पेंडर्स को आप लाइन वाले सूट पैंट के साथ या खाकी पैंट के साथ पहन सकते हैं, इसके साथ ब्लैक या ब्राउन लोफ़र्स पहनें |
  4. लंदन के 1960 के दशक वाले स्टाइल के लिए स्किनी स्ट्रेप्स के सस्पेंडर्स पहनें | इनके साथ जींस और स्निकर्स पहनें | यह आपको एक रॉकस्टार वाला लुक देगा और आप इसे हमेशा कहीं भी पहन सकते हैं | [१२]
    • रग्ड (rugged) और आरामदायक जींस या इसी तरह के ट्राउजर के साथ पहनना आपके पंक लुक के लिए बेहतर ऑप्शन है क्योंकि यह वर्किंग लुक उत्प्रेरित है |
    • बटन वाली शर्ट को अंदर खोंसकर पहनने से आपको क्लासिक लुक मिलेगा, लेकिन अगर शर्ट के ऊपरी कुछ बटन खोल दें, और आस्तीन को थोड़ा फ़ोल्ड कर लें या फ्लेनल प्रिंट या अन्य कलर्स के साथ पहनें तो आपको थोड़ा हटकर रॉक स्टाइल वाला लुक मिलेगा |
    • ऐसे शूज पहनें जो आप दिनभर आराम से पहन सकें | लोफ़र्स की बजाय स्निकर्स या बूट्स पहनना ज्यादा अच्छा रहेगा |
  5. पुराने फैशन वाले लुक के लिए लेदर के सस्पेंडर्स पहनें: लेदर के सस्पेंडर्स आपको अनोखा और ओल्ड लुक देंगे | इन्हें आप ट्वीड ट्राउजर, बटन वाली शर्ट और पुराने फैशन में चलने वाली ड्राइविंग कैप, बोटी या ट्रेंच कोट के साथ मैच करने पहनें तो यह ज्यादा अच्छे लगेंगे |
    • इस लुक के लिए डार्क कलर की जींस पहनना भी एक विकल्प है |
    • अपने इस लुक को आप लेदर के लोफ़र्स या लेदर की ड्रेस तथा बूट्स के साथ पूरा करें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

महिलाओं के लिए सस्पेंडर्स स्टाइल

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेमी-फॉर्मल लुक के लिए सस्पेंडर्स को ड्रेस पैंट के साथ पहनें: अपने आउटफिट से सस्पेंडर्स को मैच करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप उसे अपने ट्राउजर और बटन वाली शर्ट के साथ पहनें | सूट जैकेट पहनना जरूरी नहीं है पर हील्स वाले सेंडिल या लोफ़र्स पहनना बहुत अच्छा लगेगा | [१३]
    • व्यावहारिक तौर पर महिलाओं को सस्पेंडर्स पहनना जरूरी नहीं माना जाता है इसलिए वे इन्हें आनंद के लिए पहनती हैं पर यह प्रोफेशनल लुक देते हैं |
  2. पंक लुक पाने के लिए सस्पेंडर्स को जींस और टी-शर्ट के साथ पहनें: सस्पेंडर्स के नीचे टी-शर्ट या टेंक टॉप पहनें और साथ में रग्ड जींस पहनें | इससे आप लोगों के बीच एकदम आकर्षित करने वाली और अनुकूल पंक स्टाइल वाली महिला दिखेंगी | [१४]
    • इस स्टाइल के साथ आप स्निकर्स, लोफ़र्स या किओ भी फ्लेट स्टाइल के फुटवियर पहनें |
  3. गर्मियों में सस्पेंडर्स को शॉर्ट्स के साथ पहनें: सस्पेंडर्स को हाई वेस्ट शॉर्ट्स या नाटिकल शॉर्ट्स के साथ पहनें | इसके साथ कम्फ़र्टेबल टी-शर्ट या टेंक टॉप पहनें | आप इसे अधिक सुंदर दिखने के लिए कोई भी केजुअल, अच्छी फिटिंग का टेंक टॉप या रेड स्ट्रिप्स वाली टी-शर्ट के साथ अफ्न सकती हैं | [१५]
    • यह लुक केजुअल लगने के साथ-साथ रोमांचित भी लगेगा, इसलिए इसके साथ अच्छे से फुटवियर पहनें और मजे करें | वेज हील (wedge heel), सेंडिल या बड़िया से फ्लैट आपके लुक को पूरा कर सकते हैं |
  4. टी-शर्ट पहनें और इसके साथ स्कर्ट पहनें | आपकी ड्रेस सिम्पल, कलरफुल और खूबसूरत लगनी चाहिए | आपकी ड्रेस में बहुता ज्यादा पैटर्न नहीं हों और ज्यादा से ज्यादा दो कलर की ड्रेस हो तो ज्यादा अच्छी लगेगी | इसके साथ आप फ्लैट सेंडिल, किटन हील सेंडिल या आकर्षक फ्लैट्स मैच कर के पहनें | [१६]
  5. हालांकि सस्पेंडर्स मुख्यतः पुरुषों के पहनने की एसेसरीज माने जाते हैं परंतु ऐसा नहीं है | इसलिए अपने सस्पेंडर्स को अपनी पसंद अनुसार सुंदरता के साथ सजाकर पहनें, जैसे की आप इसके साथ लटकाने वाले इयरिंग्स, खूबसूरत नैकलेस, कॉकटेल रिंग्स और बढ़िया-सा ब्रासलेट पहनकर और भी ज्यादा लुभावना लुक बनाएँ | [१७]
    • सस्पेंडर्स के साथ एसेसरीज़ पहनने से एक फैशनेबल और आकर्षक लुक दिखता है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?