आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

साइफन (Siphon) यूज करना, ग्रेविटी की मदद से पानी की ज्यादा मात्रा को एक से दूसरी जगह पर लेकर जाने का एक अच्छा तरीका होता है। आप चाहें तो इससे पूल खाली कर सकते हैं, फिश टैंक साफ कर सकते हैं या फिर साइफनिंग के जरिए रेनवॉटर जग भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप फ्रेश पानी को निकालने का काम कर रहे हैं, तो आप अपने मुंह के प्रैशर का इस्तेमाल करके पानी को साइफन कर सकते हैं। अगर आप एक सिंगल साइफन ट्यूब के साथ में काम कर रहे हैं, तो ट्यूब को डुबोना और उसे ड्रेन करना एक क्विक ऑप्शन रहता है। हालांकि, अगर आप कोई बड़ा काम कर रहे हैं, तो दो होज साइफन सिस्टम शायद आपके लिए ठीक रहेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने मुंह से साइफन करना (Siphoning with Your Mouth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक जगह से दूसरी जगह तक पानी को साइफन करने के लिए आपको ग्रेविटी का यूज करने की जरूरत पड़ेगी। वो चीज, जिसमें से पानी आ रहा है, उसे उसकी फ़ाइनल डेस्टिनेशन से ऊंचाई पर रखा रहना चाहिए। इसलिए, अगर आप एक भरी हुई बाल्टी से एक खाली बाल्टी में पानी साइफन कर रहे हैं, तो अपनी डेस्टिनेशन बाल्टी को एक स्थिर, निचली सतह पर रखें। [१]
  2. अपने साइफन ट्यूब के सिरों को एक खाली डेस्टिनेशन बाल्टी में डालें। इसे बाहर आने से रोके रखने के लिए, लगभग बाल्टी के बॉटम में पहुँच जाना चाहिए। फिर, साइफन के दूसरे सिरे को भरी वाली बाल्टी में डालें।
    • आपको होज के सिरे को पानी में रखने के लिए वजन का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
    • आप चाहें तो साइफन के लिए लगभग किसी भी तरह के होज या ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर होज साफ रहेगा, तो ज्यादा अच्छा रहेगा, जिससे कि आप पानी की प्रोग्रेस को भी देख पाएंगे।
  3. नीचे वाली डेस्टिनेशन में रखी बाल्टी या कंटेनर वाले साइफन ट्यूब के सिरे को पकड़ें। उसे पानी के कंटेनर के ऊपर उठाएँ, जो पानी को आपके मुंह में जाने से रोक लेगा। फिर, अपने होंठों को ट्यूब के सिरे पर रखें और एक स्ट्रॉ की तरह उसमें से खींचें। पानी को पानी के कंटेनर की रिम के ठीक ऊपर खींचें। जैसे ही पानी ट्यूब के आर्क पर पहुँच जाए, ये ट्यूब में नीचे आना शुरू कर देगा। अपने मुंह को मूव करें और ट्यूब को बाल्टी में डालें। [२]
    • अगर आपका होज इतना लंबा नहीं है कि आप उसे पानी में नीचे दबाकर रख सके, और फिर उसे कंटेनर के ऊपर ही रोके रह सके, तो फिर आपको एक बड़े होज की जरूरत पड़ेगी।
    • ट्यूब में पानी की लोकेशन को देखते रहने का ध्यान रखें, नहीं तो आप उस सिरे से आने वाले पानी की थोड़ी मात्रा को शायद निगल लेंगे। यही वजह है कि आपको गेसोलीन जैसे दूसरे लिक्विड्स को कभी भी अपने मुंह से साइफन नहीं करना चाहिए।
  4. आधे भरे हुए साइफन ट्यूब के सिरे को अपने मुंह से दूर ले जाएँ और जल्दी से उसे नीचे वाले कंटेनर में डाल दें। पानी अब आफ के जरिए बाल्टी में जाना शुरू हो जाएगा। जब तक कि ऊपर का कंटेन्ट खाली नहीं हो जाता या फिर आप साइफन के सिरे को किसी भी कंटेनर में से खुद ही नहीं निकाल लेते, तब तक ये चलता रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डुबोकर साइफन करना (Siphoning by Submersion)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साइफन ट्यूब को एक सर्कल में कॉइल करें और उसे पानी से भरे कंटेनर में डालें। आराम से ट्यूब को तब तक नीचे दबाएँ, जब तक कि ये 1 सिरे से दूसरे सिरे तक पूरी तरह से ढँक नहीं जाता। आप देखेंगे कि पानी की सर्फ़ेस पर बुलबुले उठने लग जाएंगे, क्योंकि ट्यूब के अंदर से हवा बाहर आएगी। जब आप ट्यूब को पानी में डालें, तब बहुत आराम से सारे बुलबुलों को निकलने देने का ध्यान रखें। जब बुलबुले बंद हो जाएँ, तब ट्यूब पानी से भरा होगा और ड्रेन होने के लिए तैयार हो चुका होगा। [३]
    • सारे बुलबुलों के अच्छी तरह से ट्यूब के बाहर होने की पुष्टि करें, इसे बाहर निकालने के लिए थोड़ा सा हिलाने का ध्यान रखें।
  2. अब जैसे कि ट्यूब में पानी भर चुका है, तो आपको उस सिरे को बाहर खींचकर रखना होगा, जिसे आप कंटेनर से बाहर खींचने का प्लान करते हैं। एक बेरियर बनाते हुए ट्यूब को उसी पर मोड़ें या दबाएँ। फिर, पानी के फ़्लो को ट्यूब में रोकने के लिए, अपनी उंगली या अंगूठे को सिरे पर रखें। [४]
    • इस प्रोसेस के दौरान ट्यूब को पूरी तरह से पानी के अंदर रहना चाहिए, नहीं तो आप उसमें बुलबुले बना देंगे।
  3. ट्यूब के दबाए वाले सिरे को खाली कंटेनर में ले जाएँ: आराम से और सावधानी के साथ ब्लॉक किए ट्यूब के सिरे को पानी से बाहर निकालें। अपनी उँगलियों से ट्यूब के सिरे को कवर किया रखें। और, सुनिश्चित करें कि दूसरा, खुला हुआ सिरा पानी के ही अंदर अच्छी तरह से सिक्योर है। ब्लॉक किए सिरे को नीचे वाले खाली कंटेनर में डालें। [५]
  4. अपनी उँगली को ट्यूब के सिरे से अलग हटाएँ। जब पानी बाहर आना शुरू करे, तब इसे गिरने से रोकने के लिए, ट्यूब को अपनी उँगलियों से थोड़ा सा दबाए रखें। पानी को ऊंचे वाले कंटेनर से और इस नए वाले कंटेनर में आते हुए देखें। अगर पानी का फ़्लो थोड़ा कम सा लगे, तो उसे दोबारा शुरू करने के लिए ट्यूब को थोड़ा सा, जल्दी से हिलाएँ। [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

दो गार्डन होज की मदद से साइफन करना (Siphoning with Two Garden Hoses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने होज के सिरे को उस ऊंचे वाले कंटेनर में नीचे रखें, जिसमें से पानी बाहर निकाला जाने वाला है। अगर आपने होज को गिरने से रोकने के लिए, उसे किसी चीज से फँसाने का प्लान किया है, तो बस इतना सुनिश्चित कर लें कि उससे पानी का फ़्लो नहीं रुक रहा है। फिर, उसी होज के अपोजिट सिरे को उस कंटेनर में रखें , जो साइफन किए जाने वाले पानी के लिए डेस्टिनेशन है।
    • ये उस समय पर यूज किए जाने वाली एक अच्छी मेथड है, जब पानी को एक लंबी दूरी पर लेकर जाना हो या फिर आपको बहुत ज्यादा मात्रा में पानी को मूव करना हो।
  2. वॉल्व को उस सिरे के आखिर में जोड़ें, जो ऊंचे वाले कंटेनर के बॉटम में होगा। सुनिश्चित करें कि वॉल्व को खुली हुई पोजीशन में सेट किया गया है। शट-ऑफ वॉल्व को आप आपके लोकल गार्डन स्टोर से खरीद सकते हैं।
  3. इस्तेमाल न किए होज को लें और शट-ऑफ वॉल्व के किसी भी एक खाली वाले साइड को स्क्रू करें। फिर, होज के दूसरे सिरे को पास में मौजूद किसी भी नल से जोड़ें। एक बार फिर से चेक करके देखें कि आपके सारे कनैक्शन सिक्योर और टाइट हैं।
  4. अपने नल को तब तक के लिए चालू रखें, जब तक कि ये दोनों ही होज से पानी भेजना शुरू न कर दे। एक बार देखें कि होज पूरा भरा है या नहीं। फिर, शट-ऑफ वॉल्व को बंद पोजीशन पर घुमाएँ। फिर आप दूसरे होज को दोनों ही नालों से और वॉल्व से डिस्कनैक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पास में एक ऐसा होज रह जाएगा, जो पानी से भरा होगा और दोनों ही कंटेनर से जुड़ा होगा।
  5. जैसे ही आप वॉल्व को ओपन पोजीशन में मूव कर दें, पानी तुरंत होज से निकलने लग जाएगा और अपनी फ़ाइनल डेस्टिनेशन पर जाने लग जाएगा। अगर आप चाहें तो पानी के फ़्लो को गाइड करने के लिए उसे थोड़ा सा ऊपर करके भी रख सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी के कंटेनर
  • प्लास्टिक ट्यूब्स
  • 2 गार्डन होज
  • शट-ऑफ वॉल्व
  • बाल्टी
  • गार्डन होज को एंकर करने या फँसाने के लिए कोई चीज

सलाह

  • शट-ऑफ वॉल्व को ट्यूबिंग के क्रेस्ट के सतह में इनलाइन एड करें और आउटलेट सिरे वाले चेक करें और आप साइफन होज को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं और जब आप इसे बंद करेंगे तब ये तैयार ही रखा रहेगा।
  • आपके होज का साइज ये निर्धारित करेगा कि आपको पानी को साइफन करने में कितना समय लगने वाला है। बड़े पाइप, छोटे पाइप्स के मुक़ाबले ज्यादा तेजी से काम करेंगे। इसके अलावा, छोटे पाई आसानी से किसी भी कचरे या टुकड़े बगैरह से क्लोग हो जाएंगे।
  • अगर आप एक्सपरिमेंट के तौर पर पानी को साइफन कर रहे हैं, तो ऊंचे वाले पानी के कंटेनर में फूड कलरिंग की कुछ बूंदें डालें। आप फिर पानी को ट्यूब से नीचे और खाली बाल्टी में ट्रेवल करते हुए देख पाएंगे। [७]

चेतावनी

  • सुनिश्चित करें कि आप जिन भी होज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें कोई भी छेद नहीं है। अगर इनसे पानी लीक होगा, तो पानी को साइफन करने की प्रोसेस धीमी पड़ जाएगी या शायद ये प्रोसेस शुरू ही न हो पाए।
  • अच्छा होगा कि आप पानी को साइफन करने के लिए अलग से होज का इस्तेमाल करें। इन होज को गेसोलीन प्रॉडक्ट या केमिकल्स के लिए न इस्तेमाल करें। [८]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?