PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

साइबेरियन हस्की, डॉग की एक खूबसूरत ब्रीड (प्रजाति), ये इंडिपेंडेंट, एथलेटिक और इंटेलिजेंट होते हैं। उनके अपेक्षाकृत जेंटल और अफेक्शनिट व्यवहार के बावजूद, उन्हें आसानी से ट्रेन नहीं किया जा सकता। क्योंकि साइबेरियन हस्की पैक डॉग्स (pack dogs) होते हैं, वो आपकी लीडरशिप और टेस्ट बाउंडरीज को चैलेंज करेंगे। अगर इन्हें एक्सर्साइज़ नहीं करते, तो ये एकदम डिस्ट्रक्टिव हो जाते हैं। साइबेरियन हस्की के साथ में होने वाले ऐसे एक्सपीरियंस से बचने के लिए, आपके लिए उन्हें सभी अनुभवों और स्थितियों के लिए ठीक तरह से ट्रेन करने के लिए, उनके स्वभाव को समझना बहुत जरूरी होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने साइबेरियन हस्की को ट्रेन करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साइबेरियन हस्की, मुश्किल से ट्रेन होने के लिए कुख्यात होते हैं। ये लीडरशिप के हाइअरार्किकल ऑर्डर वाले पैक डॉग होते हैं और इसलिए ये जिद्दी, मजबूत इरादों वाले और इंडिपेंडेंट होते हैं। क्योंकि हस्की के व्यवहार के ऐसे कुछ लक्षण होते हैं, जिन्हें अगर सही तरीके से ट्रेन न किया जाए, तो ये डिस्ट्रक्टिव (विनाशकारी) भी हो सकते हैं, डॉग में एक अच्छे व्यवहार की नींव स्थापित करने के लिए, बुरे व्यवहार को कम करना शुरू करना बहुत जरूरी होता है। [१]
    • साइबेरियन हस्की के मिजाज के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है। मालिक होने के तौर पर, आपके डॉग के अंदर डिसिप्लिन बनाने के लिए, आपके अंदर आत्मविश्वास और एक मजबूत इच्छाशक्ति का होना महत्वपूर्ण गुण हैं। हस्की केवल किसी स्ट्रॉंग लीडर की ओर से आने वाली कमांड्स की रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें ही फॉलो किया करते हैं।
    • हस्की को अपने बराबर ही समझना एक अच्छा आइडिया नहीं होता, क्योंकि ये हाइअरार्किकल पैक डॉग्स होते हैं और ये केवल लीडर्स को ही फॉलो करते हैं। आपको खुद को हमेशा एक लीडर की तरह ही प्रदर्शित करना चाहिए, फिर चाहे वो पहले खाना खाने की बात हो, डोर पर अपने डॉग से पहले एंटर करना हो, या फिर अपने हस्की को अपने रास्ते से हटाना हो, आपके लिए इसी तरह का रिश्ता बनाना बहुत जरूरी होता है।
    • कभी-कभी हस्की बाइट करके, पोस्चर या फिर किसी और दूसरे वाइलेंट बिहेवियर में शामिल होकर, अपने लीडरशिप के व्यवहार को बनाने के लिए अग्रेसिव हो उठते हैं। इस मामले में, अपनी लीडरशिप का प्रदर्शन करते हुए, लीडर के रूप में इस व्यवहार पर अंकुश लगाना अनिवार्य होता है। अपने हस्की को ऐसा बर्ताव करते रहने देना या उन्हें इसके लिए नहीं टोकने से केवल दूसरे लोगों और डॉग्स के लिए उनका अग्रेशन और ज्यादा बढ़ने वाला है।
    • साइबेरियन हस्कीज कभी-कभी ऐसा बर्ताव करते हैं, जो उनके लिए तो बहुत ज्यादा नेचुरल होता है, लेकिन लोगों को ठीक नहीं लगता। इसके साथ ही आपकी लीडर की पोजीशन, आपको अपने हस्की को कूदने, खुदाई करने, काटने और चबाने जैसे बुरे बर्ताव में इंगेज होने से भी रोकने में मदद करता है। हस्की केवल अपने लीडर की बात ही सुनता है।
  2. अच्छे मैनर्स, एक अच्छे बर्ताव वाले डॉग के लिए नींव होते हैं। अच्छी टेस्टी ट्रीट्स देना और एक एंकरेजिंग वॉइस का यूज करना, ये दोनों ही अपने हस्की के लिए किसी अच्छे बर्ताव को रिपीट करने देने के लिए अच्छा कोंबिनेशन होता है। इसे “पॉज़िटिव रीइन्फॉर्स्मन्ट” या “रिस्पेक्ट ट्रेनिंग” कहा जाता है। [२]
    • आपके द्वारा दिए जाने वाले रिवार्ड्स को एकदम फौरन ही दिए जाने की पुष्टि कर लें, ताकि आपके हस्की को समझ आ जाए, कि उसे अपने किस बर्ताव को रिपीट करना है। बहुत ज्यादा देर तक इंतज़ार कराना, केवल आपके हस्की को कनफ्यूज करेगा और कुछ नहीं। एक बार जब आपका हस्की किसी कमांड में कुशलता पा ले, फिर आपको उसे और कोई ट्रीट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • बुरे बर्ताव को अच्छे बर्ताव में बदल दें। अपने डॉग के ध्यान को उसके शरारती बर्ताव से ज्यादा अच्छे बर्ताव के काम के ऊपर ही रखें। ये डॉग को बताएगा, कि किस चीज़ को डिसिप्लिन के बिना किया और नहीं किया जा सकता।
    • लालच देना और रिवार्ड सिस्टम सेफ होता है, क्योंकि हस्की भयभीत, आक्रामक या दुर्व्यवहार से स्ट्रेस्ड नहीं होंगे। इसकी बजाय, अपने हस्की के ऊपर वाइलेंस करने के लिए, आप बस अपने हस्की के द्वारा अर्न नहीं की जा सकने वाली, उसकी ट्रीट को रखे रहें।
    • ट्रेनिंग को सिंपल रखें और लक्ष्य तैयार करें। ठीक बाकी के दूसरे जानवरों की तरह, आपके हस्की की भी सीखने की एक अवस्था होती है। पहले आसान और कम कमांड्स के साथ शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे उन्हें बढ़ाते जाएँ और सारी स्टेज पर रिवार्ड करें।
  3. वाइलेंस यूज किए बिना अपने हस्की को डिसिप्लिन करें: प्रशंसा और रिवार्ड के साथ, हस्की को उनके बुरे बर्ताव के लिए भी डिसिप्लिन दिया जाना चाहिए। प्रशंसा की तरह ही, करेक्टिव मेजर्स को भी तुरंत लिया जाना चाहिए, इन्हें कंसिस्टेंट होना चाहिए, और अच्छे व्यवहार करने की दिशा में रिडाइरेक्ट किया जाना चाहिए। फिजिकल या अब्यूसिव डिसिप्लिन को बहुत ज्यादा करने से बचने के लिए और अपने हस्की के मन में आपकी बात को मानने की चाह को खोने से रोकने के लिए, अपने हस्की की ट्रीट्स, टोय, प्ले और उसके प्रति अपने लगाव जैसे रिसोर्सेज को तब तक कंट्रोल करें, जब तक कि डॉग करेक्टिव बिहेवियर के लिए रिस्पोंस करना न शुरू करें। [३]
    • अपने डिसिप्लिन के साथ में दृढ़ रहें। “नो (no)” या “स्टॉप (stop)” जैसे वर्ड्स को स्ट्रॉंग आवाज के साथ, लेकिन गुस्से भरी आवाज के साथ में न यूज करें।
    • हर समय, सुनिश्चित करें, कि आप ट्रेनिंग को दृढ़ता के साथ नियंत्रित करके और आधिकारिक रूप से आदेश देकर मजबूत लीडरशिप का प्रदर्शन कर रहे हैं।
    • दी हुई कमांड का पालन किया जाना चाहिए। अगर आपका हस्की उसे फॉलो नहीं करता है, तो उससे दूर चले जाएँ और वो जो चाहता है, उसे वो दिए बिना, उसे इग्नोर करें। कुछ मिनट्स के बाद, उसे फिर से कमांड दें – जब तक वो इसे मानना न शुरू कर दे, तब तक इसे लगातार करते रहें और धैर्य रखें।
    • अगर आपका हस्की अभी भी जिद्दी बना रहता है और कई बार कोशिश करने के बावजूद भी उसे नहीं मानता है, तो उसे तय किए हुए एक ऐसे “टाइम-आउट” एरिया में छोड़ दें, जहां पर वो तब तक किसी के भी साथ में इंटरेक्ट नहीं कर सकता, जब तक वो सेटल डाउन न हो जाए।
  4. अपने हस्की के साथ में यूजफुल वोकेबुलरी तैयार कर लें: ठीक दूसरे लोगों के साथ में कम्युनिकेट करने जैसे ही, यूजफुल वोकेबुलरी आपके हस्की के साथ अच्छी समझ और अच्छे रिश्ते बनाने के लिए जरूरी होती है। एक स्ट्रॉंग वोकेबुलरी आपके हस्की को स्मार्ट, वेल-मैनर्ड और सबसे जरूरी बात, आपके हस्की को ये समझने लायक बनाएगी, कि आप उससे क्या करवाना चाहते हैं। [४]
    • यस, नो, सिट, स्टे, कम (come), या शॉर्ट फ्रेज अपने हस्की के साथ में कम्युनिकेट करने की कोशिश करते वक़्त बेस्ट होते हैं।
    • जाने-माने वर्ड्स और फ्रेज भरोसा बनाते हैं – एक हस्की को उसके लीडर को जानकर और उन से क्या उम्मीद है, को जानकर कॉन्फ़िडेंस आता है।
    • एक अच्छी वोकेबुलरी आपके हस्की को नॉलेज देती है और आखिरकार कॉम्प्लेक्स टास्क को पूरा करने के लिए वर्ड्स और फ्रेज को एक-साथ रखने की क्षमता भी दे देती है।
  5. भले ही हस्की को इंटेलिजेंट होने के लिए जाना जाता है, अच्छा व्यवहार किसी कंसिस्टेंट एनवायरनमेंट में दोहराए जाने के बाद ही मिलता है। एक रूटीन सेट करना, कंसिस्टेंसी को बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका होता है। डॉग और उसके मालिक दोनों के ही लिए एक रूटीन होना अच्छा होता अच्छी है, क्योंकि ट्रेनिंग, खेल, पॉटी और एक्सर्साइज़ का एक रेगुलर शेड्यूल दोनों को एक साथ ज्यादा वक़्त देता है और अपेक्षाओं को भी आराम देता है। [५]
    • डेली रूटीन के प्रति कमिटमेंट, हस्की की इफेक्टिव ट्रेनिंग में आने वाली सबसे बड़ी मुश्किल होती है। ध्यान रखें, कि शेड्यूल में अचानक आया बदलाव आपके डॉग को इरिटेट और कन्फ़्यूज कर सकता है, जो उसे ट्रेनिंग के दौरान आपके द्वारा तय किए हुए नियमों को तोड़ने के लिए उसे और ज्यादा तैयार बना देगा।
    • फूड, खिलौने, कॉलर, लीश, ट्रीट्स और क्लीनिंग मटेरियल्स जैसी सप्लाई के आसानी से उपलब्ध होने की पुष्टि कर लें, ताकि डेली शेड्यूल में कोई रुकावट न आने पाए या न ही डॉग या मालिक पर किसी तरह का स्ट्रेस आए।
    • हमेशा शांत रहें और सफल होने का प्लान करें। साइबेरियन हस्की को ये महसूस होना चाहिए, कि उनका इन चार्ज कौन है और किन कमांड्स को फॉलो किया जाना चाहिए और क्या केवल सुझाव नहीं हैं। सुनिश्चित करें, कि रिवार्ड्स और डिसिप्लिन, किसी अचीवमेंट या उल्लंघन के बराबर हैं। प्यार और कोमलता हमेशा अपने सबसे अच्छे फ्रेंड के साथ शेयर करने के लिए अच्छे गुण होते हैं।
  6. कुछ नियम बना लें और उनके साथ में जुड़े रखें की कोशिश करें: भले ही हस्की को इंटेलिजेंट होने के लिए जाना जाता है, अच्छा व्यवहार किसी कंसिस्टेंट एनवायरनमेंट में दोहराए जाने के बाद ही मिलता है। इसलिए नियम बनाना और उनके साथ में जुड़े रहना और इन नियमों को अपने फ़ैमिली मेंबर्स के साथ और हस्की के सामने आने वाले हर एक इंसान के साथ कम्युनिकेट करना जरूरी होता है। मुमकिन है, एक हस्की ऐसी किसी कमांड को फॉलो नहीं करेगा, जो इनकंसिस्टेंट या कन्फ़्यूजिंग हैं।
    • तय करें, कि डॉग किन रूम्स, को एक्सेस कर सकता है, कौन सा फर्नीचर आपके हस्की के लिए मौजूद होने वाला है और कौन सी जगह उसके सोने के लिए यूज होने वाली है।
    • ऐसा वक़्त भी आएगा, जब आपको आपके हस्की को घर में अकेला छोड़ना होगा। इस मामले में, सुनिश्चित कर लें, कि बहुत ज्यादा परेशान या बोर हुए हस्की के द्वारा आपकी प्रॉपर्टी को प्रोटेक्ट करने के लिए बाउंडरीज तैयार की गई हैं। किचन जैसी ऐसी किसी जगह को चुनने के बारे में सोचें, जहां पर एक्सीडेंट्स को क्लीन करना आसान हो, जहां उसके डिस्ट्रक्टिव बिहेवियर का रिस्क कम हो और जो अकेलेपन से बचाए रखने के लिए वो फ़ैमिली एक्टिविटी के करीब हो।
  7. खेलने के वक़्त के अलावा, एक्सट्रा एनर्जी को बर्न करने के लिए कम से कम 30 मिनट्स की एक्सर्साइज़ करें: एक बात याद रखें, कि साइबेरियन हस्की को सैकड़ों, नहीं तो हजारों सालों के लिए स्लेज डॉग्स की तरह ट्रेन किया गया होता है, जो उनकी सहन-शक्ति को बढ़ा देता है। एक्सर्साइज़ की कमी आपके हस्की को मोटा करने और आलसी बनाने से भी कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, ये उसे भागने, छिपने, चबाने, रोने और खुदाई करने जैसे शरारती बर्ताव की ओर भी लेकर जाएगा। [६]
    • “अपने डॉग को वॉक कराना” सिर्फ साइबेरियन हस्की के लिए काफी नहीं होता। ये दिन में कई मील तक दौड़ लगाने के हिसाब से तैयार होते हैं, इसलिए इनके लिए बहुत ज्यादा मात्रा में एक्सर्साइज़ करने की जरूरत पड़ती है। ज्यादा नहीं, तो आपको हर दिन एक अच्छे रन के लिए तैयार रहना चाहिए या फिर अपने हस्की को थकाने के लिए कम से कम ब्रिस्क वॉक करना चाहिए।
    • साइबेरियन हस्की बार्क करने (भौंकने) के बजाय हाउल करना (गरजना) पसंद करते हैं। बहुत ज्यादा हाउल करने की वजह से आपके पड़ोसी को परेशानी हो सकती है और आपके पास कम्प्लेंट्स भी आ सकती है। एक्सर्साइज़ करने से उनकी एनर्जी कम जाएगी और उसकी हाउलिंग में भी कमी आएगी।
    • साइबेरियन हस्की की पहचान एक “भागने वाले खिलाड़ी” के तौर पर बनी होती है। बात जब यार्ड को छोड़ने की आती है, तो हस्की काफी क्रिएटिव बन जाते हैं। कई सारे मामलों में, आपका हस्की तभी “भागने” की कोशिश करेगा, जब या तो वो बोर हो रहा हो या फिर उसे अच्छी तरह से एक्सर्साइज़ न कराई गई हो।
    • दूसरी आउटडोर एक्टिविटीज, जैसे बाइकजोरिंग (bikejoring), हाइकिंग या यहाँ तक कि पकड़ने वाले गेम, फ्लाईबॉल या फ्रिस्बी भी आपके हस्की को थकाने में बहुत मदद करता है और ये रनिंग का एक अच्छा विकल्प भी देता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्रेटिंग (Crating)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रेट को कभी भी केज, जेल या टाइम आउट की तरह पनिशमेंट के तौर पर यूज नहीं किया जाना चाहिए। इसकी बजाय, डोर ओपन छोड़कर, अपने हस्की को क्रेट के साथ में कम्फ़र्टेबल होने दें। हमेशा एक जेंटल आवाज का यूज करें और जब आपका हस्की क्रेट में हो या उसके आसपास हो, तब उसकी तारीफ करें, ताकि उसे अंदर जाने में डर न लगे। अपने हस्की को क्रेट के अंदर डालने के लिए फोर्स न करें या न ही किसी ट्रिक का यूज करें।
    • अगर आपका हस्की क्रेट में जाने से मना करता है या डरता है, तो उसे लालच देने के लिए, क्रेट के अंदर एक टेस्टी ट्रीट रख दें। उसे अपने आप से उस ट्रीट की तलाश करने दें। जरूरत पड़ने पर इसे दिन में कई बार करें। [७]
    • वर्ड एसोशिएशन्स भी जरूरी होते हैं। जब आपका हस्की क्रेट के अंदर एंटर होता है, तो उसके लिए क्रेट में एंटर होने के साथ एक पॉज़िटिव एसोशिएशन बनाने के लिए एक ही वर्ड का यूज करें। एक ट्रीट की तरह, एक ही की वर्ड या फ्रेज यूज करना, यूज करने के हिसाब से बेस्ट मेथड होती है।
    • आमतौर पर, पहले दिन पर, इस प्रोसीजर को अक्सर रिपीट करते रहा करें, ताकि आपका हस्की इसे पहचान सके और जो क्रेट के साथ में कम्फ़र्टेबल फील करना शुरू कर सके।
  2. दिन के आखिर में, क्रेट के अंदर एक जानी-पहचानी ट्रीट रख दें, हस्की के एंटर हो जाने के बाद, डोर क्लोज कर दें। चिंता को कम करने के लिए, बंद हुए डोर से उसका ध्यान हटाने के लिए, अंदर एक दिलचस्प नया खिलौना रखें। अब जब तक कि उसका रोना या चीखना कम न हो जाए, तब तक क्रेट के बाहर खड़े होकर उसे अपनी कंपनी दें। अपने हस्की को तभी तक क्रेट के अंदर रखें, जब तक कि उसमें कम से कम 30 से 60 सेकंड्स तक की खामोशी न रहे। अब खामोशी के टाइम के मिनिमम अमाउंट से पहले क्रेट के डोर को खोलने या शांत रखने के लिए करेक्टिव लेंग्वेज का यूज करने की अपनी इच्छा को वहीं रोक दें।
    • अगर पहले रखा हुए खिलौना आपके हस्की को शांत करने या रोना बंद कराने में फेल हो जाए, तो इसके लिए उसमें हमेशा एक एक्सट्रा खिलौना जरूर रखा करें। आपके लिए उसके फोकस को बंद दरवाजे से दूर रखना बहुत जरूरी होता है।
    • अपने हस्की के साथ में तब तक खेलना या एक्सर्साइज़ करना, जब तक कि वो थक नहीं जाता और फिर जब वो नींद में हो, तब उसे क्रेट में डालना, एक अच्छी स्ट्रेटजी होती है। अगर आपका हस्की क्रेट के अंदर सो जाता है, तो उसे रातभर के लिए वहीं सोने दें।
    • ध्यान रखें, कि अपने हस्की को दिन में आराम से क्रेट के अंदर रहने के लिए तारीफ न दें। ऐसा करने से आपके डॉग ऐसी कल्पना करना शुरू कर देगा, कि उनके लिए क्रेट में ही रहना, बाहर निकलने से ज्यादा बेहतर है। असल में, उसकी इस कल्पना को कम करने के लिए, अपने हस्की के क्रेट से बाहर निकलने के बाद, उसके ऊपर जरा ध्यान दें।
  3. अगर आपके हस्की को अकेले रहने में डर लगता है, तो क्रेट को अपने बेडरूम में रख लें: साइबेरियन हस्की पैक डॉग्स होते हैं और उन्हें उनके लीडर के करीब रहना अच्छा लगता है, साथ ही ये उन्हें ऐसा भी भरोसा दिलाएगा, कि वो अकेले नहीं हैं। अपनी आवाज का यूज करें या अपने डॉग को डरने से बचाने के लिए, अपनी उँगलियाँ क्रेट के अंदर डाल दें। अगर आपके हस्की को पॉटी के लिए नहीं जाना हो, तो क्रेट के डोर को कम से कम 4 घंटे के लिए बंद ही रखें।
    • कंफ़र्ट देना बहुत जरूरी होता है। इसलिए, अगर आपका हस्की क्रेट को मिट्टी से भर देता है, तो उस पर चिल्लाएँ नहीं, या न ही डिसिप्लिन करें।
    • उसके क्रेट को तब तक, कुछ रातों तक अपने बेडरूम में ही रखें, जब तक उसे इस रूटीन की आदत न पड़ जाए। एक बार जब आपका क्रेट में चिल्लाना या मिट्टी निकालना बंद कर दे, फिर आप उसे घर में किसी और जगह पर रख सकते हैं।
  4. इसे किसी स्पेशल ईवेंट की तरह नहीं ट्रीट किया जाना चाहिए; इसकी जगह, बेहतर होगा अगर आप घर से निकलते वक़्त अपने हस्की को आवाज देकर, उसका ध्यान अपनी ओर ले आएँ, ताकि उसे बाद में इसकी वजह से कोई चिंता न हो।
    • पहले तब तक इसकी प्रैक्टिस करें, जब तक ये एक रूटीन न बन जाए। अब जब तक ये वक़्त करीब 2 घंटे तक न पहुँच जाएँ, तब तक ट्रेनिंग के दौरान ऐसे घर से निकलने की एक्टिंग के टाइम को धीरे-धीरे बढ़ाते जाएँ। याद रखें, अगर आपके पास में एक पपी है, तो उन्हें हर 4 घंटे के अंदर पॉटी के लिए जाना होता है। इसलिए, ट्रेनिंग के दौरान, या तो आप खुद ही घर आने की कोशिश करें या फिर अपने पड़ोसी से उसे क्रेट से बाहर निकालने का कहें, ताकि वो पॉटी के लिए जा सके।
    • क्योंकि उसके अकेला-अकेला फील करने पर, उसका ज्यादा “हाउल करना” नेचुरल है, इसलिए ऐसे में अपने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी देना अच्छा होगा, कि आप आपके हस्की को क्रेटिंग कर रहे हैं।
    • साइबेरियन हस्की भागने में माहिर होते हैं। आप जब घर से बाहर जाएँ, तब सुनिश्चित कर लें, कि सारे अनसेफ टोय और कॉर्ड्स क्रेट से या क्रेट के करीब से अलग कर दिए गए हैं, ताकि आपका हस्की खुद को चोट न पहुंचा सके।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बच्चे से मिलाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डॉग के और बच्चों के बीच में म्युच्युअल रिस्पेक्ट तैयार करें: साइबेरियन हस्की, वैसे तो चाइल्ड-फ्रेंडली होते हैं, उनके लिए सोशल बाउंडरीज – कूदना, पकड़ना, पीछा करना, बोल्टिंग (bolting) या खींचा नहीं – बनाई जाने की जरूरत होती है। बच्चों को भी ऐसी ही कुछ बाउंडरीज – परेशान नहीं करना; खींचा-तानी नहीं; पीछा करना; बाल, पूंछ या कान नहीं खींचना; फॉलो करना चाहिए। [८]
    • बच्चों को हमेशा किसी बड़े इंसान के सामने ही हस्की को ट्रेन करने में मदद लेनी चाहिए, ताकि हस्की सारे फ़ैमिली मेंबर्स के साथ में कम्फ़र्टेबल और उनके साथ फैमिलियर हो जाए।
    • बच्चों को हस्की को ज़ोर से खींचने या मारने के बजाय, आराम से टच करना और सहलाना सिखाना, दोनों के बीच में फ्रेंडशिप और प्यार बनाने में मदद करता है।
  2. एक पपी को घर में लाने के अलावा, बच्चों के सामने एक अनजाने हस्की के बैकग्राउंड को हमेशा ही ध्यान में लेकर चलना चाहिए। हस्की को घर लाने से पहले, पता लगाएँ, कि हस्की को इसके पहले बच्चों के साथ में रहा करता था। पता लगाने की कोशिश करें, कि हस्की को पहले कभी भी बच्चों के साथ में रहने के लिए ट्रेन किया गया है। आप अपने हस्की को बच्चों के सामने इरिटेट होने, नर्वस होने या गुर्राने बगैरह के ऊपर नजर रखें। [९]
    • साइबेरियन हस्की के पास छोटे जानवरों और कभी-कभी बच्चों का पीछा करने की प्रवृत्ति होती है। चूंकि हस्की, बिल्ली जैसे छोटे जानवरों को खाने के तौर पर देखा करते हैं, इसलिए वो गलती से बेबी या बच्चों को भी पैक (फ़ैमिली) के ही एक पार्ट के तौर पर समझ बैठते हैं और गलती से उनके ऊपर अटैक कर देते हैं।
    • नए डॉग को हमेशा बच्चों के आसपास लीश में ही बांधकर रखें, ताकि आप कंट्रोल में रहे और किसी भी चोट बगैरह से बचा सकें।
  3. बच्चों को अगर अग्रेसिव बिहेवियर की पहचान करना सिखाया गया हो, तो कुछ ही बच्चे डॉग की बॉडी लेंग्वेज को समझ पाएंगे। नाराज डॉग आमतौर पर भौंकता, गुर्राता, उसके दाँत दिखाता और उसके टार्गेट की तरफ घूरता है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों को कभी भी डॉग के करीब नहीं जाना चाहिए। इसकी बजाय, बच्चे को फौरन मूव होना बंद कर देना चाहिए, अपनी आर्म्स को साइड में रखकर और पैरों को एक-दूसरे के करीब रखकर, सीधा खड़े हो जाना चाहिए और आइ कांटैक्ट को अवॉइड करने के लिए, डॉग से दूर कहीं देखना चाहिए। अगर डॉग तब भी अटैक करता है, तो बच्चे को ग्राउंड पर गिर जाना चाहिए, घुटनों से छाती तक कर्ल करना चाहिए, और हाथों को कानों के ऊपर चेहरे से ढंकना चाहिए। चुप रहकर उससे दूर हो जाएँ। [१०]
  4. अपने हस्की को न्यूबोर्न (नवजात) के आने के लिए तैयार करें: इस ट्रेनिंग को न्यूबोर्न के आने से कुछ हफ्तों या महीनों पहले से ही शुरू हो जाना चाहिए। डिसिप्लिन्ड ट्रेनिंग – कैसे बैठना, रुकना, लेटना या अप्रोच करना है – इन्हें तुरंत शुरू होना चाहिए और तब तक जारी रखना चाहिए, जब तक कि आपका हस्की विश्वसनीय न हो जाए।
    • जहां पर भी हस्की के लिए कमांड को फॉलो करना जरूरी हो, वहाँ पर परिस्थिति, स्मेल्स और नए साउंड्स के लिए अपने घर में एक बेबी डॉल के साथ में प्रैक्टिस करें। आपके द्वारा सिक्योरिटी के झूठे जाल में फँसने से बचे रहने की पुष्टि कर लें। अगर आपका हस्की पूरी तरह से कमांड्स को नहीं मान रहा है और आपके लिए एक अच्छे आज्ञाकारी स्कूल या ट्रेनर की तलाश करना सबसे अच्छा हो सकता है।
    • अपने डॉग को कूदने, बहुत ज्यादा सूँघने, या सामान्य रूप से दुर्व्यवहार करने से रोकने के लिए, जब तक एक्साइटमेंट कम न हो जाए, मां को कुछ मिनट के लिए बच्चे को लाए बिना, हस्की को उसके आने की शुभकामनाएं देनी चाहिए। इसमें आपके हस्की को मॉम के कपड़ों को एक नई स्मेल की पहचान करने के लिए सूंघने देना भी शामिल है। जब एक बार आपका हस्की रिलैक्स हो जाए, फिर बेबी को उसके सामने लाया जा सकता है।
    • डॉग की अपेक्षा, न्यूबोर्न बेबी को ज्यादा अटेन्शन दिया जाना एकदम नेचुरल है। फिर भी, अपने डॉग को नजरअंदाज न करें या न ही उसे जैलस फील कराएँ। बच्चे के आने के कुछ हफ्तों पहले से ही, अपने डॉग को आमतौर पर मिलने वाली अटेन्शन में धीरे-धीरे कमी लाकर, उसे पहले से ही इसकी आदत डालना शुरू कर दें।
    • नवजात, बच्चों से काफी अलग होते हैं। डॉग्स आमतौर पर, बच्चों को भी लोगों की तरह ही पहचाना करते हैं, लेकिन ये नवजात बच्चों के लिए हमेशा ही सही साबित नहीं होता। बच्चों के प्रति, अपने डॉग के “टिपिकल” बिहेवियर और रिएक्शन के साथ फ़ैमिलियर हो जाएँ। अब चेक करें, कि आपका डॉग बेबी के आसपास भी ठीक इसी तरह का बर्ताव करता है या नहीं। [११]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ट्रीट्स
  • क्रेट (Crate)
  • डॉग बेड
  • खिलौने
  • ट्रेनिंग कॉलर
  • 2 लीश (leashes), एक छोटी लीश वॉक करने के लिए और कम (come) जैसी कमांड सिखाने के लिए एक लंबी खींचने लायक लीश
  • क्लीनिंग मटेरियल्स
  • बेबी गेट्स
  • फर्स्ट एड किट

सलाह

  • अपने डॉग के लिए दिन में सिर्फ 1 ट्रेनिंग सेशन रखने के बजाय, उसे कई छोटे-छोटे ट्रेनिंग सेशन्स में इंगेज़ रखकर, अटेंटिव और एक्टिव बनाए रखें। ये भी आपके डॉग के फोकस को शरारत बगैरह से दूर रखकर, उसके व्यवहार को कंट्रोल करने में मदद करेगा।
  • हर एक साइबेरियन हस्की भागने में माहिर होता है। अगर आप इस बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं रहना चाहते, कि आपका डॉग कहाँ है, तो आपको अपनी प्रॉपर्टी के आसपास एक आठ फुट ऊंची फ़ेन्स बनाकर रखना आपके लिए मददगार साबित होगा। अगर नहीं, तो आपका साइबेरियन हस्की केवल खुश होगा और अगर वो ऐसा कर सकेगा, तो हंसेगा भी।
  • साइबेरियन हस्की एक अच्छे चौकीदार हो सकते हैं। वो फ्रेंड्स के नजर आते ही, बहुत एक्साइटेड हो सकते हैं, और शायद आपको उनकी प्रेजेन्स के बारे में भी अलर्ट कर सकते हैं; वो शायद उनकी "फ़ैमिली" के लिए अजनबी इंसान के लिए उतनी अच्छी तरह से प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,२५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?