PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

बात जब एक क्लासिक साइड डिश की होती है, तब मैश्ड पटेटो या सादे उबले आलू के एक बाउल से ज्यादा अच्छा और कोई विकल्प नहीं होता। इसे खासतौर पर ज़्यादातर बच्चों के द्वारा और साथ ही बड़ों के द्वारा भी हमेशा पसंद किया जाता है, मैश्ड पटेटो, उन फ़ेस्टिव फूड्स में से एक हैं, जो पूरे साल भर नजर आते हैं। फिर भले इसे फ्राई चिकन के साथ परोसा जाए या फिर रोस्ट किए हुए टर्की के साथ, मैश्ड पटेटो आपकी पसंद के अनुसार फ़्लफ़ी और क्रीमी हो सकते हैं या फिर थोड़े रस्टिक या कुरकुरे और चंकी भी हो सकते हैं। किसी भी तरह से बनाया जाए, मैश्ड पटेटो को आप एक सबसे मजेदार साइड डिश पाएंगे।

सामग्री

  • 4 या 5 एवरेज साइज के आलू
  • 1/2 से 1 कप दूध, हाफ़-एंड-हाफ़ या चिकन स्टॉक (निर्भर करता है कि आप आपके पटेटो को कितना क्रीमी बनाना चाहते हैं)
  • 2 या 3 चम्मच बटर
  • स्वादानुसार नमक और मिर्च
विधि 1
विधि 1 का 2:

रस्टिक मैश्ड पटेटो बनाना (Making Rustic Mashed Potatoes)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बात जब आलू खरीदने की होती है, तो उसके लिए कुछ बेसिक ऑप्शन होते हैं: बेक करने के लिए, उबालने के लिए और हर तरह से इस्तेमाल किए जाने वाले आलू। बात जब फ्लेवर और टेक्सचर की आती है, तो इन सभी के अलग-अलग गुण होते हैं। [१]
    • बेक करने वाले आलू, जैसे कि रसिट्स (Russets) में ज्यादा स्टार्च होता है, जिससे एक हल्का, फ़्लफ़ी मैश्ड पटेटो बनता है।
    • उबालने वाले आलू (Boiling potatoes), जैसे कि रेड पटेटो, इन्हें वेक्स वाला माना जाता है, जिसका मतलब कि ये अपने शेप में बने रहते हैं और एक लम्पी मैश्ड पटेटो बनाते हैं।
    • सभी तरह से इस्तेमाल होने वाले आलू, जैसे कि युकॉन गोल्ड्स (Yukon Golds), ये टेक्सचर के मामले में उबालने वाले और बेक करने वाले आलू के बीच में आते हैं। ये रसिट्स के मुक़ाबले एक ज्यादा बटर वाला फ्लेवर दे सकते हैं।
  2. ठंडा पानी इस्तेमाल करें और सारे आलू को अच्छे से धो लें। उन पर मौजूद ऐसे गहरे धब्बों के ऊपर नजर डालें, जहां पर गंदगी जमा हो सकती है। अगर आप आलू को पानी से भरे एक बाउल में धो रहे हैं, तो उन्हें काटने के पहले, एक बार अच्छे से उनका पानी निकालना न भूलें।
    • आप चाहें तो खासतौर से आलू को साफ करने के लिए बने ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये उन पर जमी हुई जिद्दी गंदगी को निकालने में मदद करेगा।
  3. आप चाहें तो आलू को छिलका लगा हुआ उबाल सकते हैं या फिर उन्हें काटने के पहले उनके छिलके को उतार सकते हैं। अपने आलू को क्वार्टर्स या क्यूब्स में काट लें।
    • आलू के ऊपर छिलके को छोड़ देने से मैश्ड पटेटो को एक अच्छा टेक्सचर मिलेगा। इसी वजह से, आपको युकॉन गोल्ड्स चुनना चाहिए, जिनके छिलके, रसिट्स से पतले होते हैं।
  4. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    अपने तैयार किए आलू को एक बड़े सॉसपेन में रखें और उसे ठंडे पानी से भर लें। आलू को एक या इंच पानी से ढंका रहना चाहिए। पानी में उबाल आने दें, फिर आँच को धीमा कर दें और उन्हें 10 से 20 मिनट के लिए पकाएँ। जब आप आलू में चम्मच के नुकीले भाग से दबाएँगे, तब अगर वो अलग होना शुरू कर दें, तो समझ जाएँ कि आलू पक चुके हैं।
    • आप चाहें तो एक्सट्रा फ्लेवर पाने के लिए पानी में जरा सा नमक मिला सकते हैं, ठीक वैसे ही, जैसे कि आप पास्ता बनाने के लिए करते हैं। पकने के दौरान आलू नमक को सोख लेंगे। [२]
    • गरम पानी इस्तेमाल न करें और पॉट को लिड से कवर न करें। इससे आलू एक-समान नहीं पकेंगे और आपको चिपचिपे आलू भी मिल सकते हैं। [३]
  5. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    जब आलू पक रहे हों, तब चिकन स्टॉक या दूध को गरम होने तक हीट पर रखें और फ्रिज से थोड़ा बटर निकाल लें।
    • अगर आप आलू के फ्लेवर को और बढ़ाना चाहते हैं, तो चिकन स्टॉक का इस्तेमाल करें। पतले से लेकर गाढ़े दूध से जरा ज्यादा क्रीमी पटेटो मिलेंगे।
    • अपने लिक्विड को गरम करना, मैश्ड पटेटो को ज्यादा समय तक गरम रखेगा। साथ ही गरम लिक्विड आलू के द्वारा ज्यादा अच्छी तरह से सोखा जाता है।
  6. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    एक स्ट्रेनर का इस्तेमाल करें या फिर एक स्लॉटेड स्पून से आलू को उठा लें। अपने पके हुए आलू को वापस स्टोव पर रखे बर्तन में डालें। रूम टेम्परेचर बटर एड करें और आलू को मैश करना शुरू करें।
    • एक सिम्पल पटेटो मैशर, रस्टिक पटेटो को मैश करने का बेस्ट टूल है। बहुत ज्यादा भी मैश न करें, नहीं तो आपके पास में एकदम प्युरी जैसे आलू रह जाएंगे। आपको उसमें छोटे चंक्स या गुठली जैसे छोड़ना हैं और उसकी त्वचा को भी कुछ हद तक बरकरार रखना है।
  7. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    धीरे-धीरे थोड़ा गरम स्टॉक या दूध मिलाएँ। आराम से मिलाएँ और अगर आपके आलू अभी भी लूज लग रहे हैं, तो उसमें थोड़ा और लिक्विड मिला लें। जब तक आलू एक-साथ मिल नहीं जाते, तब तक उन्हें अच्छे से मिलाते रहें।
    • अपने लिक्विड को पूरा एक-साथ मिलाने से, उसमें एक बार में बहुत सारा लिक्विड चला जाएगा, जिससे आपके आलू बहुत ज्यादा गीले और पतले हो जाएंगे। आपके आलू को थोड़ा और या कम लिक्विड की जरूरत भी पड़ सकती है, जो आलू के टाइप पर और उसमें मौजूद स्टार्च के ऊपर निर्भर करता है।
  8. आलू टेस्ट करें और अगर आप चाहें तो उसमें नमक, मिर्च और थोड़ा और बटर मिला लें। उन्हें गरम-गरम परोसें या जब तक उन्हें खाया न जा रहा है, तब तक के लिए ढँककर रखें।
    • कुचली हुई हरी प्याज (chives) या मिर्च मैश्ड पटेटो के लिए अच्छे गार्निश का काम करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्मूद और क्रीमी मैश्ड पटेटो बनाना (Making Smooth and Creamy Mashed Potatoes)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बात जब आलू खरीदने की होती है, तो उसके लिए कुछ बेसिक ऑप्शन होते हैं: बेक करने के लिए, उबालने के लिए और हर तरह से इस्तेमाल किए जाने वाले आलू। बात जब फ्लेवर और टेक्सचर की आती है, तो इन सभी के अलग-अलग गुण होते हैं। [४]
    • बेक करने वाले आलू, जैसे कि रसिट्स (Russets) में ज्यादा स्टार्च होता है, जो एक लाइट फ़्लफ़ी मैश्ड पटेटो देता है।
    • उबालने वाले आलू, जैसे कि रेड पटेटो, इन्हें वेक्स वाला माना जाता है, जिसका मतलब कि ये अपने शेप में बने रहते हैं और एक लम्पी मैश्ड पटेटो बनाते हैं।
    • सभी तरह से इस्तेमाल होने वाले आलू, जैसे कि युकॉन गोल्ड्स (Yukon Golds), ये टेक्सचर के मामले में उबालने वाले और बेक करने वाले आलू के बीच में आते हैं। ये रसिट्स के मुक़ाबले एक ज्यादा बटर वाला फ्लेवर दे सकते हैं।
  2. ठंडा पानी इस्तेमाल करें और सारे आलू को अच्छे से धो लें। उन पर मौजूद ऐसे गहरे धब्बों के ऊपर नजर डालें, जहां पर गंदगी जमा हो सकती है। अगर आप आलू को पानी से भरे एक बाउल में धो रहे हैं, तो उन्हें काटने के पहले, एक बार अच्छे से उनका पानी निकालना न भूलें।
  3. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    आलू का छिलका उतार लें और फिर उनको क्वार्टर्स या क्यूब्स में काट लें। बहुत बड़े चंक्स या आधे भाग को पकने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। अपने आलू को कुछ इंच के साइज में काटने की कोशिश करें।
  4. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    अपने तैयार किए आलू को एक बड़े सॉसपेन में रखें और उसे ठंडे पानी से भर लें। आलू को एक या इंच पानी से ढंका रहना चाहिए। पानी में उबाल आने दें, फिर आँच को धीमा कर दें और उन्हें 10 से 20 मिनट के लिए पकाएँ। जब आप आलू में चम्मच के नुकीले भाग से दबाएँगे, तब अगर वो अलग होना शुरू कर दें, तो समझ जाएँ कि आलू पक चुके हैं।
    • आप चाहें तो एक्सट्रा फ्लेवर पाने के लिए पानी में जरा सा नमक मिला सकते हैं, ठीक वैसे ही, जैसे कि आप पास्ता बनाने के लिए करते हैं। पकने के दौरान आलू नमक को सोख लेंगे। [५]
    • गरम पानी इस्तेमाल न करें और पॉट को लिड से कवर न करें। इससे आलू एक-समान नहीं पकेंगे और आपको चिपचिपे आलू भी मिल सकते हैं। [६]
  5. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    जब आलू पक रहे हों, तब चिकन स्टॉक या दूध को गरम होने तक हीट पर रखें और फ्रिज से थोड़ा बटर निकाल लें।
    • क्रीमी मैश्ड पटेटो के लिए दूध या क्रीम का इस्तेमाल करें: हाफ़-एंड-हाफ़ आपके मैश्ड पटेटो में बटर का स्वाद पाने का एक अच्छा तरीका होता है।
    • अपने लिक्विड को गरम करना, मैश्ड पटेटो को ज्यादा समय तक गरम रखेगा। साथ ही गरम लिक्विड आलू के द्वारा ज्यादा अच्छी तरह से सोखा जाता है।
  6. Watermark wikiHow to सादा उबले आलू या मैश्ड पोटैटो बनायें
    एक स्ट्रेनर का इस्तेमाल करें या फिर एक स्लॉटेड स्पून से आलू को उठा लें। अपने पके हुए आलू को वापस स्टोव पर रखे बर्तन में डालें। रूम टेम्परेचर बटर एड करें और आलू को मैश करना शुरू करें।
    • पटेटो राइसर (potato ricer) क्रीमी और फ़्लफ़ी मैश्ड पटेटो बनाने के बेस्ट टूल्स होते हैं। उसे यूज करने के लिए, बस राइसर के हॉपर या बाउल को अपने पके हुए आलू से भर लें और उसे नीचे दबाएँ। आलू राइसर के छोटे छेदों में से निकलते जाएंगे।
  7. धीरे-धीरे थोड़ा गरम स्टॉक या दूध मिलाएँ। आराम से मिलाएँ और अगर आपके आलू अभी भी लूज लग रहे हैं, तो उसमें थोड़ा और लिक्विड मिला लें। जब तक आलू एक-साथ मिल नहीं जाते, तब तक उन्हें अच्छे से मिलाते रहें।
    • अपने लिक्विड को पूरा एक-साथ मिलाने से, उसमें एक बार में बहुत सारा लिक्विड चला जाएगा, जिससे आपके आलू बहुत ज्यादा गीले और पतले हो जाएंगे। आपके आलू को थोड़ा और या कम लिक्विड की जरूरत भी पड़ सकती है, जो आलू के टाइप पर और उसमें मौजूद स्टार्च के ऊपर निर्भर करता है।
  8. आलू टेस्ट करें और अगर आप चाहें तो उसमें नमक, मिर्च और/या थोड़ा और बटर मिला लें। उन्हें गरम-गरम परोसें या जब तक उन्हें खाया न जा रहा है, तब तक के लिए ढँककर रखें।
    • कुचली हुई हरी प्याज (chives) या मिर्च मैश्ड पटेटो के लिए अच्छे गार्निश का काम करते हैं।

चेतावनी

  • उबला पानी और भाप आपको झुलसा सकते हैं, इसलिए पॉट हैंडल करते समय सावधानी बरतें।
  • आलू को एक नॉन-स्टिक पॉट में न तो उबालें या न ही मैश करें, क्योंकि आप उसकी कोटिंग को खराब कर सकते हैं।
  • आलू को छीलते और काटते समय, खुद को चोट लगने से बचाए रखने के लिए, सावधानी रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • चाकू
  • कटिंग बोर्ड
  • पीलर (Peeler), वैकल्पिक
  • पटेटो मैशर (Potato masher), वैकल्पिक
  • पटेटो राइसर (Potato ricer), वैकल्पिक
  • स्टोव और आलू को रखने लायक बड़ा पॉट (अच्छा होगा, अगर नॉन-स्टिक हो)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अगर आप सादा उबले आलू या मैश्ड पटेटो बनाना चाहते हैं, तो आलू को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें। आप चाहें तो आलू को उबालने से पहले या बाद में भी छील सकते हैं। आलू को चार भाग में या क्यूब्स में काट लें और उन्हें ठंडे पानी से भरे एक बड़े बर्तन में डाल दें। पानी में उबाल ले आएँ, फिर आँच को कम कर दें और आलू को 10 से 20 मिनट के लिए पकाएँ। आलू से पूरा पानी निकाल लें, फिर उन्हें बर्तन में वापस रख दें और बटर मिलाएँ। एक पटेटो मैशर की मदद से आलू को मैश कर लें और जब तक कि आपको मैश किए आलू का टेक्सचर वैसा न मिल जाए, जैसा आप चाहते हैं, तब तक उनमें गरम दूध या चिकन स्टॉक मिलाएँ। नमक और मिर्च से सीजन करें और परोसें। अगर आप स्मूद और क्रीमी मैश्ड पटेटो बनाना सीखना चाहते हैं, तो पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?