आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

साल दर साल सिक्कों पर गंदगी, किटाणू और अन्य कचरा जम जाता है जिससे उसकी स्वाभाविक चमक चली जाती है और वो देखने में भद्दा लगने लगता है | इस वजह से हो सकता है आपको उन्हें सामान्य बनाने के लिए उनकी सफाई करनी पड़े | एक चेतावनी, अगर आप के पास कोल्लेक्टएबल, प्रूफ, अनसर्कुलेटेड या हाई ग्रेड सिक्के हैं तो उनकी सफाई करने से उनकी कीमत कम “हो” जाएगी, [१] और नुकसान पहुँचने के बाद उसकी कीमत उतनी ही होगी जितना उसमें इस्तेमाल किये गए पदार्थ की है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सिक्के धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने से फौसेट आपके सिक्के पर जमी गंदगी को हटा देगा | फौसेट में इतना तेज़ पानी का बहाव होना चाहिए की आपका काम हो जाये, और आपको बहाव बढ़ाने के लिए कोई और प्रयत्न जैसे, जेट नहीं करना पड़े | आपको हर तरफ से सिक्के को सिर्फ 1 मिनट तक रखने की ज़रुरत है | एक बार ये हो जाए तो इन्हें साथ में किसी पेपर टॉवल या रैग पर रखें |
    • सभी सिक्के पानी से साफ़ किये जा सकते हैं | लेकिन, ताम्बे के सिक्के निकल या सिल्वर के सिक्कों से ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं, और इसलिए उनमें नुकसान भी ज्यादा हो जाता है | इसलिए इन्हें सिर्फ पानी से साफ़ कर पाना मुश्किल हो जाता है | [२]
    • सिंक में सिक्के साफ़ करने से पहले ड्रेन को प्लग इन कर दें ताकि आपके हाथ से सिक्का फिसल कर ड्रेन से निकल नहीं जाए |
    • हर सिक्के को अलग से साफ़ करें ताकि फासेट हर सिक्के पर सीधे से वार कर सके |
  2. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    एक छोटे बाउल में फौसेट से पानी ले कर उसमें डिश सोप मिलाएं और फिर हर सिक्के को इसमें अलग अलग डालें | सिक्के को अपनी इंडेक्स फिंगर और अपने अंगूठे से सिक्के के ऊपर से गंदगी छुड़ायें | आपको गंदगी निकलती हुई दिखेगी |
    • अगर आपका सिक्का बहुत ज्यादा गन्दा है, तो उसे थोड़ी देर मिश्रण में डाले रहने दें |
    • डिस्टिल्ड वाटर और हल्का सोप जैसे नॉन अब्रैसिव लिक्विड साल्वेंट में इतनी सफाई की शक्ति होगी की आपके सिक्के साफ़ हो जाएँ लेकिन, उसमें उन्हें ख़राब करने वाला एसिड नहीं होगा |
  3. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    सिक्कों को किसी सॉफ्ट ब्रिसल्ड टूथब्रश या पेपर टॉवल से ब्रश करें: जब आप के सिक्के मिश्रण में रखें हों तभी उन्हें ब्रश कर लें | तब तक ब्रश करें जब तक उनकी सतह चमकदार नहीं हो जाए | बीच में सिक्के को धोते रहे ताकि छूटी हुई मिटटी से खरोंच नहीं लग जाए | ऐसा कीमती और पुराने सिक्कों के साथ करने से हलकी खरोंचें पड़ सकती हैं जिनसे उसकी कीमत कम हो सकती है | [३] |
    • स्क्रबिंग जब पूरी हो जाए, तो सिक्के को अच्छे से आखरी बार धो लें |
    • सिक्के को बहुत ज्यादा नहीं रगड़ें | एक छोटे से हिस्से पर ध्यान दें और हलके से ब्रश करें |
  4. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    हर सिक्के को टॉवल से सुखा कर एक सूखे स्थान में रखें | ये ध्यान रखें की सिक्कों को उठा कर रखने से पहले उस पर से सारा पानी हट गया हो नहीं तो फिर जंग लग सकती है | आपके सिक्के अब चमकदार और देखने में खूबसूरत हो चुके होंगे |
    • कॉटन फ्री कपड़े के इस्तेमाल से कोई निशान नहीं बचेगा |
    • सिक्कों को थपथपाने से आप जिस कपड़े से उन्हें पोंछ रहे हैं वह उन पर खंरोचें नहीं छोड़ेगा |
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिक्कों को भिगो कर रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    ये रसायन अब्रेसिव और एसिडिक होते हैं तो ये आपके सिक्के पर जमी गंदगी को हटा सकते हैं | एक बाउल में एक कप ओवर द काउंटर आइसोप्रोपिल एल्कोहोल और दो टेबलस्पून साधारण नमक के मिलाएं | दोनों पदार्थों को अच्छे से मिश्रित कर उसमें अपने सिक्के डाल दें | अपने सिक्कों को दो घंटे से एक हफ्ते तक आप भिगो सकते हैं, ये इस बात पर निर्भर होगा की वह किस हद तक गंदे हैं |
    • आइसोप्रोपिल ऐल्कोहल एक यूनिवर्सल साल्वेंट है और वह उन सब चीज़ों को डीज़ोल्व कर सकता है जिन्हें साधारण पानी नहीं कर पाता, जैसे नॉन पोलर कंपाउंड्स | [४]
    • आइसोप्रोपिल एल्कोहोल की महक तीव्र होती है और वह ज्वलनशील भी होता है | जब आप अपने सिक्कों को भिगोयें खिड़की खोलना नहीं भूलें |
  2. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    अपने सिक्कों को सिंक में डिस्टिल्ड पानी से धोएं: नल के पानी में क्लोरीन जैसे रसायन होते हैं जो की आपके सिक्कों को समय के साथ जंग लगा सकती है | उन्हें डिस्टिल्ड पानी से धोने से ये सुनिश्चित हो जायेगा की कोई बचे हुए रसायन भी धुल गए हैं | [५]
    • डिस्टिल्ड वाटर में से सारी गंदगी पहले ही निकाल दी गयी होती है |
    • आप डिस्टिल्ड वाटर सुपरमार्केट से खरीद सकते हैं |
  3. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    सिक्कों को कपड़े से पोंछें और हवा में सूखने के लिए छोड़ दें: उन्हें दोबारा पलट कर इस प्रक्रिया को दोहराएं | बचे हुए पानी को सूखने देने के लिए सूखते ही सिक्कों को सटा कर नहीं रखें | सिक्कों पर जमा पानी उसे समय के साथ नुकसान पहुंचा सकता है |
    • तीव्र तापमान आपके सिक्के के पतिना (patina) को नुकसान पहुंचा सकते हैं | जब वह सूख रहे हों उन पर गर्म हवा छोड़ने से परहेज़ करें |
    • अगर सिक्कों पर कपड़ा लगाने के बाद उन पर कॉटन या मिटटी बची है, तो कैंड हवा के बजाय उस पर फूंक मार के उसे उढ़ा दें |
  4. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    अपने सिक्कों को कमरे के तापमान पर एसिड-फ्री प्लास्टिक फोल्डर में स्टोर करें: साधारण स्टोरेज के सामान जैसे पेपर, कार्डबोर्ड और प्लास्टिक इत्यादि समय बीतते तक नुकसान पहुंचा सकते हैं | ऐसे कॉइन होल्डर से दूर रहे जिनमें पोलीविनाइल क्लोराइड, या PVC है क्योंकि उसमें ऐसे रसायन हो सकते हैं जो आपके सिक्कों को नुकसान पहुंचा दें | [६] सिक्के तीव्र गर्मी या ठण्ड से ख़राब हो सकते हैं, इसलिए उन्हें कमरे के तापमान पर कम उमस में रखना बेहतर है | [७]
    • अपने सिक्कों को ऐसे स्थान पर नहीं रखें जहाँ से वो गिर पड़ें, जैसे एक ऊँची, बिना नियंत्रण की शेल्फ |
    • अगर आप अपने सिक्कों को डिस्प्ले के लिए रखना चाहते हैं, तो म्य्लार, एक ऐसा पॉलिएस्टर जो सिक्कों को रखने के लिए ही बना है, के दो पॉकेट कंटेनर में रखें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

कोल्लेक्टिब्ल सिक्कों को साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कोल्लेक्टिब्ल सिक्के साफ़ करने से पहले आपको प्रोफेशनल कॉइन ग्रेडिंग सर्विस से राय लेनी चाहिए | कोल्लेक्टिब्ल सिक्कों की सफाई से उनकी कीमत कम हो सकती है, और कई बार, हवा के संपर्क में आने से हुई कॉइन “टोनिंग” या रंग छूटने या पेतिना से उसकी पूरी कीमत बढ़ भी सकती है | [८] इस वजह से, आपको कीमती या एंटीक सिक्कों की सफाई नहीं करनी चाहिए |
    • जब आप एंटीक सिक्कों को संभाल रहे हों, तो हमेशा उन्हें उनके मध्य से नहीं बल्कि कोनों से पकड़ें | तेल और हाथों के निशान से सिक्के की कीमत कम हो सकती है |
    • सिक्कों की एक स्टैण्डर्डआयिजड ग्रेडिंग होती है, तो उन पर पोंछने से लगा हल्का सा स्क्रैच भी उनकी कीमत काफी कम कर सकता है |
  2. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    एक लिंट फ्री कपड़े से हलके से सिक्के पर से वेसिलीन पोंछ दें | इससे सिक्के की कीमत को नुकसान पहुंचाए बिना आप अनचाहे गंदगी या धुल को हटा सकते हैं | जब ऐसा कर रहे हों, ध्यान रखें, और मैग्नीफाइंग ग्लास का इस्तेमाल करें |
    • आप वेसिलीन लगाने के लिए एक क्यू टिप या नर्म नॉन सिंथेटिक ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • सिक्के पर ज्यादा वेसिलीन नहीं लगायें | कला ये है की बहुत ही पतली सी सतह लगायी जाए |
  3. Watermark wikiHow to सिक्कों की सफाई करें
    पांच सेकंड के लिए सिक्कों को एसीटोन बाथ में रखें: अपने सिक्कों पर एसीटोन छोड़ने से उन पर भूरा रंग आ सकता है जिससे उनकी कीमत कम हो सकती है | [९] ये ज़रूरी है की आप तुरंत ही सिक्कों को डिस्टिल्ड वाटर से धो लें और सुखाने से पहले सारा एसीटोन निकाल लें | अपने एंटीक सिक्कों को धोएं या पोंछें नहीं | क्योंकि एसीटोन एसिड नहीं बल्कि सोलेवेंट है वह आपके सिक्के की कीमत तब तक नुकसान नहीं पहुंचाएगा जब तक उसे बहुत ज्यादा समय के लिए उसमें नहीं रखा जाए |
    • एसीटोन ज्वलनशील होता है | अगर उसके इस्तेमाल की सोचें तो पाउडर फ्री ग्लव्स की सहायता लें |
    • अगर आप डिस्टिल्ड वाटर का जार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे एक नैपकिन लगा लें ताकि आपके सिक्कों को जार में अन्दर गिरने से खरोंच नहीं आये |
    • 100 % एसीटोन का इस्तेमाल करें | एसीटोन वाले अन्य पदार्थों में कुछ और रसायन भी हो सकते हैं जिससे आपके सिक्के की कीमत कम हो जाए |
  4. अपने कोल्लेक्टिब्ल सिक्कों को 2x2 हार्ड प्लास्टिक होल्डर में स्टोर करें: आप एक बाइंडर में इन सब 2x2 हार्ड प्लास्टिक होल्डर को स्टोर कर अपने सिक्के लोगों को दिखा सकते हैं | हार्ड प्लास्टिक बेहतर है क्योंकि वह ज्यादा मजबूत होता है और आपके सिक्को को नुकसान पहुँचने से भी बचाता है | सबसे ज़रूरी है की कंटेनर एयर टाइट हों और सिक्के बाहर के वातावरण के संपर्क में नहीं आयें |
    • ये ध्यान दें की ऐसी किसी प्लास्टिक को हटा दें जिसमें PVC प्लास्टिक हो | ऐसे कॉइन फ्लिप्स खरीदें जिनमें म्य्लार फ्लिप्स का इस्तेमाल हो क्योंकि समय के साथ PVC सिक्कों नको नुकसान पहुंचा सकता है |
    • अपने एंटीक सिक्कों को स्टेपल या किसी अन्य धातू से दूर रखें |
    • पेपर का इस्तेमाल नहीं करें, उसमें सल्फर होता है और इससे आपके सिक्के काले हो जाते हैं | [१०]

सलाह

  • सिक्को को कोनों से पकडें | अगर आप उसे उसके मध्य से पकड़ेंगे, तो उँगलियों में लगा तेल उन्हें समय के साथ ख़राब कर सकता है |
  • सिक्कों को नर्म तौलिये पर संभालें ताकि अगर वो गिरे तो भी कोई नुकसान नहीं पहुंचे |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?