आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
विकिहाउ के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि कैसे आप किसी भी आईफोन के मॉडल से सिम कार्ड निकाल सकते हैं। आईफोन में सिम कार्ड एक स्पेशल ट्रे में होता है, उसे सिम कार्ड निकालने के टूल या नोकदार पेपर क्लिप से निकाल सकते हैं। एक बार सिम ट्रे बाहर आ जाये तो आप आसानी से सिम कार्ड को उसकी जगह से निकाल कर दूसरी सिम लगा सकते हैं।
चरण
-
आईफोन की स्क्रीन को सामने रखते हुए सीधा पकड़ें:
- सिम निकालने का यह तरीका आप आईफोन XS मैक्स, आईफोन 11,आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन XR, आईफोन 8 (सभी मॉडल्स), आईफोन 8 और 8 प्लस, आईफोन 7 और 7 प्लस, आईफोन 6s और 6s प्लस, आईफोन 6, आईफोन SE, आईफोन 5, आईफोन 5c और 5s, आईफोन 4s, और आईफोन 4 में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह तरीका 4th जेनरेशन, 3rd जेनरेशन और आईपैड 2 वाईफ़ाई + 3G मॉडल को छोड़कर सारे आईपैड मॉडल्स के लिए काम करता है, क्योंकि इन में सिम ट्रे दाएं तरफ़ न होकर बाएं तरफ़ होती है।
-
आईफोन की दाएं तरफ सिम ट्रे खोजें: यह आईफोन 8 और उससे पहले के मॉडल और आईफोन XS मैक्स, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स दाएं कोने के पास बीच में होता है और आईफोन XR और आईफोन 11 में नीचे दाएं कोने में होता है। [१] X रिसर्च सोर्स
-
ट्रे के छेद में एक सीधा पेपर क्लिप या सिम निकालने का टूल डालें: सिम ट्रे का छेद आसानी से दिख जाता है। ट्रे को निकालने के लिए टूल को अन्दर डालें।
-
ट्रे को बाहर खींचें और सिम कार्ड बाहर निकालें: आप आसानी से कार्ड को ट्रे से उठा सकते है। अगर आपका नया सिम कार्ड डालने का प्लान है, तो वर्तमान सिम कार्ड पहले किस तरह लगा हुआ है, इसे ध्यान से देखें। ऐसा करने से आपको आसानी से समझ में आ जाएगा कि नया कार्ड किस तरह लगाना है।
- कुछ X और 11 मॉडल्स में एक सिम के बजाय दो नेनो (NANO) सिम डालने की जगह होती हैं। अगर आपकी ट्रे में दो सिम कार्ड हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप वही सिम कार्ड निकाल रहे हैं, जिसकी आपको ज़रूरत नहीं है। आप ज़्यादातर सिम पर कैरियर का नाम ही देखेंगे।
-
नया सिम डालकर वापस ट्रे लगाएं (वैकल्पिक): सिम कार्ड में नोच (notch) होने के कारण आप सिम कार्ड को एक ही दिशा से लगा सकते हैं—अगर आपको ऐसा लगता है कि सिम कार्ड लगाने में आपको ज्यादा दबाव डालना पड़ रहा है, तो इसका मतलब है कि आप सिम कार्ड उल्टा लगा रहे हैं। ट्रे भी दबाने पर आसानी से अंदर चली जाना चाहिए।
-
आईफोन की स्क्रीन को सामने रखते हुए सीधा पकड़ें:
- आप इस तरीके से आईफोन 3GS, आईफोन 3G और ओरिजनल आईफोन का सिम कार्ड निकाल सकते हैं।
-
आईफोन के ऊपरी किनारे में सिम ट्रे ढूंढें: सिम ट्रे फोन के ऊपरी किनारे के बीच में पावर बटन के पास होती है।
-
ट्रे के छेद में एक सीधा पेपर क्लिप या सिम निकालने का टूल डालें: छेद सिम ट्रे के बाएं तरफ होता है। ट्रे को निकालने के लिए टूल को उस छेद के अन्दर डालें।
-
ट्रे को बाहर खीचें और सिम कार्ड बाहर निकालें: आप आसानी से कार्ड को ट्रे से उठा सकते है। अगर आपका नया सिम कार्ड डालने का प्लान है, तो वर्तमान सिम कार्ड किस तरह लगा है, उसे ध्यान से देखें। ऐसा करने से आप आसानी से समझ जाएंगे कि नया कार्ड किस तरह लगाना है।
-
नया सिम डालकर वापस ट्रे लगाएं (वैकल्पिक): सिम कार्ड में नोच (notch) होने के कारण आप सिम कार्ड को एक ही दिशा से लगा सकते हैं—अगर आपको ऐसा लगता है कि सिम कार्ड लगाने में ज्यादा दबाव लग रहा है, तो आप सिम कार्ड उल्टा लगा रहे हैं। ट्रे भी दबाने पर आसानी से अंदर चली जाना चाहिए।