आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सिरी (Siri) एप्पल (Apple) का एक निजी सहायक प्रोग्राम है जिसे मूल रूप से आईफ़ोन 4 एस (iPhone 4S) और उससे बाद वाले आईफ़ोन के मॉडलों के लिए प्रकाशित किया गया था । यदि आप पुराने वाले आईफ़ोन के मॉडलों पर सिरी को इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको फ़ोन को जेलब्रेक (jailbreak) करना होगा और तीसरे पक्ष के प्रोग्रामों (third-party programs) को जोड़ने के लिए सिडिआ (Cydia) का उपयोग करना होगा । एक अन्य विकल्प यह भी है कि आप वैध ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं जो आपको सिरी के जैसी कार्यात्मकता देंगी । इन दोनों को कैसे करना है, यह जानने के लिए नीचे चरण 1 देखें ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जेलब्रेक किए बिना सिरी का अनुभव प्राप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि आईफ़ोन 4 स्वाभाविक रूप से सिरी को सपोर्ट नहीं करता है, इसलिए अपने डिवाइस को जेलब्रेक करना ही सिरी को पाने का एकमात्र रास्ता है । हालांकि, यह वॉएस कमान्ड कार्यक्षमता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका नहीं है; ऐसी कई ऐप्स उपलब्ध हैं जो एकदम सिरी के जैसी हैं और उनमें सिरी से भी बेहतर क्षमताएं हैं ।
    • ड्रैगन गो! (Dragon Go!) सबसे लोकप्रिय वॉयस कमान्ड ऐप्स में से एक है, और इसे वास्तव में उसी कंपनी ने बनाया है जिसने सिरी की तकनीक को विकसित किया था । यह कई दूसरी ऐप्स के साथ काम करती है, और उन ऐप्स में यैल्प (Yelp), स्पॉटिफ़ाई (Spotify), गूगल (Google), और कई और अधिक ऐप्स शामिल हैं ।
    • ड्रैगन डिक्शन (Dragon Diction) ड्रैगन गो! के लिए एक ऐड-ऑन (Add-On) ऐप है जिससे कि आप अपनी आवाज का उपयोग करके परीक्षणों की रचना कर सकते हैं ।
  2. आईफ़ोन 4 के बिल्ट इन (built-in) वॉयस कंट्रोल (voice control) की सुविधाओं का उपयोग करें: भले ही आपके फ़ोन पर सिरी न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फिर भी कई वॉयस कमांड्स (voice commands) का उपयोग कर सकते हैं? वॉयस कंट्रोल सुविधाओं का उपयोग करने के लिए, होम (Home) बटन को तबतक दबाकर रखें जबतक वह प्रकट न हो जाए । वॉयस कंट्रोल के खुलने पर आपका फ़ोन बीप की आवाज करेगा और वाइब्रेट करेगा ।
    • "Call Name " या "Call Phone # " कह कर किसी को फ़ोन करें ।
    • "FaceTime Name " किसी के साथ एक फ़ेसटाइम (FaceTime) चैट प्रारंभ करें ।
    • "Play song name , artist , album " कह कर एक गाना बजाएं । यदि आप "Genius" कहते हैं, तो आईट्यून्स अगले गाने के लिए वर्तमान में बज रहे गाने की तरह किसी एक गाने का चयन करेगा ।
  3. गूगल सर्च ऐप में शक्तिशाली वॉयस मान्यता (voice recognition) सॉफ्टवेयर भी शामिल है । हालांकि इसका इंटरफेस केवल गूगल सर्च ऐप में प्रकट होता है, पर आप जल्दी से खोज करने के लिए और वेब ब्राउज़ करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, और साथ ही अपने गूगल कैलेंडर (Google Calendar) में नियुक्तियां (appointments) जोड़ सकते हैं या अनुस्मारक (reminder) भी सेट कर सकते हैं । [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने आईफ़ोन 4 को जेलब्रेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें

आईओएस 7 (iOS 7)

  1. यदि आपका संस्करण 7.0.6 से पुराना नहीं है तो आप अपने आईओएस 7 वाले आईफ़ोन 4 को जेलब्रेक कर सकते हैं । यदि आपने पहले से ही अपने डिवाइस को आईओएस 7.1 या उससे नए संस्करण के लिए अपडेट कर लिया है, तो आपको सिरी के जैसी कार्यक्षमताएं पाने के लिए इस लेख की पहली विधि का पालन करना होगा, क्योंकि आपके फ़ोन को जेलब्रेक करना संभव नहीं है ।
    • आप सेटिंग्स (Settings) ऐप खोलकर, फिर जनरल (General) पर टैप करके, और फिर अबाउट (About) पर टैप करके अपने संस्करण नंबर को देख सकते हैं ।
  2. सुनिश्चित करें कि आपने आइट्यून्स को अपडेट कर लिया गया है: आपको अपने आईफ़ोन को जेलब्रेक करने के लिए आइट्यून्स के नवीनतम संस्करण की आवश्यकता होगी । अपनी आइट्यून्स इंस्टॉलेशन को अपडेट करने के बारे में विस्तृत निर्देशों के लिए इस गाइड को देखें ।
  3. यह एक प्रोग्राम है जो आपके फ़ोन को जेलब्रेक करेगा । evasi0n 7 एक नि:शुल्क प्रोग्राम है, और इसे केवल evad3rs की वेबसाइट से डाउनलोड किया जाना चाहिए । यदि कोई भी वेबसाइट आपको इस प्रोग्राम के लिए भुगतान करने के लिए कहे, तो वह साइट आपके साथ धोखाधड़ी कर रही है ।
  4. जेलब्रेक करने से पहले, अपने फ़ोन को बैकअप करने में ही समझदारी है ताकि कुछ गलत होने पर आप उसे आसानी से रीस्टोर कर सकें । क्योंकि जेलब्रेकिंग (Jailbreaking) आधिकारिक तौर पर समर्थित नहीं है, इसलिए प्रक्रिया के दौरान कुछ गलत होने की काफ़ी संभावनाएं हैं । अपने फ़ोन को बैकअप करने पर जानकारी के लिए इस मार्गदर्शिका को देखें ।
  5. डाउनलोड की गई फ़ाइल का पता लगाएं, उसे एक्स्ट्रैक्ट करें, और फिर जेलब्रेक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसे चलाएं । विंडोज उपयोगकर्ताओं को जेलब्रेक प्रोग्राम पर राइट क्लिक करना होगा और फिर "Run as Administrator" का चयन करना होगा ।
  6. यदि आपने अपनी आईफ़ोन लॉक स्क्रीन के लिए एक पासकोड सेट किया है, तो आपको जेलब्रेक की प्रक्रिया के दौरान उसे अक्षम करने की आवश्यकता होगी । यदि आप उसे अक्षम नहीं करते हैं, तो जेलब्रेक की प्रक्रिया असफल हो जायेगी ।
    • आप सेटिंग्स (Settings) खोलकर, फिर जनरल (General) पर टैप करके, और फिर पासकोड लॉक (Passcode Lock) पर टैप करके पासकोड लॉक को बंद कर सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आप उसे ऑफ़ (OFF) कर दें ।
  7. evasi0n 7 प्रोग्राम को यह पता चल जाएगा कि आपका फ़ोन कंप्यूटर से जुड़ चुका है, और वह वर्तमान के आईओएस संस्करण को प्रदर्शित करेगा । जेलब्रेक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जेलब्रेक (Jailbreak) बटन पर क्लिक करें ।
  8. आप evasi0n विंडो में जेलब्रेक की प्रगति देख सकते हैं । इसमें कुछ समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें और जेलब्रेक की प्रक्रिया के समय आइट्यून्स या एक्सकोड (Xcode) न खोलें ।
  9. पहले चरण के पूरा होने के बाद, आपका फ़ोन रिबूट (reboot) होगा और evasi0n प्रोग्राम आपको सूचित करेगा कि आगे बढ़ने के लिए आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करने की ज़रूरत है । सुनिश्चित करें कि आप इस समय evasi0n प्रोग्राम को बंद न करें, नहीं तो जेलब्रेक की प्रक्रिया असफल रहेगी ।
  10. अपने फ़ोन को अनलॉक करने के बाद, आपको अपनी होम स्क्रीन पर evasi0n 7 नामक एक नई ऐप दिखेगी । जेलब्रेक की प्रक्रिया का अगले चरण शुरू करने के लिए उसपर टैप करें । आपकी स्क्रीन सफ़ेद हो जाएगी और आपका फ़ोन फिर से रिबूट होगा । आप बाकी की जेलब्रेक की प्रक्रिया पर अपने फ़ोन से निगरानी रख सकेंगे, पर सुनिश्चित करें कि आप अपने कंप्यूटर पर प्रोग्राम को चलते रहने दें ।
  11. एक बार जेलब्रेक के पूरा होने पर, आपका फ़ोन एक बार और रिबूट होगा और आपको सिडिआ ऐप अपनी होम स्क्रीन पर दिखाई देगी । सिडिआ स्टोर (Cydia store) खोलने के लिए उसपर टैप करें, और सिरी के उपकरणों को प्राप्त करने के लिए, इस लेख के अगले भाग के लिए नीचे देखें ।

आईओएस 6 (iOS 6)

  1. यदि आपके डिवाइस पर आईओएस 6 चल रहा है, तो आपको अलग उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है जो आपके आईओएस 6 के संस्करण पर निर्भर होगा । यदि आपके पास आईओएस 6.1.3, 6.1.4, या 6.1.5 है, तो आपको p0sixspwn की आवश्यकता होगी, जिसे evad3rs वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है । यदि आपके डिवाइस पर एक पुराना संस्करण है, तो आपको evasi0n टूल (tool) के एक पुराने संस्करण की आवश्यकता होगी । इस लेख में p0sixspwn के इस्तेमाल करने पर चर्चा की जाएगी, क्योंकि ये आईओएस 6 के सबसे आम संस्करण हैं । सभी दूसरे संस्करणों के लिए इस लेख को देखें ।
    • आप सेटिंग्स (Settings) ऐप खोलकर, फिर जनरल (General) पर टैप करके, और फिर अबाउट (About) पर टैप करके अपने संस्करण नंबर को देख सकते हैं ।
  2. सुनिश्चित करें कि आपने आइट्यून्स को अपडेट कर लिया गया है: आपको अपने आईफ़ोन को जेलब्रेक करने के लिए आइट्यून्स के नवीनतम संस्करण की आवश्यकता होगी । अपनी आइट्यून्स इंस्टॉलेशन को अपडेट करने के बारे में विस्तृत निर्देशों के लिए इस गाइड को देखें ।
  3. यह वह प्रोग्राम है जो आपके फ़ोन को जेलब्रेक करेगा । p0sixpwn एक नि:शुल्क प्रोग्राम है, और इसे केवल evad3rs की वेबसाइट से डाउनलोड किया जाना चाहिए । यदि कोई भी वेबसाइट आपको इस प्रोग्राम के लिए भुगतान करने के लिए कहे, तो वह साइट आपके साथ धोखाधड़ी कर रही है ।
  4. जेलब्रेक करने से पहले, अपने फ़ोन को बैकअप करने में ही समझदारी है ताकि कुछ गलत होने पर आप उसे आसानी से रीस्टोर कर सकें । क्योंकि जेलब्रेकिंग आधिकारिक तौर पर समर्थित नहीं है, इसलिए प्रक्रिया के दौरान कुछ गलत होने की काफ़ी संभावनाएं हैं । अपने फ़ोन को बैकअप करने पर जानकारी के लिए इस मार्गदर्शिका को देखें ।
  5. यदि आपने अपनी आईफ़ोन लॉक स्क्रीन के लिए एक पासकोड सेट किया है, तो आपको जेलब्रेक की प्रक्रिया के दौरान उसे अक्षम करने की आवश्यकता होगी । यदि आप उसे अक्षम नहीं करते हैं, तो जेलब्रेक की प्रक्रिया असफल हो जायेगी ।
    • आप सेटिंग्स (Settings) खोलकर, फिर जनरल (General) पर टैप करके, और फिर पासकोड लॉक (Passcode Lock) पर टैप करके पासकोड लॉक को बंद कर सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आप उसे ऑफ़ OFF कर दें ।
  6. p0sixspwn प्रोग्राम को यह पता चल जाएगा कि आपका फ़ोन कंप्यूटर से जुड़ चुका है, और वह वर्तमान के आईओएस संस्करण को प्रदर्शित करेगा । जेलब्रेक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जेलब्रेक (Jailbreak) बटन पर क्लिक करें ।
  7. आपका फ़ोन एक क्विक रीस्टोर मोड (quick Restore mode) में प्रवेश करेगा, लेकिन आप अपने डेटा के खो जाने के बारे में चिंता न करें । हालांकि एक पारंपरिक (traditional) रीस्टोर करने से फ़ोन पर सबकुछ मिट जाएगा, लेकिन जेलब्रेक, रीस्टोर की प्रक्रिया का उपयोग कस्टम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कर रहा है ।
    • आप जेलब्रेक की प्रक्रिया पर स्टेटस अपडेट्स (status updates) देखने के लिए अपनी p0sixpwn विंडो को देख सकते हैं ।
    • जेलब्रेक की प्रक्रिया के दौरान अपने आईफ़ोन की केबल को कंप्यूटर से न निकालें । आपका फ़ोन प्रक्रिया के दौरान कई बार रीसेट होगा, लेकिन ऐसा होना सामान्य है ।
  8. प्रारंभिक जेलब्रेक के चरण के पूरा होने के बाद, आपको अपनी होम स्क्रीन पर सिडिआ दिखेगा । सुनिश्चित करें कि आप कुछ समय के लिए अपने आईफ़ोन को कंप्यूटर से जुड़ा रहने दें और कंप्यूटर पर p0sixpwn को खुला रखें । सिडिआ (Cydia) ऐप को शुरु करने के लिए और जेलब्रेक की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए सिडिआ (Cydia) ऐप पर टैप करें ।
    • जब आप पहली बार सिडिआ शुरू करेंगे, तो आपको "Preparing Filesystem" संदेश दिखेगा । इस प्रक्रिया में विशेष रूप से आईफ़ोन 4 की तरह पुराने उपकरणों के लिए, काफ़ी समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें ।
    • "Preparing Filesystem" प्रक्रिया के पूरा होने पर आपका आईफ़ोन रिबूट होगा । आप फिर सिरी टूल्स (tools) को इंस्टॉल करने के लिए फिर से सिडिआ (Cydia) को लॉन्च कर सकते हैं और अगले भाग पर जा सकते हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिरी की सेवाओं को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिरी की फ़ाइलों को प्राप्त करने के लिए रिप़ॉज़िटरी (repository) को जोड़ें: सिडिआ के माध्यम से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए, आपको वो रिप़ॉज़िटरी जोड़नी होगी जिसमें वे सभी फ़ाइलें हैं जो आप चाहते हैं । रिप़ॉज़िटरीज़ (repositories) को उन चैनलों की तरह समझें जो विशिष्ट जरूरतों को पूरा करती हैं । सिरी टूल्स प्राप्त करने के लिए, आपको एक विशेष रिपॉजिटरी जोड़ने की आवश्यकता होगी:
    • सिडिआ (Cydia) खोलें, फिर Manage → Sources → Edit → Add पर टैप करें ।
    • निम्न पता डालें: http://repo.siriport.ru
    • रिप़ॉज़िटरी को अपनी सूची में जोड़ने के लिए "Add Source" पर टैप करें ।
  2. एक बार रिप़ॉज़िटरी के जुड़ने पर, आप अपने सोर्सिज़ (Sources) की सूची से उसका चयन कर सकेंगे । रिप़ॉज़िटरी को खोलने पर सभी उपलब्ध फ़ाइलों की सूची प्रदर्शित होगी । लोड होने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि सर्वर रूस में स्थित हैं । अपने डिवाइस के लिए उपयुक्त पैकेज पर टैप करें:
    • आईओएस 7 - SiriPort (Original) आईओएस 7 के लिए
    • आईओएस 6 - SiriPort (Original) आईओएस 6.1.x के लिए (अपने संस्करण के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें । यदि आपका संस्करण 6.1.4 या 6.1.5 है, तो 6.1.3 संस्करण का चयन करें)
  3. एक बार पैकेज के इंस्टॉल होने पर, अपनी होम स्क्रीन पर वापस जाएं और सेटिंग्स (Settings) ऐप खोलें । जबतक आपको "SiriPort.ru (Original)" विकल्प न मिले तबतक नीचे की ओर स्क्रॉल करते रहें । इसे टैप करें ।
  4. जब आप सेटिंग्स (Settings) ऐप में SiriPort विकल्प को खोलेंगे, तो आपको मेनू के शीर्ष पर "Install Certificate" विकल्प दिखेगा । उसे टैप करें और फिर आपको सफ़ारी (Safari) पर एक वेबपेज पर ले जाया जाएगा जो आपको सर्टिफिकेट इंस्टॉल करने के लिए कहेगा । यह वॉयस कमांड प्रासेसिंग (voice command processing) के लिए सिरी सर्वरों से जुड़ने के लिए आवश्यक है । वेबसाइट पर "Install Certificate" टैप करने से "Install Profile" विंडो खुलेगी ।
  5. आपको SiriPort.ru का नाम "Not Trusted" संदेश के साथ दिखेगा । पुष्टि करने के लिए "Install" और एक बार फिर "Install" पर टैप करें । "Not Trusted" संदेश "Trusted" में बदल जाएगा और उसके सामने एक हरे रंग का चेक का चिन्ह (checkmark) प्रदर्शित किया जाएगा । सिरी की इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है ।
  6. सिरी का उपयोग शुरू करने से पहले, आपको इसे सक्रिय करने की आवश्यकता होगी । ऐसा करने के लिए, होम (Home) बटन को तबतक दबाकर रखें जबतक सिरी इंटरफेस प्रकट न हो । "हैलो" (Hello) की तरह एक सरल कमांड कहें । सिरी के जवाब देने तक प्रतीक्षा करें । यह कदम पेचीदा हो सकता है, क्योंकि सर्वर से जुड़ने में अक्सर मुश्किलें होती हैं । आपको कई बार प्रयास करना पड़ सकता है ।
    • अपने आईफ़ोन 4 को रिबूट करने से शायद सिरी से जुड़ने में आसानी हो सकती है ।
    • सिरी के जवाब देने पर, कनेक्शन की स्थापना हो चुकी है और आप सिरी का प्रयोग कभी भी कर सकते हैं । याद रखें कि सिरी वैध संस्करणों की तुलना में धीमी है क्योंकि वॉयस कमांड को संसाधित करने के लिए विदेशी सर्वरों पर भेजना होता है और फिर उन्हें वापस आप तक भेजा जाता है । [२]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?