आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपने किसी तकिये पर कढ़ाई की हो, या फिर शर्ट सिली हो या ब्लेंकेट में सिलाई की हो, आपको यह पता होना चाहिए कि सिलाई को कैसे बंद करना है | यदि आप हाथ से सिलाई करते हैं, तो आप सिलाई करने के बाद आखिर में, बस सुई और धागे की मदद से लूप्स (loops) बनाकर उसमें से सुई को बाहर निकाल लें | धागे को टाइट करके खींचें और सिलाई को सुरक्षित करने के लिए एक गाँठ लगा दें | मशीन द्वारा सिलाई करना और उसको बंद करना ज्यादा सरल होता है; इसमें सिलाई करने के बाद अंत में दो-तीन बार मशीन को आगे-पीछे चलाएं और धागे को काट दें !

विधि 1
विधि 1 का 2:

हाथ से सिलाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़े को उल्टा करने से उसका रफ साइड आपकी तरफ हो जाएगा | आप इसमें कोई भी गाँठ लगाते हैं तो वह आपको आसानी से दिखेगी, पर कपड़े को सीधा करने पर वह नहीं दिखती और आपने कितने बड़े टांके डाले हैं वह भी कपड़े की उल्टी तरफ आसानी से देख पाएंगे | [१]

    टिप: आप अपनी सुई में कम से कम 6 इंच (15 सेमी) का धागा डालें, जिससे आप पूरी सिलाई सुरक्षित करने तक धागे के छोर को बीच में ही खो न दें ।

  2. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    पास वाले टांके के अंदर से सुई को डालकर एक लूप बनाएँ: सियाली के अंतिम टांके के अंदर से सुई को बाहर निकालकर उसके धागे से एक लूप बना लें और सुई को दूसरी तरफ से बाहर निकाल लें | उसके बाद धागे को लगभग 1 इंच (2.5 सेमी) तक खींचकर लूप बनाएँ | [२]
    • यदि आप सुई में ज्यादा लंबा धागा नहीं पिरोते हैं, तो लूप बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है | इसलिए सुई में ज्यादा लंबा धागा डालें और नॉट लगाएँ, ताकि लूप आसानी से बन सके | अब सुई को बचे हुये अतिरिक्त धागे के अंदर से निकालें |
  3. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    लूप के अंदर से सुई को बाहर निकलें और टाइट नॉट लगाएँ: सुई को लूप के ऊपर से घुमाकर धागे का एक बंद गोला बनाएँ | अब उसके अंदर सुई को डालें और बाहर की तरफ खींच लें, जिससे एक टाइट नॉट लग जाएगी | [३]
    • यदि आप धागे को इस तरह से खींचते हैं, तो आपको अपनी नॉट में तीन धागे दिख जाएंगे |
  4. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    यदि आपका कपड़ा मोटा है या आप उसमें की गयी सिलाई को मजबूत करना चाहते हैं, तो सुई को दोबारा उसी टांके में डालें और दूसरा लूप बनाएँ | अब उस लूप में से सुई को बाहर निकालकर धागे को टाइट खींचे और नॉट लगा दें | [४]
    • यह ध्यान रखें कि यह गांठें आपको कपड़े के सीधी तरफ से नहीं दिखेंगी |
  5. अतिरिक्त धागे को काटकर अलग कर दें और कपड़े को सीधा कर लें: आपने जो गांठें लगाई हैं, उसके पास के बचे हुये अतिरिक्त धागे को एक पैनी कैंची के द्वारा काट दें | यदि थोड़ा धागा बचा भी रहे तो चलेगा, क्योंकि आपको कपड़ा तो सीधा ही करना है और यह साइड छुप जाएगा | अब कपड़े को सीधा कर लें और अपनी की हुई सिलाई को देखें | [५]
    • यदि नॉट के पास का धागा ज्यादा कट जाए तो भी परेशान न हों, क्योंकि आप जब टाइट नॉट लगाते हैं तो यह काफी समय तक सुरक्षित रहती है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

मशीन से सिलाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    सिलाई मशीन का उपयोग करें (Use a Sewing Machine) : आपका कपड़ा जब तक 3/4 इंच (1.9 सेमी) किनारे से दूर हो, तब तक सिलाई करें | आप सीधी सिलाई या आड़ी-तिरछी सिलाई भी कर सकते हैं | जब आप कपड़े के अंत तक पहुँच जाएँ तब तक उसमें सिलाई कर लें और अब सिलाई को खत्म करने के लिए तैयार रहें | [6]
    • यदि आपको मशीन से सिलाई करने और उसे बंद करने की आदत नहीं है, तो आपका हाथ मशीन पर अच्छे से जमने और अच्छी सिलाई आने तक आप किसी रद्दी कपड़े पर अभ्यास करें |
  2. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    आपकी मशीन किस प्रकार की है, उसमें स्टिच डायल के पास ही रिवर्स बटन होना चाहिए | यह एक छोटे गोले के समान दिखता है और उसमें u-टर्न का निशान बना होता है, जो यह दर्शाता है कि मशीन उल्टी सिलाई करेगी | [7]
    • कुछ-कुछ मशीनों में उल्टी सिलाई करते समय रिवर्स बटन को पकड़े रहना होता है | इसलिए आप पहले मशीन की जांच कर लें कि उसके रिवर्स बटन को पकड़ के रखना है या उल्टी सिलाई करने के लिए बटन को दबाना है |
  3. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    जब आप रिवर्स बटन को दबा लें, तो मशीन के हैंडल या फुट पैडल से उल्टी सिलाई लगाने के लिए उसे 3 से 5 बार चलाएं | आपने जो जिगजेग सिलाई या सीधी सिलाई की है उसी के ऊपर आप मशीन से उल्टी सिलाई करें | इससे आपकी सिलाई सुरक्षित हो जाएगी |
    • जब आपको थोड़े ही टांके लगाने हों, तब फुट पैडल से ज्यादा नियंत्रण आपको हैंड डायल देगा |

    टिप: आप अपनी सिलाई को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए उसके टांकों की लंबाई को एडजस्ट कर सकते हैं । आप छोटे टांके लगाएँ, जिससे सिलाई न तो खुलेगी और न ही उधड़ेगी ।

  4. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    रिवर्स बटन दबा दें और जिगजेग या सीधी सिलाई के ऊपर ही मशीन चलायें | जब तक आप कपड़े के छोर तक नहीं पहुँच जाते सिलाई करते रहें | आपकी सिलाई से कपड़े का छोर बंद हो जाएगा | [8]
    • आपके कपड़े के एंड में तीन सिलाई एक के ऊपर एक जैसी दिखेंगी |
  5. Watermark wikiHow to सिलाई को समाप्त करें (how to end a stitch)
    हैंडव्हील हो ऊपर उठाकर सुई को भी ऊपर उठाएँ और पैडल पर से दबाव हटा लें | अब आप कपड़े को सुई से दूर कर लें और आखिरी टांके के पास से धागे को काट दें | [9]
    • कपड़े के पास के धागे को काटें, सुई के पास वाले धागे को नहीं: इससे आप मशीन से दोबारा सिलाई कर पाएंगे | यदि आप सुई के पास से धागे को काटते हैं, तो आपका धागा सुई से बाहर निकल सकता है |
    • कुछ मशीनों के साइड में धागा काटने के लिए कटर लगा होता है | धागे को थोड़ा नीचे दबाएँ और कटर की ब्लेड से काट दें |

सलाह

  • सिलाई करते समय आपकी उंगली में सुई न घुस जाए, इसलिए उँगलियों को बचाने थिंबल (thimble) पहनें |
  • आपकी सिलाई सुरक्षित हुयी है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए कपड़े को सिलाई के दोनों तरफ से खींचें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

हाथ से सिलाई करना

  • धागा
  • सुई
  • कपड़ा
  • कैंची

मशीन से सिलाई करना

  • सिलाई मशीन
  • कपड़ा

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?