आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सभी गिफ्ट्स सही प्रकार से रेक्टेंगुलर बॉक्स में व्रैप नहीं हो पाते हैं | इसका नतीजा ये होता है, की कई मौक़ों पर, आपको गिफ्ट को किसी अलग शेप, जैसे सिलिंडर में व्रैप करना पड़ता है | वैसे तो ये कठिन कार्य है, ऐसा कर पाना संभव है | सिलिंडर की शेप में गिफ्ट को व्रैप करने के लिए, आप कई तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं | उसे पेपर से व्रैप कर उसके कोनों को फैन की फोल्ड करें या दोनों कोनों को ट्विस्ट कर गिफ्ट को कैंडी जैसा लुक दें | इसके अलावा, आप आसान हल के लिए उसे गिफ्ट बैग में भी दे सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

फैन फोल्ड बनाकर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप एक सिलिंडर की शेप के गिफ्ट को व्रैप कर रहे होते हैं, आपको गिफ्ट की साइज के हिसाब से पेपर को नापना चाहिए | गिफ्ट को व्रैप्पिंग पेपर पर रखें और ये सुनिश्चित करें की पेपर सिलिंडर को पूरी तरह से ढक पा रहा हो | पेपर को काटें ताकि करीबन ½ इंच ओवरलैप हो रहा हो | गिफ्ट के छोरों के लिए, दोनों तरफ से पेपर को खींचें | पेपर दोनों ही तरफ से गिफ्ट के मध्य तक पहुँचना चाहिए | [१]
    • थोड़े ज़्यादा पेपर से शुरुआत करना हमेशा एक बढ़िया विचार रहता है |
    • मज़बूत व्रैप्पिंग पेपर लें ताकि वो आसानी से नहीं फ़टे |
  2. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    एक बार पेपर कट कर लिया हो, तो व्रैप्पिंग पेपर की अच्छी साइड को नीचे की ओर मुंह करके, गिफ्ट को उसके मध्य में रखें | पेपर की लंबी वाली साइड पर एक छोटा ¼ इंच फोल्ड बनाएँ | इस फोल्ड के साथ के डबल-साइडेड टेप की स्ट्रिप लगाएँ | फिर पेपर को सिलिंडर के आसपास व्रैप करें और टेप से सील कर दें | [२]
    • ये सुनिश्चित कर लें की गिफ्ट व्रैप्पिंग पेपर के ठीक बीच में हो, इसलिए अगर ऐसा नहीं है तो स्लाइड कर के उसे मध्य में लाएं |
  3. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    गिफ्ट के एक छोर से शुरुआत करें | व्रैप्पिंग पेपर की सीम लें और उसे मध्य में फोल्ड करें | उस पीस को एक ऊँगली से दबाएँ और दूसरे हाथ से पेपर के एज को पकड़ें और मध्य की ओर उसे खींचें | इससे पेपर प्लीट्स वाले फैन की तरह फोल्ड होने लगेगा | जैसे जैसे आप सिलिंडर के आसपास के हिस्से को घुमाएंगे आप उँगलियों की मदद से प्लीट्स को क्रीज़ कर सकते हैं | इस प्रक्रिया को तब तक करें जब तक आपका पूरा गिफ्ट व्रैप नहीं हो जाए | [३]
    • जब प्रक्रिया ख़त्म हो जाए उसे गिफ्ट की दूसरी तरफ दोहराएं |
  4. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    जब आपने गिफ्ट्स के दोनों तरफ फैन फोल्ड बना दिया हो आप बचे गए कागज़ को काट दें और डबल साइडेड टेप की मदद से उस छोर को नीचे को टेप कर दें | इसके अलावा, आप व्रैप्पिंग पेपर का एक छोटा सर्किल काट सकते हैं | इसके लिए आप या तो वही पेपर लें या कोई विपरीत रंग का पेपर ले सकते हैं और ब्लेमिशेस को ढकने के लिए इसे निचले हिस्से के सेंटर में टेप करें | [४]
  5. सिलिंडर शेप के गिफ्ट को सीधा खड़ा करें और उसे रिबन के लम्बे टुकड़े के मध्य में रखें | रिबन को गिफ्ट की साइड से ऊपर लाएं और वहां पर एक क्नॉट बाँध दें | रिबन काटें ताकि दोनों तरफ उसकी दो लंबी छोर बचें | फिर रिबन के क्नॉट की ऊपर गिफ्ट के सेण्टर में बो बनाएँ |
    • अगर ज़रूरी लगे, तो रिबन को कर्ल करें और इसे गिफ्ट के दोनों साइड पर लटकने दें |
    • इसके अलावा, आप एक सरल से लुक के लिए बिना रिबन के एक बो गिफ्ट पर लगा सकते हैं |
    • ऐसा बो और रिबन चुनें जो आपके व्रैप्पिंग पेपर के रंग को निखारता है | उदाहरण के तौर पर, अगर आप गोल्ड के स्टार्स से सजा लाल पेपर यूज़ कर रहे हैं, तो आप गोल्ड रिबन और बो इस्तेमाल कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

छोरों को ट्विस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप ट्विस्टिंग से सिलिंडर गिफ्ट को व्रैप करेंगे, तो आपको अधिक व्रैप्पिंग पेपर लेना पड़ेगा | पहले गिफ्ट को व्रैप्पिंग पेपर पर रखें और देखें की आपके पास गिफ्ट को ढकने के लिए पर्याप्त पेपर है | ओवरलैप के लिए ½ इंच अधिक पेपर बचा कर रखें | गिफ्ट के छोरों के लिए, पेपर को दोनों तरफ से खींचें और ये सुनिश्चित करें की पेपर गिफ्ट को पूरी तरह से ढके हुए हो |
    • छोरों की मेज़रमेंट ज़रूरी नहीं है की एक दम सटीक हो, बस सुनिश्चित करें की दोनों तरफ से बराबर की मात्रा है |
    • ये बेहतर होगा की आप इस कार्य के लिए थोड़ा सा अधिक पेपर लें जिसे ज़रुरत के मुताबिक बाद में काटा जा सके |
  2. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    व्रैप्पिंग पेपर की अच्छी साइड को नीचे की ओर मुंह करके, गिफ्ट को उसके मध्य में रखें | पेपर की लंबी वाली साइड के एक एज पर एक छोटा ¼ इंच फोल्ड बनाएँ | इस फोल्ड के साथ डबल-साइडेड टेप की स्ट्रिप लगाएँ | फिर पेपर को सिलिंडर के आसपास व्रैप करें और टेप से सील कर दें | [५]
    • ये सुनिश्चित कर लें की गिफ्ट व्रैप्पिंग पेपर के ठीक बीच में हो, इसलिए अगर ऐसा नहीं है तो स्लाइड कर के उसे मध्य में लाएं |
  3. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    ट्यूब के दोनों तरफ से बचे हुए पेपर को पकड़ें और हलके से ट्विस्ट कर लें | ज़्यादा सटीक ट्विस्ट पाने के लिए आप इसे एक बार में एक छोर ट्विस्ट करके कर सकते हैं | व्रैप्पिंग पेपर के ट्विस्टेड हिस्से के आसपास टेप लगा कर उसे एक स्थान पर बनाये रखें | बचे हुए पेपर को फुलाएँ ताकि वो कैंडी के व्रैपर जैसा लगे | [६]
    • ये तरीका उन सिलिंडर शेप के गिफ्ट्स के लिए उपयुक्त है जिन्हें सीधा खड़ा करना अनिवार्य नहीं है और गिफ्ट लिटाया भी जा सकता है |
  4. अंत में डेकोरेशन और अंतिम टच देने के लिए, आप एक रिबन का टुकड़ा लेकर दोनों को क्नॉट में बांधें और बचे हुए रिबन को खुला छोड़ दें |
    • रिबन को व्रैप्पिंग पेपर के रंग और प्रकार से मिलायें |
    • अगर मन हो तो गिफ्ट टैग और कार्ड भी लगाएँ |
विधि 3
विधि 3 का 4:

सैक (sack) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये तरीका उन सिलिंडर शेप के गिफ्ट्स के लिए उपयुक्त है जिन्हें खड़ा करके रखना है | गिफ्ट को पेपर के मध्य में ऐसे रखें ताकि वो खड़ा हो सके | एक मोटा और उत्तम क्वालिटी का व्रैप्पिंग पेपर प्रयोग करें, ताकि वो गिफ्ट के वज़न को संभाल पाए | [७]
  2. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    व्रैप्पिंग पेपर के दोनों विपरीत कोनों को पकड़ें और एक साथ उठाएं ताकि वो गिफ्ट के ऊपर मिलें | फिर ऐसा ही बाकि दो कोनों के साथ करें | चारों कोनों को मध्य में मिलना चाहिए | इन्हें अपनी ऊँगली से पिंच करें और फिर दूसरे हाथ से, गिफ्ट के पास वाले पेपर के हिस्से को दबाएँ | [८]
  3. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    ज़्यादा प्रोफेशनल और खूबसूरत लुक के लिए, आप फोल्ड्स और क्रीज़ेज़ की मदद से पेपर को प्लीट करें | गिफ्ट के ऊपर के बंचड-अप लुक देने के बजाय, ये प्लीट्स आपकी व्रैप्पिंग को ज़्यादा प्रोफेशनल लुक देंगे | [९]
  4. एक बार आपने पेपर को गिफ्ट के ऊपर फोल्ड या बंचड-अप कर दिया हो आप उसे उसके स्थान पर रखने के लिए पेपर के आसपास रिबन बाँध सकते हैं | ऐसा रिबन चुनें जो व्रैप्पिंग पेपर से मेल खाता हो |
    • बचे हुए कागज़ को फुला दें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

गिफ्ट बैग की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    क्योंकि वह गिफ्ट बैग में छिप के जायेगा ये ज़्यादा खूबसूरत तरीके से करने की ज़रुरत नहीं हैं | बस, आपको गिफ्ट को टिश्यू पेपर से इसलिए कवर करना है ताकि अगर कोई बैग में देखे तो उसे पता नहीं चले की उसमें क्या है |
  2. अगर आप कोई ऐसी चीज़ व्रैप कर रहे हैं जो आसानी से टूट सकती है, तो आपको गिफ्ट बैग के नीचे ज़्यादा बचाव देने के लिए टिश्यू पेपर के कुछ टुकड़े डाल देना चाहिए | ये सुनिश्चित कर लें की गिफ्ट, गिफ्ट बैग में फिट आ रहा हो | मतलब ये की, पूरा गिफ्ट बैग में फिट हो जाना चाहिए |
  3. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    गिफ्ट के ऊपर निर्भर, आप सिलिंडर को सीधा खड़ा कर सकते हैं या बैग के नीचे लिटा सकते हैं | उदाहरण के तौर पर अगर गिफ्ट घर पर बने सॉस का जार है, तो आप उसे बैग में सीधा खड़ा करना चाहेंगे ताकि वो फैले नहीं |
    • इसके बजाय, अगर आपने कपड़ों को सिलिंडर रूप में व्रैप किया है तो आप उन्हें बैग में नीचे लिटा सकते हैं |
  4. Watermark wikiHow to सिलिंड्रिकल (cylindrical) गिफ्ट्स व्रैप करें
    बस, टिश्यू पेपर का एक टुकड़ा लें और उसे बीच से पकड़ें | अपनी कलाई को फ्लिक करें और फिर दूसरे हाथ से कागज़ को नीचे की ओर स्मूथ करें | टिश्यू पेपर को ऊपर की और घुमाएं ताकि उसका फूला हुआ हिस्सा ऊपर को है और फिर उसे बैग में रख दें | टिश्यू पेपर का खींचा गया छोर बैग के भीतर होना चाहिए, और फूले हुए कोने बाहर को निकलने चाहिए | [१०]
    • इस प्रक्रिया को तीन या चार टिश्यू पेपर के टुकड़ों के साथ दोहराएं |
    • ऐसा टिश्यू पेपर चुनें जिसका रंग बैग के रंग से मिलता हो | आप एक रंग या कई रंगों वाला टिश्यू पेपर प्रयोग कर सकते हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • व्रैप्पिंग पेपर
  • गिफ्ट बैग
  • टेप
  • सिज़र्स
  • मेज़रिंग टेप
  • टिश्यू पेपर
  • रिबंस
  • बोज़
  • गिफ्ट टैग

चेतावनी

  • सिज़र्स के इस्तेमाल के दौरान सावधान रहें |


संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?