आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिना फाड़े किसी लिफाफे को खोलना एक चुनौती हो सकती है और अलग-अलग प्रकार की ग्लू के कारण, हर लैटर पर एक ही विधि काम नहीं करेगी | यह काम बहुत धीरे-धीरे और शांति से करना पड़ता है अन्यथा आपसे पेपर फट जायेगा और आप निराशा हाथ लगेगी |

विधि 1
विधि 1 का 4:

लिवरेज और पानी का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डैमेज के चांसेस कम करने के लिए सबसे पहले इसी को आजमायें: यह विधि मोटे पेपर वाले लिफाफे या कम ग्लू लगे लिफाफे पर अच्छी तरह से काम करेगी लेकिन बिना आजमायें यह कहना बहुत मुश्किल है कि आपके लिफाफे पर काम कर पायेगी या नहीं | [१] हालाँकि, स्टीमिंग के समान यह इधी असरदार नहीं होती लेकिन इससे लिफाफे या उसमें रखी चीज़ को नुकसान पहुँचने की रिस्क बहुत कम होती है इसलिए यहाँ से शुरुआत करना सबसे अच्छा होता है |
  2. एक टंग डिप्रेशर (जीभ दबाने वाला इंस्ट्रूमेंट) या ऐसा ही कोई टूल खोजें: सभी नहीं लेकिन कुछ लिफाफे एक तंग डिप्रेशर जैसे फ्लैट, मुड़े हुए लकड़ी के टूल से धीरे से आसानी से खोले जा सकते हैं |
    • पुराने CIA मैन्युअल के अनुसार, यह टूल स्मूद किनारों वाला, संभवतः मुड़ा हुआ, ब्लंट टिप वाला होना चाहिए | [२] ये टूल्स लकड़ी या आइवरी पोअनो की ब्लेंक को तराशकर बनाये गये हो सकते हैं लेकिन कोई भी फ्लैट टूल जो ऊपर बताये गये शेप का हो, बेहतर काम करेगा |
  3. लिफाफे के फ्लैपके कार्नर की छोटी सी ओपनिंग को देखें जहाँ ग्लू न लगी हो | सावधानी से टंग डिप्रेशर की टिप को या दूसरे टूल्स को इस ओपनिंग के अंदर डालें | अगर फ्लैप पूरी तरफ से सील है तो कार्नर में वायर या कोई दूसरी पतली चीज़ डालें जिससे टंग डिप्रेशर के लिए ओपनिंग बनायीं जा सके |
  4. अगर फ्लाप में कोई जगह न हो तो रुकने के लिए तैयार रहें: नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें, धीमे और छोटे मूवमेंट का इस्तेमाल करें | अगर पेपर से कोई सुराग न मिले या आपको पेपर कहीं से फटते हुए सुनाई,दे, फील हो या दिखाई दे तो रुकें और अगली स्टेप पर आगे बढ़ें |
  5. लिफाफे को नीचे रखें और टूल को धीरे-धीरे ऊपर-नीचे हिलाएं: लिफाफे को टेबल पर सपाट रखते हुए अपने नॉन-डोमिनेंट हाथ से पकड़ें जिससे यह हिले नहीं | लिफाफे के फ्लैप के किनारों पर हल्का दबाब डालते हुए अपने दूसरे हाथ से टूल को ऊपर-नीचे हिलाएं | अगर यह आगे न बढे तो अगली स्टेप पर आयें |
  6. एक बाउल या कप में भरे थोड़े से साफ़ पानी (बेहतर होगा, अगर डिस्टिल्ड वॉटर लें) में एक कॉटन स्वाब को डुबायें और फिर इसे ब्लॉटिंग पेपर या पेपर टॉवल पर दबाकर अतिरिक्त पानी हटा दें | केवल थोड़े से पानी के इस्तेमाल से ही किसी पेपर और लिफाफे की ग्लू को ढीला किया जा सकता है, बहुत ज्यादा पानी के कारण स्याही बह सकती है और पेपर गल सकता है |
    • अगर आप लिफाफे को कुछ हिस्सों में खोल रहे हैं तो आप एक ब्लॉटिंग पेपर के टुकड़े को मोड़कर, इसे फ्लैप के अंदर चिपका सकते हैं जिससे अतिरिक्त पानी सोख लिया जाए | [३]
  7. केवल उसी एरिया पर फोकस करें जहाँ आप फंसे हों | दबाते जाएँ और टंग डिप्रेशर की तरह ऊपर उठाने वाली तकनीक कई इस्तेमाल करने से पहले ग्लू को सॉफ्ट होने के लिए थोडा समय दें | फ्लैप ढीला होने तक इस तकनीक को रिपीट करें या अगर फिर भी चिपका रहे तो तो स्टीम विधि पर आगे बढ़ें |
    • स्याही वाले एरिया पर या स्टाम्प के ऊपर कभी भी पानी न लगाएं |
    • लिफाफे चिपकाने वाले कुछ टाइप के एड्हेसिव पानी में घुलनशील नहीं होते | अगर आपको लगता है कि इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा तो इसकी बजाय कटिंग विधि आजमायें | अगर आपको थोडा सा रिजल्ट मिलता है लेकिन अगर वो लिफाफा खोलने के लिए पर्याप्त न हो तो स्टीमिंग विधि आजमायें |
  8. कुछ लिफाफों में कई ऐसे "बिल्ट इन" फोल्ड्स होते हैं जो मैन्युफैक्चरिंग के दौरन ही सील हो चुके होते हैं | अगर इस तकनीक से इन पर काम बन सकता हो तो आप टॉप की बजाय लिफाफे के साइड से कई बार लिफाफे को खोल सकते हैं |
    • आप चाहे जो भी इधी चुनें, थोड़े से ग्लू को टूथपिचक की मदद से फ्लैप पर फैलाने से फ्लैप फिर से सील हो सकता है | कुछ लिफाफे में ग्लू थोड़ी सी गीली होने पर वे फिर से चिपक जायेंगे |
विधि 2
विधि 2 का 4:

लिफाफे को फ्रीज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे फ्रीजर में रखते समय लिफाफा नमी से बचा रहेगा | [४]
  2. सभी लिफाफों की नहीं लेकिन कुछ लिफाफों की ग्लू फ्रीज़ होने पर फिर से ढीली और चिपचिपी हो सकती है |
  3. टंग डिप्रेशर या बटर नाइफ जैसे एक ब्लंट, स्मूद टूल का इस्तेमाल करें या सावधानीपूर्वक पेननाइफ का इस्तेमाल करें | फ्लैप अपने आप फ्री नहीं होगा लेकिन अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो बिना फाड़े ऊपर उठाने के लिए यह पर्याप्त रूप से धीला हो जायेगा |
  4. कुछ लिफाफे, गीले कॉटन स्वाब से फ्लैप की ग्लू को गीला करने पर फिर से सील हो सकते हैं | जबकि दूसरो में फिर से ग्लू लगाने की जरूरत पड़ सकती है |
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टीमिंग से लिफाफा खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस विधि का इस्तेमाल उन लिफाफों में करें जिन्हें चांटकर चिपकाया जाता है: यह विधि सेल्फ-एड्हेसिव लिफाफों पर काम नहीं करती क्योंकि इनके इस्तेमाल की गयी ग्लू (आमतौर पर लेटेक्स की होती है) पानी में घुलनशील नहीं होती | अगर आप नहीं जानते की आपके पास की टाइप का लिफाफा है तो पेपर और स्याही को नुकसान पहुंचाए बिना थोड़ी सी स्टीम का इस्तेमाल करके इस विधि को टेस्ट करें |
  2. एक संकरे कप में उबलता हुआ पानी डालें | इससे बहुत ज्यादा भाप या स्टीम नहीं बनेगी लेकिन पेपर को खराब करने की रिस्क को कम करने के लिए नौसीखियों के लिए यही से शुरुआत करने की सलाह दी जाती है | अगर इससे काम न बने तो नीचे दी गयी ज्यादा असरदार और ज्यादा जोखिम वाली विधि को आजमायें |
    • अगर लिफाफे की स्याही गीली दिखाई दे या बहने लगे तो स्टीम हटा दें और कोई दूसरी विधि आजमायें |
  3. गर्म टंग डिप्रेशर, बटर नाइफ या दूसरे फ्लैट, ब्लंट टूल को स्टीम में दस सेकंड के लिए रखें और फिर पानी की बूंदों को पोंछ दें | किसी ठन्डे टूल के चारो तरफ कंडेसिंग करने से लिफाफे के फ्लैप को स्टीम से बचाया जा सकता है अन्यथा पानी के कारण पेपर और स्याही खराब हो सकते हैं | [५]
  4. गर्म टूल को फ्लैप के किनारे पर रखें | इस किनारे को स्टीम के ज़रिये में सीधा रखें | टूल की टिप की ओर लिफाफे को धीरे-धीरे हिलाते रहें, जब बी रेजिस्टेंस फील हो रुक जाएँ | टूल को अपनी जगह पर ही रखा रहना चाहिए जिससे आप जिस एरिया पर काम कर रहे हैं, वो हमेशा स्टीम के सम्पर्क में रहे | काम करते समय, लिफाफे को घुमाते रहें जिससे फ्री हो चुके फ्लैप फिर से लिफाफे को टच न कर पायें और फिर से न चिपकें | [६]
    • एक स्मूद, लगातार गति से झुर्रियां नहीं पड़ती लेकिन अगर आप इस काम में ज्यादा माहिर नहीं हैं तो पेपर डैमेज होने की रिस्क बहुत बढ़ जाती है |
  5. अगर इस काम के लिए धीमी स्टीम पर्याप्त न हो तो लगातार स्टाम पाने के लिए पानी से भरी हुई केतली का इस्तेमाल करें | ज्यादा गर्म स्टीम जेट में लिफाफे को खोलने के लिए ऊपर दी गयी स्टेप्स को रिपीट करें | सावधानीपूर्वक लेकिन जल्दी मूव करें क्योंकि बहुत ज्यादा स्टीम से पेपर पर झुर्रियां पद सकती हैं या पेपर गीला हो सकता है |
    • अपने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए ओवन मिट पहनें |
    • अगर केतली से एक ही दिशा में भाप न निकल रही हो तो केतली की टोंटी में एक चम्मच या कोई दूसरी ऊष्मा-रोधी चीज़ लगा दें जिससे ओपनिंग संकरी हो जाए | [७]
  6. अगर जरूरत पड़े तो खुले हुए लिफाफे को स्मूद करने के लिए आयरन का इस्तेमाल करें: कंटेंट्स को रिप्लेस करने से पहले लिफाफे को ठंडा होने दे और सूखने दें | अगर लिफाफे का पेपर या उसमें रखे सामान में सुखाने के बाद झुर्रियां आने लगें तो उसे एक सूखे कपडे से ढँक दें और कपडे के ऊपर सबसे कम सेटिंग पर आयरन को सेट करके इस्त्री कर दें जिससे फिर से पेपर स्मूद हो जाए |
  7. जब लिफाफा वापस अपने शेप में आ जाए और सूख जाए तो कंटेंट को फिर से चांटे या थोड़े से ग्लू से एक बार फिर से उसे चिपका दें: आप कुछ घंटों तक लिफाफे को फ्रीज़ करेक भी रख सकते हैं जिससे फ्रीज़ होने पर कुछ ग्लू फिर से चिपचिपी हो जाएँगी |
विधि 4
विधि 4 का 4:

पपिएर-मचे (papier-mache) पेस्ट से काटें और रिपेयर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओपनिंग को सील करने के लिए पपिएर मचे पेस्ट के इस्तेमाल से कट को साइड में छिपाना के क्रिएटिव विधि है | अगर पपिएर-मचे बहुत ज्यादा गाढ़ा, बहुत कमज़ोर या बहुत ज्यादा चिपचिपा रह जाता है तो यह निश्चित रूप से दिखाई देगा | इस विधि का इस्तेमाल उन पत्रों पर बेहतर होता है जिन्हें सावधानीपूर्वक एक्सामिन या सोच-विचारकर इस्तेमाल नही किया जायेगा | पपिएर-मचे सील को एडजस्ट करने के लिए आपको पर्याप्त समय की जरूरत पड़ेगी |
  2. तेज रौशनी या खिड़की के सामने लिफाफा पकड़ें जिससे आप उसके अंदर रखे डॉक्यूमेंट को देख सकतें | उसकी पोजीशन को दिमाग में रखें और अंदर रखे डॉक्यूमेंट को हिलाए बिना सावधानी से लिफाफा खोलें |
  3. एक शार्प, छोटी कैंची से छोटे-छोटे कॉर्नर को पूरी तरह से हटा दें, बॉटम काटते समय ध्यान दें कि लिफाफे के अंदर रखे डॉक्यूमेंट न कट पायें |
  4. लिफाफे के साइड की क्रीज़ को काटें, चौड़ाई न हटायें लेकिन असरदार तरीके से लिफाफे को खोलें | अब आप अंदर रखे डॉक्यूमेंट को पढ़ सकते हैं या उन मटेरियल को अंदर डाल सकते हैं जिन्हें आप अपनी मेलिंग लिस्ट में शामिल करना भूल गये थे |
  5. पानी और सफ़ेद आटा (मैदा) मिलाकर एक बहने वाली कंसिस्टेंसी वाला मिक्सचर तैयार करें | इसे एक फोल्ड पेपर के अतिरिक्त टुकड़े पर लगाकर टेस्ट करें और देखें की सूखने पर इससे किनारे आपस में एकसाथ चिपकते हैं या नहीं | जब तक मिक्सचर सूखने पर एक पतली लेयर के रूप में काफी स्ट्रोंगली न सूखे तब तक जरूरत पड़ने पर और आटा मिलाएं |
    • आटे वाले पानी को उबालने से सफ़ेद या ऑफ़-वाइट की बजाय मिक्सचर एकदम साफ़ और ड्राई बनेगा लेकिन यह काफी कमज़ोर भी होगा | [८] डार्क-कलर वाले लिफाफों के लिए उबालने की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है जिससे पपिएर-मचे ज्यादा अच्छा नही बन पाता |
  6. एक बार काम पूरा होने पर पपिएर-मचे से कट को सील करें: लैटर-ओपनर या दूसरे स्मूद किनारों वाले यंत्रों का इस्तेमाल करके पपिएर-मचे पेस्ट को लिफाफे में कट के किनारों पर फैलाएं | ध्यान रखें की अंदर रखे डॉक्यूमेंट गीले न हो पायें |
  7. जरूरत पड़ने पर सूखने तक इंतज़ार करें और रिपीट करें: पूरी तरह से सूखने तक रुकें | एक स्ट्रोंग सील के लिए, पपिएर-मचे पेस्ट की दूसरी लेयर भी लगायें | कोई छेद न दिखाई देने और एकसाथ चिपकने तक इसे रिपीट करें |
  8. पतले सैंड पेपर के इस्तेमाल से लिफाफे पर पेस्ट की खुरदुरी साथ को खरोंचें: लिफाफे पर स्क्रैच पड़ने से बचाने के लिए यह काम बहुत धीरे-धीरे करें, विशेषरूप से अगर आप जिस किनारे पर खरोंच रहे हों, वहां स्याही लगी हो तो | दिखाई देने वाले पेस्ट के हटने के बाद, लिफाफा एक सामान्य लिफाफे की तरह दिखाई देगा जिसे कभी न खोला गया हो |

सलाह

  • सबसे पहले किसी खाली लिफाफे पर प्रैक्टिस करें |

चेतावनी

  • कुछ जगहों पर, चोरी से दूसरों के एड्रेस वाले मेल खोलना जुर्म होता है | बल्कि, अगर आप ऐसी जगह पर हों, जहाँ यह लीगल हो तो भी ध्यान रखें कि ऐसा करना किसी की गोपनीयता पर आक्रमण करना होता है |
  • जिस तकनीक का इस्तेमाल स्टाम्प कलेक्टर्स सेल्फ-एड्हेसिव स्टाम्प हटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह लिफाफों पर काम नहीं करेगी | मॉडर्न सेल्फ-एड्हेसिव स्टाम्प ग्लू आमतौर पर ऐक्रेलिक प्लास्टिक की बनायीं जाती है जबकि सेल्फ-सीलिंग वाले लिफाफे के फ्लैप पर लेटेक्स ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है | [९] [१०]

चीज़ें जिनकी आश्यकता होगी

  • प्रैक्टिस करने के लिए लिफाफा
  • टंग डिप्रेशर
  • कैंची
  • उबलते हुए पानी का कंटेनर
  • ओवन मिट
  • आटा (Flour)
  • पानी
  • गर्म चाकू
  • कपड़ों पर इस्त्री करने वाली आयरन
  • फ्रीजर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?