आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्ले डो (Play-Doh) के साथ खेलने में बहुत मज़ा आता है और सभी उम्र के बच्चे उससे खेलना पसंद करते हैं। वे उसके साथ अकेले या पार्टी में सब के साथ आसानी से खेल सकते हैं। लेकिन अक्सर उसे समेटकर वापस रखने में देर हो जाती है। जिसके कारण वह सूखा और सख्त हो जाता है। वह क्रैक होने लगता है और उससे कोई भी शेप बनाना या खेलना नामुमकिन होता है। अच्छी बात ये है कि कुछ टेक्निक्स हैं जिनसे आप बच्चों के खेलने के लिए प्ले डो को दोबारा नम, नरम, और फिर से पहले जैसा बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पानी के साथ गूंधें (Kneading With Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक से रंग के प्ले डो को एक साथ रखें ताकि वे डाई के रंगों के मिलने से भूरे रंग के न हो जाएँ। आमतौर पर प्ले डो को आटा, पानी, और नमक मिलाकर बनाया जाता है। इसलिए सूखे हुए सख्त डो को ठीक करने के लिए उसमें से जो पानी वाष्पित हो गया है उसे वापस मिलाने की ज़रूरत होगी।
    • अगर आप प्ले डो को बहुत लंबे समय (लगभग दो महीने से ज्यादा) तक बाहर छोड़ेंगे तो वह पूरी तरीके से सख्त हो जायेगा और उसे ठीक करना मुमकिन नहीं होगा।
  2. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    गीले गोले की अपने हाथ से मालिश करें ताकि पानी उसके अंदर चला जाये। आप गोले पर पानी छिड़कते जाएँ और मालिश करते रहें। [१]
  3. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    जब डो काफी पानी सोख ले और नम व नरम हो जाये तो आप उसे कुछ मिनट के लिए काउंटर टॉप पर रखकर गूंँधें जब तक वह अपने मूल रूप में आ जाये। अगर ज़रूरत हो तो गूंधते समय और पानी डालें।
    • प्ले डो में 1/2 छोटा चम्मच ग्लिसरीन डालकर गूंँधें ताकि वह थोड़ा और नम हो जाये। [२]
  4. प्ले डो को तुरंत यूज़ करें या उसे ठीक से स्टोर करें: यदि प्ले डो हवा के संपर्क में रहेगा तो सूख जायेगा। इसलिए आप उसे एयर टाइट कंटेनर में रखें। उसमें रखने से पहले आप डो को एक री-सील करने वाले प्लास्टिक बैग (resealable plastic bag) में रख सकते हैं। [३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

प्ले डो को स्टीम करें (Steaming Your Play-Doh)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डो को अपने हाथों या काउंटर पर रखकर फ्लैट करें ताकि सोखने के लिए ज्यादा जगह हो जाये। ध्यान रखें कि आपको उसे एक स्टीमर में रखना है इसलिए उसे ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।
  2. फ्लैट प्ले डो को स्टीमर में रखें और 5-10 मिनट तक स्टीम करें।
  3. उसे काउंटर टॉप पर रखकर 5-10 मिनट तक गूंधें। अगर प्ले डो की बनावट पहले जैसी न हो तो आप उसे दोबारा स्टीम करें और गूंधें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

प्ले डो को रात भर रखकर दोबारा नम बनायें (Rehydrating Play-Doh Overnight)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    आप जितने ज्यादा छोटे टुकड़े बनायेंगे उन्हें दोबारा नम बनाना उतना आसान होगा। टुकड़ों को एक छलनी में रखें और उनके ऊपर पानी बहने दें ताकि वे खूब गीले हो जाएँ। उन्हें एक मिनट के लिए यूँ ही छोड़ दें ताकि फालतू पानी बह जाये।
  2. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    उन टुकड़ों को री-सील करने वाले प्लास्टिक बैग्स में रखें: ध्यान रखें कि प्ले डो के सब टुकड़े गीले हों (लेकिन पानी से तर न हों)। उनको बैग में रखें और बैग को सील करें। डो के टुकड़ों को लगभग एक घंटे के लिए आराम करने दें।
  3. डो को थोड़ी देर आराम करने और पानी को सोखने के लिए समय देने के बाद आप टुकड़ों को एक बाउल में डालें। उनको दबाकर डो का एक बड़ा गोला बनायें। उस गोले को एक गीले कपड़े या पेपर टॉवल में लपेटें और दोबारा बैग में रखें। बैग को सील करें और रात भर यूँ ही रहने दें।
  4. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    सुबह तक आपका प्ले डो नम हो गया होगा। आप उसे बैग में से निकालें और दो-चार मिनट तक गूंँधें ताकि वह फिर से नरम और पहले जैसा डो का गोला बन जाये। [४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

घरेलु प्ले डो बनायें (Making Replacement Playdough)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कभी-कभी प्ले डो बहुत ज्यादा सूख जाता है और उसे दोबारा नम बनाना मुश्किल होता है। आप उसकी जगह खुद एक सस्ता प्ले डो बना सकते हैं। उसे बनाने में मज़ा आता है और उसे बनाना इतना आसान है कि बच्चे भी आपकी मदद कर सकते हैं। प्ले डो बनाने के लिए आपको इन चीजों की ज़रूरत होगी -
    • 2 ½ कप पानी
    • 1 ¼ कप नमक
    • 1 ½ बड़े चम्मच क्रीम ऑफ टार्टर (cream of tartar)
    • 5 बड़े चम्मच वेजिटेबल ऑइल (vegetable oil)
    • 2 ½ कप आटा
    • फूड कलरिंग (food coloring)
  2. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    सब इन्ग्रेडिएंट्स को एक सॉस पैन में डालकर मिलाएं: उसे धीमी आंच पर पकाएं और अक्सर हिलाएं। उसे हिलाते और पकाते रहें जब तक सब इन्ग्रेडिएंट्स मिल जाएँ और पैन के बीच में उनका एक गोला बन जाये। जब उसकी बनावट सामान्य प्ले डो जैसी हो जाये तो आप समझ सकते हैं कि वह रेडी है। [५]
  3. अगर डो बहुत गरम हो और उसे छूना मुश्किल हो तो उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और ठंडा होने दें। उतनी देर में आप तय करें कि आप डो को कैसे बांटना चाहते हैं और कौन से रंग बनाना चाहते हैं।
  4. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    आप जितने रंग के प्ले डो बनाना चाहते हैं उसके अनुसार प्ले डो के उतने छोटे-छोटे गोले बनायें।
  5. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    आप डो के हर एक गोले को एक कटिंग बोर्ड या गैर झरझरे काउंटर पर गूंधें। एक बार में एक रंग मिलाएं। अपनी पसंद का रंग बनाने के लिए आपको उसमें जितना फूड कलर डालने की ज़रूरत हो उतना डालें। आप जितने रंग के प्ले डो बनाना चाहते हैं उतनी बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  6. Watermark wikiHow to सूखे हुए प्ले डो को ठीक करें (Revive Dry Play Doh)
    प्ले डो को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें। जब आप उसे यूज़ न कर रहें हों तो उसे बाहर न छोड़ें। अगर आप उसे बंद करके नहीं रखेंगे तो वह ठोस हो जायेगा और उसे यूज़ करना नामुमकिन होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?