आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपको सूती टी-शर्ट या कमीज़ किसी समारोह में मिली हो या आप उसे बाहर से लाये हें, और वह आपके लिए बहुत बड़ी है, तो निराश न हों ! सूती कपड़े सिकुड्ते हैं, इसी वजह से सूती कपड़ो को कुछ हद तक छोटा किया जा सकता है। सूती कपड़े किस वजह से सिकुड़ते हैं तथा किन तकनीकों से उन्हें छोटा किया जाता सकता है, ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गरम पानी का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    कपड़े की कंपनियाँ अक्सर कपड़ों को खीच कर तैयार करते हैं जिससे कम कपड़े में ही वस्त्र बन सकें। [१] सूती कपड़े गरम पानी में धोने या भिगोने से अपने स्वाभाविक आकार में सिकुड़ जाते हैं।
    • यदि आप बड़ी सूती कमीज़ को खरीदने और फिर आकार कम करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो, कपड़े खरीदते समय पहले से ही सिकुड़े (pre-shrunk) कपड़े खरीदें। आज कल इस तरह के पहले से सिकुड़े (pre-shrunk) कपड़ों का बड़ा चलन है।
  2. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    पानी उबलते ही बर्तन को आग से उतार कर उसमें कमीज़ भिगो दें: पानी जितना ज़्यादा गरम होगा सिकुड़न उतनी ही ज़्यादा होगी। [१]
    • अगर आप चाहते हैं कि कमीज़ को मोटे तौर पर 1-2 नाप (size) तक छोटा कर दिया जाए तो, बर्तन को आग से उतारते ही कमीज़ को खौलते हुए पानी में डाल दें।
    • यदि आप कमीज़ को ½-1 नाप ही छोटा करना चाहतें हैं तो 5 मिनट रुक कर कमीज़ को गरम पानी में भिगोएँ।
    • यदि आप अपनी कमीज़ को 1/4-1/2 के नाप से छोटा करना चाहते हों तो, बर्तन को आग से उतारने के 10-15 मिनट बाद ही कपड़े को पानी में भिगोएँ।
  3. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    कमीज़ की नाप के अनुसार आपको समय में बदलाव करना पड़ सकता है। कमीज़ को जितनी देर तक पानी में भिगाया जाएगा वह उतना ही ज़्यादा सिकुड़ेगी।
  4. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    पानी को बहा दें और कमीज़ को ठंडा होने के बाद निकालें: यह ध्यान रखें कि गरम पानी से आप ना जल जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    कम सिकुड़न के लिए टी –शर्ट को निचोड़ कर हवा में सूखने दें। टी-शर्ट को पहले की नाप से 2-3 नाप छोटा करने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करें, जिससे घुमाव होने से वह छोटी हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वॉशिंग मशीन/ड्रायर का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    कमीज़ को सिकोड़ने के लिए उसे वॉशिंग मशीन में गरम पानी से धोएँ: आम धारणा के बिल्कुल विपरीत, ड्रायर की गर्मी से कपड़े वास्तव में छोटे या सिकुड़ते नहीं हैं! व्हर्लपूल के कपडों के तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, कपड़े, वॉशर और ड्रायर की दीवाल के बीच में घूमाव के कारण, सिकुड़ते हैं। [१]
    • वस्त्रों का सिकुड़ना, वॉशिंग मशीन के अंदर के घूमाव और उठा-पटक पर भी निर्भर करता है। ऊपर से भरी जाने वाली (top loading) वॉशिंग मशीन के मुक़ाबले सामने से भरी जाने वाली (front loading) वॉशिंग मशीन में कपड़े कम घूमाव और घर्षण के कारण कम सिकुड़ते हैं। [१]
  2. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    ध्यान रखें कि सूती कमीज़ को अत्यधिक गर्मी की आवश्यकता नहीं है (क्योंकि सिकुड़न घुमाव से आती है), अतः मध्यम गर्मी का प्रयोग करें।
  3. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    ध्यान रखेँ कि मशीन में सूखने से कपड़े की दिखावट पर असर पड़ सकता है: ड्रायर में सुखाने और बार-बार घुमाव से गाढ़े रंग के कपड़ों का नयापन जल्दी चला जाता है। यह इस लिए होता है क्यूँकि, घुमाव के कारण अत्यधिक छोटे रेशे उभर आते हैं जो पाउडर की परत जैसा स्वरूप पैदा करते हैं। [१]
  4. Watermark wikiHow to सूती कमीज़ को छोटा करें
    अब आप अपने नए नाप कि शर्ट पहन सकते हैं। पहले से अच्छी माप कि शर्ट कि फिटिंग का आनंद लें!

सलाह

  • यह सब कपड़ों पर काम नहीं करता है । यह शत प्रतिशत सूती और कुछ प्रकार के ऊनी कपड़ों पर सबसे अच्छा काम करता है।
  • जिन सूती वस्त्रों को सिकोड़ना है उन्हे एक साथ धोएँ।
  • कमीज़ को धोते समय पानी के ठंढा होने के लिए काफी देर प्रतीक्षा करें जिससे आप गरम पानी से ना जल जाएँ।
  • यह सुनिश्चित करें कि कपड़ा हवा से सूखे अन्यथा ड्रायर में डालकर धीमी गति में सुखाएँ ।
  • एकबार सिकुड़ने के बाद, कमीज़ दोबारा नहीं सिकुड़ सकती।
  • पानी में एक कप सफ़ेद सिरका (white vinegar) मिला लें जिससे कमीज़ से रंग ना छूटे । इन प्रयासों के बाद भी कपड़ों से कुछ रंग फिर भी छूट सकता है जिससे बचने के लिए सिकोड़ने हर एक कपड़े को अलग से धोएँ।
  • किसी भी किस्म कि कमीज़ को तुरंत सिकुड़ा दिखने के लिए कमीज़ के सबसे निचके हिस्से को रबर बैंड या बाल वाले बैंड से बांध लें। बंधे हुए हिस्से को कमीज़ के साथ अंदर खोंस लें।
  • जिन कमीज़ों पर प्री-श्रंक (pre-shrunk) का लेबल लगा हो उन्हें और सिकोड़ा नहीं जा सकता है।
  • कुछ लोग कपड़े सिकोड़ने के लिए वॉशिंग मशीन में फिटकरी का प्रयोग भी करते हैं। यह कितना उचित है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है, अतः, इसका उपयोग अपने जोखिम पर करें। [२]

चेतावनी

  • जिन टी-शर्ट पर रंग छपे हों उन पर यह प्रयोग ना करें, क्योंकि ये रंग पिघल सकते हैं।
  • कमीज़ आसानी से सिकुड़ सकती है। यह तकनीक महिलाओं की सज्जित माप वाली कमीज़ों को उसकी माप में नहीं बनाए रख सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?