आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हर एक मिनट में 60 सेकंड होते हैं, इसलिए सेकंड को मिनट में बदलना बहुत आसान होता है। अपना आन्सर पाने के लिए सेकंड्स के नंबर को सिर्फ 60 से डिवाइड कर दें! [१]

  1. इस बात को समझें कि हर एक मिनट में 60 सेकंड होते हैं: इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस देश में रहते हैं या फिर आप दुनिया के किस हिस्से में हैं, एक मिनट में हमेशा 60 सेकंड ही होते हैं। [२]
    • 60 सेकंड गुजरने के बाद, 1 मिनट पूरा हो जाता है।
    • अगले 60 सेकंड (टोटल 120 सेकंड) गुजरने के बाद, 2 मिनट पूरे हो जाते हैं।
    • 180 सेकंड (60 + 60 + 60) गुजरने के बाद, 3 मिनट पूरे हो जाते हैं।
  2. सेकंड को मिनट में बदलने के लिए सेकंड के नंबर को 60 से डिवाइड कर दें: हर 60 सेकंड के बाद एक मिनट पूरा हो जाता है। किसी नंबर को डिवाइड करना, ये बताता है कि कोई नंबर कितने बार किसी नंबर में "फिट होता है।" एक सवाल लेते हैं, "अगर 360 सेकंड गुजर चुके हैं, तो कितने मिनट हो चुके हैं?" हमें ये पता करना है कि 360 सेकंड के अंदर 60 सेकंड कितने बार फिट आते हैं, इसलिए हम डिवाइड करेंगे। 360 / 60 = 6, इसलिए हमारा आन्सर 6 मिनट होगा। [३]
    • उदाहरण: 240 सेकंड में कितने मिनट होते हैं?
    • 1 मिनट = 60 सेकंड
    • 240 / 60
    • आन्सर: 240 सेकंड में 4 मिनट होते हैं।
  3. अक्सर सेकंड के नंबर परफेक्टली मिनट्स में नहीं कन्वर्ट हो पाते हैं। ये डेसिमल सेकंड के बचे हुए नंबर को रिप्रेजेंट करता है। उदाहरण के लिए, 90 सेकंड 1.5 मिनट (90 / 60) के बराबर होता है। इसका मतलब कि 90 सेकंड में 1 मिनट है, साथ में एक एक्सट्रा हाफ मिनट (एक मिनट का 0.5) भी है। इसे वापस सेकंड में कन्वर्ट करने के लिए, उसे 60 से मल्टीप्लाय कर दें। आन्सर: 90 सेकंड में 1 मिनट और (.5 x 60) सेकंड होते हैं।
    • उदाहरण: 7600 सेकंड में कितने मिनट होते हैं?
    • 7600 / 60 = 126.6 मिनट
    • 0.6 x 60 = 36 सेकंड
    • आन्सर 7600 सेकंड में 126 मिनट्स और 36 सेकंड होते हैं।
  4. अपने आन्सर को 60 से मल्टीप्लाय करके, अपने आन्सर को चेक करें: अगर आपने सब-कुछ सही तरीके से किया है, तो फिर आपके पास में आखिर में वही नंबर बचेगा, जिसके साथ में आपने शुरुआत की थी। शुरुआती उदाहरण में देखने पर, ध्यान दें कि 126.6 x 60 = 7600 है, इसलिए आपका आन्सर सही है।
  5. दिए हुए उदाहरण के साथ में अपने कंवर्जन की प्रैक्टिस करें। यहाँ पर नीचे इनके आन्सर दिए गए हैं।
    • 1) 45667 सेकंड को मिनट में बदलें।
      • आन्सर: 761 मिनट और 7 सेकंड
    • 2) 99800 सेकंड को मिनट में बदलें।
      • आन्सर: 1663 मिनट और 20 सेकंड
    • 3) 4454457555 सेकंड को मिनट में बदलें।
      • आन्सर: 74240959 मिनट और 15 सेकंड
  6. सेकंड को घंटे (hours) में कन्वर्ट करने के लिए मिनट को वापस 60 से डिवाइड कर दें: एक घंटे में भी 60 मिनट होते हैं, इसलिए हम यहाँ भी सेकंड को घंटे में बदलने के लिए, 60 से डिवाइड करते हुए, उसी प्रोसेस का यूज करते हैं।
    • उदाहरण: 7200 सेकंड में कितने घंटे होंगे?
    • 7200 / 60 = 120 मिनट
    • 120 / 60 = 2 घटे
    • आन्सर: 7200 सेकंड 2 घंटे के बराबर होते हैं।

सलाह

  • अगर आप जिस नंबर को कन्वर्ट करने वाले हैं, वो मिनट में दिया गया है, तो फिर सेकंड का पता लगाने के लिए इसका विपरीत करें। [४]

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)
किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६७,४२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?