आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस लेख में आपको एंड्रॉयड पर ईमेल एड्रेस और पासवर्ड की सहायता से नए सैमसंग अकाउंट के खोलने की प्रक्रिया बताई जाएगी |

  1. अपने एप्प मेनू में जाकर आइकॉन को ढूंढ कर टैप कर सेटिंग्स को खोलें |
  2. आप्शन को टैप करें: नीचे स्क्रॉल कर के अपनी सेटिंग्स मेनू में Clouds and accounts ढूँढें और उसे खोलें |
  3. इससे आपके गैलेक्सी में सारे सेव्ड एप्प एकाउंट्स की सूची खुल जाएगी |
  4. ये बटन एप्पस की सूची में सबसे नीचे स्थित हरे " + " आइकॉन के बगल में होगा |
  5. इससे आपके सैमसंग अकाउंट के आप्शन खुल जायेंगे |
  6. बटन को टैप करें: ये बटन आपकी स्क्रीन के नीचे लेफ्ट में मोजूद होगा | इससे नए पेज पर नए अकाउंट का फॉर्म खुल जायेगा |
  7. Email address फील्ड को टैप करें और अपने कीबोर्ड पर ईमेल एड्रेस टाइप करें, या फिर क्लिपबोर्ड से पेस्ट कर दें |
  8. Password फील्ड को टैप करें और अपने नए सैमसंग अकाउंट के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड यहाँ डालें |
    • इसके इलावा, आप अपने फिंगरप्रिंट्स या आँखों की पुतलियों से भी पासवर्ड की पुष्टि कर सकते हैं | ऐसी स्थिति में, पासवर्ड फील्ड के नीचे के बॉक्स को चेक कर दें |
  9. आपको ये सुनिश्चित करना होगा की इस पेज पर आपने अपना पहला नाम, आखरी नाम, और जन्म की तारीख सही डाली है |
  10. आपको एक नए पेज पर सैमसंग की टर्म और कंडीशन्स रिव्यु करने के लिए कहा जायेगा |
  11. TERMS AND CONDITIONS पेज पर जिन टर्म्स से आप सहमत हैं उन को सेलेक्ट करें: जिन टर्म्स से आप सहमत हैं उसके बगल के बॉक्स को चेक कर दें |
    • आप आप्शन्स के ऊपर स्थित I agree to all को सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन अकाउंट बनाने के लिए ये आवश्यक नहीं है की आप सभी शर्तों को हाँ कह दें |
    • कम से कम, आपको "Terms and Conditions and Special terms" और "Samsung Privacy Policy" को चेक करना होगा तभी आपका अकाउंट खुल सकता है |
  12. बटन को टैप करें: ये बटन आपकी स्क्रीन के नीचे लेफ्ट में स्थित होगा | इससे आपका नया सैमसंग अकाउंट खुल जायेगा |

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?