आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट से फोटो, डॉक्यूमेंट, और दूसरे टाइप की फाइल्स को कैसे प्रिंट करना है। अगर आपके पास एक वायरलेस प्रिंटर है, तो आप प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करके उसे अपने टैबलेट में एड कर सकते हैं। अगर प्रिंटर पर इंटरनेट की एक्सेस नहीं है लेकिन ब्लूटूथ-केपेबल है, तो आप उसे अपने प्रिंटर से पेयर कर सकते हैं और शेयरिंग मेनू से प्रिंट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वाई-फाई प्रिंटर को एड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर प्रिंटर पहले से ऑनलाइन नहीं है, तो उसे ऑन करें और अपने वाई-फाई नेटवर्क से उसे कनेक्ट करें।
  2. अपने टैबलेट को प्रिंटर वाले वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें: आपको वायरलेस प्रिंट करने के लिए प्रिंटर वाले नेटवर्क से कनेक्ट होना होगा।
    • अपने टैबलेट को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए, Settings ऐप को ओपन करें, Wi-Fi टैप करें, और फिर अगर वह पहले से एक्टिव नहीं है, तो उसे ऑन करें। अगर आप पहले से नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हैं, तो ऐसा करने के लिए नेटवर्क के नाम को टैप करें और अगर पूछे तो पासकोड डालें। [१]
  3. को टैप करें: वह बाएँ मेनू में होना चाहिए।

    Note: आपके एंड्रॉयड वर्जन के अनुसार, आप More वर्ड वाले एक अलग ऑप्शन, जैसे कि More settings या More networks को देख सकते हैं। आपको दिखने वालें में से एक को टैप करें—अगर आपको अंदर Print या Printing ऑप्शन दिखता है, तो आप जान जाएँगे कि आप सही जगह पर हैं। [२]

  4. या Print को टैप करें: मेनू का नाम बदलता रहेगा।
  5. को टैप करें: यह प्ले स्टोर में प्रिंट सर्विस की एक लिस्ट ओपन कर देता है।
    • अगर आपने पहले से एक प्रिंट सर्विस का सेटअप कर लिया है, तो उसका नाम आपको पहले से यहाँ दिखेगा। अगर वह इनेबल नहीं है, तो स्टेप 9 पर चले जाएँ।
  6. अपने प्रिंटर मैन्युफैक्चरर के प्रिंटर प्लगइन को इंस्टॉल करें: अगर आपको अपना मैन्युफैक्चरर नहीं दिखता है, तो केवल Samsung Print Service Plugin को सेलेक्ट करें।
    • प्लगइन इंस्टॉल करने के लिए, एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद INSTALL को टैप करें और फिर केवल ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
  7. प्रिंटिंग या प्रिंट मेनू पर वापस जाने के लिए बैक बटन को टैप करें।
  8. उदाहरण के लिए, अगर आपने कैनन प्रिंट सर्विस को इंस्टॉल किया है, तो उसे टैप करें।
  9. ऊपरी-दाएँ कोने में मेनू को टैप करें और Add printer सेलेक्ट करें।
  10. या Add Printer को टैप करें: ऑप्शन आपके इंस्टॉल किए प्लगइन के अनुसार बदलता रहता है।
  11. प्रिंटर एड करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें: आपको प्रिंटर का नाम, उसका होस्टनेम या आईपी एड्रेस (अगर ऑटोमेटिकली डिटेक्ट नहीं होता है), और प्रिंटर के आधार पर दूसरी इन्फो को डालने के लिए कहेगा। प्लगइन बदलता रहेगा, लेकिन अंत में आपको अपनी प्रिंटर सेटिंग्स को सेव करने के लिए OK को टैप करना होगा। प्रिंटर एड हो जाने के बाद, आप उसे वायरलेस प्रिंट करने के लिए यूज कर सकते हैं
विधि 2
विधि 2 का 3:

वाई-फाई प्रिंटर से प्रिंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने टैबलेट को प्रिंटर वाले वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें: वायरलेस प्रिंट करने के लिए आपको प्रिंटर वाले नेटवर्क से कनेक्ट होना होगा।
  2. आप गूगल डॉक्स, ड्राइव, अपने इंटरनेट ब्राउजर, और वर्चुअली किसी दूसरे ऐप से फाइल्स को प्रिंट कर सकते हैं।
  3. यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में होना चाहिए।
    • कई गूगल-स्पेसिफिक ऐप्स में आपको यहाँ मेनू मिलेगा, हालाँकि दूसरे ऐप्स एक दूसरा मेनू आइकन और/या लोकेशन डिस्प्ले कर सकते हैं।
  4. ऑप्शन को टैप करें: यह प्रिंट प्रीव्यू स्क्रीन को डिस्प्ले कर देता है। [३]
  5. अगर आपको स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में, जिस प्रिंटर को आप यूज करना चाहते हैं उसके अलावा कुछ सेलेक्ट हुआ दिखता है, तो मेनू को टैप करें और अपने प्रिंटर को चुनें।

    Tip: अगर आपको अपना प्रिंटर नहीं दिखता है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हैं जिससे वह कनेक्ट है।

  6. प्रिंट करने के लिए पीले प्रिंटर आइकन को क्लिक करें: यह सेलेक्ट की गई फाइल को वायरलेस प्रिंटर पर भेज देता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्लूटूथ प्रिंटर का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास वाई-फाई प्रिंटर नहीं है, लेकिन ब्लूटूथ वाले से कनेक्ट कर सकते हैं, तो अब अपने टैबलेट पर ब्लूटूथ इनेबल करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें: [४]
    • नोटिफिकेशन पैनल ओपन करने के लिए होम स्क्रीन के टॉप से नीचे स्वाइप करें।
    • ऊपरी-दाएँ कोने में गियर को टैप करें।
    • बाएँ कॉलम में Bluetooth को टैप करें।
    • दाएँ पैनल में स्विच को ऑन (नीली) पोजीशन में स्लाइड करें। आपका टैबलेट अवेलेबल ब्लूटूथ डिवाइस के लिए स्कैन करेगा।
    • अगर आपको "Make this device visible" करने के लिए एक अलग ऑप्शन दिखता है, तो ऐसा करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
  2. कभी-कभार जैसे ही आप प्रिंटर को ऑन करते हैं, तो उसे ब्लूटूथ से खोज सकते हैं, लेकिन दूसरे प्रिंटर में एक बटन दबाना या मेनू सेलेक्ट करना होता है।
  3. अगर आपके गैलेक्सी ने ऑटोमेटिकली प्रिंटर को डिटेक्ट कर लिया है, तो कनेक्ट करने के लिए आप प्रिंटर के नाम (या मैन्युफैक्चरर के नाम) को टैप कर सकते हैं। अगर नहीं, तो दोबारा सर्च करने के लिए Search for new devices को टैप करें।
  4. यह टैबलेट को प्रिंटर से कनेक्ट कर देता है।
    • प्रिंटर के अनुसार, आपको कनेक्शन को कम्पलीट करने के लिए एक पिन डालना पड़ सकता है। सही पिन खोजने के लिए, अपने प्रिंटर की इंस्ट्रक्शन मैन्युअल की सहायता लें (या ऑनलाइन सर्च करें)।

    Note: अगर आपके प्रिंटर में एक स्क्रीन है, तो क्या आपको प्रिंटर पर कनेक्शन को कन्फर्म करना पड़ता है देखने के लिए, उसे चेक करें।

  5. जिस फाइल को आप प्रिंट करना चाहते हैं उसे ओपन करें: सभी ऐप ब्लूटूथ प्रिंटिंग सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन आप "Share" ऑप्शन वाले किसी भी ऐप डॉक्यूमेंट और/या फोटो प्रिंट कर सकते हैं।
  6. उसकी लोकेशन बदलती रहती है, लेकिन आपको वह आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम पर या मेनू में दिखाई देगा। [५]
  7. यह तिरछी बोटाई (bowtie) जैसा दिखने वाला आइकन है। ब्लूटूथ डिवाइस की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  8. यह डॉक्यूमेंट को प्रिंटर पर सेंड कर देता है। अगर डॉक्यूमेंट ऑटोमेटिकली प्रिंट होना स्टार्ट नहीं होता है, तो प्रिंटर पर स्क्रीन को चेक करें और अगर जरुरत हो तो उसे कन्फर्म करें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?