आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको अपने सैमसंग गैलेक्सी के कीबोर्ड पर कई सारी भाषाओं के ऑप्शंस ऐड करना सिखाएगा |

  1. अपने गैलेक्सी की ऍप्स मेनू को ढूंढें और आइकॉन को टैप करके सैटिंग्स को खोलें |
  2. आप इस ऑप्शन को मेनू के अंत के आसपास पाएंगे |
  3. टैप करें: इससे गैलेक्सी की लैंग्वेज और कीबोर्ड सैटिंग्स खुल जाएँगी |
  4. टैप करें: इससे आपके पास उपलब्ध कीबोर्ड ऍप्स की सूची खुल जाएगी |
  5. टैप करें: इससे डिफ़ॉल्ट सैमसंग कीबोर्ड सैटिंग्स खुल जाएँगी |
  6. टैप करें: इससे आपके पास उपलब्ध सारे भाषाओँ के विकल्प खुल जायेंगे |
  7. टैप करें: ये ऑप्शन हरे " + " आइकॉन के बगल में होगा और ये आपको सभी मौजूद भाषाओं के नीचे मिलेगा |
    • आपकी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के वर्ज़न पर निर्भर, इस बटन का नाम Manage input languages हो सकता है |
  8. जब आप मेनू पर मौजूद किसी भाषा को इनेबल करते हैं, तो आप किसी भी ऍप में कीबोर्ड को इस भाषा पर ला सकते हैं |

सलाह

  • आप किसी भी मैसेजिंग या टाइपिंग ऍप के लिए अपने कीबोर्ड को मौजूद किन्ही भी भाषाओं पर बदल सकते हैं | इसको करने के लिए, अपने कीबोर्ड के नीचे मौजूद भाषा के बटन को दबा कर रखें, और फिर अपनी पसंद की भाषा पर उसे स्वाइप कर दें |

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?