आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ अर्टिकल आपको सिखाता है कि आपके सैमसंग गैलेक्सी फोन पर आनेवाले सभी इनकमिंग कॉल्स आपके वॉइसमेल पर कॉल ड्रॉप होने से पहले कितनी देर के लिए बजेंगे, ये आप खुद कैसे बदल (या निर्धारित कर) सकते हैं।

  1. अपने कीपैड को खोलने के लिए एप्स मेनू में मौजूद एक हरे और सफ़ेद रंग के फोन आइकॉन को ढूंढें और टैप करें।
  2. यह कोड टाइप करने पर आप ये निर्धारित (set) कर पाएंगे कि आपके इनकमिंग कॉल्स आपके वॉइसमेल में जाने से पहले कितनी देर के लिए बजेंगे।
  3. कोड में मौजूद 00 को उतने सेकंड्स से रिप्लेस करें जितने सेकंड्स के लिए आप चाहतें हैं कि आपका फोन बजे: आपके द्वारा इस कोड में निर्धारित सेकंड्स तक ही आपके फोन पर आनेवाले सभी इनकमिंग कॉल्स बजेंगे, इसके बाद वे आपके वॉइसमेल में चले जाएंगे।
    • यहाँ आपको इतने ऑप्शन्स मिलेंगे 05 , 10 , 15 , 20 , 25 , and 30 सेकंड्स।
    • उदहारण के लिए, अगर आप चाहते हैं कि वॉइसमेल में जाने से पहले आपका फोन 15 सेकंड्स के लिए बजे, तो आपका कीपैड कोड कुछ ऐसा दिखना चाहिए **61*321**15#
  4. अपने स्क्रीन के नीचले हिस्से में मौजूद एक हरे और सफ़ेद रंग के फोन आइकॉन को ढूंढें और उसपर टैप करें। यह कोड को प्रोसेस कर देगा, और आपके फोन के बजने की अवधि को आपके द्वारा निर्धारित सेकंड्स पर बदल (set कर) देगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?