आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सैमसंग नोट्स, सैमसंग यूजऱस को मेमोज़ लिख कर उन्हें आसानी से कनेक्टेड सैमसंग क्लाउड अकाउंट में स्टोर करने देता है, ताकि जब कोई मेमो डिलीट हो जाएँ तो आप उन्हें वापस पा सकें। ये विकीहाउ लेख आपको सिखाएगा की कैसे आप सैमसंग के बिल्ट-इन बैक अप प्रोग्राम या (अगर वो काम नहीं करे) तो सैमसंग डिवाइस से कम्पेटिबल डाटा रिकवरी प्रोग्राम की मदद से डिलीटेड मेमोज़ को रिकवर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सैमसंग बैकअप और रिस्टोर की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये सुनिश्चित करें कि आपका सैमसंग नोट्स बैक्ड अप है: रिस्टोर डाटा मेनू पर जाने से पहले, ये सुनिश्चित करें कि आपका सैमसंग नोट्स आपके सैमसंग क्लाउड से बैक्ड अप है ।
    • ऐसा करने के लिए, सेटिंग्स मेनू में से Cloud and accounts ऑप्शन से Backup and restore ऑप्शन पर जाएँ और Backup data सेलेक्ट करें । एक बार आपने जो डाटा सेव करना है वो सेलेक्ट कर लिया (आपके सैमसंग नोट्स डॉक्यूमेंट्स), तो डॉक्युमेंट्स सेव करने के लिए Backup सिलेक्ट करें । [१]
  2. सिलेक्ट करें: इससे डाटा बैकअप तक जाने वाला मेनू खुल जाएगा और आप सभी डाटा बैकअप और रिकवरी ऑप्शन तक जा सकते हैं ।
  3. टैप करें: एक बार आपने डाटा बैकअप कर लिया हो, दोबारा से मेन बैकअप और रिस्टोर मेनू पर जाएँ और बैकअप डाटा ऑप्शन के नीचे वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें ।
  4. क्योंकि सैमसंग नोट्स डॉक्युमेंट्स हैं, आपको जो सैमसंग क्लाउड बैकअप से डाटा रिस्टोर करना है उसके टाइप ऑफ़ डाटा में डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें ।
  5. सिलेक्ट करें: इससे आपके सैमसंग क्लाउड अकाउंट में सेव्ड डाटा आपके सैमसंग गैलेक्सी में ट्रांसफर होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
    • ध्यान रहे की सैमसंग बैकअप एंड रिस्टोर सदा ही आपके फ़ोन में सैमसंग नोट्स सेव और फिर से अपलोड नहीं करता है, और आपको अपने मेमोज़ पूरी तरह से वापस पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अपने गैलेक्सी में सैमसंग नोट्स का लेटेस्ट वर्ज़न इनस्टॉल करना पड़ेगा ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

EaseUS MobiSaver की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर का वेब ब्राउज़र खोलें और EaseUS’s website पर जाएँ: आप यहाँ से EaseUS’s के डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का फ्री वर्ज़न को यहाँ से डाउनलोड कर रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं ।
    • EaseUS MobiSaver हमेशा फैक्ट्री रिसेट एंड्रॉइड डिवाइस से डाटा रिकवर करने में मदद नहीं करता है, इसलिए ये सुझाव दिया जाता है कि आप पहले सॉफ्टवेयर का फ्री ट्रायल वर्ज़न प्रयोग कर के देखें ।
  2. क्लिक करें: इससे आपके कंप्यूटर पर EaseUS MobiSaver सॉफ्टवेयर का फ्री वर्ज़न डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा ।
  3. बस प्रोग्राम के आइकॉन (हल्का नीला) क्लिक करें।
  4. अपने सैमसंग गैलेक्सी पर USB debugging की सुविधा इनेबल करें: आपको अपने गैलेक्सी को USB से अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा तभी EaseUS Data Recovery Wizard आपके गैलेक्सी को फाइल्स के लिए स्कैन कर पायेगा।
  5. अपने सैमसंग गैलेक्सी को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें: एक बार आपने USB debugging इनेबल कर दिया, तो अपने डिवाइसेज़ को USB से कनेक्ट करें और EaseUS को आपका डिवाइस डिटेक्ट करने का इंतज़ार करें।
  6. अपने गैलेक्सी को खोये हुए डाटा के लिए स्कैन करें: एक बार आपका डिवाइस कनेक्ट हो गया, EaseUS ऑटोमैटिकली ही आपके डिवाइस को डाटा के लिए स्कैन करने लगेगा।
  7. आपको जो फाइल्स रिकवर करनी है उन्हें सिलेक्ट करें: एक बार स्कैन पूरा हो गया हो, तो आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिस पर जो फाइल्स रिकवर हो सकती हैं उनके नाम दिखाई देंगे | जो भी फाइल्स आप रिकवरी के लिए सिलेक्ट करेंगे उन के साथ ब्लू चेक मार्क दिखाई देगा।
    • जब आप उन्हें ढूंढेंगे तो Samsung Notes के डॉक्यूमेंट्स .sdoc एक्सटेंशन के साथ दिखाई देता है।
  8. क्लिक करें:जब आप स्कैन से निकाली गयी फाइल्स को देखेंगे तो ये मेनू के बॉटम राइट कॉर्नर में दिखेगा और ये आपके खोये आइटम्स रिस्टोर करने में मदद करेगा।
  9. एक बार आपने डाटा रिकवर कर लिया, आप उन फाइल्स को पहले अपने कंप्यूटर पर किसी सिक्योर लोकेशन पर सेव कर सकते हैं और फिर उसे USB की मदद से उन्हें फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?