आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब कोई सोफ़े पर उल्टी कर देता है, तो अच्छा तो किसी को नहीं लगता है, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं। यदि आपके, आपके बच्चे के या फिर आपके पालतू जानवर के साथ में ऐसा होता है, तो उम्मीद है कि इसके बाद में जितना हो सके, उतनी जल्दी इसे साफ कर लेंगे। हालाँकि, आपके सोफे से अभी भी उल्टी जैसी गंध आ सकती है। उल्टी की बदबू चाहे कितनी भी बेकार हो, लेकिन ऐसे कई सारे तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप इसे हटा सकते हैं। इस गाइड में कुछ तरीकों की, साथ ही फेब्रिक, स्वेड और लेदर से बने सोफ़े पर काम करने वाले सबसे अच्छे घोल की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें आप आजमा सकते हैं। (how to remove vomit smell fast)

विधि 1
विधि 1 का 11:

बेकिंग सोडा (Baking soda)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये बदबू सोख लेता है और लेदर और फेब्रिक सोफ़े के लिए सुरक्षित होता है: अपने सोफ़े के प्रभावित हिस्से पर पूरा ढंकने के योग्य भरपूर बेकिंग सोडा फैलाएँ। फिर, बेकिंग सोडा को दुर्गंध को सोखने के लिए एक घंटे के लिए फैले रहने दें। इसके बाद, बेकिंग सोडा को वेक्यूम से खींच लें। जब आप ऐसा कर लेते हैं, आपका सोडा अब ताजा महकना चाहिए और ये फिर से पहले जैसा साफ हो जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 11:

बेकिंग सोडा, खुशबू वाला लिक्विड सोप और हाइड्रोजन परॉक्साइड (Baking soda, scented liquid soap, and hydrogen peroxide)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ऑप्शन S या SW टैग वाले फेब्रिक सोफ़े के लिए सुरक्षित रहेगा (इसका मतलब कि सोफ़े को घोल से साफ किया जा सकता है)। [1] 2 कप (470 mL) हाइड्रोजन परॉक्साइड, 2 चम्मच (30 mL) बेकिंग सोडा और 2 बूंद लिक्विड डिश सोप को एक-साथ मिक्स करें। फिर, इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें। घोल को अपने सोफ़े के बदबू वाले भाग पर स्प्रे करें और उसे हवा में सूखने दें। इस तरीके से आपके सोफ़े को बहुत कम समय में ठीक नई जैसी खुशबू मिल जाना चाहिए। [2]
    • S या SW टैग को आमतौर पर आपके अलग निकलने वाले सीट कुशन के सबसे नीचे पाया जा सकता है। [3]
    • अगर आपके पास में स्प्रे बोतल नहीं है, तो किसी दूसरे क्लीनिंग सलुशन की स्प्रे बोतल को खाली करें, उसे साफ करें और अपने घर के बने घोल को उसमें भर लें।
    • हिस्से पर क्लीनिंग सलुशन से स्प्रे करने के बाद, आपके सोफ़े को 24 घंटे के अंदर सूख जाना चाहिए। [4]
विधि 3
विधि 3 का 11:

व्हाइट विनेगर और पानी (White vinegar and water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेदर और स्वेड काउच से दुर्गंध को हटाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करें: सबसे पहले, अपने सोफ़े पर एक S या SW टैग (जिसका मतलब कि इसे घोल से साफ किया जा सकता है) की तलाश करें। [5] फिर, 4 लीटर गुनगुने पानी को आधा से एक कप (120–240 mL) व्हाइट विनेगर के साथ में मिलाएँ। घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और प्रभावित हिस्से पर इससे स्प्रे करें। घोल को सूखने दें और फिर इससे आपके सोफ़े को पहले से भी ज्यादा ताजा महक मिल जाना चाहिए। [6]
विधि 4
विधि 4 का 11:

बदबू हटाने वाला स्प्रे (Odor removal spray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जहां पर उल्टी है, वहाँ पर एक बदबू हटाने वाले प्रॉडक्ट (odor-eliminating product) को स्प्रे करें: बदबू से छुटकारा पाने के लिए (और न कि बदबू को ढंकने के लिए) एक बिना सेंट वाले बदबू हटाने वाले प्रॉडक्ट को चुनें। प्रॉडक्ट को ऑनलाइन या अपने एरिया के होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीदें। प्रॉडक्ट को स्प्रे करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके सोफ़े पर एक S या SW टैग है। फिर, प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन के अनुसार इसे अपने सोफ़े पर प्रभावित हिस्से पर फैलाएँ। इसके सूखने का इंतज़ार करें और उम्मीद है कि आपके सोफे से अब काफी बेहतर महक आना शुरू हो जाएगी। [7]
    • वैकल्पिक रूप से, एक पैट ऑडर एलिमिनेटर स्प्रे (pet odor eliminator spray) यूज करें। Nature's Miracle के जैसे प्रॉडक्ट उल्टी की बदबू को हटाने में बहुत प्रभावशील हो सकते हैं। [8] आप चाहें तो Febreze Fabric Pet Odor Eliminator या Angry Orange Pet Odor Eliminator भी आजमा सकते हैं। इस्तेमाल करने के लिए प्रॉडक्ट को प्रभावित एरिया पर स्प्रे करें और उसे सूखने दें।
विधि 5
विधि 5 का 11:

कॉफी ग्राउंड (Coffee grounds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी तीव्र, स्ट्रॉंग महक की वजह से कॉफी ग्राउंड एक डियोडराइजर की तरह अच्छा काम करता है: सूखे कॉफी ग्राउंड को एक पतले कपड़े में डालें और उसे उस कमरे में रख दें, जहां पर आपका सोफा रखा है। ये कुछ गड़बड़ होने के बाद में पूरी जगह को ताजा करने में मदद कर सकता है। [9]
    • अगर आपके पास में चीजक्लॉथ नहीं है, तो पेंटीहोज के एक भाग का इस्तेमाल करें। कॉफी ग्राउंड को पेंटीहोज में डालें और ग्राउंड को अंदर सिक्योर करने के लिए उसे दोनों तरफ से बांधकर बंद कर दें।
    • वैकल्पिक रूप से, कमरे में टेबल पर कॉफी बीन का एक कप रखकर देखें। ये दुर्गंध के खत्म होने के इंतज़ार के दौरान, हवा में मौजूद उल्टी की महक को ढँकने में मदद कर सकता है। [10]
विधि 6
विधि 6 का 11:

अपनी खिड़कियाँ और दरवाजे खोलना (Opening your windows and doors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने कुछ घरेलू तरीके आजमाकर देख लिए हैं और दुर्गंध अभी भी नहीं निकली है, सुनिश्चित करें कि कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियाँ खुली हैं। ये कमरे को ताजा करने में मदद करेगा और साथ ही उल्टी (क्लीनिंग सलुशन) की महक को हटाने में मदद करेगा। [11]
विधि 7
विधि 7 का 11:

अपने सोफ़े के कुशन को बाहर से डियोडराइज़ करना (Deodorizing your couch cushions outside)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धूप की आँच आपके कुशन में जमा जर्म्स को खत्म करने में मदद कर सकती है: Microbiome Journal द्वारा पब्लिश एक स्टडी में पाया गया कि धूप के सामने आने से सतह पर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं। [12] अगर आपके सोफ़े पर निकलने योग्य काउच कुशन है, तो उसे 6 घंटे के लिए बाहर धूप में छोड़ दें। धूप की किरणों के सीधे सामने आने से कुशन डिसिन्फ़ेक्ट हो जाएगा और उसे और भी अच्छा और साफ महक दे सकते हैं। [13]
विधि 8
विधि 8 का 11:

एयर फ्रेशनर (Air freshener)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरीके को किसी दूसरे तरीके के साथ में इस्तेमाल करें: जब आप पहले बताए किसी भी तरीके के अनुसार बेकिंग सोडा, व्हाइट विनेगर या अन्य किसी प्रॉडक्ट को अपने सोफ़े पर लगा लें, फिर इस दुर्गंध के पूरी तरह से जाने की पुष्टि के लिए पूरे कमरे में एयर फ्रेशनर स्प्रे करें। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि क्या इस्तेमाल करें, तो Febreze इस्तेमाल करें। एक और विकल्प के रूप में, Lysol चुनें। [14]
    • किसी और तरीके को साथ में आजमाए बिना, अकेले एयर फ्रेशनर को स्प्रे करने से बचें। ये स्प्रे आमतौर पर इतने स्ट्रॉंग नहीं होते कि ये अकेले उल्टी की महक को पूरी तरह से हटा दें।
विधि 9
विधि 9 का 11:

फेब्रिक सॉफ्टनर और पानी (Fabric softener and water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हवा को ताजा करने के लिए फेब्रिक सॉफ्टनर को पानी में घोलें: अगर आपने सोफ़े पर किसी और रिमूवल मेथड को आजमा लिया है और दुर्गंध अभी भी मौजूद है, तो कमरे में रातभर के लिए एक कटोरे में फेब्रिक सॉफ्टनर और पानी को छोड़कर देखें। पानी से भरे एक कटोरे में एक से 2 कप भर के फेब्रिक सॉफ्टनर को डालें। फिर, फिर, इसे उसी कमरे में एक टेबल पर रख दें, जहां आपका सोफा है और रातभर के लिए वहीं रहने दें। अगली सुबह, कमरे को पहले से भी बेहतर महकना चाहिए! [१७]
विधि 10
विधि 10 का 11:

अपहोल्स्ट्री स्टीम क्लीनर (Upholstery steam cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कोई घरेलू तरीका काम नहीं करता है, तो एक अपहोल्स्ट्री स्टीम क्लीनर रेंट पर ले आएँ। सबसे पहले, अपने काउच के लेबल पर "SW" चेक करें (इसका मतलब कि ये सॉल्वेन्ट और वॉटर सेफ है)। फिर, अपने एरिया में स्टीम क्लीनिंग सर्विस के लिए ऑनलाइन सर्च करें और एक स्टीम क्लीनर रेंट लें। मशीन यूज करने के लिए, इन्सट्रक्शन के अनुसार पानी भरें। फिर, तकिये और कुशन को पहले साफ करें। काम होने के बाद, काउच के फ्रेम को सेगमेंट में साफ करें। [16]
    • यदि आपको सोफ़े के लेबल पर एक "X" दिखाई देता है, तो इसका मतलब कि ये स्टीम क्लीनर के लिए सेफ नहीं है।
    • सुनिश्चित करें कि आप अपहोल्स्ट्री क्लीनिंग के लिए बनी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, न कि कार्पेट वाली।
    • आप डिवाइस को सही तरीके से यूज कर रहे हैं, ये सुनिश्चित करने के लिए, इन्सट्रक्शन फॉलो करें (आपकी डिवाइस के साथ में मैनुअल आना चाहिए)।
    • अपने सोफ़े के फ्रेम को हिस्सों में स्टीम क्लीन करने से पानी को सूखने का समय मिल जाता है। पूरे फ्रेम को एक साथ साफ करने से आपका सोफा पानी से भर जाएगा, जिससे पानी की वजह से सोफ़े को नुकसान पहुँचने का खतरा रहेगा।
विधि 11
विधि 11 का 11:

प्रोफेशनल क्लीनिंग सर्विस (Professional cleaning services)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने उल्टी को साफ कर दिया है और अन्य तरीके भी आजमाकर देख लिए हैं, लेकिन कुछ फायदा नहीं मिला है, तो इस काम को पूरा करने के लिए एक प्रोफेशनल को हायर कर लें। ऑनलाइन अपने एरिया में एक प्रोफेशनल क्लीनिंग या अपहोल्स्ट्री क्लीनिंग सर्विस की तलाश करें। अगर आपके पास में एक लेदर या स्वेड काउच है, तो उनसे फूक हें कि उनके पास में इस तरह के मटेरियल को साफ करने की सर्विस है। आमतौर पर, क्लीनिंग कंपनी लेदर और स्वेड को साफ करने के लिए स्पेशल सर्विस ऑफर करती हैं।

सलाह

  • सुनिश्चित करें कि सफाई के दौरान आप डिस्पोज़ेबल ग्लव्स पहनते हैं। ये क्लीनिंग प्रोसेस के दौरान किसी भी नुकसानदेह बैक्टीरिया से आपके हाथों को साफ और सुरक्षित रखता है।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?