आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप किसी को मन ही मन पसंद करती हैं और चाहती हैं कि वो आपकी तरफ ध्यान दें, तो सोशल मीडिया किसी लड़के का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन ये करना भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है! आप नहीं चाहेंगी कि आप बहुत स्पष्ट हो जाएँ और शायद आप भी इसी उलझन में होंगी कि आखिर किस तरह के पोस्ट उसका ध्यान आपकी तरफ लाने में मदद करेंगे। अच्छी बात ये है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहते हुए, ऑनलाइन किसी लड़के का ध्यान अपनी ओर लाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। (How to Get a Guy to Notice You on Social Media in Hindi, Online, Crush Ka Attension Kaise Paen)

विधि 1
विधि 1 का 12:

सबसे अलग दिखने के लिए आप जैसी हैं, वैसी ही रहें (Be yourself online to stand out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर किसी से अलग होना किसी भी लड़के का ध्यान अपनी ओर लाने का निश्चित तरीका है। अपने पर्सनल इन्टरेस्ट से संबन्धित चीजें शेयर करें, जैसे कि आपकी पसंद का बैंड (म्यूजिक), ऐसा कोई विजुअल आर्टिस्ट, जिसे आप पसंद करते हैं और आपके द्वारा पढ़ी हुई बुक्स। [१] परफेक्ट दिखने या सबसे खूबसूरत सेल्फी लेने की चिंता न करें। किसी लड़के का ध्यान पाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको कुछ खास ही दिखने की जरूरत है। [२] अपने साथ में सच्चे रहने का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि आपकी सोशल मीडिया पर आपके जुनून और आपके इन्टरेस्ट को दिखाया जा रहा है। [३]
    • खुद को सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद दूसरों के साथ में कंपेयर करने की कोशिश न करें। बस इसलिए, क्योंकि कोई एक व्यक्ति कुछ कर रहा है, इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि आपको भी वैसा ही करना है। आपको उस लड़के के मन में आपके लिए दिलचस्पी जगाना है, न कि ऐसे किसी के लिए जो आप हैं ही नहीं। [४]
    • यदि आप न चाहें तो खुद पर अपनी फ़ोटोज़ को पोस्ट करने का दबाव न महसूस करें। किसी लड़के का ध्यान अपनी ओर लाने के और भी कई तरीके मौजूद हैं। ऐसे तरीकों को प्राथमिकता दें, जो आपको अच्छा भी महसूस कराएं। [५]
विधि 2
विधि 2 का 12:

एक इंट्रेस्टिंग प्रोफ़ाइल बनाएँ (Set up an interesting profile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी एक ऐसी अच्छी फोटो चुनें, जिनमें आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो: आप भी यही चाहेंगी कि जब वो आपकी प्रोफ़ाइल पर आए, तब आपका उस पर एक अच्छा फर्स्ट इम्प्रेसन जाए। [६] अपने बायो में एक या दो ऐसी लाइंस शामिल करें, जो आपकी पर्सनेलिटी के बारे में अहम बात को दर्शाती हों। नीचे दिए इन उदाहरण को देखें:
    • अपने इन्टरेस्ट के बारे में लिखें: “I love coffee and the cello. But I make great coffee and bad cellos.”
    • ऐसे कोट्स चुनें, जो आपके मूल्यों के साथ में फिट होते हों: ‘‘‘Lift as you climb.’” या “‘Do or do not. There is no try.’”
    • आप जो हैं, उसके बारे में बात करने के लिए कुछ संज्ञाएं (nouns) इस्तेमाल करें: “South High Class of ‘23. Snake owner. Aspiring skier.”
    • कुछ पूरी तरह से हटके कहें: “Find me in the cereal aisle of your nearest grocery store.”
विधि 3
विधि 3 का 12:

कुछ मजेदार करते हुए अपनी फ़ोटोज़ शेयर करें (Share photos of yourself doing fun things)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये दिखाता है कि आप बहुत मजेदार जीवन बिताना पसंद करती हैं: आपके फ्रेंड्स के द्वारा अभी हाल ही में हाइकिंग ट्रिप पर या फिर आपके द्वारा अटेण्ड किए किसी इवैंट की ली हुई पिक्चर्स को चुनें। आपको अपनी ऐसी फ़ोटोज़ को चुनना है जो उसे आपके इन्टरेस्ट दिखा सकें, जैसे कि म्यूजिक प्ले करना या फिर समुद्री किनारों पर सर्फिंग करना। ये उसे आपके द्वारा की जाने वाली सभी कूल चीजों को दिखाकर उसका ध्यान आप तक ला सकता है और साथ ही इससे क्या होगा कि यदि वो भी आप से बात करने के तरीके की तलाश में होगा, तो उसे आप से बात करने के लिए टॉपिक मिल जाएगा। [७]
    • यदि आप इस वीकेंड हाइक करने जा रही हैं तो अपने फ्रेंड्स से आपके सबसे ऊपर पहुँचने का एक पिक्चर निकालने को कहें। ये आपको एडवेंचरस और मजेदार दिखने में मदद करेगा।
विधि 4
विधि 4 का 12:

चीजों को दिलचस्प रखने के लिए अपने पोस्ट को बदलते रहें (Vary your posts to keep things interesting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. म्यूजिक, इंट्रेस्टिंग पिक्चर्स और किसी अच्छे काम की जानकारी शेयर करें: आप जिन भी चीजों को पसंद करती हैं, उन सभी की ओर ध्यान खींचें। यदि आपने कुछ दिन पहले अपने पपी के साथ में अपनी पिक्चर शेयर की थी, तो फिर उस सप्ताह आखिर में शेयर करने के लिए और कुछ चुनना ठीक रहेगा। ऐसी लैंडस्केप फोटो पोस्ट करें जिसे आप लेटेस्ट रोड ट्रिप पर ली थी या फिर अपने आर्टवर्क की पिक्चर डालें। आपके अलग अलग तरह के इन्टरेस्ट और हॉबी सच में उसकी आप में दिलचस्पी जगाएँगे। [८]
विधि 5
विधि 5 का 12:

अकेले की पिक्चर पोस्ट करें (Post solo shots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हमेशा केवल अपनी और अपने फ्रेंड्स के ग्रुप की फोटो पोस्ट करने से बचें: ये उस लड़के के लिए इतनी भीड़ में से आपको पहचान पाना मुश्किल बना सकता है। सुनिश्चित करें कि आपका सोशल मीडिया आप ही का दिखता है। ज़्यादातर समय अकेले की और खास मौकों के लिए अपने बेस्ट फ्रेंड की पिक्चर पोस्ट करें। [९]
    • बहुत ज्यादा सेल्फी भी पोस्ट न करें। दूसरों के द्वारा ली गई फ़ोटोज़ दिखाती हैं कि आप कितनी घुलनशील हैं और आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती हैं। ये उसकी दिलचस्पी को एक सेल्फी के मुक़ाबले आप पर ज्यादा लाने में मदद करेगा। [१०]
विधि 6
विधि 6 का 12:

अपनी स्टाइल के साथ में एक्सपरिमेंट करें (Be playful with your style)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे ध्यान आकर्षित करने वाले कपड़े चुनें, जो आपको कॉन्फिडेंट फील कराएं: यदि आपको मेकअप करना अच्छा लगता है तो एक मजेदार, नई लिपस्टिक के साथ में एक्सपरिमेंट करें। एकदम हटके हील्स या ऐसे कलरफुल स्नीकर्स खरीदें, जिन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो। ऐसे कपड़े चुनें, जो आपको आपके बारे में अच्छा महसूस कराते हों। [११] आपकी फ़ोटोज़ में आपकी कॉन्फिडेंट स्माइल शायद आपकी सोशल मीडिया में झलकेगी और उम्मीद है कि आपको उस लड़के की ओर से एक लाइक (या शायद पर्सनल मैसेज) तक मिल सके, जिसे आप पसंद करती हैं। [१२]
    • ऐसी चीजें पहनें जो आपको आपके बारे में कॉन्फिडेंट फील कराएं, न कि जो दूसरे लोगों को अच्छी लगे। यदि आपको एक ऐसी सेक्विन ड्रेस मिली है जो आप पर अच्छी दिखती है, लेकिन आपकी स्टाइल पर फिट नहीं होती है, तो इसकी बजाय एक ब्रीजी फ्लोरल ड्रेस या फिर एक क्यूट पेंट पेयर खरीद लें।
विधि 7
विधि 7 का 12:

पॉज़िटिव चीजों पर ज़ोर देना (Emphasize the positive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बुरे दिनों की उदासी को केवल अपने फ्रेंड्स के साथ एक प्राइवेट कन्वर्जेशन तक ही सीमित रखें। आशावादी नजरिए के साथ जीवन में चल रही घटनाओं के बारे में शेयर करें। सोशल मीडिया मौजूदा इवैंट या जरूरी सामाजिक कार्य के बारे में हाइलाइट करने का भी एक अच्छा टूल है। यदि ऐसा कोई अच्छा कार्य है जिसके बारे में आप केयर करती हैं, तो आगे बढ़ें और ऑनलाइन उसके बारे में अपना नजरिया शेयर करें। ये पोस्ट आपकी कम्युनिटी की मदद करते हैं, जो कि एक बहुत पॉज़िटिव चीज है। [१३]
    • एक सकारात्मक नजरिया आपको उस लड़के के सामने अधिक फ्रेंडली दिखने में मदद करता है, जिसमें आप इन्टरेस्ट ले रही हैं, जो आपको और भी अधिक फ्रेंडली और पहुँच योग्य बना देगा।
    • जब आपको मालूम हो तब आपको ये दिखाने की कोशिश नहीं करना है कि सभी चीजें परफेक्ट हैं। बस गॉसिप करना, लोगों के बारे में नेगेटिव बातें करना या फिर पर्सनल डिटेल शेयर करने से बचें, कि बाद में आप जब बेहतर महसूस करें, तब आपको इसका पछतावा हो।
विधि 8
विधि 8 का 12:

समय समय पर उसके पोस्ट पर कमेन्ट करें (Comment on his posts from time to time)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लाइक या यदि उसके कई सारे फॉलोअर्स हैं तो कमेन्ट करें: सेल्फी, जिम फ़ोटोज़ और जिनमें वो अकेला हो ऐसी फ़ोटोज़ पर कमेन्ट करने से बचें। इससे उस तक सीधा संकेत पहुंचता है कि आप उसे पसंद करती हैं। बल्कि उसके पैट के फ़ोटोज़ पर, फ्रेंड्स के साथ किसी फनी आउटिंग पर, वेकेशन वाले फोटो पर कुछ बहुत अच्छा या फनी कमेन्ट करके, उसका ध्यान अपनी ओर लाएँ। [14]
    • कमेन्ट में कुछ इमोजी रखकर इसका आसान रखें, जैसे: “That hike looks 😅⛰️”
    • आप दोनों के बीच में कॉमन चीजों को पॉइंट करें: “Didn’t realize there was another Hufflepuff at our school lmao.”
    • एक दूसरे के बीच के कॉमन अनुभव को सामने लाएँ: “I was just there. Haven’t tried their chai yet.”
विधि 9
विधि 9 का 12:

उसकी स्टोरी पर रिप्लाई करें (Reply to his story)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस स्ट्रेटजी को धीरे से उसके DM (डाइरैक्ट या पर्सनल मैसेज) में पहुंचने के रास्ते के रूप में आज़माएँ: जब वो कोई कूल या फनी स्टोरी पोस्ट करे, एक छोटा कमेन्ट या सवाल मैसेज करें। इसे कोई बहुत बड़ा ज्ञानी विचार नहीं होना चाहिए, लेकिन उसका जवाब मिलना, उसका आप में इन्टरेस्टेड होने का एक अच्छा संकेत होगा! [15]
    • खाने वाली फोटो के लिए इस प्रकार से रिस्पोंड करें: “That looks amazing. Please tell me where I can get sushi/burritos/pasta/etc. like that.”
    • आपके म्युच्युअल फ्रेंड्स के साथ वाली स्टोरी पर इस प्रकार रिप्लाई करें: “How do you know Trevor?!”
    • यदि वो कोई कला दिखाए, तो उसके लिए उसे कुछ कहें: “So when are you going pro?”
विधि 10
विधि 10 का 12:

उसके इन्टरेस्ट को फॉलो करें और खुद को भी उनमें शामिल करें (Follow and engage with his interests)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके बारे में और भी बातें जानें और साथ में उसका ध्यान भी अपनी ओर लेकर आएँ: वो किसी विशेष स्पोर्ट्स, सेलिब्रिटीज या टॉपिक को पसंद करता है, ये जानने के लिए देखें वो किसे फॉलो कर रहा है। आप भी इन लोगों या टॉपिक को फॉलो करें और नोटिफिकेशन को चालू कर दें, ताकि जब भी ये बैंड/सेलिब्रिटी/टीम कुछ नया पोस्ट करें, तब आपको इसके बारे में पता चल जाए। फिर, उन पोस्ट पर तुरंत लाइक करें या कोई कमेन्ट (अच्छा होगा यदि आप आपके क्रश के उस पोस्ट को देखने से पहले ऐसा कर दें) करें। इस तरह से, जब वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फीड को स्क्रॉल करे, तो वो ये देख पाए कि आपने पोस्ट को लाइक किया है और शायद ऐसा सोचें, "अरे वाह! मुझे नहीं पता था कि तुम भी इसे पसंद करती हो!"
    • केवल उन्हीं कंटेन्ट को फॉलो करने की कोशिश करें, जिनमें आपको भी इन्टरेस्ट है। यदि आप सच में किसी तरह के म्यूजिक या स्पोर्ट के बारे में ज्यादा कुछ पसंद नहीं करती हैं तो ऐसा न दिखाएँ कि आपको वो बैंड या सॉकर पसंद है।
विधि 11
विधि 11 का 12:

असल दुनिया में अपना जीवन जीना जारी रखें (Keep living your life in the real world)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सोशल मीडिया पर अपने जीवन के हर एक पल के बारे में शेयर नहीं करना अच्छा होता है: इन्स्टाग्राम या ट्विटर जैसी साइट्स पर बहुत ज्यादा फोकस करना आपको अपने मौजूदा पलों से दूर कर देता है और आपको अपनी असल ज़िंदगी के शौक औ सम्बन्धों से अलग कर देता है। [16] अपने पोस्ट को प्रतिदिन या फिर हर अगले दिन एक या दो बार तक सीमित करें। ये उसके मन में आपकी अधिक चाह रखता है और उसे दिखाता है कि आप बिजी रहती हैं, और ऑफलाइन भी अपनी ज़िंदगी को पूरा एंजॉय करती हैं। [17]
    • अपने सभी पोस्ट के पीछे की एक वजह भी रखें, जैसे कि वेकेशन के अपने सबसे अच्छे शॉट्स को शेयर करने की इच्छा रखना या जरूरी लाइफ अपडेट को सामने (ग्रेजुएशन, प्रमोशन, बगैरह) लाना।
विधि 12
विधि 12 का 12:

सोशल मीडिया पर अपनी और अपने एक्स की फ़ोटोज़ डिलीट करना (Delete photos of you and your ex on social media)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नहीं तो, वो लड़का ऐसा सोचने लग जाएगा कि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं: इन यादों से अलविदा कहना मुश्किल हो सकता है, लेकिन पिक्चर्स को डिलीट करने के बारे में विचार करें (कम से कम सोशल मीडिया अकाउंट से), ताकि नया लड़का आपके जीवन में आ सके। यदि आप सच में इन्हें डिलीट नहीं करना चाहती हैं, तो आप उन्हें आर्काइव कर सकती हैं, ताकि ये आपकी प्रोफ़ाइल पर पब्लिक व्यू से अलग हो जाएँ। [18]
    • इससे आपके एक्स को कैसा महसूस होगा, उसके बारे में ज्यादा न सोचने की कोशिश करें। ये आपका सोशल मीडिया है और आप यहाँ पर जो चाहें, वो कर सकती हैं।

सलाह

  • अपनी तरफ किसी लड़के का ध्यान आकर्षित करना अच्छा लगता है, लेकिन ये याद रखना जरूरी है कि आपको खुश रहने के लिए उसके ध्यान की आवश्यकता नहीं है। भूलें नहीं कि चाहे उसका ध्यान आप पर आए या न आए, आप अपने आप में बहुत अच्छी हैं! [19]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,००४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?