आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके स्केचर्स के जूतों के गंदे होने पर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अपने जूतों को साफ करना एक आसान प्रोसेस है, जो तुरंत आपकी स्टाइल में सुधार करती है। इस गाइड में आपके स्केचर्स को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके बताए गए हैं, जो इस बात पर निर्भर करते हैं कि वे किस मटेरियल से बने हैं। परफॉर्मेंस (performance) या लाइट-अप (light-up) स्केचर्स को साबुन के पानी से ब्रश करके धोएं। नायलॉन या मेश (mesh) स्केचर्स को साफ करने के लिए, आप उन्हें वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं। स्वेड (suede), नुबक (nubuck) या लैदर के जूतों को साफ करने के लिए, आपको अधिक सावधान रहना होगा। आखिर में, अतिरिक्त टच-अप के लिए और चमकदार फ्रेश लुक के लिए अपने लेस को धोएं और ब्लीच करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

परफॉर्मेंस या लाइट-अप स्केचर्स को धोना (Washing Performance or Light-Up Skechers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. परफॉर्मेंस या लाइट-अप स्केचर्स को वॉशिंग मशीन में न डालें: परफॉर्मेंस शूज, स्केचर्स के एथलेटिक (athletic) मॉडल हैं और अगर आप उन्हें वॉशिंग मशीन में डालते हैं, तो वे जल्दी से टूट जाएँगे। लाइट-अप जूतों को मशीन में धोने से उनकी लाइट भी खराब हो जाएगी।
    • यदि आपको यह सुनिश्चित नहीं हैं कि आपके पास किस प्रकार के स्केचर्स हैं, तो स्केचर्स की वेबसाइट में देखें और अपने जूतों की तुलना वहां की तस्वीरों से करें।
  2. अपने जूतों से अतिरिक्त गंदगी को कपड़े से साफ करें: इससे पहले कि आप पानी का इस्तेमाल करें, अपने जूतों की गंदगी को झाड़कर हटा दें। इसके लिए आपको किसी विशेष तरह के ब्रश की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप केवल एक पुराने कपड़े, एक पुराने टूथ ब्रश, एक स्पंज या एक टॉवल को इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
    • इस तरह से अतिरिक्त गंदगी को हटा देने पर, जब आप अपने स्केचर्स को साफ करेंगे तो आपको उन्हें रगड़ना नहीं पड़ेगा।
  3. एक कप गुनगुने पानी में कपड़े धोने के डिटर्जेंट की कुछ बूंदों को डालें: डिटर्जेंट को पानी में तब तक मिलाएं, जब तक वह झागदार न हो जाए।
    • सुनिश्चित करें, कि पानी हल्का गर्म है न कि ठंडा, क्योंकि गर्मी सफाई की प्रोसेस को तेज करती है।
  4. अपने जूते और इनसोल (insoles) या तलवों को साबुन के पानी और एक कपड़े से साफ करें: एक साफ कपड़ा, टूथ ब्रश या टॉवल को साबुन वाले गरम पानी में डुबोएं। इसकी मदद से अपने जूतों को हर तरफ साफ करें। अपने जूते के इनसोल या तलवों को भी निकालना याद रखें। यदि आपके जूते में इनसोल हैं, तो उन्हें बाहर निकालें और उन्हें भी साफ करें।
    • यदि आपके जूतों का कोई हिस्सा अधिक गंदा है, तो उस हिस्से पर विशेषतौर से ध्यान दें।
  5. एक कटोरे में साफ पानी लें और एक साफ टॉवल, कपड़ा या एक स्पंज को इसमें भिगोएँ। इसकी मदद से, अपने जूते के सभी हिस्सों पर लगे हुए साबुन को पोंछकर साफ करना सुनिश्चित करें।
    • अपने जूतों को पोंछते समय, उन्हें भिगोने से बचने की कोशिश करें।
  6. अपने जूतों को सूखी, कमरे के तापमान वाली और अच्छी तरह से हवादार जगह पर छोड़ दें। अगर आपने इनसोल धोए हैं, तो उन्हें वापस जूतों के अंदर डालने से पहले बाहर हवा में सूखने दें। आपके जूतों को पूरी तरह से सूखने में कुछ दिन लग सकते हैं, लेकिन जल्दबाज़ी न करें और उन्हें ड्रायर में न डालें।
    • असल में, ड्रायर से निकलने वाली गर्मी जूतों की परतों को अलग-अलग करके उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।
    • सुखाने की प्रोसेस को तेज करने के लिए अपने जूतों के पास में एक पंखे को चला दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

नायलॉन/मैश स्केचर्स को मशीन में धोना (Machine Washing Nylon/Mesh Skechers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने दोनों जूतों से लेस को निकालें और जूतों को एक नाजुक कपड़ों को धोने वाले बैग या डेलीकेट बैग (delicates bag) में रख दें: यदि आपके पास डेलीकेट बैग नहीं है, तो आप अपने जूतों को तकिए के कवर में भी रख सकते हैं। एक पतला, सफेद तकिए का कवर सबसे अच्छी तरह से काम करेगा, लेकिन कोई भी कवर चल सकता है। डेलीकेट बैग को बंद करना या तकिए के कवर के ऊपरी खुले भाग को बांधना सुनिश्चित करें। [2]
  2. कपड़े धोने के डिटर्जेंट के साथ अपने जूतों को कोल्ड साइकिल पर धोएं: भले ही आपको इस लोड में केवल अपने जूतों को ही धोना है, लेकिन नॉर्मल लोड के लायक पर्याप्त डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। अपनी मशीन को कोल्ड साइकिल पर सेट करना सुनिश्चित करें, क्योंकि गर्मी आपके जूते की परतों को अलग कर सकती है। [3]
    • वॉशिंग मशीन में घूमते समय आपके जूते ड्रम से टकराने पर तेज आवाज कर सकते हैं, लेकिन इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है।
  3. अगर आपने इनसोल धोए हैं, तो वापस जूतों के अंदर डालने से पहले उन्हें बाहर हवा में सूखने दें। अपने जूतों को सूखी जगह पर छोड़ दें। आपके जूतों को सूखने में कुछ दिन लग सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जहां पर रहते हैं वहां पर कितनी नमी है।
    • अपने स्केचर्स को ड्रायर में न सुखाएँ, क्योंकि गर्मी आपके जूतों की परतों को अलग-अलग कर सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्वेड, नुबक, या लेदर स्केचर्स को ब्रश करना (Brushing Suede, Nubuck, or Leather Skechers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्वेड, नुबक, या लेदर के जूतों को वॉशिंग मशीन में न धोएँ: स्वेड एक तरह का लेदर ही होता है, जिसे मख़मली बनाने के लिए घिसा जाता है और नुबक एक प्रकार का बफ़ (buff) किया गया लेदर होता है। इन जूतों को पानी में पूरी तरह से भिगोने से इनका मटेरियल टूट जाएगा, इसलिए इन्हें वॉशिंग मशीन में न डालें।
    • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं, कि आपके जूते किस प्रकार के लेदर के हैं, तो अपने जूतों को ऑनलाइन सर्च करें या अपने जूते के अंदर चैक करें कि क्या इसमें कोई जानकारी दी गई है।
  2. स्वेड या नुबक जूते को स्वेड ब्रश की मदद से ब्रश करें: मटेरियल को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए, अपने जूतों को तेज और कोमल स्ट्रोक के साथ ब्रश करें। अपने जूतों को ब्रश करते समय, बेहतरीन लुक के लिए आखिर में रोएँ की दिशा में ब्रश को चलाएं। [4]
    • यदि आपके पास स्वेड ब्रश नहीं है, तो आप पीतल के तार वाले ब्रश, क्रेप ब्रश (crepe brush) या स्वेड इरेज़र (suede eraser) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • एक पुराना टूथब्रश भी यह काम चुटकी में करेगा।
    • अपने स्वेड या नुबक पर शू-पॉलिश या कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
  3. स्वेड या नुबक के अतिरिक्त, दूसरी तरह के लैदर के स्केचर्स को साबुन के पानी और कपड़े की मदद से साफ करें: एक छोटी कटोरी में गर्म पानी और थोड़ा सा कपड़े धोने का डिटर्जेंट डालें। साबुन के पानी में एक कपड़े को डुबोएं और लेदर के जूतों को इसकी मदद से पोंछें। फिर, साबुन के पानी को थोड़े से साफ पानी की मदद से पोंछ दें। [5]
    • अपने जूतों को साफ करने के बाद, उन्हें हवा में सूखने दें।
    • यदि आप अपने जूतों को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो आप लेदर के जूतों को पॉलिश भी कर सकते हैं।
  4. अपने जूतों पर वॉटर-प्रूफ स्प्रे को लगाएँ: आप किसी जूते के स्टोर से स्केचर्स ब्रांड के वॉटर-प्रूफिंग स्प्रे या फिर किसी भी ब्रांड के शू वॉटर-प्रूफिंग स्प्रे को खरीद सकते हैं। इसे अपने जूतों के पूरे ऊपरी हिस्से पर स्प्रे करें, जूते को कुछ मिनट के लिए सूखने दें और फिर दूसरे कोट को स्प्रे करें। स्प्रे की किसी भी अतिरिक्त मात्रा को एक टॉवल की मदद से पोंछ दें। [6]
    • अपने जूतों को अच्छी तरह से हवादार जगह में रखकर, स्प्रे करना सुनिश्चित करें।
    • अपने जूतों को पहनने से पहले, उन्हें कुछ घंटों के लिए सूख जाने दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लेस की सफाई करना (Cleaning the Laces)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेस को निकालें और कपड़े धोने के डिटर्जेंट की मदद से किसी भी दाग ​​​​को निकालें: अपने जूतों की लेस को खोल दें और फिर, उन्हें छेदों में से खींचकर अपने जूतों से निकाल दें। यदि लेस पर दाग या गंदगी है, तो दाग वाली जगहों पर थोड़ा सा कपड़े धोने का डिटर्जेंट या दाग हटानेवाले को थपथपाकर लगाएँ। [7]
    • यदि आप चाहें, तो थोड़े से साबुन के पानी और टूथब्रश की मदद से उन छेदों को साफ कर सकते हैं, जहां से लेस जाती हैं।
  2. शूलेसेस को डेलीकेट बैग में डालें और उन्हें नॉर्मल साइकिल पर मशीन में धोएँ: लेस को एक डेलीकेट बैग या तकिए के कवर में रखें, ताकि वे मशीन में उलझने से बच सकें और फिर उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दें। लेस को मशीन में गिरने से बचाने के लिए, डेलीकेट बैग को बंद करना या तकिए के कवर को बांधना याद रखें। [8]
    • लेस को धुलने वाले दूसरे कपड़ों के साथ में धोना ठीक है।
    • कपड़े धोने के जिस साइकिल को आप आमतौर पर इस्तेमाल करते हैं, उसका ही इस्तेमाल करें - लेस इतने नाजुक नहीं होते हैं।
  3. आप उन्हें सुखाने वाले रैक पर लटका सकते हैं या उन्हें एक टॉवल पर बिछा सकते हैं। अपने लेस को मशीन से न सुखाएं, क्योंकि इससे वे खिंच सकते हैं, सिकुड़ सकते हैं या उन्हें नुकसान हो सकता है। आपके लेस को सूखने में कुछ घंटे लग सकते हैं। [9]
    • यदि आप उन्हें जल्दी सुखाना चाहते हैं, तो उन्हें सूखने के लिए छोड़ने से पहले एक टॉवल की मदद से निचोड़ लें।
  4. सफेद लेस को 30 मिनट के लिए, ब्लीच और पानी के घोल में भिगो दें: एक कटोरी में पानी भरें और उसमें ब्लीच की कुछ बूंदों को डालें। लेस को आधे घंटे के लिए घोल में भिगो दें और फिर, उन्हें धो लें। [10]
    • ब्लीच का इस्तेमाल करते समय आपको हैंड-ग्लव्ज पहनने चाहिए, ताकि यह आपके हाथों को नुकसान न पहुंचाए।
    • लेस को पहले की तरह हवा में सूखने दें।

सलाह

  • भारी बारिश में स्वेड के जूतों को न पहनना सबसे अच्छा होता है, ताकि वे गीले न हों।
  • अपने जूतों को बिना मोजे के न पहनें, क्योंकि इससे उनमें बदबू आ सकती है।
  • यदि आप देखते हैं, कि आपके जूतों में से अक्सर बदबू आती है , तो आप अपने जूतों के अंदर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं।
  • यदि आप प्यूमा (Pumas) या फिला (Filas) को साफ करना चाहते हैं, तो ब्रांड के द्वारा बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

परफॉर्मेंस/लाइट-अप

  • टॉवल, कपड़ा या स्पंज
  • कपड़े धोने का डिटर्जेंट

नायलॉन/मैश

  • डेलीकेट बैग या तकिये का कवर
  • वॉशिंग मशीन
  • कपड़े धोने का डिटर्जेंट

स्वेड/नुबक/लेदर

  • स्वेड ब्रश
  • टॉवल
  • कपड़े धोने का डिटर्जेंट
  • वॉटरप्रूफिंग स्प्रे

लेस

  • डेलीकेट बैग या तकिये का कवर
  • वॉशिंग मशीन
  • कपड़े धोने का डिटर्जेंट
  • ब्लीच
  • ग्लव्ज

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?