आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्क्वीकी शूज़ या चूँ - चूँ आवाज़ करने वाले जूते आपके और आस पास के लोगों के नाक में दम कर सकते हैं। उत्पादन की गलतियों, घिस जाने, या नमी एकत्रित हो जाने की वजह से जूते स्क्वीक करते हैं। जूतों की मरम्मत करने के लिए कई घरेलू तरीके हैं, किन्तु यदि किसी अंदर के अंग की समस्या के कारण ऐसा हो तो जूतों को किसी मोची के पास ले जाना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आसान उपाय करके देखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to स्क्वीकी शूज़ (Squeaky Shoes) को फिक्स करें
    अपने जूते पहनकर आगे पीछे चलें, फिर पैरों को आगे पीछे, और लेफ्ट से राईट हिला कर देखें। जब आपको पता चल जाये कि किस चाल से वह स्क्वीक करता है, यह देखने की कोशिश करें कि उस समय जूते के कौनसे हिस्से मुड़ते हैं।
    • संभव हो तो चलते समय एक दोस्त से नीचे झुककर ध्यान से सुनने को कहें।
  2. Watermark wikiHow to स्क्वीकी शूज़ (Squeaky Shoes) को फिक्स करें
    जब यह पता चल जाये कि जूते का कौन सा हिस्सा स्क्वीक कर रहा है, उस हिस्से में बेबी पाउडर, कॉर्न स्टार्च (corn starch) या बेकिंग पाउडर छिडकें। यह आवाज़ करने वाली नमी को सोख लेगा और जूते के दो हिस्सों के रगड़ने से होने वाली आवाज़ कम हो जाएगी। यहाँ पर जूतों के कुछ, आम समस्या वाले स्थानों को फिक्स करने के तरीके बताये गए हैं :
    • यदि जूते के अंदर का हिस्सा स्क्वीक करता है, भीतरी तल्लों को उठाकर अंदर के जोड़ या सीम पर पाउडर छिडकें। [१] यदि भीतरी तल्लों को नहीं खोल सकते हैं, जूते के नीचे के हिस्से के किनारे पर पाउडर मलें।
    • यदि जूते का फ्लैप स्क्वीक करता है, जूते की लेस के नीचे फ्लैप पर पाउडर लगायें।
    • यदि जूते के नीचे का हिस्सा स्क्वीक करता है, वहाँ पर हवा के कुशन्स (air cushions) हो सकते हैं। जूते के नीचे के हिस्से जोड़ पर या हवा के बुलबुले पर पाउडर मलें। [२]
  3. ये जूतों की स्क्वीक्स को कम करने के लिए लेदर कंडीशनर से ज्यादा प्रभावशाली हैं। किन्तु हानि से बचने के लिए इन्हें सावधानी से लगाना चाहिए। एक कॉटन स्वॉब (cotton swab) या रुई के गोले पर इन दोनों में से एक लुब्रिकेंट (lubricant) स्प्रे करें। उसे जूते के बाहर के जोड़ पर, स्क्वीक करने वाली जगह या पूरी आउटलाइन पर मलें। [३]
    • तेल पर आधारित चीज़ें, सिझाये हुए चमड़े (suede) पर न इस्तेमाल करें नहीं तो रोआँ खराब हो सकता है।
  4. Watermark wikiHow to स्क्वीकी शूज़ (Squeaky Shoes) को फिक्स करें
    यदि आप चमड़े के जूते इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके ऊपर लेदर कंडीशनर मलें और एक सूखे कपड़े से पॉलिश करें। इस प्रकार उन्हें अच्छी तरह चिकना रखें। [४] Be sure to purchase suede conditioner for suede shoes, not general purpose leather conditioner.
विधि 2
विधि 2 का 3:

हर समय स्क्वीक करने वाले जूते को फिक्स करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये उपाय इस्तेमाल करने से पहले जूते को वापस करने की पॉलिसी जानें: यदि आपका नया जूता स्क्वीक करता है, हो सकता है कि उसे बनाने में कोई गलती हो। इसलिए आप उसे वापस करके पैसे ले सकते हैं या उसे बदल सकते हैं। उसके ऊपर यदि आप ग्लू या अन्य सामान इस्तेमाल करेंगे, आपकी वॉर्रेंन्टि रद्द हो सकती है।
  2. चमड़े के जूते इस्तेमाल करने वाले लोगों के सैडल सोप के बारे में भिन्न विचार हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इससे लेदर सूख जाता है, बाकी लोगों को लगता है कि इससे कोई हानि नहीं होती है। यदि आप खतरा लेने को तैयार हों, समस्या के स्थानों में थोड़ा थोड़ा लगायें और एक सूखे कपड़े से पॉलिश करें। यह खास तौर से स्क्वीक करने वाले फ्लैप पर अच्छा काम करेगा। [५]
    • सिझाये हुए चमड़े पर सैडल सोप कभी न इस्तेमाल करें।
  3. यह तरीका तभी अपनाएं जब ऊपर दिए गये सरल उपाय काम न करें, क्योंकि अधिक ग्लू से आपके जूते खराब हो सकते हैं और उनमें दाग पड़ सकता है। यदि जूते की हील ढीली हो तो थोड़ा सा सुपर ग्लू या रबर सीमेंट लगायें और कुछ सेकंड्स के लिए साथ में दबाकर रखें ताकि वह पक्का हो जाये। [६]
    • युरिथेन (urethane) जूतों पर यह काम नहीं करेगा।
    • कीमती हाई हील्स को एक जूतों की मरम्मत करने वाली दूकान पर ले जाएँ ताकि वे खराब न हों।
  4. सिलिकॉन कॉल्किंग मटीरियल का एक स्क़ुईज़ टॉप वाला ट्यूब, या जूते की मरम्मत करने का कोई खास सिलिकॉन प्रोडक्ट खरीदें। जूते और तल्ले के बीच में एक खुली जगह पर ट्यूब की नोज़ल (nozzle) रखकर उसे धीरे धीरे अंदर डालें और खाली जगह भरें। जूते को रबर बैंड्स, वेट्स (weights) या हार्डवेयर क्लैंप्स से कसें और रात भर सूखने दें।
  5. जूतों को एक मोची के पास या एक मरम्मत करने वाली दूकान में ले जाएँ और राय लें। नहीं तो जूता फिक्स करने के लिए किसी को हायर (hire) करें। स्क्वीक करने वाले जूतों में से करीब आधे जूते, उनके अंदर के ढीले शैन्क (shank), या अन्य कोई समस्या की वजह से स्क्वीक करते हैं, जिसे एक व्यावसायिक के हाथों में सौंप देना चाहिए। [७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

गीले जूतों को सुखाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to स्क्वीकी शूज़ (Squeaky Shoes) को फिक्स करें
    बहुत से जूते सिर्फ जब गीले होते हैं तब स्क्वीक करते हैं। कभी कभी यह केवल रबर के तल्लों की लिनोलियम (linoleum), हार्ड वुड (hard wood), या अन्य फ्लोर मटीरियल्स (floor materials) पर आवाज़ होती है। बाकी जूते गीले होने पर फूल जाते हैं और उनमें संरचनात्मक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, जिससे वे स्क्वीक करने लगते हैं। इस पृष्ठ पर दिए गये अन्य उपायों द्वारा उनका उपचार कर सकते हैं। इस भाग में जूतों को सुखाने के तरीके बताये जा रहे हैं जिनसे आप अपने जूतों को हानि पहुँचाये बिना, जल्दी और अच्छी तरह सुखा सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to स्क्वीकी शूज़ (Squeaky Shoes) को फिक्स करें
    यदि आपके जूतों के भीतरी तल्लों को निकालना संभव हो तो उन्हें बाहर निकालकर अलग सुखाएं ताकि वे जल्दी सूख जाएँ।
  3. Watermark wikiHow to स्क्वीकी शूज़ (Squeaky Shoes) को फिक्स करें
    सूखे कागज़ को मरोड़कर गुच्छा बनायें और जूते में भरें। पहले टुकड़े को पैर की उंगलियों की जगह तक दबाएं ताकि सबसे ज्यादा सोख ले।
  4. जूते को सुखाते समय उसके अंदर अखबार की जगह एक शाखित (branched) चीज़ रखते हैं ताकि उसका शेप बना रहे। देवदार की बनी हुई शू ट्री ज्यादा प्रभावशाली होती है क्योंकि वह लकड़ी जूते का गीलापन सोख लेती है। [८]
  5. जूते को एक ओर लेटाकर रखें या दीवार के सहारे खड़ा करें। इससे सूखते समय जूते के तल्ले में हवा लगेगी। एक गर्म कमरे में सुखाएं पर किसी गरमाई के स्रोत के पास न सुखाएं। [९]

सलाह

  • स्क्वीक करने वाले नए जूतों को आप दूकान पर वापस करके पैसे ले सकते हैं या मुफ्त में मरम्मत करा सकते हैं।

चेतावनी

  • गीले जूतों को किसी तेज़ गरमाई के स्रोत से सुखाने से वे खराब हो सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?