आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्ट्रिप क्लब में जाना दोस्तों के साथ शाम बिताने का एक एक्साइटिंग तरीका हो सकता है। डांसर्स सुंदर होती हैं, माहौल मज़ेदार होता है, और अक्सर शराब की नदियां बहती रहती हैं। अगर आप अभी स्ट्रिप क्लब जाने के मामले में नौसिखिये हैं, या अभी केवल कुछ ही बार गए हैं, तब आपको इस अनुभव से परेशानी हो सकती है और यह विचित्र भी लग सकता है। मगर ऐसा होने की ज़रूरत है नहीं। जब एक बार बाउंसर से आपको अंदर जाने की अनुमति मिल जाये, तब एक ड्रिंक का ऑर्डर करिए और मज़ा लीजिये! अगर आप यह तय करते हैं कि आप ड्रिंक्स लेंगे, तब घर जाने का कोई सुरक्षित तरीका ऑर्गनाइज़ कर लीजिये, डांसर्स, बारटेंडर्स और बाउंसर्स के साथ अपना व्यवहार संयमित और सम्मानजनक रखिए। स्ट्रिप क्लब जाना मज़ेदार होना चाहिए, और अगर आप एटिकेट के बेसिक नियमों का पालन करेंगे, तब आपको कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्ट्रिप क्लब में प्रवेश पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके पास अपना आईडी कार्ड और वालेट (wallet) है: स्ट्रिप क्लब में प्रवेश के लिए आपको पहचान दिखाने की ज़रूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको टिप देने के लिए नगदी की भी ज़रूरत होगी। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके पास अपना वालेट और आईडी है ताकि आप क्लब में प्रवेश पा सकें, टिप कर सकें, ड्रिंक्स खरीद सकें और अगर ज़रूरी हो तब पार्किंग का भुगतान कर सकें। [१]
    • अधिकांश स्ट्रिप क्लब्स के अंदर ही एटीएम मशीन्स होती हैं, मगर हो सकता है कि उनको इस्तेमाल करने के लिए आपसे कुछ चार्ज (charge) किया जाये। अपनी ज़रूरत भर की नकदी पहले ही निकाल लीजिये ताकि आपको वहाँ पर एटीएम इस्तेमाल करने की ज़रूरत ही नहीं पड़े।
  2. कुछ स्ट्रिप क्लब्स की, क्लब में पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में बहुत ही विशेष नीतियाँ हो सकती हैं। जैसे कि, हो सकता है कि टैंक टॉप्स, सोने की भारी चेन, या सफ़ेद जूते पहनना मना हो। [२]
    • यूं तो पोलो और जीन्स ठीक ही पोशाक मानी जाती है, मगर कुछ क्लब्स का ड्रेस कोड अलग भी हो सकता है।

    सलाह: यह जानने के लिए पहले ही स्ट्रिप क्लब को कॉल कर लीजिये या उनकी वेबसाइट को चेक कर लीजिये कि क्या उनका कोई ड्रेस कोड है।

  3. आप क्लब में घुसने की कोशिश करें, इसके पहले आपको पता होना चाहिए कि प्रवेश के लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा या नहीं। बाउंसर से या सामने वाले दरवाज़े पर काम करने वाले सुरक्षा गार्ड से पूछ लीजिये कि आपके लिए प्रवेश करने पर क्या कोई कवर चार्ज या ड्रिंक मिनिमम है। [३]
    • कवर चार्ज आपको नकद ही देना होगा, इसलिए कम से कम 2,000 रुपये नकद अपने हाथ में रखिए।
  4. स्ट्रिप क्लब की एण्ट्रेंस के निकट बाउंसर होगा जो हर आने जाने वाले को मॉनिटर कर रहा होगा। उसे अपना आईडी दिखाइए ताकि वे यह सुनिश्चित कर सकें कि आप एंटर करने लायक आयु के हैं। अगर स्ट्रिप क्लब का कोई कवर चार्ज हो, तो बाउंसर को वह राशि दे कर अंदर जाइए। [४]
    • बाउंसर को दिखाने वाले आइडेंटिफ़िकेशन के रूप में आप ड्राइवर्स लाइसेन्स, सरकारी आधिकारिक आईडी, या पासपोर्ट दिखा सकते हैं।
  5. जब आप क्लब में जाएँ तब बार में एक ड्रिंक ऑर्डर करिए: स्ट्रिप क्लब्स में अक्सर ड्रिंक्स का दाम अधिक होता है, मगर इसी तरह से क्लब पैसा बनाते हैं, क्योंकि उनकी डांसर्स आम तौर पर कॉन्ट्रेक्ट एम्पलॉयीज़ (employees) होती हैं। अगर आप अल्कोहल नहीं भी लेते हों, तब भी जब आप क्लब में एंटर करें, बार की ओर जाइए, और यह दिखाने के लिए एक ड्रिंक ऑर्डर करिए कि आप अच्छे ग्राहक साबित होंगे। [५]
    • अगर आप अल्कोहल नहीं पीने वाले हैं, तब क्लब सोडा और नीबू के साथ क्रैनबेरी जूस जैसी किसी नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक का ऑर्डर करिए।
    • अनेक स्ट्रिप क्लब्स में ड्रिंक मिनिमम होता है या उनकी ज़रूरत होती है कि आप क्लब में बने रहने के लिए प्रत्येक 30 मिनट पर ड्रिंक ऑर्डर करें।
  6. अपने और अपने ग्रुप के बैठने के लिए जगह ढूंढ लीजिये: ड्रिंक ऑर्डर करने के बाद, किसी ऐसी टेबल या बैठने की जगह की तलाश करिए, जहां आप रिलैक्स कर सकें। अगर आप लगातार डांसर्स को टिप नहीं देने वाले हैं, तब स्टेज के निकट मत बैठिएगा। [६]
    • यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके ग्रुप में सभी लोग जान लें कि आप कहाँ बैठ रहे हैं ताकि अगर वे किसी प्राइवेट डांस के कारण या बार की ट्रिप के कारण, आप लोगों से अलग हो जाएँ, तब भी वे आपको खोज सकें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उचित एटीकेट (Etiquette) का पालन करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विभिन्न स्ट्रिप क्लब्स के रूल्स और एटीकेट, भिन्न-भिन्न हो सकते हैं, विशेषकर टिप करने और छूने जैसी चीज़ों के बारे में। दीवार पर, अगर किसी बोर्ड में रूल्स की लिस्ट लगी हो, तब उसे पढ़ लीजिये या किसी स्टाफ़ के सदस्य से उस बारे में पूछ लीजिये ताकि अनजाने में आप किसी रूल को तोड़ने के कारण क्लब से निकाल न दिये जाएँ। [७]
    • जैसे कि, न्यू जर्सी में जब स्ट्रिपर स्टेज पर हो तब आप उसे टिप नहीं कर सकते। आपको उन्हें बाद में ही टिप करना चाहिए।
  2. अपने मित्रों या स्ट्रिपर से “नहीं” कहने में बुरा मत मानिए: अगर आप कम्फ़र्टेबल (comfortable) नहीं हैं, और किसी प्राइवेट डांस पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, या आप किसी डांसर के लिए ड्रिंक नहीं ख़रीदना चाहते हैं, तब नहीं कहने में कोई बुराई नहीं है। न तो कोई बहाना बनाइए, और न ही दबाव में आ कर हाँ कहिए। [८]
    • अगर आप कोई चीज़ नहीं करना चाहते हैं, तब उसे मत करिए। अगर आपके दोस्त आपसे कुछ ऐसा करवाना चाहते हैं जिसके लिए आप कम्फ़र्टेबल नहीं हैं, तब पीयर (peer) प्रेशर के कारण उसे करने की ज़रूरत मत महसूस करिए।
    • न तो उनके साथ रूड (rude) होइए और न ही उनको अनदेखा करिए। आप उनसे सीधे-सीधे कह सकते हैं, “नहीं, धन्यवाद।”
  3. आप किसी भी चीज़ के लिए सहमत होने से पहले उसकी कीमत पता कर लीजिये: महंगे डांस, ड्रिंक्स या प्रोमोशन्स में फंसाए जाने से बचने के लिए किसी भी सर्विस की कीमत पहले ही पूछ लीजिये। दाम की चर्चा करने के लिए प्राइवेट डांस समाप्त होने का इंतज़ार मत करिए वरना आपको ओवरचार्ज (overcharge) किया जा सकता है। [९]
    • जैसे कि, अगर कोई डांसर आपको वीआईपी रूम में प्राइवेट डांस का ऑफर दे, तब आप कह सकते हैं, “यह तो बहुत बढ़िया लगता है! इसकी कीमत क्या होगी?”
  4. डांसर्स, बाउंसर्स, और बारटेंडर्स का सम्मान करिए: स्ट्रिपर्स भी मनुष्य हैं जिन्हें किसी भी दूसरे की तरह सम्मान दिया जाना चाहिए। स्ट्रिप क्लब के किसी भी कर्मचारी के साथ रूड, डिस्मिसिव (dismissive), या अपमानजनक व्यवहार मत करिएगा। [१०]
    • न तो किसी डांसर का फ़ोन नंबर मांगिए और न ही उन्हें डेट के लिए निमंत्रित करिए।
    • अगर कोई डांसर आपकी रिक्वेस्ट न माने या आपसे दूर चली जाये, तब न तो बुरा मानिए और न ही उसके पीछे-पीछे जाइए।
    • अनेक डांसर्स को स्ट्रिप क्लब्स में काम करने में अच्छा लगता है। इसलिए न तो उन्हें “सेव (save)” करने की कोशिश करिए और न ही उनकी नौकरी छुड़वाने की।
  5. अनेक डांसर की आल्टर ईगो (alter ego) होती हैं और वे अपनी निजी जानकारी और जीवन को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। रूड मत होइए और उनके नाम तथा स्ट्रिप क्लब के बाहर के उनके जीवन की जानकारी पाने की ज़िद मत करिए। [११]
    • डांसर्स की इच्छाओं का सम्मान करिए। अगर वे कहती हैं कि वे किसी चीज़ से अनकम्फ़र्टेबल हैं, तब न तो ज़बरदस्ती करिए और न ही अपसेट (upset) होइए।
  6. नशे में धुत होना कभी भी अच्छा नहीं दिखता है, यहाँ तक कि स्ट्रिप क्लब में भी नहीं, जहां ड्रिंक्स सर्व की जाती हैं, और आपको अधिक पीने तथा होश गँवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अलावा इतने नशे में आ जाना खतरनाक है, कि आपको पता ही न हो कि आप कहाँ है और ग़लत सलत निर्णय ले लें तथा बहुत खर्च कर बैठें। [१२]

    सलाह: ड्रिंक्स के बीच में खूब पानी पीजिए ताकि आप हाइड्रेटेड और कोहेरेंट (coherent) बने रहें। इससे आपको उस हैंगओवर को घटाने में भी मदद मिलेगी जो कि आपको अगले दिन होने ही वाला है।

विधि 3
विधि 3 का 3:

सुरक्षित रहना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ड्राइव कर रहे हों तब किसी सुरक्षित जगह पर पार्क करिए: कुछ स्ट्रिप क्लब्स के प्राइवेट पार्किंग लॉट होते हैं जिसे सिक्यूरिटी से मॉनिटर किया जाता है। अगर आप किसी स्ट्रिप क्लब में रात में जा रहे हों, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप कहीं आसपास और विज़िबल (visible) जगह पर ही पार्क करें ताकि आप अपनी कर तक सुरक्षित लौट सकें। [१३]
    • जब आप स्ट्रिप क्लब से बाहर आते हैं तब अपराधी समझते हैं कि आपके पास पैसे होंगे। सुरक्षित रहिए और किसी ऐसी जगह पार्क करिए जो विज़िबल हो और स्ट्रिप क्लब के बाउंसर्स और सिक्यूरिटी के निकट हो।
  2. अगर आप शराब पीने वाले हों तब किसी को ड्राइवर डेज़ीगनेट (Designate) करिए: बहुत सारे लोग रिलैक्स करने और मज़ा करने के लिए स्ट्रिप क्लब जाते हैं। अक्सर अल्कोहल पीना स्ट्रिप क्लब जाने का एक हिस्सा ही होता है। अगर आप पीने वाले हैं और ड्राइव करके स्ट्रिप क्लब गए हैं, तब यह सुनिश्चित करिए कि आपके साथ कोई ऐसा हो जो सोबर रहे, और जब आप वहाँ से घर जाएँ, तब आपको घर छोड़ सके। [१४]

    सलाह: अगर आपके पास डेज़ीगनेटेड ड्राइवर न हो और आपने बहुत पी ली हो, तब अपनी कार वहीं स्ट्रिप क्लब पर छोड़ दीजिये और एक कैब बुला लीजिये।

  3. अगर आपके ग्रुप में सभी लोग पीने का प्लान कर रहे हों, तब ऊबर या Lyft ले लीजिये: राइडशेयरिंग ऐप का इस्तेमाल, पार्किंग के खर्च को बचाने का और यह सुनिश्चित करने का बढ़िया तरीका है कि आप और आपके मित्र सुरक्षित ढंग से स्ट्रिप क्लब और वापस अपने घर पहुँचें। स्ट्रिप क्लब जाने और रात को वहाँ से अपने घर वापस आने के लिए राइड ऑर्डर करने के लिए, अपने स्मार्टफ़ोन में राइडशेयरिंग ऐप डाउनलोड कर लीजिये। [१५]
    • अपने किसी मित्र के साथ राइड शेयर करके अपने ख़र्च में बचत करिए।
  4. अगर कोई पी रहा हो, तब अपने ग्रुप के किसी भी साथी को पीछे मत छोड़ जायेगा: अगर आपके ग्रुप का कोई सदस्य अलग हो जाये या वो बहुत पी ले और तब भी वहीं रुकने की ज़िद करे, जबकि बाकी सभी लोग जाने को तैयार हों, उसे पीछे मत छोड़ जाइए क्योंकि वो खुद को नुकसान पहुंचा सकता है या उसके साथ उससे भी बुरा कुछ हो सकता है। सभी लोग साथ ही निकलिए, ताकि सब लोग सुरक्षित घर पहुँच सकें। [१६]
    • वे पैसा ख़र्च कर दें, जबकि उनको ख़र्च नहीं करना चाहिए।
    • चूंकि वे स्ट्रिप क्लब में हैं, लोग मान लेंगे कि उनके पास पैसे हैं और वे उसका लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। ये भी हो सकता है कि वे लूट लिए जाएँ।

चेतावनी

  • कभी भी नशे में ड्राइव मत करिए। किसी को डेज़ीगनेटेड ड्राइवर बना लीजिये, कैब बुला लीजिये, या सुरक्षित घर पहुँचने के लिए राइडशेयरिंग ऐप का इस्तेमाल करिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?